बायसी अनुमंडल में खुलेगा नया निबंधन कार्यालय,आम लोगों को मिलेगी राहत
जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अवर निबंधक पूर्णिया के साथ जिले में निबंधन कार्यालय खोलने के संबंध में बैठक किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अवर निबंधक पूर्णिया से जिले में नए निबंधन कार्यालय खोलने के प्रस्ताव के संबंध में पृच्छा किया गया। अपर निबंधक पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले मे बायसी अनुमंडल में निबंधन कार्यालय खोलने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है । नया निबंधन कार्यालय खोलने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को बायसी के द्वारा पूरा किया जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है कि नया निबंधन कार्यालय पूर्व से चल रहे निबंधन कार्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए तथा नए निबंधन कार्यालय से प्रतिवर्ष कम से कम चार करोड़ का राजस्व प्राप्त होना चाहिए एवं प्रति वर्ष आठ हजार अभिलेखों का निबंधन होना चाहिए । वर्तमान में बायसी अनुमंडल में अमौर निबंधन कार्यालय कार्यरत है जिससे बायसी के प्रस्तावित निबंधन कार्यालय की दूरी लगभग 16 किलोमीटर तथा पूर्णिया निबंधन कार्यालय से 30किलोमीटर की दूरी पर होगा । प्रस्तावित निबंधन कार्यालय बायसी से संबंधित क्षेत्रों का निबंधन का कार्य से वर्तमान में प्रतिवर्ष औसतन 10.53 करोड़ की राजस्व प्राप्ति तथा 7263 अभिलेखों का निबंधन होता है। बायसी का प्रस्तावित निबंधन कार्यालय सरकार द्वारा निर्धारित जरूरतों को पूरा करता है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बायसी में निबंधन कार्यालय खोलने से बायसी क्षेत्र के लोगों को पूर्णिया तथा अमौर आना नहीं पड़ेगा तथा बायसी में ही आसानी से निबंधन कर सकेंगे । बायसी अनुमंडल मुख्यालय होने के कारण वहां के लोगों को अन्य कार्य में भी सहूलियत होगी।

    प्रस्तावित बायसी निबंधन कार्यालय के खुल जाने से पूर्णिया तथा निबंधन कार्यालय के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव होगा। बायसी अंचल तथा डगरूआ अंचल क्षेत्र का निबंधन बायसी निबंधन कार्यालय में होगा। बायसी में नया निबंधन कार्यालय खुलने से अमौर तथा पूर्णिया निबंधन कार्यालय पर भीड़ भी कम होगा । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा आम लोगों को सुलभ तरीके से सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु लगातार कार्य कर रही है । बायसी में खोले जाने वाले नए निबंधन कार्यालय का उद्देश्य भी लोगों को त्वरित गति से तथा सुलभ तरीके से निबंधन की सेवा उपलब्ध कराना है।
53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता: दूसरे दिन रोमांचक मैचों ने खींची भीड़
रमेशचंद्र मिश्रा स्मृति प्रतियोगिता में फेडरेशन के महासचिव की गरिमामयी उपस्थिति पूर्णिया। पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित 5 दिवसीय रमेशचंद्र मिश्रा स्मृति 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन घने कोहरे के बावजूद खेल भावना और रोमांच चरम पर था। सुबह से ही मैचों का आयोजन शुरू हुआ। प्रतियोगिता के दौरान हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव एवं आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्य, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, और एसएचओ नवदीप गुप्ता (के नागर) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैचों का संचालन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी चेयरमैन रमाशंकर शर्मा के निर्देशन में हुआ, जिसमें दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय रेफरी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतियोगिता स्थल पर फेडरेशन और बिहार हैंडबॉल संघ के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, कोचों, और टीम मैनेजर्स के लिए आवास, भोजन और मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की है। दूसरे दिन के मैच परिणाम: 1. दिल्ली ने पश्चिम बंगाल को 17-7 से हराया। दिल्ली की तनीषा बनर्जी ने सर्वाधिक 6 गोल किए। 2. हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 13-9 से हराया। हिमाचल की अवंतिका ने 7 गोल किए। 3. झारखंड ने राजस्थान को 21-12 से हराया। झारखंड की श्वेता ने 6 गोल किए। 4. मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 24-7 से हराया। मध्य प्रदेश की कविता ने 8 गोल किए। 5. तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 16-12 से हराया। 6. चंडीगढ़ ने छत्तीसगढ़ को 33-5 से हराया। चंडीगढ़ की प्रिया ने 8 गोल किए। 7. हरियाणा ने कर्नाटक को 24-4 से हराया। हरियाणा की काजल ने 7 गोल किए। 8. पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 22-14 से हराया। पंजाब की सुप्रीत कौर ने सर्वाधिक 8 गोल किए। 9. बिहार ने अपने दूसरे मैच में तेलंगाना को 25-9 से हराया। बिहार की ओर से प्रिया ने 5, पुष्पा ने 4, और कल्पना ने 3 गोल किए। प्रतियोगिता के रोमांच और खेल भावना को देखकर दर्शकों की उत्सुकता और समर्थन उल्लेखनीय रही। प्रतियोगिता का समापन आने वाले दिनों में और अधिक रोमांचक मैचों के साथ होगा।
53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने किया पूर्णिया, बिहार | 5 जनवरी 2025 पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ। पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन दिवंगत रमेश चंद्र मिश्रा की स्मृति में किया गया है। उद्घाटन समारोह का नेतृत्व बिहार सरकार की कैबिनेट मंत्री लेशी सिंह ने किया, जबकि मुख्य अतिथियों में सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव, विधानपार्षद संजीव कुमार, और हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा शामिल रहे। उद्घाटन समारोह की झलकियां - समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन और गुब्बारे उड़ाने से हुई। - देशभर के 24 राज्यों की टीमों ने अपनी-अपनी खेल वर्दी में शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने आयोजन स्थल को भारत की विविधता का प्रतीक बना दिया। विद्या विहार आवासीय विद्यालय की छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने संगीत शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में भक्ति, संगीत, और भाईचारे का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला। मुख्य अतिथियों का स्वागत मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी एवं विद्यालय की ट्रस्टी पल्लवी मिश्रा ने गुलदस्ते और मोमेंटो देकर किया। उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान: मुख्य अतिथि मंत्री लेशी सिंह का संबोधन उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने कहा: "आज का दिन न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है। 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति में किया गया है, जो समाज और खेल को समर्पित एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व थे। यह प्रतियोगिता हमारी बेटियों को अपने हुनर और खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच प्रदान करती है। बिहार की बेटियां अब केवल शिक्षा में ही नहीं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित कर रही हैं। मुझे खुशी है कि बिहार की बेटियां हैंडबॉल जैसे खेल में अपनी पहचान बना रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना रही हैं। मैं इस आयोजन के लिए विशेष रूप से इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा और विद्या विहार आवासीय विद्यालय की पूरी टीम को बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को खेल के प्रति जागरूक करेगा। मंत्री ने इस आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह की सराहना की और आयोजकों को उनकी मेहनत और सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने कहा: "यह चैंपियनशिप न केवल खेल के प्रति समर्पण का उदाहरण है बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। देशभर की महिला खिलाड़ी जब खेल मैदान में उतरती हैं, तो वे समाज में बदलाव की प्रेरणा बनती हैं। पूर्णिया का यह आयोजन हमारी बेटियों और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगा। मैं इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।" विधानपार्षद संजीव कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा: "यह गौरव का क्षण है कि पूर्णिया जैसे शहर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति टूर्नामेंट के जरिए न केवल खेल को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि यह आयोजन महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की उम्मीद करता हूं।" उद्घाटन मैच चैंपियनशिप के पहले मैच में बिहार ने ओडिशा को शानदार प्रदर्शन करते हुए 18-06 के निर्णायक स्कोर से हराया। यह मेजबान टीम के लिए एक प्रभावशाली शुरुआत रही। प्रमुख उपस्थित कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों और खेल प्रशासकों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं: - पंकज कुमार (अध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) - त्रिपुरारी प्रसाद (कोषाध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) - संजय कुमार सिंह (उपाध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) - आलोक कुमार (संयुक्त सचिव, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) - निखिल रंजन (प्राचार्य, विद्या विहार आवासीय विद्यालय) - रंजीत कुमार पॉल (निदेशक, विद्या विहार आवासीय विद्यालय) -शंभु लाल वर्मा -सी के मिश्रा - इंजी. राहुल शांडिल्य (पीआरओ, विद्या विहार आवासीय विद्यालय) - एम एच रहमान (सचिव, पूर्णिया एथलेटिक संघ) - अजीत कुमार (जिला हैंडबॉल सचिव) - अविनाश कुमार (अध्यक्ष, पूर्णिया हैंडबॉल एसोसिएशन) - अमर भारती (हॉकी सचिव) - आदेश सिंह (बेसबॉल सचिव) -अनंत भारती -मनोज सिंह -जेडीयू ,भाजपा जिला अध्यक्ष मंत्री लेशी सिंह का जन्मदिन इस समारोह में एक खास पल तब आया जब खिलाड़ियों और अधिकारियों ने मुख्य मंच पर केक काटकर मंत्री लेशी सिंह का जन्मदिन मनाया। मंत्री ने इस दिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करते हुए सामूहिक प्रगति के लिए काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम संचालन कार्यक्रम का संचालन रीता मिश्रा (उप प्राचार्या, बालिका विंग) और सीके झा (प्रशासक) एवं सुप्रिया मिश्रा ने उत्कृष्ट रूप से किया। समर्पण और खेल भावना पांच दिनों तक चलने वाली यह चैंपियनशिप रोमांचक मैचों और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का गवाह बनेगी। यह आयोजन न केवल महिला एथलीटों को प्रेरित करेगा बल्कि देश में खेल भावना और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।
समाजसेवी ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

कृत्यानंद नगर प्रखंड के डैनी विशनपुर मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को शकुंतला नारायण होमियो क्लिनिक के तत्वाधान में  पूर्व सरपंच गजेन्द्र महतो, पूर्व मुखिया प्रत्याशी विनीत कुमार एवं समाजसेवी सह किसान नेता शंभु मंडल के नेतृत्व में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर समर कुमार रमण, ,डॉक्टर सर्वजीत कुमार, डॉक्टर शुभम कुमार राय,  डॉक्टर रागनी कुमारी, डॉक्टर आयुष भारती , प्रोफेसर डॉक्टर प्रभाष कुमार हजारी , डॉक्टर भास्कर नारायण , डॉक्टर सच्चिदानंद ने शिविर में पहुंचे करीब चार सौ रोगियों का इलाज किया और नि:शुल्क दवाई दी। इस मौके पर बिठनौली पश्चिम पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा उर्फ बादल, समाजसेवी संजीत कुमार महतो, गौरव कुमार ,आशुतोष कुमार सोनी, युवराज कुमार, रवि कुमार, प्रिंस कुमार निकेतन कुमार, शेखर रजत , राजा कुमार, रोशन कुमार आदि ने शिविर के संचालन में योगदान दिया।   
कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी देनेवाले को यूपी पुलिस ने पूर्णिया के भवानीपुर से किया गिरफ्तार

कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी देनेवाले को यूपी पुलिस ने पूर्णिया के भवानीपुर से किया गिरफ्तार किया है । यूपी पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल कुछ दिनों पूर्व शोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी दिया था । जिसके बाद से यूपी पुलिस धमकी देनेवाले युवक के बिरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी ।

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष कुमार जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार करते हुए अपने साथ लेकर चली गयी । सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी देनेवाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है । गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है । गिरफ्तारी के बाद से भवानीपुर पुलिस सहित धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में काफी गहराई से जांच में जुटी हुई है । पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंधों के बारे में भी काफी गहराई से जांच मे जुट गई है ।

31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से कुम्भ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी दिया गया था । जिसके बाद प्रयागराज पुलिस के द्वारा धमकी देनेवाले युवक के बिरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलानेवाले के संबंध में जांच शुरू किया गया । प्रयागराज से आई पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक को गिरफ्तार करके हुए उसे अपने साथ लेकर चली गयी । बीते 31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था । आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गया था पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है । पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था ? वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में कुम्भ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है । गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच किये जायेंगे । फेक आईडी बनाकर कुम्भ मेला उड़ाने की धमकी देने को लेकर उसके बिरुद्ध यूपी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था ।
53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित

53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित पूर्णिया के परोरा में टीम को खेल पोशाक प्रदान की गई बिहार महिला हैंडबॉल टीम की घोषणा शुक्रवार को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया में एक पखवाड़े चले आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर की गई। यह टीम 5 से 9 जनवरी 2025 तक स्वर्गीय रमेशचंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता का आयोजन विद्या विहार आवासीय स्कूल परिसर में किया जाएगा। आयोजन सचिव और विद्यालय के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा ने चयनित टीम को खेल पोशाक (जर्सी और किट) प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की। टीम में 18 खिलाड़ी, एक टीम मैनेजर और दो प्रशिक्षकों को शामिल किया गया है। टीम संरचना: - टीम मैनेजर: आलोक कुमार (जहानाबाद जिला सचिव) - प्रशिक्षक: 1. संजीव कुमार (पटना) 2. अभिषेक कुमार सिंह (सारण) चयनित खिलाड़ी: 1. राधा कुमारी (सीवान) 2. मनीषा कुमारी (सीवान) 3. अनिशा कुमारी (पटना) 4. तनु कुमारी गुरूंग (पटना) 5. मानसी कुमारी (पटना) 6. सोनी कुमारी (पटना) 7. अनन्या कुमारी (पटना) 8. निधि कुमारी (सारण) 9. तृप्ति कुमारी (सारण) 10. पुष्पा कुमारी (सारण) 11. कल्पना कुमारी (बेगूसराय) 12. सुषमा कुमारी (बेगूसराय) 13. प्रिया कुमारी (बेगूसराय) 14. रीना कुमारी (पूर्णिया) 15. खुशी कुमारी (पूर्णिया) 16. रौशनी कुमारी (एसओएस बेगूसराय) 17. छोटी कुमारी (शेखपुरा) 18. ममता कुमारी (मधेपुरा) गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति: इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आर. के. पॉल, प्राचार्य निखिल रंजन, पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, उप-प्राचार्य रीता मिश्रा, एचओडी फिजिकल एजुकेशन अमित लकड़ा, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार, मो. इमरान, चंदन कुमार, राजा, प्रीति पांडेय, विवेक राय, शरद चंद्र पांडेय, अक्षय कुमार, सुप्रिया मिश्रा, अनामिका रजक, और विजय लक्ष्मी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
गैस पाइप में लगी आग से क्षेत्र में मचा हड़कप.

इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है जहा मरंगा थाना के निकट उफरैल चौक के पास गैस पाइप में अचानक आग लगने से क्षेत्र में मचा कोतुहल बता दे तो लोगों ने इस घटना को लेकर कहा की नगर निगम के द्वारा nh के किनारे फेकें गए कचड़ा में लगी आग के कारन हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस पाइप में ज्यादा ग्राम होने के कारन पाइप फट गया। जिस कारन आग गैस के संपर्क में आने से ज्यादा विकराल हो गया था। वही वीडियों में साफ देखा जा सकता है की आग की लपटे कैसे आकाश की तरफ बाद रही है। जिसकों लेकर तत्काल लोगों ने NH को जाम कर दिया हलाकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारन मरंगा थाना और अग्निशमन को इसकी जानकारी दी गई। घटना की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर अग्निशमन की 3 गाड़िया पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। वही हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों ने भी तत्परता दिखा मोके पर पहुंच अग्निशमन के कर्मी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कर्मियों ने मिल कर आग पर काबू पाया। वही आग की लपटों के कारन ऊपर से गुजरने वाली ११ हजार की तार भी गल कर गिड़ गई। हलाकि अभी स्तिथि सामान्य हो गई है परन्तु स्थानीय लोगों का कहना है की नगर निगम जिले में जहां तहा कचरा फेक कर जिले को गन्दा कर रही है अगर यहाँ कचरा नहीं फेका गया होता तो शायद ये घटना घटित नहीं होती। 
हैंडलूम ,हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, के स्टॉल पर भारी छूट के साथ खरीददारी करने के लिए पूर्णिया में शुरू हुआ खादी मेला
उद्योग विभाग बिहार सरकार और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना द्वारा 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का उद्घाटन पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मेले में बुनकरों द्वारा बनाये गए हस्तनिर्मित सामानों के 120 स्टॉल लगाए गए हैं । जिसमें हैंडलूम ,हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, जीविका समूह एवं अन्य का स्टॉल लगाया गया है । उद्घाटन मौके पर पूर्णिया के जिला अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ-साथ बिहार के भी सैकड़ो लोगों की आजीविका का साधन है । इसके लिए हम सबों को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है । हम सब मिलकर खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पूर्णिया के स्टार्टअप के बेहतरीन इंस्टॉल यहां लगाए गए हैं । जिनकी मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है । वही मेला देखने आए लोगों ने भी मेला में खादी के समान को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और खरीददारी भी की । बाईट -- कुंदन कुमार,जिलाधिकारी,पूर्णिया बाईट -- एस के झा, मेला देखने आए
मोस्टवांटेड अपराधी एनकाउंटर में ढेर पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई, बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी की घटना

पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार और पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची का एनकाउंटर किया है। सुशील मोची डकैती कांड के मुख्य आरोपी था । यह एनकाउंटर बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ है। मारे गए अपराधी का नाम सुशील मोची है । जिस पर पुलिस द्वारा दो लाख रुपया इनाम रखा था। सुशील मोची पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे । वही एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम STF की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व में एनकाउंटर किए गए अपराधी बाबर का सुशील मोची मुख्य सरगना था । मौत के बाद घटनास्थल के आसपास को पुलिस टीम द्वारा सील कर दिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
क्रांती ज्योती सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई

उच्च माध्यमिक विद्यालय भौवा प्रबल रुपौली एवं मध्य विद्यालय जंगल टोला में क्रांती ज्योती सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर समारोह आयोजित कर क्रांती ज्योती सावित्रीबाई ज्योति राव फुले के तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने क्रांती ज्योती सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रांती ज्योती सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका, एवं मराठी कवियत्री थी। सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था इसके इनके पिता का नाम खानदोजी ने वैसे और माता का नाम लक्ष्मीबाई था सावित्रीबाई फुले का विवाह 1841 में ज्योति राव फुले से हुआ था उन्होंने अपने पति ज्योति राव गोविंद राव फुले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया उन्हें आधुनिक मराठी काव्य का अग्रदूत माना जाता है साथ ही उन्होंने कहा कि 1852 में उन्होंने बालिकाओं के लिए प्रथम विद्यालय की स्थापना की उन्होंने बाल विवाह, सतीप्रथम, विधवा विवाह जैसी प्रथा के विरुद्ध आवाज उठाई। आज भी हमें सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले के जीवन से महान प्रेरणा और सिख दिलाता है उनके विचार थे एक सशक्त शिक्षित स्त्री सभी समाज का निर्माण कर सकती है इसलिए तुम्हारा भी शिक्षा का अधिकार होना चाहिए कब तक तुम गुलामी की जंजीर में जकड़ी रहोगी उठो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मलिक कुमार मंडल के द्वारा किया गया साथ ही सभी शिक्षिकाओं को बारी बारी से जिला अध्यक्ष श्री जायसवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों ने भी बारी-बारी से क्रांती ज्योती सावित्रीबाई ज्योति राव फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला। जहां समारोह में विद्यालय के राम मोहन ठाकुर, मंजर आलम राही, आलोक कुमार, मुरारी कुमार रौशन कुमारी, पूजा कुमारी, अमृता कुमारी, दिव्य स्मिता,बीबी नीलम शहीदा, रात्रि प्रहरी वशिष्ठ कुमार रसोईया चमकलाल यादव उर्मिला देवी वसुंधरा देवी फुतों देवी सभी छात्र छात्राए एवं अभिवावक उपस्थित थे।