मध्यप्रदेश: बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग का छापा
मध्यप्रदेश में भोपाल में मिले पैसे और सोने के बाद से ही कई कार्रवाईयां की जा रही हैं. पिछले एक हफ्ते के भीतर प्रदेश भर में कई जगहों पर छापेमारी की गई है. इस बीच सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. इस छापामार कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ये छापेमारी उस समय पर हुई है, जब हरवंश सिंह राठौर का नाम जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं. हरवंश सिंंह राठौर के सदर इलाके में बने राठौर बंगले पर ये कार्रवाई चल रही है. इस छापेमारी में करीब 10 गाड़ियों में सवार होकर टीम पहुंची थी. छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग और राठौर के समर्थकों की वहां पर भीड़ जमा है.
आयकर विभाग की टीम गेट बंद कर अपनी जांच कर रही है. आयकर विभाग को बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद ये छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में राठौर परिवार की संपत्तियां मौजूद हैं.
खुद विधायक और पिता रह चुके शिवराज के कार्यकाल में मंत्री
हरवंश सिंह राठौर 2013 में सागर जिले की बंडा विधानसभा से विधायक थे. इसके अलावा उनके पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं. हरनाम सिंह राठौर के दोनों बेटे हरवंश और कुलदीप राठौर राजनीति में खासे एक्टिव हैं, और इस समय दोनों ही भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में इनकम टैक्स की रेड दोनों की दावेदारी को कमजोर कर सकती है.
छापे में हो सकता है बड़ा खुलासा
माना जा रहा है कि इस छापेमार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नकदी का खुलासा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि राठौर परिवार के सागर जिले में कई बिजनेस हैं, इसके अलावा प्रॉपर्टी का काम भी बड़े लेवल पर किया जाता है. फिलहाल आयकर विभाग के अफसर संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.







गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के ये झटके आज शाम 4 बजकर 37 पर महसूस किए गए. भूकंप की तिव्रता 3.8 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया गया है. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने इसकी जानकारी दी है.

Jan 05 2025, 14:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.6k