साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म,जाति और राष्ट्र को एक नया जीवन दिया
प्रयागराज/गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग प्रयागराज में सिखों के दस वे गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश उत्सव सोमवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। प्रकाश उत्सव की खुशियां चारों दिशा में छाई रही श्री अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद गुरुद्वारा गुरूवाणी से सराबोर हो रहा था श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे संगतो का मत्था टेककर आशीर्वाद लेने वालों का सिलसिला बराबर चलता रहाह्ण अलोपीबाग गुरुद्वारा साहिब फूलों से आकर्षक दीवान सजाया गया संगत द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव का कई दिनों से आयोजन किया जा रहा था रागी जत्थों ने शब्द- कीर्तन सुना कर संगत को निहाल किया गुरुद्वारे में गुरु नाम की गूंज होती रही गुरु का आशीष सहेजने के लिए लोगों ने पंक्तिबद्ध से माथा टेका गुरुद्वारे में हाजिरी लगाने व सेवा करने का प्रात: काल से देर रात तक संगत चलती रही साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन इतिहास से संगत को अवगत कराते हुए साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
अध्यक्ष परमजीत सिंह बग्गा ने संगत को कहा कि जल का संचय करें,जल स्वच्छ रखें,कन्या भ्रूण हत्या न करने,शिक्षा और चिकित्सा का विशेष लंगर लगाने का आह्वान किया जिससे गरीब,मजलूम एवं आम आदमी का भला हो सके ह्णकथा,कीर्तन इतिहास. व्याख्यान,आरती अरदास, हुकमनामा के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें सभी संप्रदाय के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के एक पंक्ति में बैठकर गुरु का लंगर छका दिन भर विभिन्न जाति व धर्म के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक का आशीर्वाद लियाह्ण प्रकाश उत्सव में गुरुदीप सिंह सरना,परमजीत सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,कुलदीप सिंह बग्गा,परमिंदर सिंह बंटी,मनु चावला,बलजीत सिंह,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनप्रीत कौर, हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,मनजीत सिंह खालसा,सतेंद्र सिंह पूरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर तन मन धन से सेवा की।
वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने महाकुंभ क्षेत्र में कई जगह पर श्रद्धालुओं के मध्य "साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी"के प्रकाश उत्सव पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्होंने कायरों को वीर और वीरों को सिंह बना दिया था काल का अवतार बनकर उन्होंने शत्रुओं के छक्के छुड़ा दिए थे इस तरह उन्होंने धर्म,जाति और राष्ट्र को एक नया जीवन दिया था देश-विदेश के शहरों में जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल,वाहेगुरु जी दा खालसा वाहेगुरु जी की फतेह,"चिड़ियाँ नाल मैं बाज लड़ावाँ गिदरां नुं मैं शेर बनावाँ सवा लाख से एक लड़ावाँ ताँ गोविंद सिंह नाम धरावाँ"आदि गुरु जी के जयकारे गूंज रहे हैं श्रद्धालुओं की श्रद्धा भाव से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया।गुरु गोविंद सिंह ऐसे महान गुरु हैं जिन्होंने ताउम्र अन्याय,अधर्म, अत्याचार और दमन के खिलाफ तलवार उठाई और लड़ाइयां लड़ी।
इस अवसर पर हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,विवेक ,कौशल किशोर आदि भक्ति रहे।
Jan 07 2025, 19:35