*होशंगाबाद से भोपाल जाने के लिए निकली लड़की खजनी थाने में पहुंची*
खजनी गोरखपुर।मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से भोपाल जाने के लिए निकली लड़की खजनी थाने में आ पहुंची पुलिस संबंधित थाने में लड़की की फोटो और विवरण भेज कर उसके परिवार जनों का पता लगा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के आशापार गांव के रहने वाली पन्नेलाल राव की दो बेटियां सगी बहनें मनीषा राव और अमीषा राव मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर आ रही थीं। रास्ते में मनिकापुर स्टेशन पर ट्रेन में उनकी मुलाकात भोपाल मध्यप्रदेश की रहने वाली लड़की से हुई।
कक्षा 11 वीं की छात्रा लड़की ने अपना नाम अनिता वर्मा पिता का नाम हरिप्रसाद वर्मा और पता लालघाटी थाना कोह ए फिजा भोपाल बताया उसने बताया कि भोपाल के वीआईपी रोड हायर सेकंडरी स्कूल में 11 वीं की छात्रा है।वह होशंगाबाद स्टेशन मध्य प्रदेश से भोपाल जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी रास्ते में उसे नींद आ गई और भोपाल स्टेशन निकल गया नींद खुली तो भयभीत और बदहवास लड़की ट्रेन से नीचे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
खजनी की दोनों बहनों से उसकी बातचीत हुई तो उसने उन्हें जानकारी दी। दोनों बहनें गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतर कर उसे अपने साथ लेकर खजनी थाने में पहुंची और लड़की को पुलिस को सुपुर्द करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर लड़की की फोटो और अन्य विवरण भोपाल पुलिस को भेज कर उसके परिवार जनों से संपर्क स्थापित करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर उसे महिला कांस्टेबल के साथ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) बाल कल्याण समिति गोरखपुर भेज दिया गया है।
बता दें कि बदहवास लड़की अपने किसी परिचित का फोन नंबर भी नहीं बता पाई उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है। वहीं खजनी के आशापार गांव की बहनों के द्वारा खोई लड़की को खजनी थाने तक पहुंचाने की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
Jan 06 2025, 18:52