डाक पार्सल वाहन में जा रही थी विदेशी शराब, पुलिस ने वाहन सहित तीन तस्कर किए गिरफ्तार
डाक पार्सल वाहन में जा रही थी विदेशी शराब, पुलिस ने वाहन सहित तीन तस्कर किए गिरफ्तार
कटिहार पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन फेज-2': 66 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कटिहार पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन फेज-2': 66 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कटिहार: नवाबगंज में दो छात्रों को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
कटिहार: नवाबगंज में दो छात्रों को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर |SB|
जिलाधिकारी बने 'गुरु जी': कटिहार के विद्यालय में छात्रों को दिया शिक्षा का संदेश
कटिहार के मनिहारी प्रखंड के डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमा मे निरीक्षण के दौरान कुछ देर के लिए डीएम मनेश कुमार मीणा 'गुरु जी' के भूमिका में दिखे, डीएम सर के पाठशाला में छात्र भी डीएम सर द्वारा उनके दिए गए टिप्स के आधार पर अपने भविष्य को लेकर सजग दिखे,
निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कई बिंदु पर सुधार करने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया गया है,
साथ ही उन्होंने छात्रों को शिक्षा को हथियार बनाकर बेहतर समाज निर्माण के लिए संघर्ष करने का सीख देने का प्रयास किया है।
कटिहार पुलिस की 'बीट पुलिसिंग' पहल: सुरक्षा और भरोसे की नई शुरुआत |SB|
कटिहार पुलिस की 'बीट पुलिसिंग' पहल: सुरक्षा और भरोसे की नई शुरुआत
"ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी पर युवक गिरफ्तार, कटिहार एसपी ने दी सख्त चेतावनी"
"ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी पर युवक गिरफ्तार, कटिहार एसपी ने दी सख्त चेतावनी"
महापौर उषा देवी अग्रवाल लगाई जनता दरबार, लोगों की समस्यायों का की समाधान
कटिहार: हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी नगर निगम कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या से महापौर उषा देवी अग्रवाल रूबरू हुई और उनका समाधान की।
कटिहार शहर के विभिन्न वार्डों से आए हुए लोगों ने महापौर को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें आवास योजना, सड़क, बिजली,जल जमाव एवं होल्डिंग टैक्स की समस्याओं से महापौर उषा देवी अग्रवाल को लोगों ने रूबरू करवाया। जिसको लेकर महापौर उषा देवी अग्रवाल ने गंभीरता से सभी लोगों की समस्याओं को सुना और विभागीय लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दीं।
मौके पर महापौर ने बताया कि कटिहार नगर निगम की जनता की सेवा मेरा कर्तव्य है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा संकल्प है। आज जनता दरबार में पधारे देवतुल्य जनता-जनार्दन से संवाद कर उनसे कुशलक्षेम जानी और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित की।
कटिहार से श्याम
कटिहार मे आपसी विवाद मे चली गोली, एक व्यक्ति घायल
कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आपसी विवाद में गोली चली है। इस घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के घासी टोला शिव मंदिर से जुड़े इस घटना के बारे मे बताया जा रहा कि मंदिर के छत पर आम के पेड़ की ठेहूनी और पत्ता छाटने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ। जिस पर शिवरंजन सिंह पर प्रेम रंजन गोस्वामी ने गोली चला दिया।
गोली शिवरंजन सिंह के पैर पर लगी है। सदर अस्पताल मे प्रारम्भिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल शिवरंजन को कटिहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस आगे की करवाई मे जुटी हुई है।
कटिहार से श्याम
कटिहार में होटल के कमरे में मिला फंदा से लटका हुआ युवक का शव , घरेलू विवाद के कारण आया था होटल
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के पुराना बाटा चौक स्थित आवासीय मन्नत होटल के रूम में बीती रात पंखे मे फंदा से लटका हुआ युवक शव मिलने से मची सनसनी,
होटल मन्नत के 102 मे मिले शव की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हारी के रहने वाले मोतिउर रहमान के रूप में हुआ है,
होटल के मैनेजर के माने तो दोपहर को हीं मोतिउर रहमान रहने के लिए आया था और शाम में कुछ लोग उनसे मिलने भी आए थे जो घरेलू विवाद के कारण नाराजगी मे उनका घर छोड़ कर आने कि बात बता रहे थे हालांकि उन लोगों से मृतक की मुलाकात नहीं हुई थी
और उसके कुछ देर बाद होटल के रूम में बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुड़ गया है।
Jan 07 2025, 18:11