प्रयागराज क्रांतिकारी पत्रकार साथियों का अभिनंदन व पत्रकार संगोष्ठी संपन्न
विश्वनाथ प्रताप सिंह
यमुनानगर (बारा)/ प्रयागराज । विकासखंड जसरा क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सेहुंडा में आयोजित पत्रकार संगोष्ठी संपन्न हुई। इसी कड़ी में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण व सदस्यों का अभिनंदन करते हुए पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न सम्मानित समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ,जिला मीडिया प्रभारी,एवं संवाददाता मौजूद रहे।वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा ने कहा कि सभी लोग सामंजस्य स्थापित करते हुए अपनी कलम से समस्याओं पर आधारित खबरों का प्रकाशन करें। यह भी ध्यान रहे, कि आपकी खबरों से किसी गरीब परिवार का अहित न हो। आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मैं महेश प्रसाद त्रिपाठी के साथ था, हूं और रहूंगा। सुमंत भार्गव ने बताया कि जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन होकर सभी सम्मानित साथियों के यथोचित सम्मान पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
नईम अहमद ने कहा कि सभी साथियों को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने पर जोर देना होगा। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि इस संगठन में जुड़े सभी साथी भी जिलाध्यक्ष से कम नहीं हैं। आप सभी के सहयोग से ही प्रयागराज में मजबूती प्राप्त हुई है। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद में शामिल होने वाले सभी साथियों के सम्मान से कोई खिलवाड़ सहन नहीं होगा। शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी प्रयागराज से शिष्टाचार भेंट कर पत्रकारों की समस्याओं से रूबरू कराएगा।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुमंत भार्गव,आशीष मिश्रा,आशुतोष त्रिपाठी,निर्भय शंकर द्विवेदी,नावेद खान,नईम अहमद, अनीश अहमद,दीपक पांडेय,दीपचंद शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि नीरज केसरवानी, मयंक त्रिपाठी,मनोज मिश्रा, पवन पांडेय,सत्येन्द्र सिंह यादव,आलोक शुक्ला,विजय शुक्ला, सतीश द्विवेदी,राजू द्विवेदी,अंकित द्विवेदी,यादवेन्द्र सिंह यादव,रजनीकांत त्रिपाठी, हरिओम कुशवाहा,संजीत कुमार,अनिल त्रिपाठी एवं अंकित द्विवेदी सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Jan 07 2025, 19:54