रफीगंज में चलती बाइक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
रफीगंज में चलती बाइक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

23 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की गोह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बहुरिया बर्मा गांव के रामप्यारे चौधरी के घर छापेमारी कर 23 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि बहुरिया बर्मा गांव में एक व्यक्ति के द्वारा घूम-घूम कर शराब की बिक्री किया जा रहा है।

पुअनि अशोक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब धंधेबाज रामप्यारे चौधरी को गिरफ्तार कर आज मंगलवार को उत्पाद न्यायालय भेज दिया है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट

गोह बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखण्ड कार्यालय में आज मंगलवार को बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने प्रखंड के सभी आवास सहायकों के साथ की बैठक। बीडीओ ने सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश।

उन्होंने कहा कि दस जनवरी से सभी पंचायतों में इंदिरा आवास की जांच कर नये लाभार्थियों को इंदिरा आवास योजना में नाम जोड़ने पर बल दिया जाए। जिन लाभार्थियों को वार्षिक आय पंद्रह हजार से अधिक है। उन्हें आवास योजना से वंचित किया जाएगा।

जिनका पक्का मकान और

चारपहिया वाहन है। उन्हें लाभ नहीं दिया जाएगा।जिन लाभार्थी के आवास निर्माण के लिए भूमि नहीं है। उन्हें सरकार के द्वारा आवास के लिए भुमि अधिग्रहण किया जाएगा। जो लाभार्थी आवास योजना से कोसों दूर है उन्हें 2025 में पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर आवास सहायक ब्रजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, रवि नारायण विमलेश कुमार, कुंदन कुमार, रागिनी कुमारी, मंजू कुमारी, कुसुम कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट

दहेज प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

औरंगाबाद। एक नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके के पीछे दहेज उत्पीड़न की बात सामने आ रही है। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी गांव की है। महिला की पहचान उस गांव निवासी पिंटू साव की 22 वर्षीय पत्नी नीलू कुमारी के रूप में की गई है।

घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाया है। इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।

मृतका का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रंगल बिगहा में पड़ता है। मृतका के पिता जगदीश प्रसाद साव ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 26 अप्रैल 2024 को हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज़ की मांग की जाने लगी, जिसकी पूर्ति न करने पर बेटी की ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गोह में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,प्रबुद्ध लोगों को किया गया सम्मानित

औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रेट जीवक अस्पताल के सभागार में रविवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित की गई।इसकी अध्यक्षता जन सुराज के संभावित प्रत्याशी डॉ राम उदय कुमार ने किया।मंच का संचालन शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ बिट्टू सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य कर्मियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सम्मान समारोह के दौरान जन सुराज के संभावित प्रत्याशी डॉ राम उदय कुमार उर्फ आर यू कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि इस क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना जरूरी है।

उन्होंने अपने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैंने गरीबी देखी है।गरीबी से उबरने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। गरीब वर्ग के लोगों को शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य एवं रोजगार पर काबू पाया जा सकता है।आप अपने बच्चों को शिक्षा के बल पर ही डॉक्टर, इंजीनियर एवं आइपीएस अधिकारी बना सकते हैं।

कहा कि मैंने इस क्षेत्र के गरीब लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में निःशुल्क सेवा दी है। जरूरत मंद लोगों को आर्थिक रूप से मदद करने का कार्य किया है। लेकिन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सकों के प्रति कोई सुविधाएं नहीं दी जाती है। क्षेत्र में रात दिन घर घर जाकर आशा दीदियों एवं ममता दीदियों से स्वास्थ्य संबंधी काम कराई जाती है। लेकिन सरकार गरीब दीदियों के वेतनमान में कोई संशोधन नहीं कर रही है। इसलिए सूबे की सरकार को गरीब दीदियों के प्रति विचार करना चाहिए।

वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। बच्चों की शिक्षा के लिए पहले शिक्षक माता और पिता होते हैं। आज जिस तरह से चिकित्सक के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया है।यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

इस समारोह में प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सक, आशा दीदी, ममता दीदी एवं समाजसेवी, बुद्धिजीवी पत्रकार बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के भाजपा युवा नेता इंदल कुमार चंद्रवंशी,जन सुराज मिडिया प्रभारी निरंजन गुप्ता, डॉ रामप्रवेश मिश्रा, गौतम उपाध्याय, सुशील कुमार रजक,

डॉ अमरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार की रिपोर्ट

राइफल के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

औरंगाबाद, गोह । वन्देया थाना पुलिस गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात्रि मजाठी गांव निवासी रामाशीष सिंह के घर छापामारी कर एक राइफल (मस्कट) के साथ उनके पुत्र शशिकांत के गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है ।

थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में गोह थान में कांड संख्या 85 /06 दिनांक 13 /7/ 2006 को धारा 341 /323/ 302/ 201 /34 भा द वी के अंतर्गत दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने आरोप पत्र भी 30/12/07को समर्पित किया था।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ किया समीक्षा बैठक

औरंगाबाद, गोह : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक किया।

बीडीओ ने सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश। जिसमें पेंशन योजना, कन्या विवाह, लोहिया स्वच्छता अभियान, नये राशन कार्ड निर्माण, लोक शिकायत के साथ पंद्रहवीं व षष्टम वित्तिय योजनाओं पर विशेष बल दिया।

साथ ही ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में दस-दस सोलर लाइट लगाए जाने के कार्य में गति लाने को कहा। इस मौके पर पंचायत सचिव राजीव कुमार, देवेन्द्र कुमार, संजीत कुमार, मुन्ना कुमार, सिद्धेश्वर पासवान, गोविंद प्रसाद अकेला,फुलदेव कुमार मंडल सहित कई लोग मौजूद थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी द्वारा 23 परिवाद पत्रों की सुनवाई: दबंगई, भूमि कब्जे और अन्य मुद्दों पर कार्रवाई के निर्देश

आज दिनांक- 03 जनवरी 2025 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत दायर परिवार वाद पत्र का सुनवाई किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल- 23 प्रकार के जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत दायर परिवार वाद पत्र का सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेज भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

दायर परिवाद पत्र में गोविंद पासी, पिता-स्व. नथुनी पासी, साकिन-प्राणपुर, पंचायत-डुमरा,प्रखंड- कुटुंबा द्वारा पर्चा द्वारा प्राप्त भूमि में दबंग व्यक्ति द्वारा नाजायज मजमा बनाकर कब्जे से बेदखल एवं मारपीट करने का आरोप, श्रीमती गीता देवी, ग्राम+ पोस्ट टेंगरा, थाना बारुण द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका की नियुक्ति के संबंध में, रमाकांत मिश्रा, पिता- स्वर्गीय हरि नारायण मिश्रा एवं अन्य ग्राम सोनबरसा थाना बारुण द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के द्वारा विभिन्न तरह के मुकदमे में फसाने के संबंध में, इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य परिवादी के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।

औरंगाबाद में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक: जिला पदाधिकारी ने दिए निर्देश

आज दिनांक- 03 जनवरी 2025 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के अध्यक्षता में तकनीकी विभागों एवं SCA/DMFT/ADP / CSR का समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

समीक्षा के क्रम में खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से कराए जाने वाले योजनाओं में रॉयलिटी एवं एस० एफ० की कटौती की राशि को नियमित रूप से जमा कराने की आवश्यकता है।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उक्त के आलोक में सभी अभियंताओं को ससमय Royalty and S.F. कटौती की राशि को जमा कराने हेतु निदेशित किया गया।

कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ० द्वारा विशेष केन्दीय सहायता एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत कराए जाने वाले योजनाओं को एक माह में पूर्ण कराने हेतु बताया गया। इसके साथ ही विशेष केन्दीय सहायता योजना एवं डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न योजनान्तर्गत शिक्षा विभाग एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, औरंगाबाद के माध्यम से कराए जाने वाले योजनाओं को माह मार्च 2025 तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, आपूर्ति एवं संचरण, औरंगाबाद एवं दाउदनगर द्वारा कार्यान्चित योजनाओं के कार्यों में तीव्रता लाते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया। इसके साथ ही पी० एम० सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु बेहतर प्रयास करने का निदेश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, पी० एच० ई० डी० औरंगाबाद को जिले के सभी वार्डो में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

औरंगाबाद जिला अन्तर्गत निर्वाध यातायात सुनिश्चित करने हेतु सभी सड़‌को की नियमानसार मरम्मती कराने हेतु कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, औरंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, औरंगाबाद एवं कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को निदेश दिया गया। BMSICL द्वारा कार्यान्वित 100 आसन वाले मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य में अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।

बैठक में उपस्थितिः-

जिला पंचायत राज पदाधिकारी/खनिज विकास पदाधिकारी/जिला योजना पदाधिकारी/कार्यपालक अभियंता, समग्र शिक्षा अभियान / जिला कल्याण पदाधिकारी / कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद/ सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, दाउदनगर / कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी० / कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल / सहायक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल/ कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल./ कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी० / कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई / सहायक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल. / कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल आपूर्ति, दाउदनगर / कार्यपालक अभियंता, अभियंता, बटाने शीर्ष, अम्बा / प्राचार्य, आई० टी० आई०/ मौजूद रहे।

शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ले उड़े 50 हजार नकद समेत भारी मात्रा में छड़

औरंगाबाद : ठंड का मौसम आते ही चोरी की घटना में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिले के गोह थाना मुख्यालय के पुंदौल स्थित एक सीमेंट-छड़ दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।

पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के बेरका निवासी रौशन कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से हाईडिस्क, इन्वर्टर, बैटरी के साथ दुकान से 60 बंडल रड और कैश काउंटर तोड़कर 50 हजार नगद की चोरी कर ली।

बताया कि सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान में लगे शटर का ताला टूटा हुआ है। जब दुकान के अंदर गया तो देखा कि सीसीटीवी कैमरे का तार काटा हुआ है और सारा समान बिखरा पड़ा है।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को गई। सूचना मिलते ही गोह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द ही मामला का खुलासा कर लिया जाएगा।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट