दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को बनाया उम्मीदवार, मुख्यमंत्री आतिशी से होगा मुकाबला!
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कालकाजी सीट से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अलका लांबा को टिकट दिया है.कालकाजी सीट पर उनका सामना मुख्यमंत्री आतिशी से होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस ने कहा, केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा के नाम पर मोहर लगाई है.
2020 के चुनाव में तीसरे नंबर रही थीं अलका लांबा
पिछले विधानसभा चुनाव में अलका लांबा कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ी थीं. हालांकि, यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह साहनी ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में अलका लांबा तीसरे स्थान पर रही थीं. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में अलका ने जीत दर्ज की थी. ये चुनाव उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारसुमन गुप्ता को 18 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी.
बीजेपी और AAP पर अलका के हमले
अलका लांबा की गितनी तेजतर्रार नेताओं में होती है. कांग्रेस ने उन्हें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे रखी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अलका बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट में दोनों पार्टियों पर हमला बोला था.
दिल्ली की जनता कांग्रेस के साथ मिलकर बदलाव लाएगी
अलका ने कहा, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. शासन और प्रशासन को मिलकर काम करना चाहिए था लेकिन पिछले 10 साल में दोनों आपस में ही भिड़ते रहे. बीजेपी और आम आदमी पार्टी की इस टकराहट का खामियाजा दिल्ली की जनता को उठाना पड़ा. चाहे बेरोजगारी हो, महंगाई हो, अपराध हो या भ्रष्टाचार, हर समस्या का असर दिल्लीवासियों पर पड़ा. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी से परेशान दिल्ली की जनता कांग्रेस के साथ मिलकर बदलाव लाएगी.
Jan 03 2025, 19:18