शकूराबाद: मिट्टी-खपरैल का मकान गिरा, परिवार ने भागकर बचाई जान
जहानाबाद के रतनी प्रखंड के घेजन-शकूराबाद रोड पर स्थित रवींद्र कुमार यादव का मिट्टी और खपरैल से बना मकान बीते रात करीब 8 बजे भरभरा कर गिर गया। इस घटना के दौरान रवींद्र कुमार यादव और उनका परिवार घर में मौजूद था। अचानक मकान में कंपन और मिट्टी गिरने की आवाज सुनते ही परिवार तुरंत बाहर भागा, जिससे सभी की जान बच गई। हालांकि, इस हादसे में घर में रखा सामान, जैसे बर्तन, चौकी और अन्य जरूरत की चीजें पूरी तरह नष्ट हो गईं। रवींद्र कुमार यादव ने बताया, "हम खाना खा रहे थे, तभी घर गिरने लगा। अगर हम सो रहे होते तो निश्चित रूप से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।" रवींद्र कुमार यादव ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि वह गरीब परिवार से हैं और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने कई बार आवेदन किया, लेकिन अभी तक कोई लाभ नहीं मिल सका। उन्होंने यह भी बताया कि लोकल जनप्रतिनिधियों और मुखिया से भी कई बार सहायता मांगी, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया गया। अब घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है। रवींद्र कुमार यादव ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें शीघ्र सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनका परिवार फिर से सुरक्षित तरीके से रह सके। इस घटना ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर क्यों नहीं मिल पा रहा है, यह सोचने का विषय है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को कब और कितना राहत प्रदान करता है। बाकी यह जांच का विषय है कि घर किस प्रकार और कैसे गिरा है इसके पीछे का कारण क्या है।
ठंड से बचाव के लिए जहानाबाद में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण जारी
जहानाबाद। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा गरीब, असहाय और दिव्यांग लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार, समाज कल्याण विभाग की ओर से इस पहल को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।

गुरुवार देर शाम सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्रीमती पूनम कुमारी ने हाजीपुर, दमुहां पंचायत, काको रोड, रेलवे स्टेशन, और सदर अस्पताल मोड़ के अत्यंत निर्धन और दिव्यांग व्यक्तियों के बीच गर्म कंबल वितरित किए।

अब तक नगर निकाय और पंचायत स्तर पर 500 से अधिक कंबल वितरित किए जा चुके हैं। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था भी की है। जिला प्रशासन का यह प्रयास जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने और ठंड से बचाव सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब, दिव्यांग और भिक्षुक वर्ग को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रशासन को सूचना दें।

जहानाबाद में 10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे शुरू
जहानाबाद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण 10 जनवरी 2025 से शुरू होगा। जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देश पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वेक्षण से संबंधित सभी तैयारियों और निर्देशों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि सर्वे के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और सर्वेक्षणकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। सर्वेक्षण में शामिल सभी कर्मियों का eKYC और विलेज मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। ग्रामीण आवास सहायकों को सर्वेक्षणकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।

जिन पंचायतों में आवास सहायक पदस्थापित नहीं हैं, वहां पंचायत रोजगार सेवकों और पंचायत सचिवों को सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सर्वेक्षण का प्रतिदिन नियमित रूप से अनुश्रवण करें। साथ ही, सर्वेक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य हर पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। यह सर्वे सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और यह प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।
दिल्ली सरकार का दलाल है प्रशांत, तेजस्वी से होगा बिहार का कल्याण: सांसद
जहानाबाद प्रशांत किशोर दिल्ली सरकार का दलाल है। उससे छात्रों का भला नहीं हो सकता है। इसके लिए तेजस्वी प्रसाद की जरूरत है। यह बातें स्थानीय सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहीं। दरअसल 15
जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारी का जयाजा लेने यहां संसद पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का उद्देश्य भाजपा को मजबूत करना है। उनके लिए बिहार की जनता का कोई मूल्य नहीं है। छात्रों के कार्यक्रम में प्रशांत किशोर शामिल होकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। लेकिन यहां की जनता सब कुछ जानती और समझता है। प्रदेश के लोगों को यह पता है कि नौकरी मतलब तेजस्वी प्रसाद होता है। जिस तरह अपने 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी प्रसाद द्वारा नौकरियों की सौगात यहां की युवाओं को दी गई। यह इसका जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा पूरी तरह से तेजस्वी प्रसाद के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहां की प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद की लोकप्रियता से केंद्र की सरकार डर गई है।ऐसे में प्रशांत किशोर जैसे लोगों को उतारकर यहां की जनता को गुमराह करना चाह रही है। लेकिन यह संभव नहीं है। यात्रा के नाम पर पैसे को किया जा रहा बर्बाद, इससे खोला जाए उद्योग सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री के यात्रा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैसे की बर्बादी कर रहे हैं। इसके लेकर ढाई सौ करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिससे बिहार का भला होने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री पैसे से अपने धूमिल हो रहे हैं चेहरे को चमकाना चाहते हैं। यदि इसी पैसे से यहां उद्योग धंधे खोले जाते तो वेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता था। बिहार के लिए जरूरी है माय बहन योजना पत्रकारों ने जब सांसद से पूछा कि प्रतिपक्ष के नेता माय बहन योजना की बात कर जनता का वोट लेना चाहते हैं। जिससे बिहार में उनकी सरकार बन सके। इस पर सासंद ने कहा कि हम लोग सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं। हमारे नेता लालू प्रसाद लगातार बिहार की गरीबों की हित चाहते रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद युवाओं और मां बहनों को सम्मान देना चाहते हैं। यह योजना बिहार में सरकार बनाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह यहां की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने की बैठक 15 जनवरी को आयोजित कार्यकर्ता संवाद यात्रा की तैयारी को लेकर संसद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान संसद द्वारा कई निर्देश दिए गए। मौके पर बताया गया कि तेजस्वी प्रसाद इस यात्रा में सीधे तौर पर कार्यकर्ता से जुड़ेंगे और संवाद स्थापित करेंगे। संवाद के माध्यम से संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। तेजस्वी प्रसाद के आगमन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस दौरान सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर के विधायक सतीश दास, राजद महिला जिलाध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ राजद नेता शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव परमहंस राय, बैकुंठ यादव, धर्मपाल यादव, शैलेश यादव, अनिल पासवान समित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
जहानाबाद के रोहन का हुआ राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन कप के लिए बिहार सीनियर टीम में चयन
जहानाबाद के होनहार खिलाड़ी रोहन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बिहार सीनियर सॉफ्ट टेनिस टीम में अपनी जगह बना ली है। आगामी 9 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन कप में वह बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी जहानाबाद सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के कोच सह अध्यक्ष सूरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट टेनिस, जो एशियाई खेलों का एक अहम हिस्सा है, अब बिहार के विभिन्न जिलों, विशेष रूप से जहानाबाद में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

रोहन के चयन पर जहानाबाद के सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। सभी जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रोहन की इस उपलब्धि से जहानाबाद जिले का गौरव बढ़ा है, और इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

जहानाबाद: चोरों ने गाड़ी चुराई, परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार
जहानाबाद के राजा बाजार, दक्षिणी दौलतपुर वार्ड नंबर-3 में बीती रात गाड़ी चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। रवि कुमार, जो सुरेश शर्मा के पुत्र और वार्ड-3 के स्थाई निवासी हैं, ने बताया कि उनकी गाड़ी उनके घर के सामने खड़ी थी, जिसे चोर चुरा ले गए।

चोरी गई गाड़ी का नंबर DL6SAZ-1694 और इंजन नंबर HAIDAGIHE11996 है। यह गाड़ी उनके ससुर नंदधारी सिंह के नाम पर पंजीकृत है, जो नारायणा, W2-565A के निवासी हैं।

रवि कुमार ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को शाम 6 बजे वह बाजार से लौटकर गाड़ी अपने घर के सामने खड़ी कर गए थे। लेकिन अगले दिन सुबह 6 जनवरी को करीब 5:25 बजे उनके बेटे ने देखा कि गाड़ी वहां नहीं थी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने आसपास गाड़ी की तलाश शुरू कर दी और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस गाड़ी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह घटना इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर सवाल खड़े करती है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है।

पूरे विश्वास के साथ जहानाबाद का कुणाल राष्ट्रीय तलवारबाजी टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड रवाना
जहानाबाद। AMA क्लब टेहटा ब्रांच के खिलाड़ी कुणाल सिंह आर्या राष्ट्रीय स्तर के तलवारबाजी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रुद्रपुर, उत्तराखंड रवाना हो गए हैं। इस अवसर पर डॉ. शंभु कुमार और जहानाबाद तलवारबाजी टीम ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

डॉ. शंभु कुमार ने कुणाल को आशीर्वाद देते हुए कहा, "कुणाल सिंह निश्चित रूप से हमारे जिले जहानाबाद और बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।"

सचिव अन्नू शक्ति ने जताया भरोसा कहा कि AMA क्लब के सचिव अन्नू शक्ति ने कहा, "कुणाल न केवल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा भी हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वह अपनी मेहनत और कौशल से जिले का गौरव बढ़ाएंगे।" रवानगी के दौरान क्लब और टीम के सदस्यों ने ट्रेन स्टेशन पर पहुंचकर कुणाल को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। कुणाल ने आत्मविश्वास भरे शब्दों में कहा, "जहानाबाद के लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है, और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जीत का ताज लेकर लौटूं।"

राष्ट्रीय टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व
कुणाल सिंह आर्या आगामी 8 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय तलवारबाजी टूर्नामेंट में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टूर्नामेंट में कोच के रूप में देवराज और दीपक जी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

जहानाबाद और बिहार के लोग इस युवा खिलाड़ी की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अब सबकी नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हैं, जिसमें कुणाल अपनी कड़ी मेहनत से अपने जिले और राज्य को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे।

तथागत पब्लिक स्कूल का 8वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

जहानाबाद स्थित तथागत पब्लिक स्कूल ने आज अपने 8वें वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के लघु उद्योग मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जी के उद्घाटन भाषण से हुआ। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षण सुविधाओं के लिए विद्यालय के निदेशक श्री धीरेन्द्र कुमार शर्मा (पंकज शर्मा) की सराहना की। मंत्री महोदय ने साइंस और कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासेस, प्रोजेक्टर, और सीसीटीवी मॉनिटरिंग जैसी आधुनिक शिक्षण सुविधाओं के लिए विद्यालय को बधाई दी। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के लिए घर पर भी अध्ययन का उपयुक्त माहौल तैयार करें।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में श्री पम्पी शर्मा, श्री रितेश शर्मा (चुन्नू शर्मा), और संतोष मांझी मौजूद थे। उन्होंने भी विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

विद्यालय के निदेशक श्री धीरेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने सीबीएसई मॉडल स्कूल के लिए एक नई इमारत के निर्माण का वादा किया, जो निकट भविष्य में पूरी तरह तैयार होगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम शुल्क में बेहतरीन शिक्षा देना ही उनका लक्ष्य है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। गीत-संगीत, नृत्य, नाटक, और बाल संसद की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कड़कड़ाती ठंड में भी पंडाल अभिभावकों से खचाखच भरा रहा।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री नवल किशोर शर्मा, अध्यापिका सुश्री समीना, और छात्रा सौम्या शिखा ने अपने सटीक और प्रभावी वाकपटुता से किया। समापन भाषण में प्राचार्य श्री नवल किशोर शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रशासक श्री रामनिवास शर्मा और समस्त शिक्षक समूह को दिया।

यह वार्षिकोत्सव बच्चों, अभिभावकों, और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव साबित हुआ। विद्यालय ने अपनी शिक्षा गुणवत्ता और सांस्कृतिक मूल्यों के माध्यम से एक नई पहचान बनाई।

जहानाबाद ठंड से राहत के लिए जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने चलाया कंबल वितरण अभियान

जहानाबाद जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जदयू नेता और सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन केशव प्रिंस ने आज एक बार फिर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सुरंगापुर भवानीचक पंचायत के भवानीचक ग्राम और पंडौल पंचायत के अईरा ग्राम में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड से राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि यह अभियान मानवता की सेवा के लिए समर्पित है और भविष्य में भी यह लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां भी जरूरत होगी, वहां उनकी सहायता पहुंचेगी।

इस आयोजन में जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, जदयू नेता पंकज कुमार राकेश और ब्रजेश कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस तरह के कार्य प्रेरणादायक हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय पहल की प्रशंसा की और निरंजन केशव प्रिंस के प्रयासों को सराहा। यह कंबल वितरण अभियान ठंड के प्रकोप से प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है।

जहानाबाद डीएम ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, किसानों के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश
जहानाबाद, 4 जनवरी: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में धान अधिप्राप्ति की प्रगति और किसानों के भुगतान की स्थिति पर चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि जहानाबाद जिले का धान अधिप्राप्ति लक्ष्य 72,373 मीट्रिक टन है, जिसमें अब तक केवल 23.45% लक्ष्य ही प्राप्त हुआ है। डीएम ने प्रखंडवार समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ प्रखंडों में यह आंकड़ा 20% से भी कम है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को अपने प्रखंडों में प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के बाद किसानों को भुगतान में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भुगतान प्रक्रिया को सुचारू और तेज बनाने के लिए प्रतिदिन दो बार किसानों का पेमेंट एडवाइस सत्यापित कर बैंकों को भेजा जाए।

इसके अलावा, जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम और कॉपरेटिव बैंक, जहानाबाद और मखदुमपुर शाखा को किसानों के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी किसान बिना किसी कठिनाई के अपनी फसल का भुगतान समय पर प्राप्त कर सकें। इस समीक्षा बैठक में जिला प्रबंधक, खाद्य निगम, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने भरोसा जताया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य हासिल किया जाएगा और किसानों के भुगतान में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी।