गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के ये झटके आज शाम 4 बजकर 37 पर महसूस किए गए. भूकंप की तिव्रता 3.8 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया गया है. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने इसकी जानकारी दी है.
![]()
भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि शनिवार की शाम 4:37 बजे गुजरात के कच्छ जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास नवलखा रण में 25 किलोमीटर धरती से नीचे दर्ज किया है. यह कच्छ के दुधई से करीब 28 किलोमीटर उत्तर- उत्तर पश्चिम में स्थित था. हालांकि, प्रशासन के मुताबिक, भूकंप के दौरान किसी के जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पिछले एक हफ्ते में आया यह चौथा भूकंप था
भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के डेटा के मुताबिक, गुजरात में पिछले एक हफ्ते में आया यह चौथा भूकंप है. इससे पहले 3 जनवरी शाम 6:10 को सौराष्ट्र से 3 KM दक्षिण-पूर्व में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 2.5 रिएक्ट स्केल मापी गई थी. वहीं, इससे पहले इसी दिन शाम 4:16 बजे 2.8 तीव्रता के झटके महसूस हुए थे. भूकंप का केंद्र कच्छ के रापर से 24 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम स्थित था.
वहीं, नए साल के दिन एक जनवरी को सुबह और देर शाम को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका सुबह 10:24 बजे आया था. इसका केंद्र कच्छ के भचाऊ से 23 किमी उत्तर- उत्तर पूर्व में स्थित था. इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी. वहीं फिर से देर शाम 8:39 बजे 2.6 के तीव्रता से भूकंप आया था. इसका केंद्र सौराष्ट्र के तलाला से 15 KM उत्तर- उत्तर पूर्व में था. इसके अलावा, 29 दिसंबर 2024 की सुबह गुजरात के कच्छ जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र कच्छ के भचाऊ से 18 KM उत्तर- उत्तर पूर्व में था.

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के ये झटके आज शाम 4 बजकर 37 पर महसूस किए गए. भूकंप की तिव्रता 3.8 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया गया है. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने इसकी जानकारी दी है.








Jan 04 2025, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.0k