शाओमी इंडिया ने रेडमी 14सी 5जी को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ के लिए ₹1000 करोड़ की शानदार उपलब्धि हासिल किया


पटना : देश के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन एक्स एआईओटी ब्रांड, शाओमी इंडिया ने आज बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में इनोवेशन के मायने को बदलते हुए, रेडमी 14सी 5जी के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की। रेडमी 14सी भारतीय ग्राहकों की लगातार बदल रही जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है, जिसे अत्याधुनिक फीचर्स और उम्दा परफॉरमेंस के साथ-साथ बिजली की तरह तेज़ 5सी कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ की सफलता रेडमी 14सी 5जी के लॉन्च को और भी शानदार बनती हैं, जिसने भारत में सिर्फ़ दो हफ़्तों के भीतर ₹1000 करोड़ का राजस्व प्राप्त करके बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है — जो ब्रांड पर ग्राहकों के अटूट भरोसे और प्यार को दर्शाता है। रेडमी 14सी 5जी सही मायने में खूबसूरती और इनोवेशन का बेजोड़ संगम है। इसमें 600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 17.5 सेमी (6.88 इंच) का एचडी प्लस डॉट ड्रॉप डिस्प्ले लगाया गया है, जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या ब्राउज़िंग के दौरान जीवंत और तल्लीनता से देखने का अनुभव प्रदान करता है। इस डिवाइस में 4एनम आर्किटेक्चर पर बना  स्नैपड्रैगन  4 जनरेशन 2 5जी प्रोसेसर लगाया गया है, जो बेहतर कार्यक्षमता और प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। 12 जीबी रैम (6 जीबी प्लस 6 जीबी एक्सटेंडेड) और 128 जीबी यू एफ एस 2.2 स्टोरेज वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप नेविगेशन को संभालना बेहद आसान है। इसके अलावा, इसका माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है, और इस तरह आपको अपनी ज़रूरतों के लिए भरपूर स्पेस की सुविधा मिलती है। रेडमी 14सी 5जी में 50 एमपी का एक आई डुअल-कैमरा सिस्टम मौजूद है, जिससे यूजर्स के लिए किसी भी तरह की रोशनी में जीवंत और बारीकियों के साथ शानदार तस्वीरें खींचना बेहद आसान हो जाता है। इसके अलावा, 18वाॅट फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इसकी 5160 एम एच की बैटरी दिन भर बिना किसी रुकावट के डिवाइस का इस्तेमाल करना संभव बनाती है। एंड्राइड 14 पर आधारित शाओमी हाइपर आईओएस पर चलने वाला यह डिवाइस यूजर्स को बिल्कुल साफ-सुथरा उपयोग में इंटरफेस का अनुभव प्रदान करता है। यह डिवाइस दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट के वादे के साथ आता है, जो लंबे समय से कायम ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत बनाता है। रेडमी 14सी 5जी 10 जनवरी, 2025 से एमआई.कॉम, अमेज़नडॉटइन, फ्लिपकार्ट और अधिकृत शाओमी रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगा और 4जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट के लिए आइ एन आर 11,999 होगी।


*मंत्री नितिन नवीन ने मंदिरी नाला का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश


* पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के द्वारा मंदिरी नाला का निरीक्षण किया गया। मंत्री के साथ नगर आयुक्त अनिमेष पराशर और स्थानीय पार्षद मौजूद थे। वही मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि विभाग का ये प्रोजेक्ट काफी बेहतर है और मंदिरी के लोगो के लिए माइल स्टोन होगा ये नाला। मंत्री ने कहा आज इसके कार्यो का निरीक्षण किया। कुछ कार्य मे कमी नजर आयी जिसके लिए दिशा निर्देश दिया गया है। पीके की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री नितिन नवीन कहा पीके ऐसे नेता है जो रात मे कुछ बोलते है दिन मे कुछ बोलते है। रात मे छात्रों को धमकाना और दिन मे उनकी बात करना ये नही चलेगा। गांधी मैदान मे गांधी जी की मूर्ति के पास बैठकर हिंसा की बात करना सही नही है।छात्रों को उनकी राजनीति समझ आ गयी है।
पटना डीएम ने पी.के की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कारण, जानिए*
*


पटना : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी ने गांधी मैदान प्रशांत किशोर के प्रदर्शन स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना हाई कोर्ट के आदेश अनुसार यहां पर धरना प्रदर्शन करना मना था।इसकी जानकारी प्रशांत किशोर को कई बार दी गई थी।बात नहीं मानने पर फिर प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में एफआईआर किया गया है। वहीं आज सुबह-सुबह प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 गाड़ियों को पकड़ा गया है।43 लोगों में से 30 लोग की पहचान हुई है। पांच लोग पटना से हैं और बाकी विभिन्न जिलों से है। चार लोग राज्य से बाहर के भी हैं। छात्र की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मगर कुछ लोगों ने कहा है कि हम छात्र हैं जांच चल रही है। तीन गाड़ी गांधी मैदान से सीज की गई है। 12 गाड़ी जो प्रशासन का पीछा कर रही थी उनको सूचित किया गया है। लोगों से पटना जिलाधिकारी ने अपील किया कि धरनास्थल पर ही धरणा करें यहां पर नहीं। दोबारा अगर यहां पर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जाएगा। उच्चतम न्यायालय में यह मामला गया है जिनको समस्या है वहीं पर अपनी बात रखें।
अनसन पर बैठे पीके को सुबह-सुबह जबरन उठाकर ले गई पुलिस, जन सुराज के कार्यक्रताओं में आक्रोश*
*
पटना : जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी BPSC परीक्षा से संबंधित आंदोलन के दौरान हुई। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इस बात की पुष्टि की। पीके गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे, जब पुलिस ने उन्हें सुबह लगभग 3:45 बजे हिरासत में लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें एम्स में चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया। डीएम के अनुसार, पीके को 10 बजे के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। वर्तमान में, उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। किसी भी व्यक्ति को उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। दूसरी ओर, पीके की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी प्रारंभ हो चुका है। समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं। इधर जनसुराज पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि पटना पुलिस ने पीके के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है। इससे पूर्व गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ मारपीट की गई थी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें थप्पड़ भी मारे। इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में पटना में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
नीतीश कुमार के पलटी मारने के सवाल पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, प्रचार के लिए होती है ऐसी बात*
*


पटना : राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की खबर को फालतू की बातें करार दिया हैं। उन्होंने कहा कि इन सब चीजों को मीडिया में लाया जाता है सिर्फ प्रचार करने के लिए। आप लोग लगातार बात को लाते हैं और आप ही लोग खत्म कर देते हैं । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं तो बार-बार आपके पूछने पर कह रहे हैं। इस बात में कोई दम ही नहीं है यह बिल्कुल फालतू बात है। शिवसेना के नेता संजय रावत के द्वारा यह कहे जाने पर कि जदयू के 10 सांसदों को भारतीय जनता पार्टी तोड़ रही है,इसलिए नीतीश कुमार नाराज हैं। उन्होंने कहा कि उनके कहने का क्या मतलब है आप उन्हीं से पूछिए। यह सब बातें बिल्कुल बकवास है और यह सब बातें फालतू हैं। नीतीश कुमार बिल्कुल नाराज नहीं है। बाकी जिनको जो कहना हो कहने दीजिए। प्रशांत किशोर के आमरण अनसन और उनके वैनिटी वैन के के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग इसी तरह के लोग हैं। इन लोगों को करने दीजिए आप लोग बेकार में इनकी प्रचार करते हैं। इनका प्रचार में लाने का कोई मतलब भी नहीं रह गया है।
गिरिराज सिंह का लालू-तेजस्वी पर तीखा तंज, जानिए केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा
*
* पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद चुनाव से पहले ही हार चुके हैं। लालू यादव ने हार स्वीकार कर लिया है और इसीलिए बाप बेटे दोनों मिलकर छक्का पंजा की चाल चल रहे हैं। नीतीश कुमार ने उनके मुंह पर करारा तमाचा लगाया है। मैं समझता हूं कि बिहार की जनता ने लालू जी को दिखा दिया है कि नीतीश कुमार के बात के बाद वह राज्य नहीं चाहिए। जंगल राज नहीं चाहिए इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है। इन लोगों ने तय कर लिया है कि लालू जी हार के डर से नीतीश कुमार के आगे फिर से घुटने टेक रहे हैं। वही प्रशांत किशोर के धरने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके धरने को सभी लोग देख रहे हैं आने वाले समय में उनको जवाब मिलेगा।
बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का राजद सुप्रीमो पर तीखा कटाक्ष, कहा-लालू प्रसाद को दिख रहा पार्टी का भविष्य अंधकारमय
*

* पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ऑफर पर सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हमेशा साथ रहेंगे पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान सामन आया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तीखा कटाक्ष किया है। प्रभाकर मिश् ने कहा है कि राजद का राजनीतिक भविष्य अंधेरे में दिख रहा है एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नीतीश के लिए पलक बिछाए बैठे हैं तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं चाचा के लिए राजद का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है। एनडीए के साथ दोबारा आने के बाद से नीतीश कुमार दर्जनों बार कह चुके हैं कि अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। नीतीश जी के बारे में राजद प्रचार करके बिहार में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहता है। जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली है। नीतीश कुमार एनडीए के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे। डबल इंजन के सरकार में एक इंजन के बाहर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है। बढ़ती उम्र के साथ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की यादगार कमजोर होती जा रही है। वह अपना ऑफर अपने पास रखें उनका ऑफर का कोई अस्तित्व नहीं है अपने हसीन सपनों के साथ बिचरते रहे।
पीएम मोदी ने दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के कार्यों किया याद, उनकी पत्नी को लिखा यह शोक पत्र*
*
पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। आचार्य किशोर कुणाल की अर्धांगनी अनीता कुणाल को भेजे अपने शोक पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी आचार्य किशोर कुणाल जी ने सार्वजनिक जीवन में विभिन्न दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे आचार्य किशोर कुणाल के पुलिस सेवा मे किए गये कार्यों को भी प्रधानमंत्री ने याद किया। उन्होंने लिखा है कि पुलिस सेवा के दौरान लोगों को न्याय दिलाने और वंचित लोगों की सहायता के लिए आचार्य किशोर कुणाल ने निरंतर प्रयास किया। आध्यात्मिक जगत में आचार्य किशोर कुणाल की उपलब्धियों का जिक्र भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शोक पत्र में किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि अध्यात्म में विशेष रूचि रखने वाले आचार्य किशोर कुणाल द्वारा किये गये कार्यों से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। सामाजिक समरसता के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयास उल्लेखनीय हैं। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रधानमंत्री ने आचार्य किशोर कुणाल के शोक संतप्त परिवार का ढाढ़स बांधते हुए लिखा है कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि आचार्य किशोर कुणाल सशरीर इस संसार में नहीं हैं, लेकिन उनसे मिली शिक्षा एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
अनशन पर बैठे पीके की डॉक्टर ने की स्वास्थ्य की जांच, सावधानी बरतने की बताया जरूरत*
*
पटना : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर BPSC छात्रों के समर्थन में 48 घंटे से अधिक समय से आमरण अनशन पर हैं। कल शाम साढ़े 8 बजे, पटना के प्रसिद्ध डॉक्टर अविनाश ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्हें Dehydration हो रहा है, हमलोगों ने सलाह दी है 2 से 3 लीटर पानी पीने के लिए। साथ ही ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होने बताया कि उनके गले में थोड़ा खराश है, जिसके लिए हमने उन्हें गार्गलिंग करने को कहा है। बाकी उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है।
बीपीएसी परीक्षा में धांधली के विरोध में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने साधा निशाना
*
* पटना: बीपीएसी परीक्षा में धांधली के विरोध में गांधी मैदान में अनशन पर बैठे हुए प्रशांत किशोर पर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने निशाना साधा। मंत्री ने कहा की छात्रों को उकसाया गया है और आज के परीक्षा को देख कर लगता है की सिर्फ छात्रों को नेता उकसा रहे है नेताओं को समझ आ गयी होगी।वही चुनाव मे प्रशांत किशोर चुनौती होगे इसपर मंगल पांडे ने कहा उपचुनाव मे देख हि चुके है प्रशांत किशोर । पटना से मनीष