*भदोही में तीन केंद्रो पर होगी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा* *725 छात्र - छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल,घटे 400 परीक्षार्थी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से साल 2025 में होने वाली प्रथमा से लेकर उत्तर मध्यमा तक की परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। परिषद की तरफ से केंद्र तय हो गए हैं। इसमें करीब 725 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 2024 की परीक्षा से करीब 400 परीक्षार्थी कम हो गए।जिले में कुल 19 संस्कृत माध्यमिक और महाविद्यालय है। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी संग संस्कृत बोर्ड के केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में तीन केंद्र प्रस्तावित कर इसके लिए आपत्तियां मांगी गईं। करीब 10 आपत्तियां विद्यालयों की तरफ से दी गईं। जिसे विभाग और परिषद के माध्यम से निस्तारित कर तीन केंद्र फाइनल कर दिए गए। तीनों तहसील में तीन केंद्र बनाए गए हैं। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि प्रथम और उत्तर मध्यमा स्तर की परीक्षा के लिए ज्ञानपुर तहसील में श्री राजाराम संस्कृत महाविद्यालय जखांव, औराई में रामेश्वर संस्कृत महाविद्यालय उगापुर और भदोही तहसील में श्री संकट मोचन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरियावां को केंद्र बनाया गया है। तीनों केंद्रों पर कुल 725 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल परीक्षार्थियों की संख्या 1100 से अधिक थी। इस बार घटकर कम हो गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तरह कंट्रोल रूम, कक्ष निरीक्षक समेत अन्य व्यवस्थाएं केंद्रो पर की जाएंगी।
*जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में पहुंचे सर्दी, जुकाम के मरीज*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मौसम में परिवर्तन के बाद से जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे मौसम में लापरवाही बरतने पर लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पताल में सर्दी,जुकाम के मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं। शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बीच भी जिला चिकित्सालय में 635 मरीजों की ओपीडी हुई। इसमें सर्दी, जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक रही। चिकित्सकों ने जांच कर दवा उपलब्ध कराई। मरीज तीमारदारों को ठंड से बचाव को लेकर नसीहत भी दी। जिला चिकित्सालय के डाॅ प्रदीप कुमार ने बताया कि ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, गर्म भोजन करें, गुनगुना पानी पिएं। गर्म कपड़ा पहनें,कान को बांध कर रखें। ऐसे मौसम में अभिभावक बच्चों के प्रति सजग रहे। गर्म दूध पिलाएं,घर की बुजुर्ग महिलाएं बच्चों को लेकर बिस्तर में बैठी रही।
*डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूलों को किया बंद: ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देश,प्री - प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में लगातार पड़ रही भीषण शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 14 जनवरी तक प्री - प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश जिले में संचालित सभी राजकीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड के विद्यालयों पर भी लागू होगा। जिले में लगातार बारिश के बाद ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले पांच दिनों से बादल छाए हुए हैं और सूर्य का दर्शन भी नहीं हो पा रहा है। ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग शाम घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों को विद्यालय भेजने में कठिनाई का सामना हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है कि कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है ‌, इसलिए उनके स्कूल जाने से बचाना जरूरी है। इस आदेश के बाद अब बच्चों को इस भीषण ठंड में विद्यालयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
*पूर्व विधायक का करीबी औराई ब्लॉक का पूर्व उप प्रमुख गिरफ्तार* *जमीन हड़पने से लेकर जालसाजी के मामले में भी दर्ज हो चुका है मुकदमा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पूर्व विधायक विजय मिश्र का करीबी और औराई ब्लॉक के पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नंदलाल पांडेय को पुलिस ने सरपतहां स्थित कलेक्ट्रेट से गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी से करीबियों में खलबली मच गई। पूर्व उप प्रमुख पर जमीन हड़पने से लेकर जालसाजी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गैंग की ओर से संगठित होकर अपने और अपने गैंग के सदस्यों के लाभ के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर जमीन का फर्जी तरीके से वरासत कराया जाता था। जिस पर कुछ महीने पूर्व सभी सदस्यों पर जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एक जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।बताया जा रहा है कि पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नंदलाल पांडेय किसी मुकदमे की तारीख देखने न्यायालय पहुंचे थे। इस बीच पहले ही ताक में रही गोपीगंज पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट गेट के पास से पकड़ लिया। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गैंग लीडर नंदलाल पांडेय निवासी अमवां को कलेक्ट्रेट गेट से गिरफ्तार कर लिया। नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी से पूर्व विधायक के करीबियों में खलबली मच गई। गिरफ्तारी टीम में संतोष कुमार सिंह, दिनेश कुमार, गोविंद सिंह यादव, मनोज आदि रहे। दो साल तक बचे रहे पूर्व उप प्रमुख पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नंदलाल पांडेय को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन वह रडार पर दो से ढाई साल पहले आ गए थे। पूर्व विधायक विजय मिश्र पर कार्रवाई के बाद शासन के निर्देश पर करीबियों पर शिकंजा कसा गया। इस दौरान उनके अधिकतर करीबियों पर गैंगेस्टर लगा और संपति कुर्क की गई। हालांकि नंदलाल सत्ता के करीब आकर कार्रवाई से बचे रहे। कुछ लोगों का कहना है कि एक नेता के करीबी होने से पुलिस आसपास नहीं फटकती थी। दो साल बाद गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज हुआ और गिरफ्तार हो गए।
*भदोही में सर्दी का कहर लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर,सर्द हवाओं से ठिठुरे*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिले के ज्ञानपुर नगर में इन दिनों सर्दी ने अपना तगड़ा असर दिखना शुरू कर दिया है। लगातार गिरते तापमान के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। हालत यह है कि लोग सुबह 9 बजे से पहले घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। धूप निकलने के बावजूद भी ठंड हवाएं लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। ऐसे में लोग दिन में भी सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिनों से नगर में बादल छाए हुए थे, साथ ही दो दिन पहले हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी। बृहस्पतिवार को सुबह के समय धूप - छांव की स्थिति रही, लेकिन जैसे - जैसे दिन बढ़ा,सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण लोग ठिठुरते हुए नजर आए। दोपहर के समय भी सर्द हवाओं के कारण धूप बेअसर साबित हुई। शाम होते-होते सर्द हवाओं का असर और तेज हो गया, जिसके चलते लोग बाजार से घरों की ओर लौटने लगे। इस भीषण सर्दी में बचने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कुछ अहम टिम्स दिए। उन्होंने बताया इस मौसम में लापरवाही से बचना चाहिए। ठंड से बचने के लिए फूल आस्तीन के गर्म कपड़े पहनने चाहिए और सिर,कान और शरीर को सर्द हवाओं से बचाना चाहिए। भोजन गर्म ही करें और ठंडा पानी पीने से बचें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी कहा कि हल्की एक्सरसाइज करते रहना चाहिए। ताकि शरीर का तापमान संतुलित रहे। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने की अपील की है। इस मौसम में वे अधिक संवेदनशील होते हैं। साथ ही ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने की भी सलाह दी।
*पीआरवी की रैंकिंग सुधरी, जोन में प्रथम, सूबे में पांचवीं रैंक* *2022 और 2023 के दौरान करीब 20 महीने तक जोन में अव्वल रही पुलिस*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले की पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) का रिस्पांस टाइम जोन स्तर के साथ ही प्रदेश स्तर में सुधरा है। जोन में जहां जिले की पुलिस को पहली रैंक मिली, वहीं सूबे में पाचवीं रैंक प्राप्त हुई। पीड़ित तक पहुंचने का रिस्पांस टाइम छह मिनट तीन सेकेंड दर्ज किया गया है, जो पिछले दो साल में सबसे बेहतर है। मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए पुलिस तेजी से पहुंच रही है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किस जिले की पुलिस कितनी तेज है, इसका अंदाजा उसके रिस्पांस टाइम से ही लगाया जाता है। इसका आधार है पीआरवी। आपात कालीन नंबर डायल-112 से जुड़ी पीआरवी को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाने के लिए कहा जाता है। 2022 और 2023 में रिस्पांस टाइम बेहतर रहने से जोन स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन रहा, लेकिन 2024 की शुरुआत में रैंक खराब हो गई। एक बार फिर जोन और सूबे में जिले की रैंक में सुधार हो गया है। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि रिस्पांस टाइम को अभी और सुधारने की कोशिश की जा रही है। पुलिसकर्मियों की मेहनत से भदोही टॉप फाइव में शामिल है। उन्होंने बताया कि नवंबर में पीआरवी टाइम सात मिनट 30 सेकेंड था, जो अब छह मिनट तीन सेकेंड हो गया है।
भदोही में अप्रैल से पहले परिवहन विभाग की 58 सेवाएं हो जाएंगी ऑनलाइन*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय की 58 सेवाएं जल्द ही ऑनलाइन हो जाएंगी। अब लोग आवेदन, डुप्लीकेट आरसी, पता, नाम परिवर्तन और मोबाइल नंबर घर बैठे ही बदल सकेंगे। इससे लोगों को एआरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।पहले लोगों को हर काम के लिए एआरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाया पड़ना था। परिवहन विभाग की सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने के बाद लोगों को सहूलियत होगी। इसके लिए परिवहन-4 साॅफ्टवेयर को केंद्रीय परिवहन विभाग के कार्यालय से सीधे जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इससे सभी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। सेवाएं ऑनलाइन होने विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। अभी ऑनलाइन कार्यों का ट्रायल चल रहा है। वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले सभी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि परिवहन कार्यालय को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सॉफ्टवेयर से सीधे जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। परिवहन -4 सॉफ्टवेयर का ट्रायल पूर्ण होने के बाद 58 सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। लोगों को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। वह एप के माध्यम से जरूरी कार्य कर सकेंगे। ये सेवाएं हो जाएंगी ऑनलाइन प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए आवेदन, प्रशिक्षु लाइसेंस में पता, नाम, फोटो, तस्वीर बदलना, डुप्लीकेट प्रशिक्षु लाइसेंस, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, कंडक्टर लाइसेंस में पता बदलना आदि कार्य ऑनलाइन ही जाएंगे।
*जीआईसी में खादी प्रदर्शनी 6 जनवरी से*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में छह जनवरी से जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी शुरू होगी। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में 12 जनवरी तक चलेगी। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में खादी के उत्पाद के स्टाॅल लगाए जाएंगे।
*अस्थमा और हृदय रोगियों की बढ़ी परेशानी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।‌कालीन नगरी में तापमान गिरते ही अस्थमा और दिल रोगियों की परेशानी बढ़ने लगी है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के डाॅ प्रदीप कुमार ने बताया कि ठंड के प्रभाव से मरीज की श्वास नलियां सिकुड़ जाती है। इसके कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है और बलगम अधिक बनने लगता है। इसके कारण अस्थमा अटैक की आशंका काफी बढ़ जाती है। इस स्थिति में रोगी को दवाएं हमेशा अपने साथ रखना चाहिए। इसके अलावा डाॅक्टर से हमेशा सलाह लेते रहें। सर्दी के मौसम में जहां तक हो सके बाहर जाने से बचें। ठंड के मौसम में हार्ट अटैक होने का खतरा बढ़ सकता है।
*इस साल विकास के लिए लागू होगी महायोजना, बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं* *इस साल भदोही रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने की उम्मीद*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। न‌ए साल के आगाज के साथ उम्मीदों का सफर शुरू हो जाएगा। चुनावी साल 2024 में भदोही को स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास और परिवहन में बहुत कुछ मिला। वहीं पूरे साल राजनीतिक उथल-पुथल भी रही, लेकिन अब न‌ए साल के आगाज के साथ मखमली कालीनों की नगरी भदोही को बहुत कुछ नया होने की आशा और उम्मीद है। इस साल भदोही नगर के सुनियोजित विकास को लेकर भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के मास्टर प्लान -2041 को लागू होने की उम्मीद है। 100 बेड के मातृ शिशु - विंग,सौ शैय्या अस्पताल के साथ ट्राॅमा सेंटर पूरी क्षमताओं के साथ संचालित होने की आशा है। पाइपलाइनों तक अटकी कुछ योजनाएं भी पूरी होने की उम्मीद है।