*शादी से पहले गहने-कपड़े लेकर दुल्हन फरार, जयमाल लेकर खड़ा रह गया दूल्हा*
गोरखपुर- सीतापुर जिले से खजनी क्षेत्र के प्रसिद्ध जएश्वरनाथ शिव मंदिर भरोहियां में अपनी शादी करने पहुंचे युवक को चकमा देकर गहने, कपड़े और नगद रकम लेकर बाथरूम से लौट कर आने का बहाना बना कर दुल्हन फरार हो गई। दुल्हा अपने हाथों में जयमाल लेकर इंतजार में खड़ा रह गया लेकिन देर तक इंतजार करने के बाद भी दुल्हन वापस लौट कर नहीं आई। पहले तो युवक मंदिर परिसर तथा आसपास मेंदुल्हन और उसके साथ आई महिला जो कि खुद को दुल्हन की मां बता रही थी, अपने मोबाइल में मौजूद दोनों की फोटो दिखाकर उन्हें तलाश करता रहा लेकिन जब उनका कोई पता नहीं चला तो युवक उन दोनों को तलाश करता हुआ दो किलोमीटर दूर खजनी कस्बे तक आ पहुंचा। युवक के साथ उसका बेटा भी मौजूद था।
दुल्हन को तलाश करते हुए खजनी कस्बे में पहुंचे युवक कमलेश कुमार ने बताया कि वह सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का निवासी है, गांव में रहकर खेती करता है। युवक की पहली पत्नी की मौत हो गई, जिसके बाद घर परिवार चलाने के लिए घर में किसी समझदार महिला की जरूरत थी। सोच विचार कर उसने दूसरी शादी करने का फैसला किया। सीतापुर के रहने वाले शादी करवाने वाले एक बिचौलिए से उसकी मुलाकात हुई। युवक ने अपनी समस्या बताई तो बिचौलिए ने उसे जल्द ही उसके लायक कोई रिश्ता देखकर शादी कराने का भरोसा दिलाया।
कुछ दिनों बाद एक युवती का चित्र दिखाया जिसे युवक ने पसंद कर लिया बातचीत आगे बढ़ी तो बिचौलिए ने गोरखपुर जिले में खजनी थाना क्षेत्र में स्थित भरोहियां गांव के जएश्वरनाथ शिव मंदिर में पहुंच कर जयमाल पहनाकर शादी करने के लिए दिन मुकाम तय कर दिया। युवक ने शादी कराने के बदले बिचौलिए को उसकी फीस के रूप में 30 हजार रूपए दिए। नियत तारीख पर युवक अपने बेटे के साथ भरोहियां मंदिर पर शादी करने के लिए पहुंचा था।
दुल्हन के लिए सुहाग का लाल जोड़ा श्रृंगार के सामान नई साड़ियां और चढ़ावे के लिए गहने लेकर शुक्रवार को दोपहर में मंदिर पर पहुंच कर कपड़े गहने दुल्हन और उसके साथ आई उसकी मां को सौंप दिए। खर्च के लिए नगद रूपए भी दिए शादी के लिए दोनों तैयार हो गए इस बीच दुल्हन ने बाथरूम जाने की आवश्यकता बताई तो अपने हाथों में जयमाल लेकर खड़े युवक ने इजाजत दे दी। लेकिन देर तक जब दुल्हन वापस नहीं लौटी तो युवक उसे तलाश करने लगा।
इस बीच मौका पाकर दुल्हन की मां भी निकल गई। युवक को अपने साथ हुई ठगी का एहसास होता उससे पहले ही दुल्हन अपनी मां के साथ फुर्र हो गई। बदहवास हो कर युवक दुल्हन को तलाश करता हुआ खजनी कस्बे तक आ पहुंचा।
Jan 05 2025, 17:54