*सामाजिक संस्था नवयुवक दल संस्था के संस्थापक विजय प्रधान एवं अध्यक्ष आशीष की अध्यक्षता में रात्रि भ्रमण कर कम्बल वितरण किया गया*
जिले की सामाजिक संस्था नवयुवक दल संस्था के संस्थापक विजय प्रधान एवं अध्यक्ष आशीष तिवारी की अध्यक्षता में शहर में रात्रि भ्रमण करके कंबल वितरण किया। उसके साथ ही सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुएआज दिनांक 31 12 2024 को वनवासी छात्रावास में छात्रों के लिए कंबल की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक ज्ञान प्रकाश जायसवाल जी ने छात्रावास के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक मदद प्रदान किया। संस्था के संगठन मंत्री विपिन सिंह ने कहा कि छात्रों को जब भी किसी प्रकार की कोई भी आवश्यकता हो तो वह संस्था से संपर्क करें उनकी समस्याओं को यथा संभव पूरा किया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष जी ने आने वाले नए वर्ष की सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा हम सब सदैव आपके साथ हैं। संस्था के महामंत्री सुनील द्विवेदी ने बताया कि आगे भी जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराया जाएगा। संस्था के दिनेश कसौधन , जतिन साहू,अमरीश बरनवाल,कृष्ण पटवा, अमर गुप्ता,रमेश कसौधन संतोष जायसवाल,रामनरेश सोनकर,शीतल जायसवाल,डॉ सुशील तिवारी,राहुल जायसवाल सुरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Jan 03 2025, 18:06