महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नैनी व छिवकीं स्टेशनों का सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
![]()
प्रयागराज। अमिय नन्दन सिन्हा महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा आज आगामी महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को जांचने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन नैनी व प्रयागराज छिवकी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल , प्रयागराज को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गयी हैं। निरीक्षण के दौरान नैनी व प्रयागराज छिवकी पर बाहर से आये 565 बल सदस्यों को महाकुम्भ-2025 में सर्तकता व पूर्ण मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ मेले में आये सभी श्रद्वालुओं के साथ मधुर व्यवहार व अपनत्व का भाव रखते हुए सेवा के उद्देश्य से उनकी सहायता करने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया, साथ ही स्टाफ के रहने व बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया, सभी जवानों से उनके रहने व खाने की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा मेले में आने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील की है कि रेल से यात्रा करने वाले सभी श्रद्वालु रेलवे द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करें ताकि किसी भी श्रद्वालु को रेल यात्रा के दौरान एवं स्टेशनों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। रेल सुरक्षा बल आपकी सेवा के साथ सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।




















संभल। जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सोमवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल पहुंचे हैं। सांसद पर हिंसा भड़काने और बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। सांसद ने पत्रकारों से बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें के विरूद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। उच्च न्यायालय जनवरी के पहले सप्ताह में इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
Jan 02 2025, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k