भदोही में अप्रैल से पहले परिवहन विभाग की 58 सेवाएं हो जाएंगी ऑनलाइन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय की 58 सेवाएं जल्द ही ऑनलाइन हो जाएंगी। अब लोग आवेदन, डुप्लीकेट आरसी, पता, नाम परिवर्तन और मोबाइल नंबर घर बैठे ही बदल सकेंगे। इससे लोगों को एआरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।पहले लोगों को हर काम के लिए एआरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाया पड़ना था। परिवहन विभाग की सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने के बाद लोगों को सहूलियत होगी। इसके लिए परिवहन-4 साॅफ्टवेयर को केंद्रीय परिवहन विभाग के कार्यालय से सीधे जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इससे सभी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। सेवाएं ऑनलाइन होने विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। अभी ऑनलाइन कार्यों का ट्रायल चल रहा है। वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले सभी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि परिवहन कार्यालय को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सॉफ्टवेयर से सीधे जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। परिवहन -4 सॉफ्टवेयर का ट्रायल पूर्ण होने के बाद 58 सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। लोगों को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। वह एप के माध्यम से जरूरी कार्य कर सकेंगे। ये सेवाएं हो जाएंगी ऑनलाइन प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए आवेदन, प्रशिक्षु लाइसेंस में पता, नाम, फोटो, तस्वीर बदलना, डुप्लीकेट प्रशिक्षु लाइसेंस, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, कंडक्टर लाइसेंस में पता बदलना आदि कार्य ऑनलाइन ही जाएंगे।
Jan 04 2025, 14:32