बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र का लालू पर तीखा प्रहार, कहा-बच्चे का पता नहीं और सोहर गा रहे राजद नेता*
*

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने 'नये साल में बिहार में नयी सरकार' के तेजस्वी यादव के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि नये साल में नये सपने देखने का अधिकार सभी को है, तेजस्वी यादव भी नये सपने जरूर देखें, लेकिन इतना भी बड़ा सपना न देख लें, जो कभी पूरा न हो। बड़े सपने देखने वालों को बड़ी हताशा भी होती है। तेजस्वी यादव को 2025 में बहुत बड़ा झटका लगेगा और उन्हें बड़ी हताशा हाथ लगेगी। श्री मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद नेताओं की बड़ी विचित्र स्थिति है, पार्टी के बूढ़े और जवान सभी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। बच्चे का कहीं अता-पता नहीं और ये लोग सोहर गाने में जुटे हैं। कोई दरवाजा खुला रखने की बात कर रहा, तो कोई दरवाजा बंद रखने की। दरवाजा आपका है, खोलकर रखें या बंद कर रखें या हमेशा के लिए तोड़ दें, आपकी मर्जी। लेकिन, जितना फेंकेंगे, उतना समेटना भी पड़ेगा। जनता के सामने रायता फैलाएंगे, तो खुद ही गिरेंगे। बिहार की जनता किसी का उधार नहीं रखती, जो जैसा करता है उसे उसका नतीजा जल्दी ही चुका देती है। राजद और महागठबंधन के दूसरे दलों ने जो बिहार के साथ किया है, उसका प्रतिफल तो उसे भोगना ही होगा। उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 25 सीटें भी हासिल नहीं होने वाली। ईकाई का आंकड़ा भी राजद नहीं पार करेगा। नया साल महागठबंधन को नया सबक सिखाएगा।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दावा, बालू माफिया बिहार से जल्द ही समाप्त हो जाएंगे* पटना
*

: उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने खनन विभाग में पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता किया।इस दौरान उन्होंने योद्धा सम्मान को लेकर जानकारी दी। उप मुख्य मंत्री ने कहा कि खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग करने वाले बिहारी योद्धाओं को सम्मान देने की योजना सीएम नीतीश कुमार के द्वार शुरू की गई है। बिहारी योद्धाओं के अकाउंट में 10 हजार राशि भेजने की शुरुआत कर दी गई है ।ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5 हजार और ट्रक पकड़वाने वाले को 10 हजार बिहारी योद्धा को दिया जाता है । नवंबर 2024 तक 1 हजार 718 करोड़ का लक्ष्य राजस्व प्राप्ति में प्राप्त किया गया है। ट्रांजिट चलान की व्यवस्था की जा रही है । बालू माफिया बिहार से जल्द ही समाप्त हो जाएंगे। कहा कि बिहार में ओवरलोडिंग बंद हैं। कुल 21327 छापेमारी, 2742 प्राथमिकी, 1080 गिरफ्तारी एवं 8696 वाहनों को जप्त किया गया है।अवैध खननकर्ताओं से कुल ₹1,09,47,91,000/- (एक सौ नौ करोड़ सैंतालीस लाख एकानवे हजार रूपये) दण्ड मद में वसूली गयी है। बिहार में आज कुल 24 बिहारी योद्धा को राशि दी जा रही है। 100 योद्धाओं का चयन किया गया है । वही बिहटा कोयलबार में जाम की स्थिति पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। जरूरत होने पर दूसरी सड़क भी बनाई जाएगी। बालू के ट्रक से जाम नहीं लगे इसके लिए कई निर्देश दिए गए हैं।
सीएम नीतीश के फिर पाला बदलने की चर्चा केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान, लालू प्रसाद करते रहते है ऐसी ही अनाप-शनाप बात
*

* पटना : बिहार कि राजनीति मे एक बार सियासी उथल पुथल जारी है।लगातार बयानबाजियो का दौर चल रहा है। सरकार गिरने और सरकार बनने के दावे के बीच फिर से सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा है। दरअसल लालू प्रसाद ने नितीश को महागठबंधन मे आने के संकेत दिये है जिसके बाद हंगामा मचा है। वही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू यादव के नीतीश कुमार को ऑफर देने पर कहा कि लालू प्रसाद क्या बोलते है नही बोलते है कुछ पता नही है। उनकी बातो का कोई मतलब नही है। हमलोग पूरी तरह से एनडीए के साथ है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ये कहने की 2025 मे सरकार बनाएंगे पर ललन सिंह ने कहा बोलने की आजादी है बोलते रहे।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से की मुलाकात, नव वर्ष की दी शुभकामना
*
* पटना बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज नव वर्ष के मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से मिलने उनके आवास पहुंचे राज्यपाल ने आरके सिंहा ने मिलते ही कहा आपसे मिलना बहुत जरूरी था, काफी देर तक मुलाकात चली... मुलाकात करने के बाद बिहार के राज्यपाल ने बिहार के लोगों को और देश के लोगों को नववर्ष की बधाई दी.... इस दौरान राज्यपाल ने कहा आरके सिन्हा का बहुत स्नेह और प्यार है. बहुत दिनों से ऑर्गेनिक खाना इन्हीं की वजह से खा रहे है... बिहार से मेरा बहुत लगाव है और हमारे बहुत साथी है यहां जिनसे ताल्लुख रहा है...मेरे घर जैसा है बिहार, बिहार में बहुत बदलाव हुआ ह।वही आरके सिन्हा ने लोगो को नववर्ष की बधाई दी और कहा राज्यपाल का बड़प्पन है उन्होंने कहा आशीर्वाद चाहिए ,आज मिलने आए थे....राज्यपाल ने ऑर्गेनिक खाने की तारीफ की इसको लेकर आरके सिन्हा ने कहा जिनको चाहिए होता है मैं भेजते रहता हु.... बहुत बड़े विद्वान बिहार के राज्यपाल बने हैं, भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रति बहुत ज्यादा लगाव इनका है....
बीपीएससी अभ्यर्थियो के समर्थन में आगे आए कई छात्र संगठन, निकाला मसाल जुलूस
*


* पटना : बीपीएससी अभ्यर्थियो के समर्थन में कई छात्र संगठनो ने मसाल जुलूस निकाला। एमएलए फ्लैट से आयकर गोलंबर तक छात्रों ने मशाल जुलुस निकाल कर सरकार और बीपीएससी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने साफ तौर से कहा कि नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह सरकार सिर्फ जुल्मी सरकार है।छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है। 15 दिनों से हमारे छात्र सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। BPSC परीक्षा में धांधली हुई है। फिर से सरकार को री एग्जाम लेना चाहिए। लेकिन सरकार अपनी बातों बातों पर अडिग है। हम लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। 3 तारीख को हम लोग काफी संख्या में छात्र संगठन मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। आज हमलोगो ने मशाल जुलुस निकालकर सांकेतिक चेतावनी दी है। छात्र नेताओ ने कहा कि बापू सभागार का परीक्षा केंद्र रद्द करने से काम नहीं चलेगा। सभी केंद्र पर परीक्षा रद्द करनी होगी।
लालू और राबड़ी से उनके आवास पर मिले नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, नववर्ष और राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी*
*
पटना : बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज लालू और राबड़ी आवास पहुंचे। जहां उन्होंने दोनो को नए साल की बधाई दी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी। बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नवनियुक्त राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात भी की थी बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने भी राज्यपाल से मुलाकात की है।
धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे माले विधायक, अभ्यर्थियों ने पेश किए अनियमितता के सबूत
*
* पटना : पिछले 15 दिनों से बीपीएससी परीक्षा की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से आज भाकपा (माले) के विधायकों ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, सत्यदेव राम, गोपाल रविदास और अमरजीत कुशवाहा शामिल थे। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया और पीटी परीक्षा में हुई धांधली के ठोस सबूत पेश किए। विधायकों ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि इन सबूतों का गहराई से अध्ययन किया जाएगा और आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा। विधायकों ने कहा कि भाकपा (माले) विधायक दल अभ्यर्थियों की न्यायपूर्ण मांगों के साथ मजबूती से खड़ा है। सरकार को अभ्यर्थियों की आवाज सुननी होगी और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा।
पूर्व सीएम राबड़ी देवी का जन्म दिन आज, बधाई देने वालों का लगा तांता*
* .
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर सुबह से ही कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंच रहे है और राबड़ी देवी को बधाई दे रहे हैं। कार्यकर्ता अपने साथ फूल गुलदस्ते और मिठाई लेकर पहुंच रहे हैं। राजद के कई वरिष्ठ नेता भी राबड़ी देवी को बधाई देने के लिए पहुंचे आज नया साल है लोगों ने राबड़ी देवी को नए साल की भी बधाई दिए। इससे पहले राजद् सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बताया कि आज राबड़ी देवी का जन्मदिन है और हमने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं लालू प्रसाद यादव देश के जनता को नव वर्ष की शुभकामना दिया और कहा कि नया साल बिहार के लोग के लिए सुख और शांति लेकर आए।
नव वर्ष की जश्न मे डूबा राजधानी, मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर लगा है लोगों का भारी तांता*
*

पटना : साल का पहला दिन और लोग भगवान के शरण में पहुंचे हुए हैं। राजधानी के इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही लोग भगवान की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। आज सुबह ही विशेष पूजा अर्चना के बाद साढ़े चार बजे भगवान के दर्शन के लिए पट खोले गए। आज विशेष पूजा अर्चना की गई। 15 हजार से अधिक फूलों से भगवान को सजाया गया है। लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं। लोगों की उम्मीद है नया साल है नया साल अच्छी तरह से बीते यही कामना को लेकर लोग भगवान की शरण में पहुंचे हैं। वही राजधानी के जू में लोगों की भीड़ उमर पड़ी है सुबह से ही लोग कतार में लगकर टिकट ले रहे हैं। जू प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। लोग लगातार पहुंच रहे हैं जू में नए साल पिकनिक मनाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि नया साल है बच्चों के साथ यहां घूमने फिरने के लिए पहुंचे हैं काफी अच्छा जगह है और यहां व्यवस्था भी काफी अच्छी की गई है।
बीपीएससी अभ्यर्थियों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तेजस्वी चुप नहीं बैठेंगे : राजद*
*
पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आज प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, मधु मंजरी, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं आरजू खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ जिस तरह से अन्यायपूर्ण व्यवहार और पुलिसिया दमन और अत्याचार की घटना हो रही है यह राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन और चिंता का विषय बन गया है और इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव छात्रों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि जब बीपीएससी अभ्यर्थी सत्याग्रह पर थे तो उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। उनकी एक सूत्री मांग है कि रि-एक्जामीनेशन लिया जाय लेकिन न तो बीपीएससी और न ही बिहार सरकार उनकी सुन रही है। जब इनलोगों ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से आग्रह किया कि आप हमारे साथ आयें तो अभ्यर्थियों के चिंता और उनके मांगों के समर्थन में तेजस्वी जी कटिहार से चलकर कड़ाके की ठंड में रात्रि में ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर आये और उन लोगों के साथ न्याय की मांग राज्य सरकार से की और इसके लिए मुख्यमंत्री जी को दो-दो बार पत्राचार भी किया लेकिन सरकार के स्तर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया और न ही मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के पत्राचार का कोई जवाब दिया। यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है। इस मुद्दे को तेजस्वी जी ने जनमानस का मुद्दा बनाने का और छात्रों के हित में जो आवाजें बुलंद की उसका असर दिल्ली तक सुनाई दे रहा है परन्तु इस मामले पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पूरी तरह से अचेत अवस्था में हैं। इन्होंने आगे कहा कि बेबी प्रोजेक्ट और सत्ता शिखंडी ने मामले को भटकाने के लिए सत्ता प्रतिष्ठान के इशारे पर आन्दोलनकारियों को गर्दनीबाग से गांधी मैदान लाकर उन्हें पिटवाने का काम किया और आन्दोलन को राजनीति का शिकार बनाने का प्रयास किया। लेकिन बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने ऐसे लोगों को पहचान लिया जो न तो छात्रों के हितों का ख्याल रखते हैं और न ही उनके साथ न्याय हो इसके प्रति चिंता रखते हैं। उन्हें तो सिर्फ छात्रों के नाम पर अपने चेहरे को चमकाना और सत्ता प्रतिष्ठान को खुश करने का है जिस कारण इस तरह की स्थिति और परिस्थिति पैदा हुई। कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हम अभ्यर्थियों के साथ उनको न्याय दिलाने के लिए नैतिक समर्थन के साथ-साथ उनके मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता है तब तक खड़े रहेंगे।