रायपुर प्रेस क्लब ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि
पत्रकार की हत्या की निंदा के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग
रायपुर- बीजापुर के दिवंगत युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को रायपुर प्रेस क्लब की ओर से रविवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुकेश चंद्राकर की हत्या और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा भी की गई।इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा करते हुए पत्रकारों में व्याप्त आक्रोश की बात की। साथ ही हत्याकांड के बाद बीजापुर के पत्रकारों की तरफ से बार-बार पुख्ता प्रमाण उपलब्ध करवाने के बावजूद कार्रवाई में स्थानीय पुलिस-प्रशासन की देरी पर ध्यान आकृष्ट कराया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद जांच के लिए गठित SIT में बस्तर संभाग में पदस्थ किसी पुलिस अधिकारी को शामिल न किया जाए। पुलिस मुख्यालय या अन्य जिलों के बेदाग छवि वाले अधिकारियों को शामिल किया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही पत्रकार सुरक्षा हेतु मीडियाकर्मी सुरक्षा कानून को आवश्यक संशोधन के साथ जल्द से जल्द लागू करने की मांग की।
इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने भी दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पत्रकारों की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया और एक मजबूत पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में लागू करने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार मामले में उचित जांच और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।
श्रद्धांजलि सभा और पत्रकारों की सुरक्षा पर आयोजित विचार-गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा, रामावतार तिवारी, राजकुमार सोनी, संजीव गुप्ता, अनिरुद्ध दुबे, पीसी रथ, राजेश मिश्रा ने अपने विचार रखे। इस मौके पर रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी व अरविंद सोनवानी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर प्रेस क्लब में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पत्रकारों ने हत्याकांड के बाद जांच से जुड़े बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने SIT के माध्यम से हर बिंदु पर जांच के साथ 4 हफ्ते के भीतर मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Jan 06 2025, 08:11