टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक का जिले पर भव्य स्वागत
गोरखपुर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम नहीं बल्कि एक परिवार है। यह संदेश टीएससीटी के प्रांतीय अध्यक्ष विवेकानंद ने अपने गोरखपुर प्रथम आगमन पर हुए भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में अपने मंडल एवं जिला पदाधिकारियों तथा सक्रिय सदस्यों को दिया। वे अपने पहले पूर्वांचल दौरे पर 5 जनवरी 2025 को जिले पर पहुंचे, टीएससीटी अध्यक्ष का जिला सह संयोजक ममता प्रीति श्रीवास्तव ने अपनी महिला साथियों के साथ पुष्प गुच्छ देते हुए आरती एवं तिलक करते हुए स्वागत किया।
गोरखपुर मंडल प्रवक्ता श्रीराम ने संस्थापक महोदय को मोमेंटो देकर स्वागत किया। जिला प्रवक्ता विकास यादव ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित करते हुए आगमन पर आभार व्यक्त किया। तकनीकी विशेषज्ञ एवं सक्रिय सदस्य अरुण कुमार सिंह तथा रामवृक्ष ने बुके देते हुए माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर जिला संयोजक कुशीनगर अखिलेश कुमार यादव, जिला सह संयोजक महाराजगंज सुनील कुमार गौतम हेल्पलाइन नंबर प्रभारी लालमणि, मातृ आंचल सेवा संस्थान की निर्देशक एवं सक्रिय सदस्य पुष्पलता सिंह के साथ कई सक्रिय सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही। साथ ही गोरखपुर के जिला सह संयोजक संजय कुमार ने अपने जिले में पधारे जिला सह संयोजक महाराजगंज सुनील कुमार गौतम को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा जिला सह संयोजक राजकुमार प्रजापति ने जिला संयोजक कुशीनगर अखिलेश कुमार यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रामनयन शुक्ला ने किया, अपने प्रथम आगमन संस्थापक विवेकानंद ने सदस्यों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा जिला टीम द्वारा स्वागत से अभिभूत होकर शीघ्र ही पुन: जनपद आगमन की अभिलाषा व्यक्त की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता विकास यादव ने बताया कि टीएससीटी एक नेक और पारदर्शी व्यवस्था है।आज इस परिवार में 3 लाख 75 हजार से अधिक सदस्य हैं। तथा टीएससीटी की सदस्यता नि:शुल्क होने से गोरखपुर में कुल 8 हजार से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं तथा टीएससीटी द्वारा अब तक अपने 236 वैधानिक सदस्यों की मृत्यु के उपरांत उनके परिवार को 88 करोड़ 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है,जो कि सहकारिता का सबसे बड़ा उदाहरण है तथा वर्तमान समय में टीएससीटी से बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा,उच्च शिक्षा,टेक्निकल शिक्षा और मदरसा शिक्षा के शिक्षक, क्लर्क और अनुचर आदि सभी कर्मचारी इसके सदस्य बन सकते हैं।
इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता श्रीराम,जिला प्रवक्ता विकास यादव,जिला सह संयोजक ममता प्रीति श्रीवास्तव, राम नयन शुक्ल ,राज कुमार
प्रजापति,संजय कुमार तथा सक्रिय सदस्य अरुण कुमार सिंह ,रामबृक्ष,मनोज कुमार यादव माध्यमिक शिक्षा, ब्रजबाला श्रीवास्तव ,प्रभा देवी ,रुचि शाही,शशि ,मेवा लाल मौर्य ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,विनोद यादव जरीना पुष्पलता सिंह एवं अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
Jan 06 2025, 18:55