महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नैनी व छिवकीं स्टेशनों का सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

प्रयागराज। अमिय नन्दन सिन्हा महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा आज आगामी महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को जांचने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन नैनी व प्रयागराज छिवकी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल , प्रयागराज को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गयी हैं। निरीक्षण के दौरान नैनी व प्रयागराज छिवकी पर बाहर से आये 565 बल सदस्यों को महाकुम्भ-2025 में सर्तकता व पूर्ण मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ मेले में आये सभी श्रद्वालुओं के साथ मधुर व्यवहार व अपनत्व का भाव रखते हुए सेवा के उद्देश्य से उनकी सहायता करने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया, साथ ही स्टाफ के रहने व बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया, सभी जवानों से उनके रहने व खाने की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा मेले में आने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील की है कि रेल से यात्रा करने वाले सभी श्रद्वालु रेलवे द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करें ताकि किसी भी श्रद्वालु को रेल यात्रा के दौरान एवं स्टेशनों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। रेल सुरक्षा बल आपकी सेवा के साथ सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

शेरवानी कॉलेज के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 400 मीटर दौड़ में मिथलेश ने मारी बाजी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जनपद स्थित एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर के प्रांगण में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़ में छात्रों ने प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया।प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब व उप प्रधानाचार्य राशीद महमूद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। छात्र वर्ग में 100 मी. सब जूनियर दौड़ में शिवम कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।200 मी. दौड़ में एजाज प्रथम स्थान पर रहे। 400 मी. सीनियर दौड़ में प्रथम स्थान मिथिलेश कुमार,द्वितीय स्थान अनीश,व तृतीय स्थान संजय ने प्राप्त किया,800 जूनियर वर्ग में,शोभित प्रथम स्थान,आदित्य द्वितीय पर रहे। लंबीकूद में अनीस प्रथम स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में शैलेंद्र कुमार प्रथम स्थान प्राप्त करके विजेता रहे,विजेताओं को प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब, उप प्रधानाचार्य राशीद महमूद ने छात्रों को मेंडल, उपहार देकर कर पुरस्कृत किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मंच का संचालन अंग्रेजी के शिक्षक मोहम्मद शाहिद ने किया। इस मौके पर क्रीड़ा शिक्षक मोहम्मद आफताब आलम,भानु प्रताप सिंह, एहतेशाम आलम सिद्दीकी,वीरेंद्र कुमार पांडेय,मो.आसिफ,अब्दुल वहाब अंसारी,मोहम्मद वजी,मोइनुद्दीन,जागेश्वर प्रसाद, आलोक यादव,इरशाद अहमद,रागिनी दुबे, नाजिया सुल्तान,खालिद यासीन,मो.अमीन खान,शमून अहमद आदि मौजूद रहे।

्र्न पैदल मार्च कर सुरक्षा तैयारियों को लिया जायजा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज पुलिस ने नए साल के जश्न को सुरक्षित और शालीन बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने एसीपी और थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने, तीन सवारी बैठाने, हुड़दंग मचाने या सामाजिक शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अराजकता या नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुभाष चौराहे और अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि लोगों को सुरक्षित वातावरण में नए साल का जश्न मनाने दिया जाए। नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यातायात और सामाजिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।

त्रिदिवसीय आयोजन के तृतीय दिवस मे पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

 विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई जी रहे!कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि सुधाकर शर्मा जी द्वारा की गई!कार्यक्रम मे अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ लवकुश द्विवेदी जी, कैप्टन सी पी सिंह जी, जस्टिस डी पी एन सिंह जी डॉ अनन्त कुमार गुप्त , सुशील खरबन्दा जी, डॉ विकास श्रीवास्तव जी, पी एन शुक्ला जी, डॉ बी के कश्यप जी, आदि विशिष्ट जनो की गरिमामयी उपस्थित रही!

कर्यक्रम मे प्रयागराज के विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निबंध, चित्रकला, क्विज एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता मे जो सहभागिता थी उनमे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र एवं छात्राओ को सम्मानित किया गया! साथ हीं समाज के विभिन्न क्षेत्रो के विशिष्ट जनो को भी सम्मानित किया गया! वही नगर निगम सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के स्वच्छ्ता ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकानजी आये हुए आगन्तुको को 2025 मे पडने वाले महाकुम्भ को पॉलिथिन मुक्त गंगा प्रदूषण से मुक्त रहे पॉलिथिन का बहिष्कार कर अपने अपने पंडालो मे होने वाले भडारो मे मिट्टी के कुल्हण कागज कप ग्लास पत्तल का ही प्रयोग करे लोग सासन प्रशासन का सहयोग करे अपने अपने माध्यम से जागरुक करे

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अंशुल जी द्वारा किया गया!

संयुक्त सचिव प्रबन्धन एवं कार्य योजना सतीश कुमार गुप्त ने छात्र - छात्राओं को प्रतिभाग कर पुरस्कृत होने की शुभकामनायें दी। 

कार्यक्रम मे रामलीला कमेटी महासंघ के अध्यक्ष दुर्गेश दुबे जी, सतीश गुप्त जी, शैलेंद्र मिश्रा जी,राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी, अखिलेश त्रिपाठी जी, कमलेश दुबे जी, दिलीप पांडे जी सीमा गुप्ता , मोहनी झा , चंदन भट्ट जी, सुभाष चंद्र वैश्य जी, अभिषेक द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे! यह जानकारी प्रेष को दुकानजी ने दिया

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बैठक में महेश प्रसाद त्रिपाठी जिलाध्यक्ष घोषित

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी ,प्रयागराजविकासखंड जसरा स्थित राम वाटिका में क्रान्तिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे आजाद के निर्देशन में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से महेश प्रसाद त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष प्रयागराज, विद्यासागर दुबे एवं विनीत द्विवेदी को उपाध्यक्ष, विजय शुक्ला को सचिव, संजय द्विवेदी महामंत्री, सतीश द्विवेदी कोषाध्यक्ष, कृष्णराज सिंह महासचिव, आलोक शुक्ला संगठन मंत्री, विश्वनाथ सिंह को यमुनानगर मीडिया प्रभारी, सुशीला पटेल को प्रयागराज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, रमेश चन्द्र यादव गंगानगर मीडिया प्रभारी, सुभाष गुप्ता को गंगापार जिला प्रभारी, सविता सरोज को सोरांव तहसील अध्यक्ष,विमलेश्वरानंद को गंगानगर जिला संरक्षक एवं देवेश पांडेय को मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया। जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने उपरोक्त सभी सम्मानित साथियों का आभार जताते हुए पत्रकार उत्पीड़न, परिचय पत्र,संगठन को आगे बढ़ाने सहित कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। जिसमें सभी पत्रकार साथियों ने अपनी सहमति जताई। अगली बैठक जनवरी माह में आयोजित की जाएगी।

आतिथ्य सेवा के साथ स्वच्छता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा प्रयागराज: सीएम योगी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

महाकुम्भ नगर/प्रयागराज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में महाकुम्भ के दृष्टिगत समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में एक बार फिर प्रयागवासियों से आतिथ्य सेवा के साथ ही महाकुम्भ के दौरान स्वच्छता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने की अपील की। उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से महाकुम्भ को पूरी भव्यता के साथ यहां पर आयोजित करने का गौरव न सिर्फ डबल इंजन सरकार को बल्कि प्रयागराज वासियों को भी प्राप्त होने जा रहा है। प्रयागराज वासियों से अपील होगी कि स्वच्छता और आतिथ्य सेवा का जो उदाहरण उन्होने 2019 कुम्भ में प्रस्तुत किया है, उससे अच्छा अवसर इस बार उनके सामने आ रहा है। इस बार भी हमारा प्रयागराज आतिथ्य सेवा के साथ-साथ स्वच्छता का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

प्रयागराज सिटी का कायाकल्प लगभग पूरा

प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम योगी ने पत्रकारों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति और परमात्मा की कृपा से, भगवान प्रयागराज, द्वादश माधव और मां गंगा और मां यमुना की कृपा से महाकुम्भ का यह आयोजन सकुशल संपन्न हों, इसके लिए आज यहां बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज सिटी का कायाकल्प लगभग पूरा हो चुका है। 200 से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। इन्हें सिंगल से डबल लेन, डबल लेन से फोर लेन, फोरलेन से सिक्स लेन बनाया जा चुका है। 14 फ्लाईओवर या आरओबी में से 13 कंप्लीट हो गए हैं और एक फाइनल स्टेज की तरफ बढ़ रहा है। सिटी के अंदर सौंदर्यीकरण के कई कार्य किए गए हैं। सिटी के अंदर यह भी व्यवस्था की गई है कि रेलवे स्टेशनों पर भी होल्डिंग एरिया हों और उसके बाहर भी। उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण ने यहां पर लगभग 5000 एकड़ क्षेत्रफल में प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर संगम से 2 से 5 किलोमीटर की दूरी पर पार्किंग स्पेस भी चिन्हित करके उन्हें सक्रिय कर दिया है। हर पार्किंग स्थल पर चौकी भी होगी, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी होगी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी होगा।

देश और दुनिया प्रयागराज कुम्भ में आने के लिए उत्सुक

उन्होंने बताया कि 2019 में पहली बार पांटून ब्रिज की संख्या को बढ़ाकर 22 किया गया था, जिसे इस बार महाकुम्भ को देखते हुए 30 कर दिया गया है। इसमें 28 बनकर तैयार हो गए हैं और दो अगले तीन-चार दिन के अंदर बनकर तैयार होंगे। 12 किलोमीटर का अस्थाई घाट यहां पर तैयार किया जा रहा है और सभी लगभग तैयार हैं। अरैल की ओर भी एक पक्का घाट बन रहा है, जिसे अगले दो-तीन दिन के अंदर कंप्लीट कर लिया जाएगा। चेकर्ड प्लेट यहां पर लगभग 530 किलोमीटर के दायरे में बिछाई जा चुकी है और इसी प्रकार से शुद्ध पेयजल के लिए 450 किलोमीटर की पाइलाइन बिछाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मेला लगभग अपना शेप ले चुका है। 7000 से अधिक संस्थाएं अब तक आ चुकी हैं। डेढ़ लाख से अधिक टेंट की व्यवस्था मेला प्राधिकरण की ओर से की गई है। देश और दुनिया प्रयागराज कुम्भ में आने के लिए उत्सुक है। लोग उत्तर प्रदेश और देश के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक और धार्मिक समागम को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 144 वर्ष के बाद महाकुम्भ का यह मुहूर्त आ रहा है और इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं डबल इंजन सरकार यहां युद्धस्तर पर कर रही है।

मुख्य स्नान पर नहीं होगा कोई भी प्रोटोकॉल

सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का पहला स्नान यहां पर संपन्न होगा। मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को दूसरा स्नान होगा जो अमृत स्नान भी होगा। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान होगा, जो मुख्य स्नान में से एक है, जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ आएगी। हमारा अनुमान है कि इस दिन 6 से 8 करोड़ श्रद्धालु यहां पर आएंगे और उस अमृत स्नान में सहभागी बनेंगे। यह एक बहुत पवित्र मुहूर्त भी होगा। 3 फरवरी बसंत पंचमी है, फिर 12 फरवरी और 26 फरवरी, यह दो अतिरिक्त स्नान समेत यहां पर कुल छह स्नान होने हैं। मुख्य स्नान के दिन कोई भी प्रोटोकॉल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान के अवसर पर पूज्य संतों के लिए, श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी रहेगी।

योगी और मोदी के राज में आज देश और प्रदेश में आनंद ही आनंद: स्वामी अधोक्षजानंद

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज में महाकुम्भ का महाआयोजन अब बस चंद दिन दूर है और महाकुम्भनगर में पूज्य संतों का आगमन शुरू हो चुका है। महाकुम्भ के लिए योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से ये संत भी प्रभावित नजर आ रहे हैं। इन व्यवस्थाओं को लेकर गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने योगी सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी स्वयं एक साधु पुरुष हैं। वो यहां बार-बार आकर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे हैं, जिससे धर्मावलंबियों का हौसला और मनोबल प्रबल हो रहा है। ऋषि मुनियों और साधकों को साधना, यज्ञ और तप करने के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है। महाकुम्भ में साधु संतों की पूजा और अनुष्ठान का पुण्य राज्य और स्वयं उनको प्राप्त होगा। सभी संत और महंत मुख्यमंत्री जी की यश, कीर्ति, मान, सम्मान और उज्ज्वल भविष्य के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे।

आज सनातन को मानने वालों का शासन

स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि कालांतर में भारत में विधर्मी शासन रहा, जिसमें हमारे धार्मिक अनुष्ठानों को महत्व नहीं मिलता था। आज फिर से भारत भूमि में सनातन को मानने वालों का शासन आया है, जिसका असर यहां प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि तीर्थ क्षेत्र में आने के लिए भक्ति और भक्त होना जरूरी है। कोई अभक्त और अशिष्ट शासक अहंकार से आएगा तो तीर्थ उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितना मुखर और उदार होकर मुख्यमंत्री ने हमारे मान-सम्मान के लिए व्यवस्था की है तो हम लोग भी राज्य की समृद्धि, कल्याण, आर्थिक उत्थान और उनके खुद के अभ्युदय की विशेष कामना करेंगे। उन्होंने कहा कि राक्षसी प्रवृत्तियां अनादिकाल से ही सनातन को चोट पहुंचाने और भ्रम फैलाने के लिए कार्य करती रही हैं। कभी-कभी वो कामयाब होती भी दिखती हैं। लेकिन जब-जब ऐसा होता है तब परमात्मा अवतार लेते हैं। यह महाकुम्भ सनातन धर्मावलंबियों को शक्ति प्रदान करेगा। सनातन का झंडा पूरे विश्व में लहराने वाला है और इसका शक्तिपात महाकुम्भ से होने वाला है।

आज के शासक हमारे धर्म के अनुकूल

देश और राज्य में धार्मिक स्थलों के उन्नयन पर उन्होंने कहा कि जब भी कोई सभ्य शासक हुआ है वो यह जानने की कोशिश करता है कि हमारी प्रजा के साथ कहां अन्याय हुआ है और उनकी भावनाएं कहां आहत हुई हैं। देवी, देवता, मठ, मंदिर, गंगा, यमुना, हिमालय यह सब हमारे अराध्य देव हैं। इनका मान सम्मान होता है तो समाज सुखी होता है। वो बुरा समय था जब हमारे मठ मंदिरों को तोड़ा गया। हमारे सांस्कृतिक प्रतीकों को चोट पहुंचाई गई। जब असुरीय शक्तियां हावी होती दिखती हैं तो दैवीय शक्तियां उत्पन्न होती हैं। ये महान लोग महापुरुष, त्यागी, बैरागी,ज्ञानी, आचार्य के साथ ही एक महान शासक के रूप में भी आते हैं। आज आनंद का समय है। हमारा शासक अनुकूल है, हमारा धर्म-कर्म सब अनुकूल है।

केले के आसन महाकुम्भ का बनेंगे आकर्षण

स्वामी अधोक्षजानंद के शिविर में असम से आए केले के पत्तों के बने आसन महाकुम्भ का प्रमुख आकर्षण बनने जा रहे हैं। सेक्टर 18 में स्थित शिविर में असम से 151 आसन आ चुके हैं। इसके साथ ही, नॉर्थ ईस्ट से बड़ी संख्या में नारियल और कच्ची सुपारी (तांबुल) भी लाई गई है। यह सभी चीजें महाकुम्भ के दौरान यज्ञशाला में हवन में उपयोग में लाई जाएंगी। केले के बने आसन के बारे में स्वामी जी ने बताया कि केले के पेड़ को काटकर और खोलकर सुखाया जाता है। इसके बाद इसे जोड़कर तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि पहली बार महाकुम्भ में इस तरह के आसन लाए गए हैं। नॉर्थ ईस्ट के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में यहां नारियल और सुपारी लाई जा रही है।

किसान महिला के साथ अभद्रता को लेकर धरना प्रदर्शन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । बारा तहसील के अन्तर्गत जारी में 3 1 दिसम्बर के धरना प्रदर्शन प्रारम्भ किया गया लेडियारी में किसान यूनियन के महिला पदाधिकारी से विद्युत विभाग एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद द्वारा अभद्रता किया गया जिसकी शिकायत खीरी थाने पर दिया गया जिसमें थाना से कोई कार्यवाही नही किया गया इसके बजाय संगठन पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने एसीपी कार्यालय जारी में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये जिसमें कोई भी सरकारी कर्मचारी सारा दिन धरना स्थल पर नही आये इस बैठक में प्रदेश संगठन मत्री राकेश सिंह , प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह , मण्डल अध्यक्ष राम बाबू सिंह , मण्डल महा सचिव अंकुश शुक्ला , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज कृष्णराज सिंह ,जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह ,जिला महा सचिव संकल्प सिंह उर्फ शिब्बू कांति दल से जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी , तहसील उपाध्यक्ष रुबी बानो , आलिया पी तथा संगठन के सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।

झूठे मुकदमें के विरुद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की : जियाउर्रहमान बर्क
संभल। जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सोमवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल पहुंचे हैं। सांसद पर हिंसा भड़काने और बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। सांसद ने पत्रकारों से बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें के विरूद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। उच्च न्यायालय जनवरी के पहले सप्ताह में इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।

संभल की निचली अदालत में जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद एडवोकेट कमिश्नर ने टीम के साथ 19 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे किया। रात का समय और भीड़ को देख सुरक्षा कारणों से सर्वे कार्य को बीच में ही स्थगित कर दिया था। इसके बाद ही 22 नवम्बर को जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद सांसद जियाउर्ररहमान बर्क ने वहां मौजूद नमाजियोें को संबोधित किया। मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर सीधे-सीधे चुनौती दी थी। एक दिन बाद रविवार 24 नवंबर को टीम ने मस्जिद में सर्वे करना प्रारंभ कर दिया था और कुछ देर बाद जामा मस्जिद क्षेत्र में 700-800 लोगों की जुटी भीड़ उग्र हो गई थी। जिसने एक भयानक हिंसा का रूप ले लिया था। इस दौरान गोलीबारी के साथ पथराव हुआ था। हिंसा में जहां पांच युवकों की मौत हो गई थी, वहीं अनेकों पुलिस कर्मी चोटिल भी हो गए थे।

इसके बाद 19 दिसंबर को बिजली विभाग की एक टीम पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ सपा सांसद के आवास पर गई थी। सांसद बर्क और पूर्व सांसद के नाम से दो अलग-अलग मीटर लगे थे। जिनकी क्षमता दो-दो किलोवाट थी। टीम ने घर का लोड और घर में लगे विद्युत उपकरणों को चेक किया था तो उसमें कई अनियमितताएं मिलीं। सांसद के आवास के मीटर की रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की भी जांच की गयी। बिजली मीटर का लोड निर्धारित लोड से अधिक था। इस मामले में भी सांसद के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
महाकुंभ क्षेत्र में दस जनवरी को धूमधाम से छावनी प्रवेश करेगा श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण

महाकुंभ नगर/प्रयागराज। अपनी प्राचीन परंपराओं वैदिक मंत्र के साथ श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण 8 जनवरी को धर्म ध्वजा स्थापित करेगा। दस जनवरी को मुट्ठीगंज से नगर भ्रमण के साथ विशाल पेशवाई जुलूस छावनी प्रवेश करेगा। यह जानकारी मंगलवार को अखाड़े के संत सोम मुनि महाराज ने दी।

उन्होंने बताया कि मेरे अखाड़े की स्थापना ब्रह्मा पुत्र संत कुमार ने की। चारों दिशाओं में संचालन के लिए चार संतों की जिम्मेदारी दी। जिसके बाद से यह परम्परा सतत चली आ रही है। सबसे पहले श्री पंचायती बड़ा उदासीन, उसके बाद श्री पंचायती नया उदासीन निर्वाण की स्थापना हुई और बंधुआ संत हैं। उन्होंने बताया कि उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में लगने वाले कुंभ में सभी अखाड़े एक साथ रहते हैं। लेकिन प्रयागराज में सभी अखाड़े अलग अलग अपनी धर्म ध्वजा एवं शिविर स्थापित करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जखीरा महन्त आकाश मुनि, मुखिया महंत भगतराम महाराज, मुखिया महंत सुरजीत मुनि महाराज, मंगलदास महाराज, अध्यक्ष धुनीदास महराज, सचिव जगतार मुनि और कोठारी महंत नारायण दास महाराज है। पूरे अखाड़े में लाखों संत जुड़े हुए हैं जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहते हुए तपस्या करते रहते हैं और धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रण भेजा जाता है तो सभी उसमें शामिल होते हैं। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ मेला में हमारे सभी संन्यासी आ रहें हैं। **