आम नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया जागरूक

गोण्डा। साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार हेतु जनपद में ऑपरेशन “साइबर कवच’’ अभियान की शुरूआत की गई है।

इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थानों द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वर्कशॉप एवं गोष्ठियां कर इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन अपराधों के बारे में जानकारी दे रहे है और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पम्पलेट वितरित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पम्पलेट/पोस्टर चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

आज 03 जनवरी को थानों पर गठित साइबर हेल्पडेस्क द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में जाकर गाँव/मोहल्लो में आमजनमानस के साथ साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरूकता के दौरान साइबर जागरूकता टीम द्वारा सभी को साइबर अपराध की जानकारी दी गयी और बताया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है ।

इसी क्रम में ATM में ट्रांजेक्सन करते समय अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित न रहे, बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी जैसे OTP, CVV नम्बर आदि कभी भी किसी से साझा न करे। बीमा कम्पनी, नौकरी.कॉम के नाम से कॉल किये जाने पर बिना सत्यापन किये कोई जानकारी न दे। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(X), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है।

इस प्रकार के एप्स डाउनलोड किये जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद ही सहमती/असहमती देते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव हेतु बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें, टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है, इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। कोई कम्पनी कम लागत में अधिक पैसे कमाने का लालच देती है तो सावधान रहिये ऐसी कंपनी फर्जी होती हैं जो आपका पैसा लेकर कंपनी को बंद कर भाग जाते हैं। ठगों द्वारा फर्जी ऑफिस खोलकर, कम ब्याज दर पर अधिक लोन, बिना किसी कागज के आसानी से लोन दिलवाने हेतु फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जाता है और प्रोसेसिंग फीस के रुप में एकाउंट में रुपये जमा कराके फरार हो जाते है।

मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी बताया गया। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इंटरनेट प्रयोग किये जाने पर साइबर अपराध के शिकार होने से बचा जा सकता है। जागरूक बनें और अपने धन की स्वयं सुरक्षा करने के सिद्वान्त पर काम करें। अन्त में सभी से आग्रह किया गया की दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस-पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को बतायें जिससे की कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में साइबर अपराधियों का शिकार न हो। जागरूकता के दौरान में उपस्थित आमजन को पम्पलेट वितरित किये गये तथा जनपदीय पुलिस द्वारा ATM, बैंक व वित्तीय संस्थान के आस पास साइबर पोस्टर/पम्पलेट चस्पा किया गया।

साइबर सुरक्षा टिप्स-

01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।

07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।

08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।

09. साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

11. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें।

डीएम ने जनपद में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की

गोण्डा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने तहसीलवार लंबित सभी राजस्व वादो के निस्तारण हेतु जनपद के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के स्तर पर लंबित वादों के संबंध में समीक्षा की।

उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, 33, 34 तथा धारा-80 आदि के अंतर्गत जनपद में वादों के निस्तारण के संबंध में कड़े निर्देश दिये हैं कि न्यायालय पर बराबर समय से बैठक कर सभी वादों की सुनवाई करके समय से निस्तारित करें।

समीक्षा बैठक के दौरान न्यायालय पर लंबित पुराने वादों की विस्तृत समीक्षा करें तथा विस्तार में हो रही कठिनाइयों को जल्द दूर करते हुए वाद का निस्तारण करायें।

डीएम ने कहा कि राजस्व परिषद के दिशा निर्देशों के क्रम में ही सभी वादों का निस्तारण किया जाए यदि किसी प्रकार में कोई आपत्ति करता है और जांच में कोई विशेष बात नहीं है तो उसकी सुनवाई करके वाद का निस्तारण कर दिया जाय। बैठक में उन्होंने यह भी कहा है कि 3 से 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों की बराबर सुनवाई करके जल्द से जल्द निस्तारित किया जाय।

समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राज्य अधिकारी महेश प्रकाश, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार तथा पेशकार उपस्थित रहे।

पुलिस ने एटीएम लगवाने के नाम पर जालसाजी करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में गठित थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-269/24, धारा 420, 467, 468, 471, 406 भादवि थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विपिन सिंह पुत्र जैन ब्रह्मा सिंह निवासी जानकी नगर कालोनी निकट मार्डन मैरेज लान थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को बस स्टैण्ड गोण्डा से गिरफ्तार किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी विशाल मित्तल पुत्र राम औतार मित्तल निवासी 504, आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ने थाना को0 नगर पर सूचना दिया उडान पेमेंट सर्विस लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर आदि 07 लोगो द्वारा जालसाज, बेइमानी, छलकपट व धोखाधड़ी करके ATM व AEPS(आधार इनेबल पेमेन्ट सर्विस) लगवाने के नाम पर 15 लाख रूपये फ्राड कर लिए है। इसी प्रकार उक्त कम्पनी द्वारा 24 लोगो से और सम्पर्क करके रू0 65,64,400/- का फ्राड किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना को0नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था । पूर्व मे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है। आज दिनांक 03.01.2025 को थाना को0नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त विपिन सिंह पुत्र जैन ब्रह्मा सिंह निवासी जानकी नगर कालोनी निकट मार्डन मैरेज लान थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को बस स्टैण्ड गोण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

चोरी की घटना पर आयुक्त ने दिए एसपी को जांच के निर्देश

गोण्डा । एडवोकेट शेर बहादुर सिंह व रावेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ताओं ने आयुक्त न्यायालय कार्यालय प्रांगण के पूरब तरफ स्थित अधिवक्ता चैम्बर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात कुर्सी तथा पत्रावलियों की चोरी की घटना के सम्बन्ध जॉच कराकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर आयुक्त देवीपाटन को प्रार्थना पत्र दिया। इस पर आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को चोरी के सम्बन्ध में जॉच कराकर नियमानुसार कार्यवाही कर अतिशीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए है

गरीबों की सेवा यज्ञ के समान

मनकापुर (गोंडा)। गरीबों की सेवा भगवान की सच्ची सेवा है जो लोग गरीबों की मदद करते हैं उनको भगवान का आशीर्वाद मिलता है। उक्त उद्गार बृहस्पतिवार को शास्त्री नगर मोहल्ले में मानस मंगल दल सेवा समिति के बैनर तले बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर की नशा मुक्ति अभियान नेत्री शिवा प्रियदर्शनी ने व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा यज्ञ के समान है। इस दौरान लमती, बल्लीपुर, देवरहना, हरसिंहवा, भरहूं आदि गांव के बदायूं, राजकरन, जानकी, अनसुइया, सीता, राधा, उर्मिला, शांति, गीता आदि लोगों में कंबल वितरण किया गया। बाल सामाजिक कार्यकतार्ओं ने घूम-घूम कर ठंड से कांप रहे जरूरतमंदों में राहगीरों को भी कंबल वितरित किया। डॉ चरन सिंह, पूजा मनमोहिनी, दिव्या दिव्यदर्शनी, राकेश भरहूं, अमित बैटरी, प्रभाशंकर मिश्रा, भीषम वर्मा, रामचंद्र जायसवाल, कामता मिश्रा, आर के नारद, आकाश, विकास आदि ने सहयोग किया।

साइबर सेल टीम ने पीड़ितों की फ्राड गयी 74,717/- रुपए की धनराशि करायी वापस

गोण्डा । जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निदेर्शों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित के फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि 74,717/- रुपए पीड़ित के खाते में वापस करायी गयी।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आवेदक 01. आलोक कुमार शर्मा पुत्र अमरनाथ शर्मा निवासी ग्राम चाँदारत्ती, पोस्ट खम्हरिया गोण्डा, 02. अरविन्द कुमार तिवारी निवासी माधोजोत गांव इटियाथोक, गोण्डा, 03. अभिषेक कुमार निवासी मोतीगंज जनपद गोण्डा, 04. राजे खान निवासी करनैलगंज, जनपद गोण्डा के अलग अलग तरीके से साइबर फ्राड के माध्यम से रुपए फ्राड हो जाने की तुरंत शिकायत आवेदकों द्वारा साइबर क्राइम की वेबसाइड पर तत्काल आनलाइन शिकायत दर्ज करायी तथा साइबर सेल पोर्टल पर शिकायत अपलोड किया। जिसके जांच के क्रम में साइबर सेल टीम द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ितों के 74,717/- रू0 की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने रुपए वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

नोट- साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना अंकित कराये, सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। धन निकलने के उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएँ।

साइबर सुरक्षा टिप्स-

01. आॅनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

06. आॅनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।

07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।

08. आॅनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।

09. साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

10. आॅनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

गोंडा महोत्सव -2024 : समापन पर होगा भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

गोंडा। गोंडा महोत्सव-2024 के अंतर्गत आयोजित मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर एक शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 4 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से, शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज परिसर में होगा। इस सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित कवि अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से दर्शकों का मन मोहेंगे।

साहित्यिक संगम

कवि सम्मेलन में 18 कवि भाग लेंगे, जो हास्य, वीर, ओज, श्रृंगार, नारीवाद और प्रकृति जैसे विविध विषयों पर आधारित अपनी कविताएँ प्रस्तुत करेंगे। इसमें शामिल कवि हैं:

1. साहित्य भूषण कमलेश मौर्य 'मृदु' (सीतापुर) – संवेदनशील और मर्मस्पर्शी रचनाओं के लिए प्रसिद्ध।

2. साहित्य भूषण शिवाकान्त मिश्र 'विद्रोही' (गोंडा) – ओजस्वी और प्रखर काव्यधारा के सशक्त हस्ताक्षर।

3.मंजुल मयंक (फिरोजाबाद) – भक्ति और अध्यात्म की अनूठी छवि प्रस्तुत करने वाले कवि।

4. भालचन्द्र त्रिपाठी (आजमगढ़) – देशभक्ति और प्रेरक रचनाओं के कुशल प्रवक्ता।

5. लटूरी लठ्ठ (टूंडला) – हास्य और व्यंग्य के बेजोड़ कवि।

6. मनोज चौहान (मैनपुरी) – विचारशील और प्रभावी अभिव्यक्ति के कवि।

7. मीना बन्थन (रांची, झारखण्ड) – नारीवाद और प्रकृति पर गहन विचारों की प्रस्तुति।

8. राजेन्द्र मौर्य (बिलासपुर, छत्तीसगढ़) – मर्मस्पर्शी और संवेदनशील कवि।

9. अजय अंजाम (औरैया) – मानवीय मूल्यों और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कविताओं के धनी।

10. नीरज पाण्डेय (रायबरेली) – मंच संचालन के साथ साहित्य के अद्भुत संयोजक।

11. सोनी मिश्रा (लखनऊ) – प्रेम और सौंदर्य से भरपूर कविताओं की रचयिता।

12. नरेन्द्र मिश्र 'धड़कन' (चिरमिरी, छत्तीसगढ़) – मधुर भाव और प्रेरणा का संगम।

13. नीता सिंह (गोंडा) – स्थानीय प्रतिभा और उत्कृष्ट कविता की प्रस्तुति।

14. विवेक बादल 'बाजपुरी' (उत्तराखंड) – प्राकृतिक सौंदर्य और उत्साहवर्धक रचनाओं के कवि।

15.संदीप अनुरागी (बाराबंकी) – हास्य के माध्यम से जीवन के मर्म को छूने वाले कवि।

16. दुर्गेश दुर्लभ (अयोध्या) – ओज और वीर रस के प्रतिभाशाली रचनाकार।

17. विनय शुक्ल 'अक्षत' (गोंडा) – मोहक भाव और समर्पण से युक्त कविताओं के कवि।

18.प्रीतम नायक (हरियाणा) – गहन संवेदनाओं और सरल अभिव्यक्ति के प्रखर कवि।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य भूषणकमलेश मौर्य 'मृदु' करेंगे। संचालन रायबरेली के प्रख्यात कवि नीरज पाण्डेय द्वारा किया जाएगा, और सूत्रधार रहेंगे साहित्य भूषण शिवाकान्त मिश्र 'विद्रोही'।

संयोजकों की भूमिका

इस भव्य आयोजन की रूपरेखा जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकित जैन, और परियोजना निदेशक चंद्र शेखर के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। गोंडा महोत्सव आयोजन समिति ने जिले के सभी साहित्य प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं। आपकी उपस्थिति इसे और भी खास बनाएगी

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रात्रि गश्त के दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर नववर्ष की दी शुभकामनाएं

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा ने नववर्ष के अवसर पर जनपद में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु रात्रि गश्त की तथा ठंड के प्रकोप से बचाव हेतु रास्ते में मिलने वाले जरूरत मंदो को कंबल वितरण किया तथा नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। कंबल पाकर जरूरत मंदो के चेहरे खुशी से खिल उठे।उन्होंने बताया कि बढते ठंड को देखते हुए जरूरत मंदो के लिए सभी के द्वारा ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए जिससे जरूरत मंद ठंड एवं शीतलहर से बच सकें ।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने नववर्ष की रात्रि 1:00 बजे से 3:00 बजे तक चलाया गया "ग्रैंड चेकिंग अभियान"

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा नव वर्ष के अवसर पर रात्रि गस्त कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। प्रमुख चौराहों, तिराहों, सर्राफा मार्केट, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों का भ्रमण करते हुए पुलिस पिकेट आदि को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। रात्रि गस्त के दौरान आमजनमानस से जनसंवाद स्थापित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया गया।

साथ ही बताया गया कि नववर्ष के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए संवेदनशील स्थलों पर सी०सी०टी०वी० कैमरों से निगरानी की जा रही है। आवागमन के मार्गों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। जनपद के बार्डर एरिया पर पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जनपदीय पुलिस द्वारा रात्रि 1ः00 बजे से 3ः00 बजे तक ग्रैंड चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों तथा जनपद के बार्डर एरिया मे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों को चेक किया गया।

बदमाशों ने घर में घुसकर महिला पर ढाया कहर, लाखों की लूटपाट

वजीरगंज(गोण्डा) । थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गाँव में बीती देर रात्रि एक घर में घुसे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने, घर के अंदर एक कमरे में सोई हुई महिला और उसके तीन वर्ष के मासूम बच्चे को मारपीट कर बेहोश कर दिया तथा आलमारी में रखे हुये लाखों के सोने-चाँदी के जेवरों समेत 1 लाख 75 हजार की नगदी उठा ले गये।अपने खेत की रखवाली कर रहे जब गृहस्वामी को इसकी जानकारी हुई तो उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बदमाशों के हमले में घायल महिला व उसके बच्चे को बेहोशी की हालत में सीएचसी वजीरगंज पहुँचाया।जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज गोण्डा रेफर कर दिया।वहाँ भी हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

आधी रात को हुई इस बड़ी घटना से गाँव समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया,जहाँ लोग बदमाशों की इस वारदात से सन्न हैं वहीं इससे पुलिस गस्त पर बड़ा सवाल पैदा हो रहा है।थानाक्षेत्र के मोहनपुर गाँव निवासी पुरूषोत्तम शुक्ला पुत्र विंदेश्वरी शुक्ला ने बताया कि,रोज की भांति बीते मंगलवार की रात वह छुट्टा पशुओं से अपने आलू और गन्ने की फसल की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान घर के अंदर उसकी बहू सोनी शुक्ला अपने पति रमाशंकर शुक्ला और तीन वर्षीय बच्चे अयान के साथ सो रहे थे। रात में करीब एक बजे बरामदे में अपनी माँ के बगल चारपाई पर सो रहे उनके दूसरे बेटे संदीप शुक्ला की तबियत खराब हुई और उसे उल्टी होने लगी,जिसपर रमाशंकर अपने कमरे से आये और उसका मुँह धुलाया तथा उसके बाद वह बरामदे के बगल कमरे में सो गये।

लगभग ढाई बजे रात में आधा दर्जन के करीब बदमाश सामने से बरामदे में आये तथा चैनल खोलकर अंदर बहू के कमरे में घुस गये तथा उसे जगा कर उससे कमरे में रखे आलमारी की चाबी माँगने लगे।बहू के चाबी न देने पर उसे वह मारने लगे इस दौरान उसकी कनपटी पर किसी भारी चीज से मार दिया,जिससे उसकी कनपटी फट गई और वह बेहोश हो गई।इसी बीच बहू के साथ सो रहा ढाई वर्षीय मासूम जाग कर रोने लगा तो, बदमाशों ने उसे भी मारकर बेहोश कर दिया और आलमारी खोलकर उसमें रखा चार थान चाँदी व आठ थान सोने के जेवर के साथ 1 लाख 75 हजार रूपये लूटकर बाहर निकलने लगे,तभी उसकी पत्नी की आँख खुल गई तो बदमाशों ने उनपर सरिये से हमला बोल दिया,इस पर जैसे ही वह चिल्लाते हुये अपने बेटे को आवाज लगाई तो बदमाशों ने उनका मुँह दबा दिया।माँ की आवाज सुन जबतक रमाशंकर बाहर निकले तबतक बदमाश भागकर जा चुके थे। उनकी पत्नी ने रमाशंकर से कहा कि,किसी ने उनके सिर और शरीर पर सरिये से मारा है।इसकी सूचना करीब 2:30 बजे खेत में जाकर संदीप ने उन्हें दी।इस पर वह भागते हुये घर पत्नी के पास पहुँचे।जिसपर उनकी पत्नी ने कहा कि उनका हाथ टूट गया है तेल लगा दो फिर कहीं जाओ। इस दौरान रमाशंकर अपनी पत्नी के पास गये तो वहाँ उन्हें इस हाल में देख उसके होश उड़ गये। पुत्र रमाशंकर ने अंदर की घटना पिता को बताई तो आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

एएसपी और सीओ ने जाँच कर दिये एसओ को निर्देश।

वजीरगंज में हुई इस घटना की जानकारी होने पर एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय व सीओ तरबगंज उमेश प्रताप सिंह ने मोहनपुर पहुँच कर जाँच-पड़ताल की व परिजनो और आसपास के लोगों से बातचीत कर डाॅग स्क्वाड एसओजी और सर्विलांस टीमो को बुलाया टीमो की जाँचोपरान्त घटना के अतिसीघ्र खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं।

गाँव के अधिकांश लोग रात में करते हैं खेतों की रखवाली।

मोहनपुर गाँव के लोगों के मुताबिक गाँव के अधिकांश ग्रामीण रात में क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं से अपने खेतों की रखवाली करते हैं।

जिससे गाँव में अधिकांश महिलायें ही घर में रहतीं हैं।शायद बदमाशों को इस बात की जानकारी थी,तभी इतनी बड़ी वारदात को यहाँ उन्होंने अंजाम दिया।

पुलिस की गश्त पर खड़े हुये सवाल

वजीरगंज के मोहनपुर गाँव में हुये इस बड़ी वारदात पर वहाँ के लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाये हैं।

जबकि,अभी हाल ही में एसपी विनीत जायसवाल के जनपद की पुलिस को सर्दी के इस मौसम में पुलिस गश्त को चुस्त बनाने के निर्देश दिये थे। जिसे स्थानीय स्तर पर पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया ,जिसकी वजह से इस तरह की बड़ी वारदात को बदमाश आसानी से अंजाम देने में कामयाब हो गये।