आजमगढ़ : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा हर पार्टी में वोट लेकर निषाद समाज को किया दरकिनार कर दिया
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के द्वारा निकाली गई संवैधानिक अधिकार यात्रा के तहत फूलपुर ,मुस्तफाबाद ,सरैया ,माहुल रसूलपुर आदि जगहों पर निषाद समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान सरैया में निषाद राज के प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने माल्यार्पण किया । फूलपुर तहसील के पवई कार्यक्रम में जाते समय शुक्रवार अपराह्न को फूलपुर बस स्टॉप, केवटाना मोहल्ला में सूर्यनाथ बिंद, रिंकू बिंद के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। वही मुस्तफाबाद में प्रधान राम चन्दर बिन्द ,रसूलपुर में प्रधान श्री चन्द और सरैया में प्रधान प्रमोद बिन्द के नेतृत्व में निषाद समाज के लोगों ने स्वागत किया । मत्स्य पालन कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि संविधान में हम लोगों का उत्थान के लिए लिखा है। जिसमें चमार भाई लोग लड़कर अपना हिस्सा लिया। हम लोगों को हर पार्टी में वोट लेकर हमे दरकिनार कर दिया। हमे हमारा अधिकार नहीं मिला। हमे पिछड़ी जाति में शामिल कर हर अधिकार से वंचित कर दिया। हम आप सब के हित में संविधान में मिले अधिकारों को लेकर रहेंगे। आप सब हमारे मुहिम में जुड़ जाइए। अपने संबोधन में लोगों को जागरूक कर पार्टी के नारे को बुलन्द करवाया। भाजपा के साथ गठबंधन जरुर है ,लेकिन भाजपा निषाद समाज के हित पर ध्यान नही दे रही है ,अगर भाजपा ने निषाद समाज की उपेक्षा करती है तो 2027 के चुनाव में उसे भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । जिस ढंग बसपा से जुड़कर चमारों और धोबियों ने अपना अधिकार ले लिया उसी ढंग निषाद समाज के लोगों को भी निषाद पार्टी से जुड़ कर अपने अधिकारों को पाने के लिए लड़ना होगा । क्योंकि संविधान में आप को भी अपना हक है । बसपा के लोगों ने कई बार सरकार बनाई ,लेकिन निषाद समाज के लोगों को निषादों का अधिकार नही दिया ,और दरकिनार कर दिया ,ऐसे राजनैतिक पार्टियों से सावधान रहने की आवश्यकता है । इस अवसर पर बिजय बहादुर बिंद ,राम मूरत बिन्द ,राजाराम बिन्द ,दशरथ बिन्द , प्रधान श्री चन्द बिन्द ,सोहनलाल बिन्द ,रोहित निषाद ,जियालाल बिन्द , सूर्यनाथ बिंद,रिंकू बिंद, सीताराम,,श्रवण, पवन कुमार बिंद,मनोज बिंद,विमलेश, सीमा बिंद, अनामिका, रेनू, सुझारत, हरिश्चंद आदि महिला पुरुष शामिल रहे ।![]()


सिद्धेश्वर पाण्डेय














सिद्धेश्वर पांडेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय ने कहा कि केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह सराहनीय है । इस ढंग से सम्मान समारोह करना चाहिए । जिससे अच्छे कार्यो के प्रति लोगो का उत्साह बढ़े । थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।हमारा भी यह प्रयास रहता है कि जिस कुर्सी पर वो है उसकी गरिमा को बनाए रखते हुए कानून का शत प्रतिशत पालन हो अमीर और गरीब का भेदभाव न हो। इस अवसर पर शशिकांत पांडेय,अखिलेश चौबे,जितेंद्र शुक्ला,दीपक सिंह,अभिषेक पांडेय,अवनीश सिंह,राकेश श्रीवास्तव,सुशील अग्रहरि,टी डी सिंह,रूपेश तिवारी आदि रहे।
सिद्धेश्वर पांडेय
उपजिलाधिकारी के द्वारा इस ढंग मिलने पर ग्रामीणों ने सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कोई अधिकारी आकर हम गरीबो का हाल चाल ले रहा है । जहां अलाव नही जल रहा था वहाँ पर उपजिलाधिकारी के द्वारा तत्काल अलाव जलवाया गया । इस अवसर पर नायब तहसील अनुराग सिंह ,राजेश पाण्डेय ,लेखपाल नगेंद्र तिवारी के अलावा राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे ।
जिसमें ग्रामीणों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान मुख्य रूप से अंजनी, सुनील, संदीप, संजय,राकेश, विपिन, पंकज, लकी, शिवम, रवि, विशाल ओझा, अंबुज ओझा, आर्यन ओझा,कुशाग्र, रवीश मिश्रा, संजय तिवारी, प्रवीण मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, तारकेश्वर ओझा, पं देवेंद्रर ओझा सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।
सिद्धेश्वर पांडेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सर्व प्रथम पण्डित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर जिलाध्यक्ष बृजेश नन्दन पाण्डेय,दुर्वाषा देवज्ञ मण्डल मुन्ना बाबा ,मनोज कुमार त्रिपाठी, माधुरी दुबे ,दुर्गा दत्त द्विवेदी ,लालधारी दुबे ,मालती मिश्रा, के एन चतुर्वेदी सिद्धेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से पण्डित मदन मोहन मालवीय चित्र पर धूप,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया ।
Jan 06 2025, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.8k