जहानाबाद: नववर्ष पर शब्दाक्षर महिला प्रकोष्ठ ने किया भव्य स्वागत समारोह का आयोजन
जहानाबाद में शब्दाक्षर जिला समिति, महिला प्रकोष्ठ द्वारा नववर्ष स्वागत समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। यह कार्यक्रम झड़ी साव लेन स्थित सावित्री सदन में 1 जनवरी 2025 को देर शाम तक आयोजित हुआ। समारोह में जिले की साहित्यिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक गतिविधियों के विकास को लेकर विशेष चर्चा की गई।कार्यक्रम की शुरुआत समिति की जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ने गीता के प्रथम अध्याय का पाठ और दस मिनट के ध्यान से की। भारतीय परंपराओं को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को उत्तम कर्म करना चाहिए ताकि वह खुद, समाज, और राष्ट्र के लिए मिसाल बन सके। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सुख, शांति, और समृद्धि की कामना की।महिलाओं का उत्साहपूर्ण योगदान इस अवसर पर सामूहिक सहभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने अपने-अपने घर से बनाए स्वादिष्ट व्यंजनों को साझा किया। सहभोज में सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया और एकजुटता का संदेश दिया।कार्यक्रम में शहर की कई प्रमुख महिलाएं शामिल रहीं, जिनमें ममता गुप्ता, रेशमी केशरी, सुनीता देवी, कीर्ति कुमारी, गुड़िया कुमारी, मोनी देवी, प्रियंका देवी, जूही गुप्ता, नेहा वर्मा, संध्या केशरी, निभा केशरी, कुसुम, किरण, डॉली, अर्चना, खुशी आदि प्रमुख थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविप्रताप सिंह और प्रदेशाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार मिश्र "पद्मनाभ" ने शब्दाक्षर जहानाबाद इकाई की प्रशंसा की और बधाई संदेश प्रेषित किया। समारोह के अंत में संचालिका ममता गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, सृजनशीलता, और सकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं। यह आयोजन साहित्य और समाज के क्षेत्र में शब्दाक्षर महिला प्रकोष्ठ के बढ़ते कदमों का प्रतीक बना और नववर्ष पर एक नई ऊर्जा का संचार किया।

जहानाबाद में शब्दाक्षर जिला समिति, महिला प्रकोष्ठ द्वारा नववर्ष स्वागत समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। यह कार्यक्रम झड़ी साव लेन स्थित सावित्री सदन में 1 जनवरी 2025 को देर शाम तक आयोजित हुआ। समारोह में जिले की साहित्यिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक गतिविधियों के विकास को लेकर विशेष चर्चा की गई।कार्यक्रम की शुरुआत समिति की जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ने गीता के प्रथम अध्याय का पाठ और दस मिनट के ध्यान से की। भारतीय परंपराओं को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को उत्तम कर्म करना चाहिए ताकि वह खुद, समाज, और राष्ट्र के लिए मिसाल बन सके। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सुख, शांति, और समृद्धि की कामना की।महिलाओं का उत्साहपूर्ण योगदान इस अवसर पर सामूहिक सहभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने अपने-अपने घर से बनाए स्वादिष्ट व्यंजनों को साझा किया। सहभोज में सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया और एकजुटता का संदेश दिया।कार्यक्रम में शहर की कई प्रमुख महिलाएं शामिल रहीं, जिनमें ममता गुप्ता, रेशमी केशरी, सुनीता देवी, कीर्ति कुमारी, गुड़िया कुमारी, मोनी देवी, प्रियंका देवी, जूही गुप्ता, नेहा वर्मा, संध्या केशरी, निभा केशरी, कुसुम, किरण, डॉली, अर्चना, खुशी आदि प्रमुख थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविप्रताप सिंह और प्रदेशाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार मिश्र "पद्मनाभ" ने शब्दाक्षर जहानाबाद इकाई की प्रशंसा की और बधाई संदेश प्रेषित किया। समारोह के अंत में संचालिका ममता गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, सृजनशीलता, और सकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं। यह आयोजन साहित्य और समाज के क्षेत्र में शब्दाक्षर महिला प्रकोष्ठ के बढ़ते कदमों का प्रतीक बना और नववर्ष पर एक नई ऊर्जा का संचार किया।

जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र यादव के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में बधाई देने का तांता लगा हुआ है। पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बधाई देते हुए कहा कि सांसद जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। जहां भी जनता की समस्या नजर आती है वे तुरंत मुखर हो जाते हैं। ऐसे में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र की तमाम जनता आज उनके जन्मदिन पर बधाई दे रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा भी सांसद के जन्मदिन पर बधाई दी गई है। पप्पू यादव ने कहा कि जहानाबाद के सांसद को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा जन्मदिन की बधाई दिए जाने से इस संसदीय क्षेत्र की जनता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग अपने सांसद को नहीं चुने हैं बल्कि एक ऐसे सेवक का चयन किए हैं जो किसी भी समय उनके सुख-दुख में खड़ा रह सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि हम लोगों की भगवान से यह प्रार्थना है कि डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव का स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहे। उनके कुशल जीवन की कामना उनके जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र की तमाम जनता कर रही है। बधाई देने वालों में जनमुक्ति ने जिलाध्यक्ष हरिलाल यादव ,जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, महिला राजद की जिलाध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ,युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविकांत प्रधान महासचिव परमहंस राय, अधिवक्ता मुकेश गौतम छोटू यादव ,सतीश यादव धर्मपाल यादव, बैकुंठ यादव, पप्पू मल्लिक वकील यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं।
जहानाबाद के अलवर मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार ने नए साल का स्वागत एक अनूठी पहल के साथ किया। ठंड के इस मौसम में बाजार ने अपने ग्राहकों और स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क चाय और कॉफी का स्टॉल लगाया। यह पहल ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए राहत का माध्यम बनी और इसका सभी ने दिल से स्वागत किया।
जहानाबाद की मुख्य पार्षद रूपा देवी और शिक्षा समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद संजय कुमार ने आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय ऊंटा का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक स्थिति का आकलन करना था। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया, जिसमें कई छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। इस पर मुख्य पार्षद ने गहरी चिंता व्यक्त की और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि छात्रों की अनुपस्थिति की जांच कर इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी को लेकर भी गंभीरता से चर्चा की गई। मुख्य पार्षद ने शिक्षा विभाग को पत्राचार कर आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। मुख्य पार्षद रूपा देवी ने कहा, "बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।" मुख्य पार्षद ने विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी प्रयास करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन शिक्षा व्यवस्था में सुधार और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर है। बच्चों की अनुपस्थिति और शिक्षकों की कमी जैसे मुद्दों पर तत्काल ध्यान दिए जाने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में यह कदम काफी महत्वपूर्ण है।
जहानाबाद रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में आयोजित साइंस एग्जीबिशन में छात्र-छात्राओं की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद जीवन कुमार, एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह, और एसडीओ जहानाबाद ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जहानाबाद के रेडक्रॉस भवन, पश्चिम गांधी मैदान स्थित सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वाइस प्रेसिडेंट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद राजीव रंजन सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया। चेयरमैन ने सोसायटी की हालिया गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने रेडक्रॉस सोसायटी के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा, रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंदों की सेवा में जिस तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य कर रही है, वह प्रशंसनीय है। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण का आयोजन न केवल समयोचित है, बल्कि यह सोसायटी के मानवीय प्रयासों को दर्शाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी सोसायटी इसी समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी।"कार्यक्रम का प्रबंधन सोसायटी के सचिव राजकिशोर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद, कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, प्रबंध समिति सदस्य रजनीश कुमार विक्कू, आजीवन सदस्य जीतेश कुमार, और दिल्ली विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र सत्यप्रकाश समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।कंबल प्राप्त करने के बाद जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा समाज के लिए समर्पित रही है और भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य करती रहेगी। रेडक्रॉस सोसायटी के इस मानवीय प्रयास की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की और संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।
जहानाबाद राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त महोदय जहानाबाद एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने भाग लिया।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उद्योग एवं बैंकर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। मासिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 90 के विरुद्ध 85 की अब तक स्वीकृति हुई है तथा 31 लाभुकों का भुगतान किया गया है। समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के मासिक बैठक में भी बैंकों को 85 लाभुकों का ऋण स्वीकृत था, जिसके लिए बैंकर्स द्वारा आश्वासन दिया गया था कि माह दिसम्बर तक शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा परन्तु एक माह बीत जाने के उपरांत भी कोई भी प्रगति नहीं पाई गई, जिसके लिए उप विकास आयुक्त द्वारा खेद एवं असंतोष व्यक्त किया गया तथा सख्त निर्देश दिया गया कि दो सप्ताह के अंदर लक्ष्य प्राप्त कर लें। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के मासिक बैठक में 53 ऋण स्वीकृत दी गई थी, जबकि एक माह बीत जाने के बाद मात्र 07 ऋण की और स्वीकृति दी गई है, जबकि कुल लक्ष्य 140 है, जिसके लिए एक माह का समय दिया गया है। उक्त बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं अन्य बैंकर्स उपस्थित थे
जहानाबाद के राजा बाजार स्थित एक तराजू की दुकान में बीती रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी। दुकान के मालिक राम भगवान साव ने बताया कि वे दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी मकान मालिक ने उन्हें फोन कर आग लगने की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने पाया कि आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। आसपास के लोगों ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई की और आग को अन्य दुकानों में फैलने से रोका। राम भगवान साव ने बताया कि आग में दुकान का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे उन्हें लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
Jan 02 2025, 22:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k