*संपत्ति के लालच में बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट,हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस*
सुल्तानपुर में बेटों पर पिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संपत्ति विवाद को लेकर बेटों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। साथ हत्यारे बेटों की तलाश में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के हनीफ नगर का । यही पर विद्युत विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी 70 वर्षीय अब्दुल हमीद रहते थे। जानकारी के अनुसार अब्दुल हमीद ने दो विवाह किया था। जिनसे दोनों के दो दो बेटे थे। अब्दुल हमीद अपने एक बेटे अब्दुल शमीद के साथ रहा करते थे जबकि तीन बेटों अब्दुल जमील, एकलाख अहमद और मुनीश को इन्होंने घर से अलग कर दिया थे। अभी कुछ दिनों पहले ही अब्दुल हमीद ने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा बेच दिया था। जिसके बाद जमील,एकलाख और मुनीश बिकी हुई जमीन का पैसा मांगने ने साथ साथ संपत्ति बंटवारे की बात कह रहे थे। जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। आज सुबह भी अब्दुल हमीद घर से निकल कर चौराहे की ओर किसी काम से गए हुए थे। आरोप है कि वहां से लौटते समय पहले से घात लगाए इनके बेटों अब्दुल जमील,एकलाख अहमद और मुनीश ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। पिता को मरणासन्न देख बेटे मौके से फरार हो गए। वहीं परिवार वालों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल अब्दुल हमीद को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ हत्यारे बेटों की तलाश करने के साथ साथ विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*आप पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान गिरफ्तार,संगठन की महिला ने लगाया गंभीर आरोप*
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के गृह जनपद सुल्तानपुर में आम आदमी पार्टी की शाख को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने यहां पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि महमूद खान ने संगठन से जुड़ी एक महिला के साथ न सिर्फ संबंध बनाया बल्कि अब महिला का जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। बहरहाल हिन्दू संगठनों की पहल पर पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल महमूद खान की गिनती आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में होती रही है। उसकी सक्रियता का नतीजा रहा जो पार्टी ने कुछ साल पहले उसे जिलाध्यक्ष के पद से नवाज दिया था। बीते एक जून को महमूद ने इस्तीफा दे दिया। कल यानि रविवार को महमूद की मुश्किल उस समय बढ़ गई जब जयसिंहपुर क्षेत्र की रहने वाली और पार्टी संगठन से जुड़ी एक महिला ने हिंदू संगठनों के जरिए महमूद पर गंभीर आरोप लगा डाला। महिला की माने तो महमूद ने पहले तो उसके साथ दोस्ती बढ़ाई और उसके बाद अवैध संबंध बना डाला। इतना ही नहीं पीड़ित महिला को जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जाने लगा। महिला ने विरोध किया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। लंबे समय से मान मनौवल चल रहा था। जब बात न बनी तो पीड़ित महिला ने हिंदू संगठन का सहारा लिया। जिसके बाद कल यानि रविवार को हिंदू संगठन के साथ पीड़ित महिला नगर कोतवाली पहुंची और पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया। वहीं पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही मेडिकल के लिए भेज विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बाइट अखंड प्रताप सिंह एएसपी सुल्तानपुर वी ओ - वहीं मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचे आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मामले को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनकी माने तो अगर मामले की निष्पक्ष जांच होती है सारे आरोप निराधार पाए जाएंगे। महमूद ने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता और समाज में गहरी पैठ के चलते उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। उनकी माने तो उनके पास भी तमाम ऐसे साक्ष्य हैं जिससे उसकी इज्जत का सकती है, लेकिन मैं लड़की जाति का सम्मान करता हूं लिहाजा ऐसा नहीं करूंगा। शायद उसकी अंतर्रात्मा जागे और वो जो झूठा आरोप लगाई है उसे वापस ले लें। उन्होंने कहा कि पार्टी का जिलाध्यक्ष होने के नाते मैं उसके संपर्क में था, लेकिन जो आरोप है वो निराधार है। बाइट महमूद खान -पूर्व जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी
*शमशान घाट का होगा जीर्णोद्धार,42 लाख से होगा सौंदरीकरण,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने कार्य का किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर,नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में गोमती नदी तट पर स्थित हथियानाला शमशान घाट (अन्त्येष्ठि स्थल) का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्य का पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अन्त्येष्ठि स्थल पर आने वाले लोगों की सुविधाओं के दृष्टिगत भगवान शंकर की प्रतिमा के पीछे एक नया सीढीयुक्त स्नान घाट का निर्माण कराया जायेगा तथा ऊपर एक अतिरिक्त स्नानगृह का निर्माण*,

पूर्व में निर्मित शेड की मरम्मत, टीन शेड शेडों की मरम्मत व रंगाई-पुताई एवं बैठने के लिए बेंचेज का निर्माण कार्य कराया जायेगा,

*आने वाले लोगों की पेयजल व्यवस्था हेतु नया आर०ओ० वाटर सिस्टम सहित सबमरसिबल पम्प का अधिष्ठापन कराया जायेगा, कच्चे मार्गों की इन्टरलॉकिंग कराये जाने का कार्य प्रस्तावित है, साथ ही समुचित प्रकाश व्यवस्था भी की जायेगी तथा दाह-संस्कार शेड की मरम्मत तथा विकास किया जायेगा*,

जिससे रात्रि में भी आने वाले लोगों को दाह-संस्कार में किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त पूर्व निर्मित सुलभ शौचालय के पास तार-फेन्सिंग कराकर उसे विकसित किया जायेगा।

*इन सभी कार्यों की माँग पूर्व में कई बार लोगों द्वारा की जाती रही है, जो अब प्रारम्भ कराये जाने से लोगों को लाभ होगा।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 42.00 लाख का व्यय किये जाने की कार्य योजना है*,

जिसे पालिका के अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता की देख-रेख में बेहतर ढंग से कराया जायेगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, *डा० सीताशरण त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय (बजरंगी), डा० विनोद सिंह, स्थानीय सभासद अरूण कुमार तिवारी, नीलम कुमारी अवर अभियन्ता (सिविल), आलोक सिंह सहायक अभियन्ता एवं राम चरित्र पाण्डेय, चन्द्र भूषण द्विवेदी, सभासद मनीष जायसवाल, रमेश सिंह "टिन्नू", मंगरू प्रजापति, अफजल अंसारी, विजय जायसवाल, अरविन्द यादव एवं चन्दन चौधरी सहित भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
*एनसीसी साइक्लोथॉन संग्राम 1857 का भव्य स्वागत*
सुल्तानपुर,एनसीसी साइक्लोथॉन यात्रा मेरठ से 1 जनवरी को प्रारंभ हुई। यह साइकिल यात्रा 1857 की क्रांतिकारियों को समर्पित है। इस यात्रा में 15 सदस्यीय टीम में पांच लड़कियां भी शामिल हैं। अपनी 17 दिन की 1900 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। यह टीम 1857 की क्रांति के महत्वपूर्ण बिंदुओं को छूते हुए प्रतिदिन औसतन 112 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडी दिखाकर रैली का समापन दिल्ली में होगा। अपनी यात्रा के दौरान, यह हमारे पूर्वजों की घटनाओं और बलिदानों पर प्रकाश डाल रही है और युवाओं को एकजुट होकर भारत को एक महाशक्ति बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित कर रही है। सुल्तानपुर में इस यात्रा का पड़ाव आने पर 18 यूपी बटालियन प्रतापगढ़ से लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव, सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, नायब सूबेदार सोनेन्द्र सिंह एवं बी एच एम संजीव सिंह आदि पदाधिकारी एवं राणा प्रताप महाविद्यालय के डॉ आलोक कुमार, गनपत सहाय पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल अंग्रेज सिंह राणा एवं यहां के केयरटेकर महेंद्र यादव और एनसीसी के कैडेट्स ने इस दल का स्वागत किया। यहाँ सन 1971 में शहीद मो कलील की पत्नी को साइक्लोथान का नेतृत्व आगरा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन एस चरग( सेना मेडल) ने सम्मानित किया।
*गोवध में शामिल बाबर नाम के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर खबर हुआ वायरल*
सुल्तानपुर गोवध में शामिल बाबर नाम के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। एक गोवंश समेत गोवध करने का सामान हुआ बरामद। बंधुआ कला थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव का रहने वाला है बाबर।
कुड़वार थानाक्षेत्र के कोटिया गांव का निवासी इमरान की पुलिस कर रही तलाश। धम्मौर थानाक्षेत्र के लाैहर दक्षिण लाला के बगिया के पास हुई गिरफ्तारी।
*श्रद्धालुओं की बस डिवाइडर से टकराई, चार घायल*
सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र भदैंया में लखनऊ वाराणसी हाईवे पर रविवार भोर में घने कोहरे के कारण श्रद्धालुओं से भरी बस अभियाकलां डायवर्जन बोर्ड से टकराकर गई। जहां हादसे में चार श्रद्धालु घायल हो गए। छत्तीसगढ़ से निकले श्रद्धालु वाराणसी में दर्शन पूजन के बाद अयोध्या धाम रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे। दरअसल छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के श्रद्धालु तीर्थयात्रा पर निकले हैं। जहां शनिवार की रात श्रद्धालुओं ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए थे। रविवार की सुबह श्रद्धालुओं को अयोध्या में रामलला का दर्शन करना था। जैसे ही बस भोर करीब चार बजे हनुमानगंज बाईपास के पास अभियाकलां पहुंची डायवर्जन बोर्ड से टकराते हुए वह डिवाइडर से भिड़ गई।
*लापता महिला के शव झाड़ी में मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
सुल्तानपुर,जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव में पांच दिन पहले लापता महिला का शव रविवार को सई नदी के पास झाड़ी में पड़ा मिला। घरवालों ने शव की शिनाख्त की।
दरअसल अखंडनगर थानाक्षेत्र के नगरी गांव का है पूरा मामला। जहां
नगर निवासी राम उदित निषाद की पत्नी शोभावती निषाद गत एक जनवरी की दोपहर घर से खेत जाने के लिए निकली थी। जब शोभावती देर रात तक घर नहीं लौटी तो घर वालों ने उनकी बहुत खोजबीन की। लेकिन चार दिन तलाश करने के बाद वह थक हार कर शनिवार को उनके पुत्र संजय कुमार निषाद ने थाना अखंडनगर में गुमशुुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
*NTA परीक्षा के दौरान दूसरे दिन तीसरा मुन्ना भाई गिरफ्तार,भेजा गया जेल*
सुल्तानपुर में आज एनटीए परीक्षा के दूसरे दिन भी एक मुन्ना भाई अरेस्ट कर लिया गया। ये युवक भी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहा था। बहरहाल कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। गौरतलब हो कि शनिवार को भी NTA परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दरअसल सुल्तानपुर में पिछले दो दिनों से NTA की परीक्षा चल रही थी। शनिवार को जहां नगर कोतवाली और कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे की परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े गए थे वहीं आज रविवार को एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि नगर के अमहट स्थित केंद्रीय विद्यालय में सेकेंड पाली में चल रही परीक्षा के दौरान निरीक्षण टीम ने आजमगढ़ के जहागंज के नेवपुर के रहने वाले अवध बिहारी पांडेय को धर दबोचा है। अवध बिहारी प्रतापगढ़ के रहने वाले राम सुमेर सरोज के नाम पर NTA की परीक्षा दे रहा था। फिलहाल निरीक्षण टीम ने आरोपी युवक अवध बिहारी को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पकड़े जाने के बाद अवध बिहारी पांडेय ने परीक्षा देने के आवाज में रमेश सरोज से 15 हजार रुपए लिए थे।
वहीं पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय के कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी युवक अवध बिहारी पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
**भारत विकास परिषद् शिवा जी शाखा सुल्तानपुर द्वारा आज वनवासी छात्रों को उनके छात्रावास सीताकुंड पर कंबल वितरित किया गया*
*भारत विकास परिषद् शिवा जी शाखा सुल्तानपुर द्वारा आज वनवासी छात्रों को उनके छात्रावास सीताकुंड पर कंबल वितरित किया गया। परिषद् के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित भाजपा नगर अध्यक्ष श्री मती रीना जायसवाल जी को पुष्प गुच्छ एवं छत्रपति शिवा जी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। छात्रावास के आदरणीय सुरेंद्र जी को भी छत्रपति शिवाजी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम में विशेष कर प्रदीप बरनवाल अध्यक्ष, संदीप अग्रहरि,विनय गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव,राजू अग्रहरि विनय गुप्ता, विवेक अग्रहरि खुशबू सोनकर,निर्मल श्रीवास्तव, मनीष बरनवाल,दीपक जायसवाल जी,प्रदीप मिश्रा एवं छात्र गण उपस्थित रहे।
**कर सेवा समाज की मिलता हमें सुकून। दुर्घटना न घटने दूं मेरा यही जुनून।।*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा जिले में अनोखी पहल की गई है कर सेवा समाज की मिलता हमें सुकून। दुर्घटना न घटने दूं मेरा यही जुनून।। इन पंक्तियों को आत्मसर करते हुए कटका क्लब की टीम ने यातायात से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु बैटरी और ऑटो व वाहनों के आगे और पीछे रेडियम टेप लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने किया और उन्होंने बताया कि इस समय पूरे जनपद के अंदर में शाम होते ही घना कोहरा जिले में पड़ रहा है। जिससे दुर्घटना ना हो सके इसलिए रेडियम टेप वाहनों की आगे पीछे लगाए जा रहे हैं। हादसे रोकने को सभी जरूरी उपायों को लेकर चालकों को जागरूक किया जा रहा है। सभी वाहनों के रेडियम टेप खुद से लगवा लेने की अपील की जा रही है। रेडियम टेप वाहन के आगे और पीछे लगे होने से रात के समय पीछे आने वाले वाहन की हैड लाइट पड़ने से रेडियम टेप चमकने लगेगी और इससे पीछे आने वाले वाहन के चालक को यह पत चल जाएगा कि आगे कोई गाड़ी अथवा टेक्सी जा रही है। इससे टक्कर होने से बच जाएगी। सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया है कि बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के अंदर में एक लाख से ज्यादा हुई दुर्घटना को लेकर चिंता जाहिर की है जिसको लेकर संस्था विभिन्न अभियान चला रही है,
दुर्घटना को रोकने के लिए। इस अभियान राजकुमार मिश्रा ,सर्वेशकांत वर्मा , शीतला प्रसाद पांडेय,कांति सिंह, मोनू यादव, वीर विक्रम सिंह, सूरज विश्वास, सुधांशु तिवारी ,अंकित तिवारी ,नफीसा खातून के सहयोग से चल रहा है। जो 15 जनवरी तक निरंतर चलेगा । इस अवसर पर फूलचंद गौड़, शुभम, दीपक , किशन आदि लोग उपस्थित रहे ।