आजमगढ़:-तहसील बार के अध्यक्ष और महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ, विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे न्यायाधीश हर्ष आनंद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी । इस दौरान पदाधिकारियों ने बार और ब्रेंच का तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया ।
मंगलवार को फूलपुर वार एशोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी । एल्डर कमेटी के अध्यक्ष पी सी लाल श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम
अध्यक्ष बिनोद यादव एवं
महामंत्री संजय यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इसके बाद कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अग्रवाल बाबू , कनिष्ठ उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद एवं बिनोद कुमार शास्त्री , उपमंत्री ओम प्रकाश चौहान ,उपमंत्री प्रकाशन अंगद यादव, उपमंत्री प्रशासन अतुल राय एव कार्यकारिणी सदस्यो को शपथ दिलायी गयी । वक्ताओ ने अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। बार और ब्रेंच के बीच तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया । मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य राम सुरत राजभर का लोगों ने स्वागत किया । विशिष्ट अतिथि ग्रामीण न्यायालय फूलपुर के जज हर्ष आनन्द ,उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी एवं तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने बार एशोसिएशन के नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बार ब्रेंच की गरिमा को बनाये रखने की अपील किया । विधायक प्रतिनिधि बिजय बहादुर यादव , बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यबार कौंशील उतर प्रदेश मधुसूदन त्रिपाठी , ने सम्बोधित किया ।
इस अवसर पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,रमेश चंद शुक्ला ,देश राज यादव , इश्तियाक अहमद , बिनोद कुमार यादव ,श्री राम यादव अधिवक्ताओं में कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, शमीम काजिम ,रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह व बड़ी सख्या में तहसील निजामाबाद व बुढनपुर तहसील बार के पदाधिकारी व अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पीसी लाल श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी एवं राम नरायन यादव ने किया ।
Jan 07 2025, 15:17