बलिया:नाई सभा की बैठक में मजबूती के लिए भरी हुंकार
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)।अखिल भारतीय नाई महासभा की एक बैठक प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर नगरा में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि नाई समाज के हितों की रक्षा करने वाला सबसे पुराना संगठन अखिल भारतीय नाई महासभा है। यह संगठन पुनः अपने मूल रूप में आकर कार्य करना शुरू कर दिया है। कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के सभी जनपदों में अखिल भारतीय नाई महासभा का विस्तार किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि नाई समाज के ऊर्जावान साथियों के सहयोग से ही यह संगठन पुनः खड़ा हो पाया है। इसके लिए समाज के लोग बधाई के पात्र हैं। कहा कि नए वर्ष में जिला कमेटी का चुनाव किया जाएगा। जिसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति के सुझाव पर पारदर्शी ढंग से जिला संगठन का चुनाव कराया जाएगा। बैठक में लल्लन ठाकुर, मोनू ठाकुर, नंद जी ठाकुर, उत्तम ठाकुर, रमेश, दिनेश, संजय, अजित, शिवजी, विनय, विनोद, लाल जी ठाकुर, छोटेलाल ठाकुर, प्रधान सोनू ठाकुर, धनंजय ठाकुर, रामू ठाकुर, लाल बहादुर, जगदीश, सतीश ठाकु अमित टिंकू सुशिल सहित काफी संख्या में नाई समाज के लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता बब्बन ठाकुर एवं संचालन चाँदमुनि ठाकुर ने किया।
Jan 04 2025, 19:38