*जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
दो दिवसी ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ किया गया। राज्य सरकार के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित हुआ। उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें एथलेटिक्स,कबड्डी,कुश्ती,भारत तोलन,जूडो,बैडमिंटन,वॉलीबॉल व फुटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी। यह सब जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई है। शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
*MP/MLA विशेष अदालत में नेता विजय और रायबरेली सांसद राहुल गांधी मानिहानि मामले में जिरह पूर्ण न होने पर अगली तिथि 10 जनवरी को तय*
सुल्तानपुर की MP/MLA की विशेष कोर्ट में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में हुई सुनवाई। कोर्ट ने जिरह पूर्ण न होने पर जिरह जारी रखते हुए सुनवाई की अगली तिथि 10 जनवरी नियत की। वर्ष 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है मामला। फ़रवरी 2024 में कोर्ट से 25-25 हजार के मुचलके पर मिली थी राहुल गाँधी को जमानत। बीते 16 दिसम्बर को MP/MLA की विशेष कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के अवकाश के चलते टल गई थी सुनवाई। उक्त मामले में कोर्ट ने आज गुरुवार को जिरह जारी रखते हुए आगामी 10 जनवरी को जिरह के लिए सुनवाई की तिथि नियत की है।
*किसानों के सुविधाओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण
सुल्तानपुर,कादीपुर क्षेत्र के फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण फार्मर रजिस्ट्री करने को लेकर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी कादीपुर के जनसेवा केंद्र का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अधिक से अधिक संख्या में करें जिससे क्षेत्र के सभी किसान सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसान विवरण तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। इसके लिए किसानों की उपलब्ध भूमि का सत्यापन आधार सीडिंग, किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी। किसान की सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके लिए किसान वेब पोर्टल व मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अब फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसान सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी।किसान आईडी बन जाने पर किसान की पहचान और उनकी जमीन की जानकारी को डिजिटल रूप में दर्ज होगी। किसानों को मिलने वाली सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगा। सरकारी योजनाओं की सब्सिडी, किसी योजना के लिए पात्रता किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगी। मैं क्षेत्र के सभी किसानों से अपील करता हूं कि सभी किसान अपना रजिस्ट्रेशन जनसेवा केंद्रों सहित सभी ग्राम पंचायतों के कार्यालयों पर रजिस्ट्रेशन अबिलम्ब करवा लें।आज उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी कादीपुर के एडवांस कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र, मिश्रा कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र, मार्डन जनसेवा केंद्र सहित अनेक जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण कर फार्मर रजिस्ट्रेशन में गति लाने के निर्देश दिए।
*BJP नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद के सामने बार बालाओं के डांस के साथ परोसी जा रही शराब,अब दे रहे क्यों नेता जी सफाई*
सुल्तानपुर में बीजेपी नेता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद सुर्खियों में हैं। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें नेता जी के सामने बार बालाएं डांस कर रही हैं और मेज पर इनके सामने शराब परोसी जा रही है। हालांकि इस मामले में बीजेपी नेता अवनीश सिंह अंगद तो सामने नहीं आ रहे हैं फोन पर जरूर अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं। दरअसल आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुल्तानपुर जिले की लंभुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद के सामने बार बालाएं डांस कर रही हैं। नेता जी के सामने ही शराब की बोतल और गिलास रखी हुई है और शराब परोसी जा रहा है। इतना ही नहीं अवनीश सिंह बार बालाओं के सामने कुछ ऐसी हरकत भी कर रहे हैं जिससे अश्लीलता नजर आ रही है। सोशल मीडिया बताया जा रहा है कि ये वीडियो 31 दिसम्बर की रात की पार्टी का है। बहरहाल इस मामले में पत्रकारों ने जब उनसे वार्ता की तो वीडियो को तो वे सही बता रहें है लेकिन ये वीडियो 31 दिसम्बर का नहीं नहीं बल्कि बीते 22 दिसम्बर का है, उनकी माने तो ये वीडियो मुंबई के एक उद्योगपति मित्र के घर के जन्मदिन उत्सव का है,जिसमें मित्र के घर वाले भी शामिल हैं। उनकी माने तो जैसे दूसरे लोग व्यवस्था देंगे वैसी स्थिति में शामिल होना पड़ेगा। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जब से वे चलने योग्य हुए हैं तब से वे 31 दिसम्बर भगवान के पास ही मनाते हैं, इस बार भी वे 31 दिसम्बर को पाल घर मुंबई में थे। देखिए वीडियो और उसके बाद उनकी सफाई देते हुए ऑडियो....
*पुलिस के नाक के नीचे नशे का कारोबार फल फूल रहा, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल*
दिनों दिन बढ़ते नशे की लत से सुल्तानपुर भी अछूता नही रहा। इसकी बानगी अभी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखी जा रही है। जो एक दशक से धूम मचा रही है।वहीं इस नशे के कारोबार को पुलिस भी बंद नही करवा पा रही है। क्योंकि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा गांजे को 100 रुपए पुड़िया बेचा जा रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये पूरा मामला सुल्तानपुर नगर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र का है। जहां नशे का कारोबार एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। सुल्तानपुर शहर में अवैध गांजे का कारोबार चल रहा है। बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा गांजे का मोल भाव किया जा रहा है। वीडियो में गांजे का मोल भाव कर रहा व्यक्ति 100 रुपये में एक पुड़िया गांजा देने की बात कर रहा है.वीडियो बनाने वाला व्यक्ति गांजा बेचने वाले व्यक्ति के पास जाता है तो उसे 3 इंच के एक होल से गांजा बेचने वाला व्यक्ति गांजा बेचता हुआ दिखाई देता है। वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। एक तरफ जहां यूपी पुलिस नशा मुक्ति का अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर सुल्तानपुर पुलिस के नाक के नीचे ही नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
*सामाजिक संस्था नवयुवक दल संस्था के संस्थापक विजय प्रधान एवं अध्यक्ष आशीष की अध्यक्षता में रात्रि भ्रमण कर कम्बल वितरण किया गया*
जिले की सामाजिक संस्था नवयुवक दल संस्था के संस्थापक विजय प्रधान एवं अध्यक्ष आशीष तिवारी की अध्यक्षता में शहर में रात्रि भ्रमण करके कंबल वितरण किया। उसके साथ ही सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुएआज दिनांक 31 12 2024 को वनवासी छात्रावास में छात्रों के लिए कंबल की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक ज्ञान प्रकाश जायसवाल जी ने छात्रावास के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक मदद प्रदान किया। संस्था के संगठन मंत्री विपिन सिंह ने कहा कि छात्रों को जब भी किसी प्रकार की कोई भी आवश्यकता हो तो वह संस्था से संपर्क करें उनकी समस्याओं को यथा संभव पूरा किया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष जी ने आने वाले नए वर्ष की सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा हम सब सदैव आपके साथ हैं। संस्था के महामंत्री सुनील द्विवेदी ने बताया कि आगे भी जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराया जाएगा। संस्था के दिनेश कसौधन , जतिन साहू,अमरीश बरनवाल,कृष्ण पटवा, अमर गुप्ता,रमेश कसौधन संतोष जायसवाल,रामनरेश सोनकर,शीतल जायसवाल,डॉ सुशील तिवारी,राहुल जायसवाल सुरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
*रात 12 बजते ही डीजे की धुन पर खूब थिरके लोग और एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कह कर दी नववर्ष की बधाई*
सुल्तानपुर जहां पूरा देश नए वर्ष की आने का महीनों से इंतजार करते हैं। कि वह साल की आखिरी दिन यानी की 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही चारों तरफ पटाखों की आवाज गूंज उठी। साथ ही डीजे की धुन पर युवक और युवतियां एवं महिला पुरुष लगे नाचने गाने के साथ थिरकने का भी सिलसिला पूरी रात चलता रहा। 12 बजे रात से ही मोबाइल के जरिए नववर्ष की शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया। नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन भी जहां सतर्क नजर आया वही पुलिस अधिकारियों के वाहन शाम से ही लेकर रात भर शहर में हूटर बजाती और दौड़ते रही। न्यू ईयर का सेलिब्रेशन और बधाइयों का सिलसिला दो दिन पहले से ही शुरू हो गया था। लोग सोशल साइटों के जरिए अपने करीबियों और शुभचिंतकों को नए साल की एडवांस बधाइयां देने लगे थे। अत्यधिक लोगों ने तरह-तरह के SMS,Vedio पोस्ट और एनिमेटेड कार्टून के माध्यम से न्यू ईयर की खुशियां अपने शुभ- चिंतकों को साझा कर मनाया।
*वक्फ बोर्ड की 1100 से अधिक संपत्तियां हो रही संचालित,कर रही मोटी कमाई,राजस्व विभाग करेगी सर्वे तो स्थिति होगी साफ*
जनपद सुल्तानपुर में वक्फ बोर्ड की 1123 संपत्तियां पाई गई हैं यहां। इसमें शिया व सुन्नी दोनों समुदायों की संपत्तियां शामिल हैं। जिले में कुछ संपत्तियाें के व्यावसायिक उपयोग से बोर्ड की कमाई भी हो रही है।
शासन ने जिले में शिया व सुन्नी समुदाय की वक्फ संपत्तियाें का विवरण मांगा था। डीएम ने जांच कराई तो शिया समुदाय की 15 और सुन्नी समुदाय की 1108 वक्फ संपत्तियां पाई गईं। बताया जा रहा है कि वक्फ संपत्तियाें की देखरेख स्थानीय लोग कर रहे हैं। शहर समेत कुछ जगहों पर वक्फ की भूमि का दुकानें संचालित कराकर बोर्ड कमाई कर रहा है। राजस्व विभाग के सर्वे के बाद सही स्थिति सामने आ सकेगी।  
*अंकुरण और पुलिस की पहल,मानबुद्धि युवक को किया गया जंजीरों से मुक्त*
सुल्तानपुर में पिछले कई दिनों से टहल रहे जंजीर बंधे मंदबुद्धि युवक पर आखिरकार पुलिस की नजर पड़ ही गई। ठंड से कांप रहे युवक की पुलिस ने न सिर्फ जंजीर कटवाई बल्कि कंबल और आग जलवाकर राहत दिलवाया। वहीं सूचना पर पहुंचे स्वयंसेवी संस्था के लोग उसे अपने साथ लिवा गए और मानसिक मंदिर विद्यालय में भर्ती करवा परिजनों को सूचित करवाने की बात कह रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर सोमवार की रात एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक के दोनों हाथ और पैर लोहे की जंजीर से बंधे हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। देर रात तक स्थानीय लोग और पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन कुछ पता न चल सका। आज फिर सुबह बंधुआ कला थानाक्षेत्र में दादूपुर गांव के पास युवक फिर टहलता दिखाई पड़ा। हालांकि किसी ने मानवता दिखाते हुए लोहे की जंजीर से बंधे हाथ तो खोल दिए थे,लेकिन एक पैर में आज भी जंजीर और ताले बंधे हुए थे और ठंड से कांप रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो कल सुबह से ही ये युवक दिखाई दे रहा था। लोगों ने उससे जानकारी भी करनी चाही लेकिन सही जवाब नहीं दे पा रहा था। वहीं मीडिया कर्मियों ने इस बार फिर पुलिस को सूचना दी तो हरकत में आई पुलिस उसे अलाव के पास ले गई। सूचना मिलते ही स्वयं सेवी संस्था के लोग भी पहुंच गए। इस दौरान ठंड से कांपता देख पुलिसवालों ने उसके लिए गर्म कंबल ,मोजे और चप्पल की व्यवस्था करवाई। भूख से बिलबिला रहे युवक को चाय समोसे खिलवाया और उसके बाद पैरों में बंधी जंजीर और ताले कटवाये गए। बहरहाल पुलिस ने स्वयंसेवी संस्था के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की माने तो सुनने में आ रहा है मौहरिया में मजार ऐसे लोगों को झाड़फूंक के लिए लाया जाता है, हो सकता है वहीं से भागकर ये युवक आया हो। बहरहाल इसे स्वयंसेवी संस्था अंकुरण फाउंडेशन के सुपुर्द कर दिया गया है और छानबीन की जा रही है। वहीं स्वयं सेवी संस्था अंकुरण फाउंडेशन के सदस्य अभिषेक सिंह की माने तो मंदबुद्धि युवक अपना नाम संजय और पिता का नाम तुलसीराम बता रहा है और प्रयागराज के मऊआइमा का रहने वाला बता रहा है। फिलहाल उसे मानसिक मंदिर विद्यालय में भर्ती करवा दिया जा रहा है और उसके परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
*दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर की दरियादिली, महाकुंभ के मद्देनजर लौटाए दोनों सरकारी गनर*
सुल्तानपुर, दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर की दरियादिली।महाकुंभ के मद्देनजर लौटाए दोनों सरकारी गनर।देश विदेश से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचेंगे करोड़ों श्रद्धालु।श्रद्धालुओं के मद्देनजर सोनम किन्नर से सरकारी गनर लौटाने का किया अनुरोध।सीएम योगी को पत्र भेज सोनम ने दोनों सरकारी गनर लौटाने का किया अनुरोध।सोनम के फैसले की आम जन कर रहा सराहना।उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष हैं सोनम किन्नर।