एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सांसद ढुलू महतो के मामले में सुनवाई पूरी,फैसला आठ को
Image 2Image 4

* धनबाद : नाजायज मजमा लगाकर मंत्री का पुतला दहन करने, जदयू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर जख्मी करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में शनिवार को एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में सुनवाई पूरी हो गई। सुनवाई के दौरान सांसद समेत अन्य आरोपी उपस्थित नहीं थे। कोर्ट ने नामजद सभी आरोपियों को सशरीर उपस्थित रहने का आदेश दिया। आठ जनवरी की तारीख फैसले के लिए निर्धारित की है। बरोरा थाना प्रभारी बीडी सिंह की शिकायत पर बरोरा थाने में 25 जून-2006 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मंत्री जलेश्वर महतो और बीडीओ के पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाना है, जिसके लिए अनुमति नहीं ली गई थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल मुराईडीह कॉलोनी यात्री शेड के सामने पहुंचा। ढुलू महतो के नेतृत्व में 25-30 कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां आए और अचानक उग्र हो गए। 19 फरवरी-2019 को पुलिस ने ढुलू महतो, उनके भाई शरद महतो, तनवीर आलम, बबलू अंसारी, सुरेश साव, बलराम महतो, अजय गोराई, अजय महतो, किरण महतो, राजंकर राय व बाटुल महतो के विरुद्ध आरोप-पत्र दायर किया था। अभियोजन ने तीन गवाहों की गवाही कराई थी।
देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हॉलपैक मशीन की चपेट में आने से एक रैयत की मौत,ग्रामीणों ने किया हंगामा
Image 2Image 4

* धनबाद : धनबाद के अलकडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोदना जीनागोड़ा देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में हॉलपैक की चपेट में आने से सुरुंगा कुम्हार टोला निवासी बलदेव कुंभकार (56) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सुरुंगा, पहाड़ीगोड़ा से दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और हंगामा करते हुए काम ठप करा दिया. *ग्रामीणों की क्या है मांग* आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी पांच हॉलपैक, भारी वाहनों व एक ड्रील मशीन का शीशा पत्थर से मारकर तोड़ दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों व आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों में भिड़ंत हो गयी. ग्रामीणों ने कंपनी समर्थकों को खदेड़ दिया. आउटसोर्सिंग संचालक को दोषी बताते हुए हत्या का केस दर्ज करने, कंपनी संचालक की गिरफ्तारी, मृतक के आश्रित दोनों पुत्रों को नियोजन देने, 50 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण शव के पास डटे रहे. *पुलिस छावनी में तब्दील हुआ घटनास्थल* घटना की सूचना मिलते ही धनबाद के अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन, लोदना ओपी पुलिस, घुनीडी, तिसरा, बलियापुर थाना पुलिस के अलावा धनबाद मुख्यालय से अतिरिक्त जवान व काफी संख्या में सीआइएसएफ जवान पहुंचे. देखते ही देखते घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. किसी तरह से पुलिस ने लोगों को शांत कराया. *प्रबंधन से दो बार वार्ता विफल* इस दौरान तिसरा थानेदार सुमन कुमार, अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रोशन, लोदना एरिया के एजीएम परवेज आलम, पीओ संजीव कश्यप से ग्रामीणों से दो बार वार्ता की, लेकिन ग्रामीणों के अड़े रहने से वार्ता विफल रही. ग्रामीणों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधन जबरन सुरुंगा 155 मौजा में रैयतों की जमीन पर ओबी डंप कर रहा है. इस पर भाजपा नेत्री तारा देवी ने धनबाद उपायुक्त से दूरभाष पर बात की. तारा देवी ने कहा कि रैयत व ग्रामीणों को हक दिलाने के लिए आंदोलन किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो इस मामले को सदन उठवाया जाएगा. ग्रामीणों की मांगें जायजा है. *इन मांगों पर बनी सहमति* घटना के बाद मृतक के परिजन, ग्रामीण दीपू महतो, भोजोहरि महतो, गौतम देव, पांडव रजक, सनातन रविदास आदि घटनास्थल पर धरना पर बैठे रहे. देर शाम एजीएम परवेज आलम, पीओ संजीव कश्यप व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. इसमें आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा मृतक आश्रित को 13 लाख रुपये मुआवजा, दाह-संस्कार के लिए एक लाख रुपये देने, मृतक के दो पुत्रों को आउटसोर्सिंग में देने पर सहमति बनी. बीसीसीएल के अधीन मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी दी जायेगी. तिसरा थानेदार सुमन कुमार अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एग्रीमेंट कराया गया. इसके बाद अलकडीहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सरकार की ओर से दुर्घटना राशि परिजन को दी जायेगी. *मृतक के परिजनों का बुरा हाल* घटना के बाद बलदेव कुंभकार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बलदेव के चार भाई थे, जिसमें एक भाई की पहले मौत हो चुकी है. वह अपने दो भाई गोवर्धन और महादेव कुंभकार सहित पत्नी चंचला देवी, दो पुत्र बाबूलाल कुंभकार, कंचन कुंभकार, दो पुत्रियों के साथ रहता था. भाजपा नेत्री तारा देवी व टाइगर फोर्स धरमजीत सिंह ने पहुंचने को सांत्वना दी.
देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हॉलपैक मशीन की चपेट में आने से एक रैयत की मौत,ग्रामीणों ने किया हंगामा
Image 2Image 4

* धनबाद : धनबाद के अलकडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोदना जीनागोड़ा देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में हॉलपैक की चपेट में आने से सुरुंगा कुम्हार टोला निवासी बलदेव कुंभकार (56) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सुरुंगा, पहाड़ीगोड़ा से दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और हंगामा करते हुए काम ठप करा दिया. *ग्रामीणों की क्या है मांग* आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी पांच हॉलपैक, भारी वाहनों व एक ड्रील मशीन का शीशा पत्थर से मारकर तोड़ दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों व आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों में भिड़ंत हो गयी. ग्रामीणों ने कंपनी समर्थकों को खदेड़ दिया. आउटसोर्सिंग संचालक को दोषी बताते हुए हत्या का केस दर्ज करने, कंपनी संचालक की गिरफ्तारी, मृतक के आश्रित दोनों पुत्रों को नियोजन देने, 50 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण शव के पास डटे रहे. *पुलिस छावनी में तब्दील हुआ घटनास्थल* घटना की सूचना मिलते ही धनबाद के अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन, लोदना ओपी पुलिस, घुनीडी, तिसरा, बलियापुर थाना पुलिस के अलावा धनबाद मुख्यालय से अतिरिक्त जवान व काफी संख्या में सीआइएसएफ जवान पहुंचे. देखते ही देखते घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. किसी तरह से पुलिस ने लोगों को शांत कराया. *प्रबंधन से दो बार वार्ता विफल* इस दौरान तिसरा थानेदार सुमन कुमार, अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रोशन, लोदना एरिया के एजीएम परवेज आलम, पीओ संजीव कश्यप से ग्रामीणों से दो बार वार्ता की, लेकिन ग्रामीणों के अड़े रहने से वार्ता विफल रही. ग्रामीणों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधन जबरन सुरुंगा 155 मौजा में रैयतों की जमीन पर ओबी डंप कर रहा है. इस पर भाजपा नेत्री तारा देवी ने धनबाद उपायुक्त से दूरभाष पर बात की. तारा देवी ने कहा कि रैयत व ग्रामीणों को हक दिलाने के लिए आंदोलन किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो इस मामले को सदन उठवाया जाएगा. ग्रामीणों की मांगें जायजा है. *इन मांगों पर बनी सहमति* घटना के बाद मृतक के परिजन, ग्रामीण दीपू महतो, भोजोहरि महतो, गौतम देव, पांडव रजक, सनातन रविदास आदि घटनास्थल पर धरना पर बैठे रहे. देर शाम एजीएम परवेज आलम, पीओ संजीव कश्यप व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. इसमें आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा मृतक आश्रित को 13 लाख रुपये मुआवजा, दाह-संस्कार के लिए एक लाख रुपये देने, मृतक के दो पुत्रों को आउटसोर्सिंग में देने पर सहमति बनी. बीसीसीएल के अधीन मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी दी जायेगी. तिसरा थानेदार सुमन कुमार अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एग्रीमेंट कराया गया. इसके बाद अलकडीहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सरकार की ओर से दुर्घटना राशि परिजन को दी जायेगी. *मृतक के परिजनों का बुरा हाल* घटना के बाद बलदेव कुंभकार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बलदेव के चार भाई थे, जिसमें एक भाई की पहले मौत हो चुकी है. वह अपने दो भाई गोवर्धन और महादेव कुंभकार सहित पत्नी चंचला देवी, दो पुत्र बाबूलाल कुंभकार, कंचन कुंभकार, दो पुत्रियों के साथ रहता था. भाजपा नेत्री तारा देवी व टाइगर फोर्स धरमजीत सिंह ने पहुंचने को सांत्वना दी.
पुलिस की कथित चुप्पी से राहगीरों की थम रही हैं सांसें गाड़ियों की रफ्तार में भी आयी कमी

Image 2Image 4

धनबाद : सिजुआ रेलवे स्टेशन के समीप बने रेलवे पुल के किनारे ओबी पत्थर गिरा कर अतिक्रमण किया जा रहा है।

जोगता थाना क्षेत्र में सड़क अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। दुकानदारों, ठेलों और स्थायी निर्माणों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया है। इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। रेलवे पुल पर सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गई है।

नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस भी इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है। सड़कों पर अतिक्रमण के कारण यातायात जाम लगता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है।अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों के लिए सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं सड़कों पर अतिक्रमण से शहर की सुंदरता बिगड़ती है। 

इस अतिक्रमण को लेकर लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़कों से अतिक्रमण हटाए और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए।

चंदनकियारी थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मी देवी ने अपने गांव के कुछ लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया
Image 2Image 4

* चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव निवासी लक्ष्मी देवी ने बुधवार को चंदनकियारी थाना में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के कई लोगों पर पेट्रोल छिड़ कर घर में आग लगा देने की शिकायत की है. आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि 31 दिसंबर की रात दो बजे उसके घर में आरोपियों ने आग लगा दी, जिससे उसके घर में रखे 1 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया है. आवेदन के अनुसार घटना के समय वह अपने घर में नही थी, उसके पति घर में सो रहे थे. घर में आग लगी देख उसके पति हल्ला करने लगे. हल्ला सुन कर अगल-बगल के लोगों ने पहुंच कर आग बुझायी. हालांकि घर में रखी स्कूटी समेत महिला समूह के कई दस्तावेज जलकर राख हो गये. पीड़ित महिला ने अपने ही गांव के तीरथ तिवारी की पत्नी आशा देवी और उसके पुत्र अभिषेक तिवारी और नीतीश तिवारी पर अपने घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. महिला ने आवेदन में कहा है कि इसके पूर्व आरोपियों ने घर में आग लगाकर जान मारने की धमकी दी थी. पुलिस महिला के आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है.
हजारीबाग: ईपीएफ भुगतान न होने पर शहीद निर्मल महतो पार्क में तालाबंदी
Image 2Image 4

रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग के शहीद निर्मल महतो पार्क के कर्मचारियों ने 40 महीने से लंबित ईपीएफ भुगतान को लेकर तालाबंदी की। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के बैनर तले प्रदेश सचिव धीरज सिंह, प्रवक्ता सुरजीत नागवाला और जिला महासचिव कजरू साहू के नेतृत्व में यह विरोध हुआ।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि संचालक मनोज सिन्हा उनके वेतन से ईपीएफ राशि काट रहे हैं, लेकिन इसे खाते में जमा नहीं किया गया। सितंबर में समझौता हुआ था कि बकाया राशि तीन किश्तों में जमा की जाएगी, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई।

तालाबंदी के दौरान नगर निगम के सिटी मैनेजर और संचालक ने समाधान की कोशिश की। अंततः असिस्टेंट कमिश्नर विपिन कुमार ने 31 जनवरी तक बकाया राशि जमा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद तालाबंदी हटा ली गई।

इंटक नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में भुगतान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन होगा।
बीमार पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय झा की कुशलक्षेम जानने पहुंचे मुख्य सचेतक मथुरा महतो
Image 2Image 4

* धनबाद: झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो शुक्रवार को देर संध्या समय रानी बाजार स्थित पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय झा के आवास पहुंचे. कुछ दिनों से श्री झा अस्वस्थ चल रहे थे. जिसकी जानकारी होने पर श्री महतो उनसे मिलकर कशलक्षेम जाना. श्री झा ने श्री महतो के प्रति आभार व्यक्त किया और विधान सभा चुनाव में शानदार जीत की बधाई दी. साथ ही राज्य की राजनीतिक हालात पर चर्चा की.
नीरज हत्याकांड के आरोपी शूटर समेत चार लोगों की जमानत अर्जी खारिज
Image 2Image 4

* धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद कथित शूटर कुर्बान अली उर्फ सोनू , रणधीर धनंजय कुमार उर्फ धनजी, चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह व सागर सिंह उर्फ सीबू की जमानत अर्जी गुरुवार को अदालत ने एक बार फिर खारिज कर दी है. जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में आरोपियों की ओर से अलग-अलग जमानत की अर्जी दाखिल की गयी थी. एक आरोपी रणधीर धनंजय कुमार उर्फ धनजी की जमानत अर्जी दो बार यहां से तथा झारखंड हाईकोर्ट से भी खारिज हो चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पूर्व में यहां से खारिज की गयी थी. उन लोगों की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल नहीं की गयी थी. अदालत में आरोपियों की ओर से इस मामले के अन्य आरोपियों की जमानत झारखंड हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट होने तथा लंबे अवधि से न्यायिक हिरासत में बंद होने का आधार बनाकर जमानत की अर्जी पर बहस की गयी. अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय द्वारा आरोपियों की जमानत अर्जी का पुरजोर विरोध किया गया. अदालत ने चारों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.
कुर्मीडीह में जमीन कारोबारी को मारी गोली , स्थिति नाजुक
Image 2Image 4

* झारखंड डेस्क धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में शुक्रवार की शाम को जमीन कारोबारी चेतन महतो को गोली मार दी है. मिली जानकारी के अनुसार दो अज्ञात अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर आए और चेतन महतो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर ही चेतन महतो की घायल होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
कुर्मीडीह में जमीन कारोबारी को मारी गोली , स्थिति नाजुक
Image 2Image 4

* झारखंड डेस्क धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में शुक्रवार की शाम को जमीन कारोबारी चेतन महतो को गोली मार दी है. मिली जानकारी के अनुसार दो अज्ञात अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर आए और चेतन महतो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर ही चेतन महतो की घायल होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.