नवनियुक्त भाजपा मंडल- अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि का फूल मालाओं से किया स्वागत

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे में निरीक्षण भवन पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया तथा भारत माता व बीआर अंबेडकर के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किए।

बुधवार को कस्बे के निरीक्षण भवन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं के द्वारा संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया जहां बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष यनेश तंवर रहे तथा दौरान कार्यक्रम का संचालन प्रदीप राणा ने किया मुख्य अतिथि यनेश तंवर ने भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ मिलकर सर्वप्रथम भारत माता व बीआर अंबेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किए उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ह्यसंविधान गौरव अभियान चलाया जा रहाहै।

उन्होंने बताया कि संविधान गौरव अभियान बैठक में पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं ने भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और बैठक में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रोहित खत्री जिला प्रतिनिधि भाजपा रामनिवास प्रजापति का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया इस दौरान संविधान गौरव अभियान बैठक में मुख्य रूप से धर्म दत्त शर्मा कैलाश सैनी महेश चंद शर्मा उस्मान राजपूत डॉक्टर वीरेंद्र प्रदीप उपाध्याय सुनील कश्यप विकास सैनी सत कुमार कश्यप मास्टर नेपाल सिंह श्याम सुंदर वर्मा संजय बैरागी अमित वाल्मीकि अभिषेक गुप्ता सुनील सैनी सचिन सैनी ब्रह्म प्रकाश शर्मा अमरजीत सैनी गौरव वाल्मीकि ललित सैनी रामनिवास प्रजापति आशीष शर्मा अंकित संगल विकास गुप्ता पंकज कश्यप टीनू वाल्मीकि राजू भैया वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

एसडीएम सुबोध कुमार ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुज़फ्फरनगर ।एसडीएम जानसठ ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जंगलों से जेवीसी मशीन दो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी भारी पकड़ी। जिसको देखकर अवैध मिट्टी खनन माफिया में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

मंगलवार की देर रात्रि एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने नायब तहसीलदार अजय कुमार संभलहेडा पुलिस चौकी इंचार्ज को साथ लेकर खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जिसे देखकर अवैध खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया इस दौरान उन्होंने उन्होंने बताया कि संम्भलहेड़ा, मुझेडा , बलीपुरा मे अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर मेरे द्वारा नायब तहसीलदार अजय कुमार पुलिस चौकी इंचार्ज आनंद कुमार के साथ बलीपुरा मुझेडा आदि के जंगल में अवैध खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया गया ।

इस दौरान एक जेसीबी मशीन दो ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी से भरी मिली। जिनके पास कोई परमिशन नहीं मिला है। संम्भलहेड़ा चौकी इंचार्ज आनंद कुमार ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में ले लिया है।

कड़ाके की सर्दी में एसडीएम ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले सड़कों पर

जानसठ मुजफ्फरनगर। कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद भी एसडीएम जानसठ नायब तहसीलदार के साथ नगर की सड़कों पर पैदल ही निकल पड़े और साफ सफाई का जायजा लिया।

बुधवार को एसडीएम सुबोध कुमार नायब तहसीलदार अजय कुमार को साथ लेकर कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ाके ठंड में पैदल ही सड़कों पर निकल पड़े उन्होंने कस्बे में साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा आम जनमानस से वार्ता कर उन्होंने लोगों से साफ सफाई के विषय में जानकारी ली

उसके उपरांत उन्होंने कस्बे में बने सार्वजनिक शौचालय निरीक्षण किया जहां समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बना सार्वजनिक शौचालय साफ सुथरा मिला वहां उपस्थित सफाई कर्मचारी मलखान सिंह से भी एसडीएम सुबोध कुमार ने वार्ता की तथा नगर पंचायत से सार्वजनिक शौचालय को साफ सफाई हेतु क्या-क्या सामान मिल रहा है उसके बारे में भी जानकारी ली।

इसी दौरान वहां के आसपास के लोगों से भी वार्ता की हालांकि देखा जाए तो कस्बे में नगर पंचायत की ओर से सफाई कर्मचारी के द्वारा की जा रही साफ सफाई की व्यवस्था सही पाई गई जबकि नगर पंचायत का सुबह के समय खुल जाने वाला एक सार्वजनिक शौचालय सुबह के समय बंद मिला जिसको लेकर एसडीम सुबोध कुमार ने नाराजगी की जताई एसडीएम सुबोध कुमार ने शौचालय बंद मिलने एवं सार्वजनिक शौचालय पर सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा से वार्ता की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएम सुबोध कुमार ने नगर में साफ सफाई के बारे में स्थानीय नागरिकों से जानकारी ली स्थानीय नागरिकों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया है। एसडीएम सुबोध कुमार ने सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।

भाकियू ने देशव्यापी आह्वान पर किया धरना प्रदर्शन व किसान समस्याओं को लेकर दिया 11 सूत्रीय ज्ञापन

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज देशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन देश के समस्त मुख्यालय पर किया गया ,उसी क्रम में जिला मुजफ्फरनगर में भी जिला कलेक्टरेट कंपाउंड जिलाअधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर एक 11 सूत्रीय ज्ञापन किसान समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के माध्यम से भारत सरकार के नाम प्रेषित किया गया ।

धरना प्रदर्शन में ज्ञापन कार्यक्रम से पहले भारतीय किसान यूनियन के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों सहित भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर एकत्रित हुए और वहां से भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टरेट कंपाउंड जिला अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचे और वहां एक विशाल पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में चौधरी गौरव टिकैत भी पहुंचे और अपना वक्तव्य भी रखा चौधरी गौरव टिकैत ने कहा की सरकार में बैठे कुछ लोग किसानो को अराजक और किसान आंदोलन को अराजकता का नाम दे रहे हैं जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गौरव टिकैत ने कहा कि किसान हमेशा देशभक्त रहा है जो खेत में अन्न उगाता है और बॉर्डर पर देश के लिए शहीद होने से भी परहेज नहीं करता और सत्ता के लालची लोग किसान को तरह-तरह के नाम से नामित करके देश को भ्रमित करने का काम करते हैं ।

गौरव टिकैत ने कहा कि जो थोड़ी बहुत किसान निधि किसानों को मिल जाती थी उस पर भी सरकार की पैनी नजर है और एक फार्मर रजिस्ट्री के नाम से कागजात जमा करवाने को एक नया आदेश जारी हुआ है उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आने वाला समय आंदोलन का है और किस-किस विभाग में किसान धरना देगा इसीलिए मुजफ्फरनगर का राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान एक बड़े आंदोलन के लिए एक उपयुक्त जगह है और जल्द ही एक बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने कहा कि हाल ही में विजोपुरा गांव में बिजली विभाग के एक जेई द्वारा अभद्रता की गई और जवाब देने पर किसान के साथ मारपीट करने की कोशिश की और एक जिम्मेदार विभागीय पद पर रहते हुए एक राजनीतिक कार्यकर्ता की भांति राजनीतिक नारे भी लगाए गए ।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी किसान के साथ इस मामले को लेकर कोई अन्याय पूर्ण कार्यवाही की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम लोग एक बड़ा आंदोलन बिजली विभाग के खिलाफ करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी इस अवसर पर चौधरी धीरज लाठियान ने भी अपना वक्तव्य रखा और कहा कि संगठन अपनी पुरानी शैली भूल गया है यदि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के समय की शैली का दोबारा प्रयोग करना शुरू कर दिया गया तो शायद जो अधिकारी किसानों के शोषण पर आ गए हैं वह बैक फुट पर आ जाएंगे उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन किसानों के संयम की परीक्षा ना लें अन्यथा इसका खमयाजा भुगतना पड़ेगा धरना स्थल पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पवार निवासी पीनना के द्वारा खड़ी की गई उनकी स्कूटी भी किसी वाहन चोर ने साफ कर दी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई।

इसके आलावा श्याम पाल सिंह चेयरमैन नीरज पहलवान सत्येंद्र बालियान सतेंद्र पुंडीर गुरमेल बाजवा अशोक घटायन संजीव भारद्वाज अनुज बालियान कृष्णदत त्यागी प्रमोद अहलावत बलराम सिंह नरेश पुंडीर सरदार बूटा सिंह सरदार जसविंदर सिंह ज्ञानी जी सतनाम सिंह हंसपाल सोनिया सैनी विजेंद्र सिंह राठी रामपाल सिंह देव अहलावत भरतवीर आर्य सरदार अमीर सिंह बिजेंद्र बालियान संजीव पवार गुलशन चौधरी जितेंद्र बालियां मोनू चौधरी योगेश बालियां सुधीर शेरावत कृष्णदत्त सोनिया सैनी बिट्टू प्रधान त्यागी संजय त्यागी आदि ने भी अपना वक्तव्य रखा पंचायत का संचालन जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने व अध्यक्षता प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश शर्मा ने की और इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश रायल जितेन्द्र सहरावत दीपक बालियान सोनू बालियान शाहिद आलम हरिओम त्यागी संजय त्यागी रुस्तम चौधरी मुनाजिर पहलवान गुलबाहर अली राव मोहम्मद अलीराव नरेंद्र चौधरी बबलू चौधरी बिट्टू राठी राजेंद्र बालियान नरेंद्र मलिक साजिद किसान मंडी अंकुश प्रधान टीटू राठी, साहिल ,आयूष निर्वाल अनुज राठी मानसिंह मलिक पिंटू गढ़ी विशाल चौधरी मोहित चौधरी महमुद त्यागी शाहनवाज राणा असद खान शालू अमरजीत सिंह रविंद्र पवार आदि के साथ-साथ सैकड़ो किस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मुजफ्फरनगर में ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर: जानसठ ।मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने आज मुजफ्फरनगर के एसकेबी आरोग्यम मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपनी ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी विभाग के सलाहकार डॉ. संयम जैन प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

नई स्पाइन सर्जरी ओपीडी मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज की समुदाय की बढ़ती स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह ओपीडी उन्नत डायग्नोस्टिक टूल्स, व्यक्तिगत इलाज योजनाएं, और अत्याधुनिक सर्जिकल प्रक्रियाएं जैसे सेवाएं प्रदान करेगी।

इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी विभाग के सलाहकार डॉ. संयम जैन ने कहा, "इस ओपीडी की शुरुआत हमारे मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और परिणामों में सुधार करना है। विशेष ऑर्थोपेडिक और स्पाइन देखभाल को स्थानीय समुदाय तक लाकर, हम अपने मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और उन्हें लंबी दूरी तय किए बिना उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।"

स्पाइन रोगों और ऑर्थोपेडिक-स्पाइन सर्जरी प्रक्रियाओं में हुई प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए डॉ. संयम ने आगे कहा, "ओपीडी नॉन-सर्जिकल प्रबंधन से लेकर मिनिमली इनवेसिव सर्जिकल तकनीकों तक, विभिन्न ऑर्थो और स्पाइन डिसऑर्डर्स के इलाज के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करेगी।"

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों के स्वस्थ, खुशहाल जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए सुविधाजनक समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल स्वास्थ्य सेवा में एक निवारक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देता है, विशेष रूप से मोटापे और उससे जुड़े जोखिमों को कम करने पर।

मिट्स ग्रुप ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में उम्मीदवारों का किया गया चयन

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। एमके भाटिया के मिट्स ग्रुप ने श्रीराम ग्रुप जबलपुर में एक सफल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।जिसमें युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उभरते पेशेवरों को अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता दिखाई गई।डायरेक्टर आकृति रैना ने बताया कि कार्यक्रम में 14 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया।जिन्हें मिट्स हेल्थकेयर, जो फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है व अपने सहकर्मियों को 27 कारें गिफ़्ट कर चर्चा में है में प्लेसमेंट ऑफर किया गया है।

प्लेसमेंट ड्राइव सोमवार को आयोजित किया गया।जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी क्षमताओं,लगन और कॉर्पोरेट जगत में योगदान करने की तैयारी का प्रदर्शन किया।चयनित उम्मीदवारों को इस अवसर पर उनके ऑफर लेटर प्रदान किए गए जो उनके पेशेवर सफर की शुरुआत को चिह्नित करता है खासकर एक ऐसी कंपनी के साथ जो इस क्षेत्र में सबसे तेजी से विकसित हो रही है।इस मौके पर एच आर हेड मनप्रीत ने बताया कि उन्होंने अपने फाऊंडर एमके भाटिया का युवाओं को बड़े सपने देखने वह उन्हें चरितार्थ करने का संदेश दिया।

इस मौक़े पर श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन आर करसोलिया ,राजू करसोलिया,रमेंद्र करसोलिया सोनम करसोलिया व रिया नायर मौजूद रहे।उन्होंने मिट्स के युवाओं को अपनी क्षमताओं को निखारने और सफल करियर बनाने का अवसर प्रदान करने पर कंपनी का फोकस उसके भविष्य के नेताओं को तैयार करने के मिशन की जम कर तारीफ की।कैंपस की फैकल्टी और ट्रेनिंग टीम ने मिट्स ग्रुप के इस प्रगतिशील दृष्टिकोण की सराहना की। जिसने छात्रों के लिए कैरियर के नए रास्ते खोले।इस प्लेसमेंट ड्राइव के साथ मिट्स ग्रुप युवा पेशेवरों को प्रेरित और सशक्त बनाना जारी रखे हुए है जिससे हेल्थ केयर उद्योग में एक पसंदीदा नियोक्ता के रूप में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत हो रही है।

मकान की छत से गिरने से कबाडी की हुई मौत

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। कस्बे के मोहल्ला पीरशाह विलायत का रहने वाला फरीद कुरैशी (34) पुत्र जमील कुरैशी कबाडी का काम करता है। सोमवार को वह दोपहर करीब 2 बजें गत्ता लेने के लिए कस्बे के ही मोहल्ला मिर्दगान में तमीज के मकान पर आया था। तमीज ने गत्त अपनी छत पर रखा हुआ था गत्ते का बंडल बांधकर उसने छत से गली में फेंका तो वह अनियंत्रित हो गया ओर वह गत्ते के बंडल सहित निचे गली में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

आनन-फानन में अचेत अवस्था में उसे कस्बे के ही निजी अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टर ने फरीद को मृत घोषित कर दिया। कबाडी फरीद की मौत से परिवार शोक में डूब गया। गमगीन माहौल में परिजनों व ग्रामीणों ने उसे सुपुदेर्खाक किया। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नही करवाया।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला अध्यक्ष के सौजन्य से ज़रूरतमंदों में ठंड से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया गया

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर कड़ाके की पड़ रही ठंड से बचने के लिए सोमवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने अपने निजी अम्बा विहार स्थित आवास पर लगभग 100 जरूरत मंदो को पूर्व की भांति कंबलों का वितरण किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि अल्लाह ने हमे तौफीक दी है और इस सवाब के कार्य को हमसे ले रहा है यह हमारे सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद के लिए ऐसी कड़ाके की ठंड में संपन्न लोगों को आगे आकार मदद करनी चाहिए और अपने आस पास जरूर जरूरत मंदो का ख्याल रखना चाहिए और बगैर किसी भेदभाव के मदद में हिस्सा ले ।

मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि अल्लाह उस व्यक्ति को बेहद पसंद करते है जो किसी की जरूरत में उसकी मदद करे । मौलाना ने कहा कि ऐसी ठंड में बहुत से व्यक्ति ठंड में गर्म कपड़े लिहाफ का इंतजाम नहीं कर पाते है जिनकी मदद करना हमारा दायित्व एवं कर्तव्य है। तो। उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द ऐसे कार्यों में हमेशा आगे बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही है और भविष्य में भी जरूरत मंदो की सेवा करना अपना कर्तव्य समझती है। मौलाना ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्य कर्ताओं द्वारा ऐसे कार्यों में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला महासचिव मौलाना अब्दुल खालिक क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद का शानदार इतिहास रहा की उसने हर पीड़ित की मदद में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद सवाब के मुस्ताहिक़ होते है इस दौरान महा नगर अध्यक्ष मौलाना ज़ुबैर रहमानी,मौलाना अहमद,मौलाना सुहैल अख्तर रहीमी,मौलाना अब्दुल्लाह,क़ारी खालिद कासमी भी मौजूद रहे।

*गांव में साफ सफाई करवाने की मांग*

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर- तहसील क्षेत्र के एक गांव में साफ सफाई और सड़क में गड्ढे होने की शिकायत एक ग्रामीण ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों से की। लोगों की मांग पर अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

तहसील क्षेत्र के गांव भनवाड़ा में ग्रामीण गुलफाम ने बुढ़ाना तहसील के बार हाल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में लगभग 2 सालों से ना तो साफ सफाई की जा रही है और ना ही गांव में विद्युत खम्बों पर लाइट जल रही है, जिससे आम जनमानस को आने जाने में दिक्कत हो रही है।

शिकायतकर्ता ने गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क में गड्ढे हो चले हैं। सड़क में गड्ढे होने पर ग्राम प्रधान को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है, जहां ग्रामीण ने सड़क में गढ्ढो को भरने ओर गांव में साफ सफाई व्यवस्था व लाइटो को ठीक करवाये जाने की मांग की है। ग्रामीण गुलफाम का कहना है कि वह सामाजिक कार्य करता रहता है पिछले 2 सालों से वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर पर चक्कर काट रहा है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने ग्रामीण को समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

*संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे पीड़ित ने दी आत्मदाह की धमकी, एडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा*

रिपोर्टर-अरविन्द सैनी

मुजफ्फरनगर- खेती की जमीन पर न केवल अवैध कब्जा कर लिया गया, बल्कि प्लाटिंग का काम भी शुरू कर दी गयी। कई बार पीड़ित ने अधिकारियों के की दर पर गुहार लगाई, लेकिन जब कोई राहत कन मिली तो अब पीड़ित को आत्मदाह को चेतावनी लेकर अधिकारियों से मिलना पड़ा, जिस पर अब अधिकारियों ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित को दिया है।

मामला कस्बे के निवासी के मौहल्ला सैनी नगर निवासी अर्जुन सैनी के परिवार से जुड़ा है। अर्जुन सैनी शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में आंखों में पानी लेकर पहुंचा, जहां उसने-लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता भगवान सहाय के नाम से खेती की जमीन सफेदा रोड खतौली देहात पर स्थित है, जहां से होकर खतौली शुगर मिल का रास्ता जाता है। उसे बताया कि उसका खेत दो टुकड़ों में बंटा है, जिसमें पश्चिम के रास्ते पर कुछ अज्ञात दबंगों ने केवल कब्जा कर रखा है, बल्कि अब वह यहां अवैध निर्माण कार्य में प्लाटिंग भी कर रहे हैं। खेती की यह जमीन आबादी में घोषित नहीं हुई है और न ही विकास प्राधिकरण द्वारा कोई अनुमति निर्माण के लिए दी गई है। बावजूद इसके यहां निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी शिकायत वह पूर्व में कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने मांग करी कि उसके पिता की भूमि की पैमाइश कराकर भूमाफियाओं से उसे कब्जा मुक्त कराया जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।

संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच कराकर उसे न्याय दिलवाया जाएगा। पौड़ित ने कहा कि अगर इस बार उसे न्याय न मिला तो वह इसी तहसील परिसर में आकर आत्मदाह कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।