प्रतिबंधित ईंधन प्लास्टिक, रबर, पन्नी जलाने पर 5 कोल्हू किए सील
![]()
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी के आदेशानुसार एसडीएम जानसठ ने नायब तहसीलदार व प्रदुषण विभाग की टीम के साथ 5 कोल्हूओ पर प्रतिबंध ईंधन मिलने पर कोल्हूओ पर लागाई सील। कार्यवाही को लेकर कोल्हू संचालकों में मचा हड़कंप।
बुधवार को एसडीएम सुबोध कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार, राजस्व निरीक्षक ललित मोहन व प्रदुषण विभाग की टीम ने जौली , चोरा वाला, नाईपुरा ढासरी , आदि गांवों में स्थित में कोल्हूओ का निरीक्षण किया। एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि क्षेत्र से निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कोल्हू स्वामियों द्वारा प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक, रबर का प्रयोग किया जा रहा है।
शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए। नायाब तहसीलदार अजय कुमार राजस्व निरीक्षक ललित मोहन व प्रदूषण अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्राम चोरा वाला के मोहम्मद हसन पुत्र रमजानी, शाह आलम पुत्र कुतुबुद्दीन, वकील पुत्र शरीफ, हनी पुत्र जहूर हसन के चार एवं नाईपुरा ढासरी निवासी राम भूल पुत्र जगदीश के कुल्लू को सील कर दिया है। उक्त कोल्हूओ में प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक व रबर आदि मौके पर प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग करते हुये पाये गये, उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार द्वारा कोल्हू संचालक से पूर्व में अनुरोध किया गया था, कि प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग न करे, प्रबिन्धित ईधन का प्रयोग करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।













Jan 08 2025, 20:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.1k