*गन्ना क्रयकेंद्र पर चौकीदारी के बर्चस्व को लेकर एक सप्ताह से तौल बाधित*
*लौकी सी गन्ना क्रयकेंद्र पर पूरा दिन कटता रहा हंगामा चीनी मिल के अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी व किसान यूनियन के लोग रहे मौजूद*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)* पिसावां (सीतापुर) हरियावां चीनी मिल के अंतर्गत लौकी सी गन्ना क्रयकेंद्र पर चौकीदारी के बर्चस्व को लेकर एक सप्ताह से तौल बाधित है।

तीन दिनों से दूसरे क्रय केंद्र पर किसानों का गन्ना तौल हो रहा था। शुक्रवार को क्रयकेंद्र सी पर तौल शुरु कराने पहुचें केन मैनेजर सोनवीर सिंह के सामने ही चौकीदारी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आकर हंगामा काटने लगे कई घंटे हंगामा होने के बाद मौके पर किसान यूनियन के पदाधिकारी भी पहुंचकर हंगामे मे शामिल हो गये

सुूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दोनो पक्षों को शान्त कराया केन मैनेजर ने बताया क्रयकेंद्र पर थर्ड एजेंसी के द्वारा चौकीदार की नियुक्त होती है। तैनात चौकीदार सूरज यादव की कम्प्लेंट होने पर उसे हटाकर श्याम कुमार की नियुक्ति की गयी थी जिसको लेकर सूरज यादव के समर्थक बिरोध जताने लगे। जिसको लेकर एक सप्ताह से तौल बाधित होने पर गन्ना क्रयकेंद्र बी पर किसानों का गन्ना तौल कराया जा रहा था

उन्होंने बताया दोनो चौकीदार को हटाकर तीसरा चौकीदार नियुक्त किये जाने के अस्वासन पर मामला शान्त हो गया। मौके पर चीनी मिल हरियावां के उपमहा प्रबंधक गन्ना इंद्रपाल सिंह, सहायक महाप्रबंधक गन्ना हरिओम शुक्ला, संयुक्त ज्वाइंट उप महा प्रबंधक आलोक सिंह सहित काफी संख्या मे किसान व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
*फाइनल मैच में बरगावां ने बहुबनी को छ विकेट से हराया*
*बीडिओ पिसावां ने बिजेता टीम को किया पुरस्कृत*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)* पिसावां (सीतापुर) बरगावां के महत्मा गांधी मिनी स्टेडियम मे चल रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बहुबनी और हरदोई की टीम के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला गया। टॉस जीत कर बहुबनी ने 12 ओवर में 202 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुये हरदोई की टीम 6 विकेट पर 147 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद फाइनल मैच बरगावां और बहुबनी के बीच हुआ टॉस जीतकर बहूबनी के कप्तान मोहम्मद अली ने बैटिंग करते हुये 10 विकेट पर 100 रनों का लक्ष्य बरगावां की टीम को दिया। जिसके जवाब में बरगावां की टीम ने 11 ओवर और 5 गेंद में ही चार विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए। मैन ऑफ द मैच गोलू स्टैंन को मिला जिन्होंने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए बहुबनी के खिलाड़ी गौरव को अच्छा कैच पकड़ने के लिए पिसावां खंड विकास अधिकारी ने ₹1000 का नगद इनाम दिया। मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद अली बहुबनी के कप्तान को दिया गया। पुरस्कार वितरण के लिए खंड विकास अधिकारी ने विजेता टीम बरगावां के कप्तान कुलदीप को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस अवसर पर एडीओ पंचायत इकराम अली ,एडीओ एग्रीकल्चर जावेद अली ग्राम विकास अधिकारी संजय वर्मा ,ग्राम प्रधान मनोज यादव, अनुज सिंह आयुष सिंह,जयराज सिंह,रवी त्रिवेदी, सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।
*थाने की सफाई के साथ थानाक्षेत्र के अपराधियों की सफाई मे भी करें सहयोग : चक्रेश मिश्र*
*नवीनीकृत प्रशासनिक और सभागार भवन का एसपी ने किया लोकार्पण*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)*
पिसावां (सीतापुर) नए वर्ष के प्रथम दिन थाना परिसर में एसपी चक्रेश मिश्र ने नवीनीकृत प्रशासनिक भवन व सभागार कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया।

इस दौरान एसपी ने थाना परिसर में कई पटलों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को निर्देश भी दिए।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र पिसावां थाने पहुंचे।

परिसर में नवीनीकृत प्रशासनिक और सभागार कक्ष का उन्होंने लोकार्पण किया। भवनों के नवीनीकरण मे सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों,प्रधानो व प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि थाने की सफाई के साथ ही क्षेत्र में फैले अपराधियों की भी सफाई करने में पुलिस का सहयोग करें। एसपी ने मौजूद प्रधानों से कहा आप सभी अपने इलाके के अपराधियों व संदिग्ध लोगों की सूचना थाने पर समय-समय पर देते रहें।

जिसके कारण अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।उन्होंने थाना कार्यालय,सभागार,कंप्यूटरकक्ष व परिसर का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह, प्रभारी सीओ देवेश शुक्ला, महोली कोतवाल विनोद मिश्रा सहित काफी संख्या मे पुलिस कर्मी व क्षेत्रीय प्रधान मौजूद रहे
*शिव धनुष टूटते ही श्रीराम के जयघोष से गूंजा पांडाल*
*पथरी के जयगुरुदेव आश्रम पर सीता स्वयंबर का किया*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)* पिसावां (सीतापुर) पथरी के जयगुरुदेव आश्रम पर चल रहे मेले के दौरान रामलीला मे स्थानीय कलाक़ारों द्वारा सीता स्वयंवर का मंचन किया गया।

इस दौरान कलाकारों ने अपने सधे हुए अभिनय से दृश्यों को जीवंत बना दिया। राम के शिव धनुष तोड़ते ही माता सीता ने वरमाला पहनाई और जय श्री राम के जयकारे से लीला स्थल गूंज उठा।सीता स्वयंवर की लीला देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

स्वयंवर में राजाओं एवं राजकुमारों ने जब शिव धनुष हिला नहीं सके, तो गुरु विश्वामित्र के आदेश पर भगवान राम ने धनुष को एक झटके में ही तोड़कर उपस्थित श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया।

धनुष तोड़ने के बाद उन्होंने जब माता सीता ने राम को वरमाला पहनाई तो पूरा मैदान जय श्री राम की जयघोष से गूंज उठा। मंच का संचालन कर रहे व्यास अनुज बाजपेयी ने बताया कि रामलीला के दौरान कलाकारों में भी काफी उत्साह रहता है

और वह सीता स्वयंबर दृश्य की बेहतर प्रस्तुति करते हैं। उन्होंने बताया कि रात को रामलीला मंचन के दौरान माता सीता के विवाह और उनकी विदाई का दृश्य पेश किया जाएगा।
*गुरु गोविंद सिंह के पुत्र शहादत का प्रतीक हैँ : भाजपा नेत्री*
*बीहट गौर के उमराव सिंह इंटर कालेज मे भाजपा नेत्री नीरज वर्मा की मौजूदगी मे मनाया गया वीर बाल दिवस*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)* पिसावां (सीतापुर) शिक्षा मंत्रालय व भारत सरकार द्वारा जारी वीर बालक शहीद दिवस की जारी श्रंखला मे मंगलवार को बीहट गौर मे स्थित उमराव सिंह इंटर कालेज मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करने पहुंची

भाजपा नेत्री नीरज वर्मा की मौजूदगी मे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निबंध व भाषण प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया। स्कूली बच्चोँ को संबोधित करते हुये। श्रीमती नीरज वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।

इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है की हर साल हम 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएंगे। उन्होंने कहा श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र शहादत का प्रतीक है। इसलिए हम सबको इन सभी बातों को अपने-अपने बच्चों को भी बताना चाहिए। इसी क्रम मे विद्यालय के संस्थापक अतुल सिंह ने कहा कि हमारे देश के युवा बहुत वीर और साहसी है।

उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से कहा अपने इतिहास को जरूर पढ़े और हमको अपने इतिहास से सीखने की आवश्यकता है। और जहां जरूरत पड़े इतिहास के बारे में पूरी जानकारी दे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीपी सिंह, भाजपा नेता कल्याण सिंह, सुमन प्रसाद मिश्रा, सहित विद्यालय के अध्यापकों ने गुरु गोविंद सिंह के वीर बालकों के जीवन पर प्रकाश डाला।
*श्राप वश भगवान विष्णु बने शालीग्राम, वृंदा बनी तुलसी*
*कृष्णपाल (के डी सिंह)* पिसावां (सीतापुर) पथरी के जयगुरुदेव आश्रम पर चल रहे मेले के दौरान स्थानीय कलाक़ारों द्वारा जालंधर वध का सजीव मंचन किया गया। जालंधर वध होते ही पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा।

मंचन मे दिखाया गया कि जब जालंधर अपनी शक्तियों के मद में चूर होकर त्रिदेव से ही लड़ने पर आमादा हो जाता है। जालंधर के भय से अपना लोक छोड़कर देवराज इंद्र, भगवान शंकर, भगवान ब्रम्हा क्षीरसागर पहुंचकर भगवान विष्णु से बचाने की गुहार लगाते हैँ। तब भगवान विष्णु लीला करके विश्व मोहिनी का अवतार करवाते हैं। इस सुंदरी का नाम वृंदा होता है और जालंधर से उसकी शादी होती है। भगवान विष्णु छल के द्वारा वृंदा का पतिव्रत भंग कर देते हैं और भगवान शंकर जालंधर का वध कर देते हैं। जब वृंदा को इस छल का पता चलता है, तो वह भगवान विष्णु को पत्थर होने का श्राप दे देती है। इससे क्रोधित होकर मां लक्ष्मी उसको जंगल की लकड़ी होने का श्राप देती हैं।

श्राप के प्रभाव से जहां भगवान शालिग्राम होते हैं, वहीं वृंदा तुलसी के रूप में अवतरित होती है। तब से दोनों ही इसी रूप में पूजे जाते हैं। बिना तुलसी के शालिग्राम का भोग नहीं लगता है।
*पीएम जीवन ज्योति बीमा के तहत दिए दो लाख बैंक ने मृतक के भाई के खाते में जमा कराई राशि*
*कृष्णपाल (के डी सिंह)* पिसावां (सीतापुर) विकास खंड के बरगावां कस्बे में स्थित शाखा आर्यावर्त बैंक द्वारा मंगलवार को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी को दो लाख रुपए खाते में जमा कराए गए ।

आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक ज्ञान सिंह द्वारा बताया गया कि उनकी शाखा के ग्राहक रामसहाय पुत्र मिश्रीलाल निवासी सेजकला की मृत्यु बीते माह में घर पर हो गई थी। मृतक के द्वारा बैंक शाखा से पीएम जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी करा रखी गई थी।

जिसके क्लेम के लिए मृतक के भाई रामसागर ने आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मृतक के भाई के खाते में बैंक द्वारा दो लाख रुपए भेज दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी होने की वजह से सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ जनता तक नही पहुंच पाता है।
जबकि शहरी आबादी शिक्षित होने कारण शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ ज्यादा उठाती है।
*बैंक अदालत के दौरान होगा किसानों का ऋण संबधित समाधान : शाखा प्रबंधक*
*कचूरी मे आर्यावर्त बैंक द्वारा आयोजित की गयी रात्रि चौपाल*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)* पिसावां (सीतापुर) विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कचूरी मे आर्यावर्त बैंक द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित की गई जिसमे खाता धारको व किसानो क़ो जागरूप किया गया।

बैंक योजनाओं की जानकारी देते हुए आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजिंदर ने बताया 26 दिसम्बर क़ो बैंक अदालत है उसमे जो किसान किसी कारण वश अपना किसान कार्ड का ऋण किसी कारण वश जमा नहीं कर पायें है।

या ऋण कई वर्ष पुराना हो चुका है उन किसानो क़ो बैंक द्वारा नोटिस के माध्यम से सूचित गया है। ऐसे किसान अपनी शाखा से सम्पर्क कर ले उनको व्याज मे छूट प्रधान की जायेगी इसी के क्रम मे शाखा प्रबंधक नेरी योगेश शुक्ला ने किसानो क़ो जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानो का कार्ड गन्ने की फ़सल के लिए बना है

वो किसान साल मे एक बार बैंक आकर अपने किसान कार्ड का नवीनीकरण व जिन किसानो का धान व गेहूं की फ़सल के लिए किसान कार्ड बना है वो फ़सल कटने पर अपने किसान कार्ड का नवीनीकरण जरूर करा ले जो किसान समय से अपने कार्ड का नवीनीकरण करा लेते है बैंक उनको व्याज मे छूट प्रधान करती है शाखा प्रबंधक द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना व अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी इस

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय दीपक सिंह, बैंक अधिकारी, हर्षित सिंह, कुलदीप त्रिपाठी, अनूप सिंह, विनय सिंह, राजेश्वर बक्श संतराम सहित काफी संख्या मे किसान व खाताधारक मौजूद रहे।
*कबड्डी मे बरगावां बालीबाल चल फुकहा ने मारी बाजी*
*बरगांवा के महत्मा गांधी मिनी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन*

*कृष्णपाल (के डी सिंह)* पिसावां (सीतापुर) विकास खंड के बरगांवा कस्बे में स्थित महत्मा गांधी मिनी स्टेडियम मे शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया

प्रतियोगिता के दौरान विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को बरगांवा कस्बे में स्थित महात्मा गांधी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल के अंतर्गत खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग बालक वर्ग में सौ मीटर दौड़ में आदित्य कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कब्बड्डी प्रतियोगिता में बरगांवा टीम प्रथम और द्वितीय स्थान भिठौरा रही। वालीबॉल में फुकहा टीम को प्रथम और कुतुवापुर को द्वितीय स्थान मिला। वहीं बालिका वर्ग के कबड्डी में बरगांवा टीम को प्रथम स्थान मिला।

बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में शिवानी और दो सौ मीटर में ऐश्वर्या मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत वर्मा, खेल अध्यापक उपेन्द्र मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी नीरज कश्यप, सदस्य जिला पंचायत ब्रजेंद्र कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
*मेरे मालिक किसी को गरीबी ना दे, मौत दे दे मगर बदनसीबी ना दे : हरिओम प्रेमी*
*खासपुर मे चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर सुदामा चरित्र का वर्णन*

*कृष्णपाल (के डी सिंह )* पिसावां (सीतापुर) खासपुर के शिव मंदिर पर सात दिनों से चल रही श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ समापन दिवस पर कथा प्रवाचक हरिओम प्रेमी ने कृष्ण सुदामा चरित्र प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि मेरे मालिक किसी को गरीबी ना दे, मौत दे दे, मगर बदनसीबी न दे।

सुदामा जी ने चोरी से चना खा लिए थे इसलिए गरीब हो गए थे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान उन्होंने बहुत ही रहस्यमयी प्रसंग को सुनाकर बताया कि जो लोग भगवान कृष्ण के मित्र सुदामा जी पर चोरी का आरोप लगाते हैं और यह भूल जाते हैं कि जो दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति का मित्र है वह भला गरीब कैसे हो सकता है।

सुदामा जी ने भगवान कृष्ण को चना खाने को इसलिए नहीं दिए थे क्योंकि उस चने को श्राप लगा था कि जो भी यह चना खाएगा, दुनिया का सबसे बड़ा गरीब हो जाएगा। इसलिए सुदामा जी ने कृष्ण भगवान के लिए खाने को चने नहीं दिए थे और चना खुद खा लिए थे। कृष्ण सुदामा चरित्र के प्रसंग से मनुष्य को अनेक प्रकार की प्रेरणा मिलती है।

एक यह भी प्रेरणा है की दोस्ती में जात-पांत एवं छोटे-बड़े का अंतर नहीं होना चाहिए। समापन दिवस के अवसर हवन पूजन के साथ पूर्णाहुति की जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया।