भाजपा संविधान की रक्षा के लिए कटिबद्ध-योगेश प्रताप सिंह
खजनी गोरखपुर।भाजपा के द्वारा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे " हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम के तहत "संविधान गौरव दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। जिसके उपलक्ष्य में उनवल नगर पंचायत में मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी 11 से 25 जनवरी के बीच अनुसूचित मोर्चा द्वारा "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर संगोष्ठी आयोजन किया जाएगा, साथ ही 15 से 25 जनवरी के बीच स्कूलों,कॉलेजों,महाविद्यालयों एवं सभी शिक्षण संस्थानों में "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" विषय पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, 18 से 25 जनवरी के बीच युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कालेजों में संपर्क करते हुए युवाओं को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर के योगदान और संविधान के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को प्रसारित किया जाएगा। 15 से 25 जनवरी के बीच सभी 6 क्षेत्रों में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में रैली एवं सभाएं आयोजित होगी। 25 जनवरी को सभी बूथों पर मंडल के कार्यकर्ता आम जन के साथ एकत्रित होकर भारतीय संविधान की प्रस्ताव एवं नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेंगे और चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में संविधान लागू होने के 75 वर्ष हो रहे हैं इस दौरान कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कुल 78 बार भारतीय संविधान में संशोधन कर नियमों में बदलाव कर चुकी है और देशवासियों को गुमराह करती है कि भाजपा संविधान बदल देगी। बाबा साहब को भारत रत्न भाजपा सरकार ने दिया, कांग्रेस और नेहरू ने तो बाबा साहब को उनके दो चुनाव में हराने के लिए साजिश रची थी। जब कि अनुच्छेद 370 पर चर्चा के दौरान बाबा साहब ने नेहरु को चेतावनी दी थी लेकिन नेहरु ने उनकी चेतावनी को अनसुना कर दिया था तब बाबा साहब ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था जिस पर नेहरु ने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब का अपमान किया वहीं भाजपा ने सदैव बाबा साहब का सम्मान किया और करती चली आ रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ स्थलों के रूप में विकसित किया है। उन्होंने कहा पीएम मोदी संविधान के स्वाभिमान और सम्मान के लिए कटिबद्ध है।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान का सम्मान भाजपा के आचरण में है। उन्होंने कहा संविधान हमारे लिये पूजनीय है। कार्यशाला का संचालन मंडल संयोजक एवं महामंत्री योगेश वर्मा ने किया। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
कार्यशाला में पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद, आईटी विभाग के जिला संयोजक इन्द्र कुमार निगम, अभियान के सह संयोजक रमेश पासवान, जनार्दन तिवारी, अनुप सिंह, सन्नी सिंह, विजय शंकर मौर्य, प्रदीप सिंह, लालबाबू साहनी, सतेन्द्र सिंह, जोगिंदर साहनी, मिथिलेश यादव, दिवाकर त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, अंगद शर्मा, राजकुमार गुप्ता, हरिशंकर तिवारी सभासद भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jan 08 2025, 18:16