*महाकुंभ 2025: एनडीआरएफ टीमों ने किया मेगा मॉक अभ्यास*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- महाकुंभ 2025 के भव्य, सुरक्षित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों के साथ मेगा मॉक अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना था।

इस मेगा मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ की सभी विशेष टीमों (फ्लड वॉटर रेस्क्यू, कॉलैप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदाओं की प्रतिक्रिया टीम) ने श्री मोहसिन शहीदी, उप महानिरीक्षक (प्रचालन) के मार्गदर्शन और श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ), के दिशा-निर्देशन में भाग लिया।

अभ्यास के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में संभावित आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिनमें नदी में डूबने की घटना, भगदड़, पीपा पुल से श्रद्धालुओं का गिरना, नदी में यात्री नाव का पलटना, आग लगने की घटना, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और CBRN (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) आपात स्थिति शामिल थीं।

आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीमों को तुरंत सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने प्रारंभिक आकलन किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ टीमों ने विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर गंभीर रूप से घायलों को सुरक्षित निकाला। मेडिकल एजेंसियों ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया और पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्पताल भेजा।

इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। अभ्यास के उपरांत सभी हितधारकों, जैसे नागरिक पुलिस, जल पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, और चिकित्सा विभाग, ने अपने कार्यों की समीक्षा की और भविष्य की तैयारियों की प्रतिबद्धता दोहराई।

उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ) ने कहा, महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ की 20 टीमों को महाकुंभ के दौरान तैनात किया गया है।

*महाकुम्भ 2025 के दौरान प्रयागराज में व्यापक आपातकालीन प्रतिक्रिया अभ्यास सफलतापूर्वक किया आयोजित*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपी एसडीएमए) ने आज दिनांक 04 जनवरी 2025 को जनपद प्रयागराज में एक दिवसीय आपातकालीन प्रतिक्रिया अभ्यास सफलतापूर्वक आयोजित किया। तीन सत्रों में आयोजित इस अभ्यास को विभिन्न आपदाओं जैसे डुबना, भगदड़, अग्निदुर्घटना, नाव दुर्घटना और बड़ी सार्वजनिक सभाओं के दौरान संभावित संकटों से निपटने, रेलवे स्टेशनों और नियंत्रण केंद्रों की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत 09:30 बजे यूपी एसडीएमए द्वारा प्रारंभिक ब्रीफिंग के साथ हुई। पहले सत्र में घाटों, मंदिरों, पंटून पुलों और रेलवे स्टेशनों जैसे संवेदनशील स्थानों पर आपातकालीन परिदृश्यों पर अभ्यास किया गया। डूबने, भगदड़, आग के खतरे और नाव पलटने जैसी गंभीर घटनाओं पर सेक्टर 15, सेक्टर 22 और सेक्टर 25 सहित निर्दिष्ट क्षेत्रों ने प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दोपहर में आयोजित दूसरे सत्र में पार्किंग और होल्डिंग क्षेत्रों, प्रमुख सड़कों और रेलवे स्टेशनों में आपात स्थितियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। परिदृश्यों में आईईआरटी पार्किंग, सिविल लाइंस बस स्टेशन और प्रयाग जंक्शन जैसे उच्च-यातायात स्थानों पर अग्नि दुर्घटनाएं और भगदड़ शामिल थीं। रात के दौरान आयोजित तीसरे सत्र में मेला सेक्टर 17, सेक्टर 19 और प्रयागराज जंक्शन और झूंसी जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भगदड़, आग के खतरे और डूबने की घटनाओं के लिए प्रतिक्रिया तंत्र का परीक्षण किया गया। घटना कमान और नियंत्रण केंद्रों (ICCC) ने पूरे अभ्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे स्थितियों की वास्तविक समय की निगरानी, विश्लेषण और विभागीय समन्वय संभव हुआ।

एक्सरसाइज़ में मेला प्रशासन, सभी सेक्टर अधिकारी, पुलिस, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, यातायात पुलिस, रेलवे, यूपीएसआरटीसी, जिला प्रशासन के अन्य लाइन विभाग यथा-स्वास्थ्य, बिजली, जल, परिवहन, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, जल पुलिस, रेडियो पुलिस के साथ एन०डी०आर०एफ०, एस०डी०आर०एफ० ने प्रतिभाग किया। इस मॉक एक्सरसाइज़ में मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से सभी अतिसंवेदनशील स्थानों जैसे मंदिर, घाट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और पार्किंग तथा अन्य महत्वपूर्ण मार्ग एवं चौराहों पर अभ्यास किया गया। महाकुम्भ में शाही स्नान के दिन अत्यधिक भीड़ होने की संभावना रहती है, इस हेतु मॉक एक्सरसाइज़ का परिदृश्य मौनी अमावस्या रखा गया।

प्रत्येक सत्र के बाद ICCC कॉन्फ्रेंस हॉल, परेड, सेक्टर 2 में डीब्रीफिंग सत्रों के साथ अभ्यास का समापन हुआ। इन सत्रों में प्रतिक्रिया, रणनीतियों, एक्सरसाइज़ में कमियों की पहचान और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों का गहन विश्लेषण किया गया |

मॉक अभ्यास की मुख्य विशेषताएं:-

प्रयागराज में महत्वपूर्ण स्थानों पर 18 से अधिक परिदृश्यों पर मॉक एस्करसाइज़ किया गया। कई क्षेत्रों, रेलवे स्टेशनों और नियंत्रण केंद्रों की भागीदारी रही। ICCC मेला मैदान, पुलिस लाइन और रेलवे नियंत्रण केंद्रों के बीच वास्तविक समय समन्वय देखा गया। कानून प्रवर्तन, अग्निशमन सेवाओं, चिकित्सा टीमों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। अभ्यास के समापन के समय प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी पी0वी0एस0एम0, ए0वी0एस0एम, वी0एस0एम0 (से.नि.) महोदय ने दिन एवं रात्रि के दौरान मेला क्षेत्र में उपस्थित होकर संचालित मॉक एक्सरसाइज़ संबंधी कार्यवाहियों का निरीक्षण भी किया।

उपाध्यक्ष ने बताया कि बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में इस तरह के अभ्यासों के महत्व पर जोर दिया है। आज के अभ्यास ने आपदा की तैयारियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और आपात स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया करने की हमारी क्षमता को उजागर किया है। मॉक अभ्यास के अनुभवों और विश्लेषण के आधार पर, आपदा प्रबंधन योजना में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। इसके अलावा, सभी संबंधित कर्मचारियों के लिए समय पर प्रशिक्षण सत्र और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सदस्य राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार ले. जनरल सय्यद अता हसनैन पी0वी0एस0एम0, यू0वाई0एस0एम0, ए0वी0एस0एम, एस0एम0, वी0एस0एम0 (से.नि.) एवं कर्नल के० पी० सिंह, एडवाइज़र, कर्नल नदी…

*आइडियल पत्रकार संगठन प्रयागराज की कार्यकारिणी का विस्तार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- आइडियल पत्रकार संगठन प्रयागराज की पूर्ण इकाई का गठन कर दिया गया है। यह गठन आइडियल पत्रकार संगठन के मंडल अध्यक्ष डॉ रामजी प्रजापति द्वारा किया गया है। मंडल अध्यक्ष प्रयागराज डा रामजी प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर तथा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला से विचार विमर्श करने के उपरांत निम्न पदाधिकारीयों का चयन किया गया है।

जिले के वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र तिवारी को जिला अध्यक्ष प्रयागराज के पद पर मनोनीत किया गया है, जबकि संदीप कुमार तिवारी को जिला महासचिव, जयशंकर भास्कर जिला मीडिया प्रभारी, विश्वनाथ सिंह जिला संगठन सचिव, तथा दीपेश सिंह पटेल को जिला प्रचारक प्रसार सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। पत्रकार नरेंद्र देव मिश्र को कोराव तहसील अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार कुशवाहा तहसील महासचिव कोराव, संजय कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष मेजा, जबकि हितेश कुमार तिवारी को तहसील अध्यक्ष बारा की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज दो रामजी प्रजापति ने अभी बताया की पत्रकार वीरेंद्र कुमार तिवारी को प्रयागराज मंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार राम शाखा सिंह पटेल को जिला अध्यक्ष मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि आनंद कुमार को जिला अध्यक्ष चंदौली की जिम्मेदारी हेतु निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारीयों की घोषणा करते समय डॉक्टर रामजी प्रजापति ने बताया की प्रयागराज में आइडियल पत्रकार संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है एवं पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा है जल्द ही संगठन में और भी पत्रकारों की पदाधिकारी तथा सदस्यों के रूप में नियुक्ति की जाएगी तथा संगठन को मजबूती के साथ आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आइडियल पत्रकार संगठन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जल्द ही प्रदेश के उच्च पदाधिकारीयों से मिलेगा तथा सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक मांगे रखेगा। उन्होंने बताया कि हम पत्रकारों के मान सम्मान एवं उनके स्वाभिमान हेतु हर प्रकार से दृढ़ संकल्पित हैं। आइडियल पत्रकार संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रयागराज मंडल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई संदेश दिया गया है।

*हिंदी साहित्य सम्मेलन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- इस महत्वपूर्ण बैठक में वर्ष 2025 की सदस्यता शुल्क, बीमा शुल्क के साथ-साथ पत्रकार उत्पीड़न और संवाददाता डायरी 2025 के प्रकाशन तथा माघ मेला में होने वाले महाकुंभ 2025 में संगठन के प्रांतीय सम्मेलन पर विधिवत विचार विमर्श करते हुए विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी तथा सभी जिम्मेदार पत्रकार साथियों को सम्मेलन तथा संगठन को और गतिशील करने के लिए जिम्मेदारियां भी दी जाएगी साथ ही जो पदाधिकारी निष्क्रिय उनकी जगह नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि जनपद के किस तहसील में किस तिथि को चुनाव/मनोनयन अथवा नवीनीकरण के लिए तहसीलों में बैठक कर कर गठन करने पर भी सर्वसम्मत से निर्णय लिया जाएगा।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बहुत ही सम्मानित श्री सौरभ कुमार जी के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के लिए सभी नए पुराने सदस्यों का नए प्रोफार्मा पर फॉर्म भी भरा जाएगा जिसके लिए सभी को अपने साथ तीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। बैठक में सभी जिले के पदाधिकारियों, तहसील अध्यक्षों तथा जनपद के सभी सम्मानित सदस्यों से समय से पहुंचने की अपील की जाती है।

मुक्त विश्वविद्यालय महाकुंभ में श्रद्धालुओं की हर संभव सेवा एवं सहायता को तत्पर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में शुक्रवार को कुंभ गाइड प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थियों की मदद के लिए गाइड तैयार करवा रहा है। जो कुंभ क्षेत्र में रहकर लोगों को सहायता प्रदान करेंगे।

उन्होंने इसके लिए विद्यार्थियों को सामाजिक कर्तव्य में अपनी पूर्ण भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने प्रयागराज के लोगों और विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारी एवं शिक्षकों को भाग्यशाली बताया। कहां कि हमें विश्वविख्यात कुंभ मेले की मेजबानी करने का सुअवसर मिल रहा है । ऐसे सुअवसर में हमारा विश्वविद्यालय परिवार महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता एवं सेवा कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकता है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि यहां प्राप्त होने वाला प्रशिक्षण कुंभ में आने वाले लोगों की सहायता के साथ-साथ सभी प्रशिक्षुओं के लिए आजीवन उपयोगी होगा। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रमुख सहायता शिविरों तक पहुंचाने में गाइड की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होगी।

इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक उषा कुशवाहा, भारत स्काउट एंड गाइड ने कहा कि महाकुम्भ का महत्व आध्यात्मिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। देश विदेश के श्रद्धालु आस्तिक बुद्धि के साथ कुम्भ में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जन के लिए आते हैं। वे स्नान के साथ-साथ प्रयागराज के आस पास के तीर्थ स्थलों का भ्रमण एवं उसकी जानकारी भी प्राप्त करना चाहतें है। इस बारे में प्रशिक्षक सुश्री उषा कुशवाहा ने द्वादश माधव, समुद्र गुप्त, उल्टा किला, मनकामेश्वर मंदिर, हार्टकेश्वरनाथ, नागवासुकी, कोटेश्वर महादेव, अलोपशंकरी आदि के विषय में प्रशिक्षुओं को जानकारी उपलब्ध करायी।

गाइड जिसका मकसद युवाओं में आत्मनियंत्रण, समाज सेवा और देशभक्ति जैसे मूल्यों को विकसित करना होता है जो युवाओं को अच्छे नागरिक बनाने के लिए तैयार करता है। कुंभ गाइड का उद्देश्य चरित्र का गठन, स्वस्थ आदतों का निर्माण,हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल हासिल करना तथा सेवा की एक उचित भावना विकसित करना है। कुंभ गाइड हनुमान मंदिर बंधवा, कंट्रोल रूम, ट्रैफिक कंट्रोल, झूंसी पुल, चुंगी बस स्टैंड, सिविल लाइन,रेलवे स्टेशन, संगम, वीआईपी घाट,संगम नोज, प्राथमिक सहायता केंद्र, पूछताछ केंद्र,आपदा राहत आदि प्रमुख स्थानों पर सहायता करने के लिए लगाये जाएं।

कार्यशाला के प्रारंभ में वाचिक स्वागत एवं विषय प्रवर्तन कार्यक्रम समन्वयक आचार्य विनोद कुमार गुप्त ने किया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर निदेशकगण, आचार्यगण, सह आचार्यगण, सहायक आचार्यगण सहित शोधार्थी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा.प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

महाकुम्भ के छावनी क्षेत्र में हुआ श्री पंचायती अखाड़ा महा निवार्णी का भव्य प्रवेश

प्रयागराज । महाकुम्भ नगर महाकुम्भ क्षेत्र में सनातन धर्म के ध्वज वाहक अखाड़ों के प्रवेश का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में श्री पंचायती अखाड़ा महा निवार्णी ने राजसी वैभव के साथ छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर संतों का भव्य स्वागत किया गया। कुम्भ मेला प्रशासन की तरफ से भी अखाड़े के महात्माओं का स्वागत किया गया।

नागा संन्यासियों और महा मंडलेश्वरों की फौज लेकर छावनी क्षेत्र में महा निवार्णी अखाड़े ने किया प्रवेश

सनातन धर्म के 13 अखाड़ों में सबसे धनवान कहे जाने वाले श्री पंचायती अखाड़ा महा निवार्णी ने छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। अलोपी बाग के निकट स्थित महा निवार्णी अखाड़े की स्थानीय छावनी से अखाड़े का भव्य जुलूस उठा। सबसे पहले महा मंडलेश्वर पद का सृजन करने वाले इस अखाड़े में इस समय 67 महा मंडलेश्वर हैं। अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में भी इसकी झलक देखने को मिली। अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी की अगुवाई में यह छावनी प्रवेश यात्रा शुरू हुई जिसमें आगे आगे अखाड़े के इष्ट भगवान कपिल जी का रथ चल रहा था, जिसके बाद आचार्य महामंडलेश्वर का भव्य रथ श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहा था।

नारी शक्ति को तरजीह देने वाले अखाड़े में दिखी नारी शक्ति की झलक

नारी शक्ति को महा निवार्णी अखाड़ा ने हमेशा विशिष्ट स्थान दिया है। अखाड़ों में मातृ शक्ति को स्थान भी सबसे पहले महा निवार्णी अखाड़ा ने दिया। अखाड़ा के सचिव महंत जमुना पुरी बताते है कि साध्वी गीता भारती को अखाड़ों की पहली महा मंडलेश्वर होने का स्थान प्राप्त है जो उन्हें 1962 में प्रदान किया गया था। निवार्णी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी हरि हरानंद जी की शिष्या संतोष पुरी तीन साल की उम्र में अखाड़े में शामिल हुई और उन्हें ही यह उपलब्धि हासिल है। दस साल की उम्र में वह गीता का प्रवचन करती थी जिसके कारण राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें गीता भारती का नाम दिया और संतोष पुरी अब संतोष पुरी से गीता भारती बन गई। छावनी प्रवेश यात्रा में भी इसकी झलक देखने को मिली जिसमें चार महिला मंडलेश्वर भी शामिल हुई। यात्रा में वीरांगना वाहिनी सोजत की झांकी में भी इसकी झलक देखने को मिली। छावनी यात्रा में पर्यावरण संरक्षण के कई प्रतीक भी साथ चल रहे थे। पांच किमी लंबा सफर तय करके शाम को अखाड़े ने छावनी में प्रवेश किया।

महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सुविधाओं में 24७7 आॅब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। पिछले महाकुम्भ के दौरान 1 लाख श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई थी, और इस बार रेलवे एक बड़ी संख्या में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विशेष चिकित्सा सेवाएं

महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन,प्रयाग जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आॅब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।

आधुनिक चिकित्सा उपकरण

आॅब्जर्वेशन रूम और अन्य चिकित्सा केंद्रों में निम्नलिखित चिकित्सा उपकरण उपलब्ध होंगे:

एउॠ मशीन: हृदय संबंधित समस्याओं की त्वरित पहचान के लिए।

डिफिब्रिलेटर: दिल के रुकने पर उसे सामान्य करने के लिए।

आॅक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर: आॅक्सीजन की कमी से निपटने के लिए।

ग्लूकोमीटर: रक्त शर्करा की माप करने के लिए, जो मधुमेह से प्रभावित लोगों के लिए जरूरी है।

स्टेशन पर चिकित्सा स्टाफ की तैनाती

प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी एवं प्रयाग सहित प्रमुख स्टेशनों पर आॅब्जर्वेशन रूम्स स्थापित किए गए हैं, जहां निम्नलिखित स्टाफ तैनात रहेगा:

स्टाफ नर्स: 15

फार्मासिस्ट: 12

हॉस्पिटल अटेंडेंट (एचए): 12

हाउस कीपिंग असिस्टेंट (एचकेए): 15

इन कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि सभी शिफ्ट्स में चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें। प्रत्येक शिफ्ट का समय 8 घंटे होगा।

महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24७7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जब भी किसी यात्री को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होगी, तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय बनाए रखेगा ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी मरीज को तुरंत रेफर किया जा सके।

भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुम्भ 2025 के आयोजन को सुरक्षित, स्वस्थ और यादगार बनाना है। रेलवे द्वारा की गई स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहेगी। रेलवे प्रशासन ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था की है।

महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नैनी व छिवकीं स्टेशनों का सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

प्रयागराज। अमिय नन्दन सिन्हा महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा आज आगामी महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को जांचने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन नैनी व प्रयागराज छिवकी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल , प्रयागराज को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गयी हैं। निरीक्षण के दौरान नैनी व प्रयागराज छिवकी पर बाहर से आये 565 बल सदस्यों को महाकुम्भ-2025 में सर्तकता व पूर्ण मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ मेले में आये सभी श्रद्वालुओं के साथ मधुर व्यवहार व अपनत्व का भाव रखते हुए सेवा के उद्देश्य से उनकी सहायता करने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया, साथ ही स्टाफ के रहने व बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया, सभी जवानों से उनके रहने व खाने की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा मेले में आने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील की है कि रेल से यात्रा करने वाले सभी श्रद्वालु रेलवे द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करें ताकि किसी भी श्रद्वालु को रेल यात्रा के दौरान एवं स्टेशनों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। रेल सुरक्षा बल आपकी सेवा के साथ सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

शेरवानी कॉलेज के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 400 मीटर दौड़ में मिथलेश ने मारी बाजी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जनपद स्थित एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर के प्रांगण में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़ में छात्रों ने प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया।प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब व उप प्रधानाचार्य राशीद महमूद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। छात्र वर्ग में 100 मी. सब जूनियर दौड़ में शिवम कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।200 मी. दौड़ में एजाज प्रथम स्थान पर रहे। 400 मी. सीनियर दौड़ में प्रथम स्थान मिथिलेश कुमार,द्वितीय स्थान अनीश,व तृतीय स्थान संजय ने प्राप्त किया,800 जूनियर वर्ग में,शोभित प्रथम स्थान,आदित्य द्वितीय पर रहे। लंबीकूद में अनीस प्रथम स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में शैलेंद्र कुमार प्रथम स्थान प्राप्त करके विजेता रहे,विजेताओं को प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब, उप प्रधानाचार्य राशीद महमूद ने छात्रों को मेंडल, उपहार देकर कर पुरस्कृत किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मंच का संचालन अंग्रेजी के शिक्षक मोहम्मद शाहिद ने किया। इस मौके पर क्रीड़ा शिक्षक मोहम्मद आफताब आलम,भानु प्रताप सिंह, एहतेशाम आलम सिद्दीकी,वीरेंद्र कुमार पांडेय,मो.आसिफ,अब्दुल वहाब अंसारी,मोहम्मद वजी,मोइनुद्दीन,जागेश्वर प्रसाद, आलोक यादव,इरशाद अहमद,रागिनी दुबे, नाजिया सुल्तान,खालिद यासीन,मो.अमीन खान,शमून अहमद आदि मौजूद रहे।

्र्न पैदल मार्च कर सुरक्षा तैयारियों को लिया जायजा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज पुलिस ने नए साल के जश्न को सुरक्षित और शालीन बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने एसीपी और थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने, तीन सवारी बैठाने, हुड़दंग मचाने या सामाजिक शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अराजकता या नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुभाष चौराहे और अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि लोगों को सुरक्षित वातावरण में नए साल का जश्न मनाने दिया जाए। नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यातायात और सामाजिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।