गहने नकदी लेकर बहू फरार, श्वसुर ने की थाने में शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सहसीं गांव के चक्के टोला के निवासी पलकधारी गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी बहू जैती देवी पत्नी राकेश गुप्ता रात में लगभग 10 बजे कीमती गहने और नकद रूपए लेकर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके चली गई, कमरे के भीतर मौजूद उनके लड़के राकेश गुप्ता ने लंबे समय तक इंतजार करने के बाद बाहर आने का प्रयास किया तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया उसके शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा खोला तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि परिवार के लोग बहू को आसपास तलाश करने लगे और 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

भाजपा संविधान की रक्षा के लिए कटिबद्ध-योगेश प्रताप सिंह

खजनी गोरखपुर।भाजपा के द्वारा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे " हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम के तहत "संविधान गौरव दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। जिसके उपलक्ष्य में उनवल नगर पंचायत में मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी 11 से 25 जनवरी के बीच अनुसूचित मोर्चा द्वारा "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर संगोष्ठी आयोजन किया जाएगा, साथ ही 15 से 25 जनवरी के बीच स्कूलों,कॉलेजों,महाविद्यालयों एवं सभी शिक्षण संस्थानों में "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" विषय पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, 18 से 25 जनवरी के बीच युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कालेजों में संपर्क करते हुए युवाओं को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर के योगदान और संविधान के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को प्रसारित किया जाएगा। 15 से 25 जनवरी के बीच सभी 6 क्षेत्रों में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में रैली एवं सभाएं आयोजित होगी। 25 जनवरी को सभी बूथों पर मंडल के कार्यकर्ता आम जन के साथ एकत्रित होकर भारतीय संविधान की प्रस्ताव एवं नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेंगे और चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में संविधान लागू होने के 75 वर्ष हो रहे हैं इस दौरान कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कुल 78 बार भारतीय संविधान में संशोधन कर नियमों में बदलाव कर चुकी है और देशवासियों को गुमराह करती है कि भाजपा संविधान बदल देगी। बाबा साहब को भारत रत्न भाजपा सरकार ने दिया, कांग्रेस और नेहरू ने तो बाबा साहब को उनके दो चुनाव में हराने के लिए साजिश रची थी। जब कि अनुच्छेद 370 पर चर्चा के दौरान बाबा साहब ने नेहरु को चेतावनी दी थी लेकिन नेहरु ने उनकी चेतावनी को अनसुना कर दिया था तब बाबा साहब ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था जिस पर नेहरु ने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब का अपमान किया वहीं भाजपा ने सदैव बाबा साहब का सम्मान किया और करती चली आ रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ स्थलों के रूप में विकसित किया है। उन्होंने कहा पीएम मोदी संविधान के स्वाभिमान और सम्मान के लिए कटिबद्ध है।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान का सम्मान भाजपा के आचरण में है। उन्होंने कहा संविधान हमारे लिये पूजनीय है। कार्यशाला का संचालन मंडल संयोजक एवं महामंत्री योगेश वर्मा ने किया। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

कार्यशाला में पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद, आईटी विभाग के जिला संयोजक इन्द्र कुमार निगम, अभियान के सह संयोजक रमेश पासवान, जनार्दन तिवारी, अनुप सिंह, सन्नी सिंह, विजय शंकर मौर्य, प्रदीप सिंह, लालबाबू साहनी, सतेन्द्र सिंह, जोगिंदर साहनी, मिथिलेश यादव, दिवाकर त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, अंगद शर्मा, राजकुमार गुप्ता, हरिशंकर तिवारी सभासद भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मनबढ़ों ने शहीद के पुत्र को मारा चाकू, हालत गंभीर

गोरखपुर । बांसगांव क्षेत्र के डिघवा चौराहे पर मंगलवार को स्कार्पियों सवार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी बांसगांव लाया गया। जहां से डाक्टरों ने युवक की गम्भीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बांसगांव के वार्ड संख्या-7 मरवटिया उत्तरी निवासी सेना के जवान रहे शहीद स्व0 मार्तंड सिंह का पुत्र आयुष आज शाम को बांसगांव से कौड़ीराम स्थित अपने घर को जा रहा था।

आयुष शाम करीब 5:30 बजे बोलेरो गाड़ी से क्षेत्र के डिघवा चौराहे पर पहुंचा था कि इसी बीच पहले से घात लगाये स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लाठी डंडों से उसके ऊपर हमला कर दिया। आयुष कुछ समझ और संभल पाता कि इसी दौरान उस पर चाकू से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। इस हमले में युवक का एक दोस्त भी घायल बताया जाता है।

बदमाश आयुष के छाती और कंधे पर चाकू मारने के साथ ही लाठी डंडों से मारकर बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर फरार हो गये। सूचना मिलने पर परिवार के लोगों द्वारा घायल को कौड़ीराम स्थित एक प्राईवेट हास्पिटल ले जाया गया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे बांसगांव सीएचसी भेजा दिया गया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आयुष को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन घटना के सम्बंध में उसे अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

लोक कलाएं हमारी सांस्कृतिक विरासत- तहसीलदार कृष्ण गोपाल

गोरखपुर । लोक कलाएं हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और इनमें हमारी सामाजिक पहचान छिपी हुई है। अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। उक्त बातें आज

हमारी संस्कृति हमारी पहचान सांस्कृतिक उत्सव 2024-25 कार्यक्रम के तहत तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहीं, आयोजन में खजनी तहसील क्षेत्र के सभी विधाओं के लोककलाकारों ने खजनी ब्लॉक सभागार में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इससे पूर्व तहसीलदार और एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने मां सरस्वती का पूजन कर शुभारंभ किया इस दौरान कृष्णा ओझा, मृत्युंजय त्रिपाठी, सूरज त्रिपाठी, गीता पाल, हरीलाल ने भजन लोकगीत आदि अपनी विधाओं में शानदार गीत प्रस्तुत किए। सोमनाथ यादव ने अपने साथियों के साथ फरूआही लोकनृत्य तथा चंद्रशेखर भारती, रामाज्ञा पासवान ने बिरहा, निर्गुण आदि गीत प्रस्तुत किए। आयोजन में सम्मिलित लोक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के संयोजक व प्रभारी विंध्याचल आजाद तथा निर्णायक मंडल में बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, जगदीश गौतम सहित मौके पर एडीओ एजी कमलेश सिंह, मनरेगा लेखाकार संतोष तिवारी, जयप्रकाश, चंदन सिंह, अभिषेक शर्मा, बबलू निषाद, पंच बहादुर सिंह, सत्येंद्र सिंह, अंजनी गुप्ता, सुजीत कन्नौजिया आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

घाघरा नदी में अवैध खनन की सूचना पर जांच में पहुंची अधिकारियों की टीम

खजनी गोरखपुर।जिले के दक्षिण पश्चिम छोर पर स्थित कमहरिया घाट माझा गाढ़वल पंडितपुरा आंबेडकर नगर क्षेत्र में घाघरा नदी से बालू खनन की सूचना पर सोमवार को मौके पर जांच में पहुंची टीम को घटनास्थल पर मौके से क्या कुछ मिला यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

बेलघाट क्षेत्र के निवासी स्थानीय लोगों की मानें दो नदी से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन हो रहा है, शाम का धुंधलका अंधेरा बढ़ते ही दर्जनों की संख्या में बालू से लदी हुई ट्रकों से बालू भर कर रवाना होते हैं जो कि आंबेडकर नगर और गोरखपुर जिले की ओर आते हैं ट्रकों से सड़क पर गिरती पानी की धार से उनमें गीले बालू लदे होने की कहानी स्वत: बयान करती हैं।जिसका विडियो भी स्थानीय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होता रहा है।

बता दें कि एनजीटी अर्थात राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के तहत नदियों के गहरे तल से अवैध बालू खनन को अपराध माना गया है और दोषियों के विरुद्ध भारी जुर्माने का प्रावधान है। दरअसल नदी के गहरे तल से बालू खनन के कारण संरक्षित प्रजाति के जलीय जीवों कछुआ, घड़ियाल और डाॅल्फिन मछलियों की प्रजाति तेजी से नष्ट होती हैं और उनके अस्तित्व पर संकट खड़ा होता है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा मानसून से पहले नदी के गहरे तल से बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

अवैध बालू खनन के मामले की जांच में टीम के साथ मौके पर पहुंचे गोरखपुर जिले के खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि मामले में नोटिस तैयार की जा रही है।

वहीं नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला ने बताया कि घाघरा नदी से मशीन से बालू खनन की सूचना पर जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

कस्बे में नाली निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का नोटिस

खजनी गोरखपुर। कस्बे में सिकरीगंज मार्ग पर सड़क की पटरियों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित व्यक्तियों के नाम से नोटिस जारी हुआ है। नोटिस में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि व्यक्ति ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की भूमि पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे सभी व्यक्तियों को 13 अप्रैल, 2025 तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।

यदि संबंधित व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने में लगने वाले खर्च की वसूली करने का नोटिस दिया गया है। कस्बे के निवासी जिन व्यक्तियों को यह नोटिस मिला है, उन्हें हिदायत दी गई है कि नोटिस में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें और समझें। लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में विशेष रूप से, नोटिस में दी गई अंतिम तिथि और कानूनी कार्रवाई के बारे में दी गई जानकारियों पर ध्यान देने और स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। साथ ही अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासनिक विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

अयोध्या में लगा स्वदेशी मेला अपने देश में बने सामानों पर करिए गर्व - जयराम दास

अयोध्या। अयोध्या के राम कथा पार्क में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, महंत जयरामदास अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच राजीव जी, भारत स्वावलंबी अभियान प्रांत समन्वयक अमित सिंह, लघु उद्योग भारती प्रांत अध्यक्ष अजय सिंहल, मेला सचिव विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ जयप्रकाश सिंह, के कर कमलो से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

महापौर गिरीशपति ने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे भारत देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। स्वदेशी मेला के माध्यम से अपने देश में बने चीजों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुएं आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का संदेश दिया है और डिजिटल इंडिया को बढ़ाने का कार्य कर रहे है, जिससे देश मजबूत हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में स्वदेशी वस्तु को बढ़ावा दिया जा रहा है। हमें अपने देश की समान खरीद कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए।

लगातार स्वदेशी मेला के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है। पहले हमारा देश आर्थिक स्थिति में 11 वे नंबर पर था लेकिन आज हमारा देश 5 वे नंबर पर आ कर मजबूत हुआ है। हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि हमारे पास कौन सी स्वदेशी वस्तुएं उपलब्ध है। हमें आॅनलाइन खरीदी करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उपयोग करने वाली वस्तुएं स्वदेशी हो। अयोध्या के स्वदेशी मेले में बहुत सारे स्वदेशी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है।

महंत जयराम दास जी ने कहा कि स्वदेशी मेला केवल व्यापार और मनोरंजन का मंच नहीं है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भारत, सांस्कृतिक पहचान, और पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा देने का साधन भी हैं हम लोगों को अपनी धरोहर सहेजने की जरुरत है. हमें भारत में बने स्वदेशी उत्पादों का सम्मान करना चाहिए, उनपर गर्व होना चाहिए। अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख राजीव कुमार ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इस बात की जानकारी होना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था कैसे बढ़ेगी हम आत्मनिर्भर कैसे होंगे। हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को देश में बनी चीजों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।

उल्लेखनीय है कि कवर्धा जिले में पहली बार स्वदेशी मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज 17 अक्टूबर से कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ। स्वदेशी मेला में विभिन्न राज्यों से स्वदेशी उत्पादों के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के अलावा लखनऊ, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब और कश्मीर तक के स्टाल की प्रदर्शनी लगाया गया है। साथ ही प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा लोगों तक स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्वदेशी मेला को लेकर जिले के नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वदेशी मेला में 50 से अधिक स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच और संचालन के लिए आफिस का भव्य सेटअप बनाया गया है।

इस अवसर पर महिला प्रांत समन्वक भारत स्वावलंबी अभियान श्रीमती रीता श्री, अविनाश चंद्र, इंजीनियर रवि तिवारी, विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सलिल अग्रवाल, जिला संयोजक अनिरुद्ध पांडे,भारत स्वावलंबी अभियान के पूर्णकालिक राजीव श्रीवास्तव,जिला मंत्री सुजीत कुमार पांडे, चंद्रशेखर तिवारी प्रवीण सिंह विवेक पांडे बृजमोहन तिवारी आदिआयोजन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गोंड समाज की बैठक में समाज के ऊपर हो रहे अन्याय

गोरखपुर। बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कौड़ीराम में फोरलेन बाईपास पर राकेश गोंड के नवनिर्माड़ाधिन होटल में गोंड समाज की एक अति आवश्यक बैठक हुई। जिसमें समाज के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार एवं संवैधानिक अधिकारों का शोषण पर गंभीरता पूर्वक चिंतन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से कैसे सबको गोंड जाति का प्रमाण पत्र सहजता से मिल सके इसपर चर्चा करके आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने की रणनीति बनी।

जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप से इंद्रजीत गोंड प्रिंसिपल साहब, नंदकुमार भैया, जीतबहाल गोंड, योगेश गोंड प्रधान, सचिन गोंड, उपेंद्र गोंड प्रधान, ऋषिकेश गोंड मास्टर साहब, सीताराम गोंड, संतोष गोंड मास्टर साहब, सूरज गोंड मास्टर साहब, बंगेश गोंड दिनेश गोंड, आदित्य गोंड ,प्रियांशु गोंड़ आदि लोगो ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसिंह गोंड जी तथा कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता शिव शंकर गोंड ने किया।

अभाविप का 64वें प्रांत अधिवेशन का गोरखपुर में हुआ समापन, नवीन प्रांत कार्यकरिणी गठित

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के 64वें अधिवेशन का समापन रविवार को गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर में हो गया। दो दिवसीय प्रांत अधिवेशन के अंतिम सत्र 'नवीन इकाई घोषणा' में गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष डाॅ. राकेश प्रताप सिंह व प्रांत मंत्री मयंक राय ने सत्र 2024-2025 हेतु नवीन कार्यकरिणी की घोसणा की।

जिसमें कुशीनगर जिले से निगम मौर्या, देवरिया जिले से डाॅ. विवेक मिश्रा, आजमगढ़ जिले से प्रो. प्रशांत राय, महाराजगंज जिले से डाॅ. दिवाकर सिंह को प्रांत उपाध्यक्ष बनाया गया। प्रांत सह मंत्री के दायित्व के लिए गोरखपुर महानगर से अर्पित कसौधन, निखिल गुप्ता, कुशीनगर से तनुज पाठक, बलिया से शशिकांत मंगलम, और देवरिया से सोनाली सोनकर की घोषणा हुई। गोरखपुर महानगर से प्रांत के राष्ट्रीय छात्र शक्ति प्रमुख के लिए डाॅ. ले०अनुपम सिंह व संयोजक प्रभात राय, सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख डाॅ. स्मृति मल्ल व संयोजक आलोक गुप्ता, प्रांत छात्रा प्रमुख डाॅ रुकमणि चौधरी व छात्रा कार्य संयोजक सौम्या गुप्ता, राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक ओंकार मिश्रा को बनाया गया। वहीं सोशल मिडिया संयोजक दिव्यांश, खेलो भारत संयोजक दीपक, सविस्कार संयोजक रवि को और किशन मिश्रा, नवनीत सिंह को कार्यकरिणी सदस्य बनाया गया ।

डाॅ. सिंह ने प्रांत के मीडिया प्रमुख के लिए डाॅ. हर्षवर्धन सिंह व संयोजक शक्ति सिंह और सह संयोजक हेतु शिवम पांडेय की घोषणा की ।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा की विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो युवाओं को एकजुट करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम है। सत्र के समरोप सत्र में प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। अभाविप का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय जागरूकता, सामाजिक सेवाओं, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नेतृत्व के गुण सिखाना है।

नवीन कार्यकारिणी को राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य प्रोफेसर उमा श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य प्रोफेसर सुषमा पांडेय, प्रांत कोषाध्यक्ष सुजीत चौधरी, महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक शाही समेत सभी लोगों ने शुभकामनाएं दी।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक का जिले पर भव्य स्वागत

गोरखपुर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम नहीं बल्कि एक परिवार है। यह संदेश टीएससीटी के प्रांतीय अध्यक्ष विवेकानंद ने अपने गोरखपुर प्रथम आगमन पर हुए भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में अपने मंडल एवं जिला पदाधिकारियों तथा सक्रिय सदस्यों को दिया। वे अपने पहले पूर्वांचल दौरे पर 5 जनवरी 2025 को जिले पर पहुंचे, टीएससीटी अध्यक्ष का जिला सह संयोजक ममता प्रीति श्रीवास्तव ने अपनी महिला साथियों के साथ पुष्प गुच्छ देते हुए आरती एवं तिलक करते हुए स्वागत किया। 

गोरखपुर मंडल प्रवक्ता श्रीराम ने संस्थापक महोदय को मोमेंटो देकर स्वागत किया। जिला प्रवक्ता विकास यादव ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित करते हुए आगमन पर आभार व्यक्त किया। तकनीकी विशेषज्ञ एवं सक्रिय सदस्य अरुण कुमार सिंह तथा रामवृक्ष ने बुके देते हुए माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर जिला संयोजक कुशीनगर अखिलेश कुमार यादव, जिला सह संयोजक महाराजगंज सुनील कुमार गौतम हेल्पलाइन नंबर प्रभारी लालमणि, मातृ आंचल सेवा संस्थान की निर्देशक एवं सक्रिय सदस्य पुष्पलता सिंह के साथ कई सक्रिय सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही। साथ ही गोरखपुर के जिला सह संयोजक संजय कुमार ने अपने जिले में पधारे जिला सह संयोजक महाराजगंज सुनील कुमार गौतम को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा जिला सह संयोजक राजकुमार प्रजापति ने जिला संयोजक कुशीनगर अखिलेश कुमार यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रामनयन शुक्ला ने किया, अपने प्रथम आगमन संस्थापक विवेकानंद ने सदस्यों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा जिला टीम द्वारा स्वागत से अभिभूत होकर शीघ्र ही पुन: जनपद आगमन की अभिलाषा व्यक्त की। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता विकास यादव ने बताया कि टीएससीटी एक नेक और पारदर्शी व्यवस्था है।आज इस परिवार में 3 लाख 75 हजार से अधिक सदस्य हैं। तथा टीएससीटी की सदस्यता नि:शुल्क होने से गोरखपुर में कुल 8 हजार से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं तथा टीएससीटी द्वारा अब तक अपने 236 वैधानिक सदस्यों की मृत्यु के उपरांत उनके परिवार को 88 करोड़ 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है,जो कि सहकारिता का सबसे बड़ा उदाहरण है तथा वर्तमान समय में टीएससीटी से बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा,उच्च शिक्षा,टेक्निकल शिक्षा और मदरसा शिक्षा के शिक्षक, क्लर्क और अनुचर आदि सभी कर्मचारी इसके सदस्य बन सकते हैं।

इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता श्रीराम,जिला प्रवक्ता विकास यादव,जिला सह संयोजक ममता प्रीति श्रीवास्तव, राम नयन शुक्ल ,राज कुमार

प्रजापति,संजय कुमार तथा सक्रिय सदस्य अरुण कुमार सिंह ,रामबृक्ष,मनोज कुमार यादव माध्यमिक शिक्षा, ब्रजबाला श्रीवास्तव ,प्रभा देवी ,रुचि शाही,शशि ,मेवा लाल मौर्य ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,विनोद यादव जरीना पुष्पलता सिंह एवं अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।