पोल शिफ्टिंग को बाधित रहेगी
बिजली की आपूर्ति बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को 33/11 केवी लक्ष्मीसागर पीएसएस से निकलने वाली सदर फीडर 10 बजे से 12 बजे तक व 12 बजे अपराह्न से 3 बजे तक गैस गोदाम फीडर में एलटी व 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग करेंगे। जिसके कारण कुछ हिस्सों में लाइन बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र लक्ष्मीसागर विद्यापति चौक, पोस्ट ऑफिस, बावन बीघा, गैस गोदाम, बैंकर्स कॉलोनी, धरमपुर परिवार किराना स्टोर तक के कुल 2 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहेगी।


वहीं, कई जगहों पर गुरूवार को केबल लगाने का कार्य किया जाना है। जिसमें गुल्लोवाड़ा फीडर से खानका चौक 200 केवीए ट्रांसफार्मर से जंफर खोल कर कार्य किया जाएगा है। जिसके कारण से सुबह 10 से दिन के 4 बजे तक लाईन बाधित रहेगी।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
मंदिरों में रही भीड़, पिकनिक स्पॉट पर छाई रौनक
नए साल की शुरुआत उमंग और उत्साह के बीच शुरू हुआ। मंगलवार की रात 12 बजते ही लोग खुशी से झूम उठे। लोगों ने देर रात मॉल, क्लब समेत अन्य जगहों में मस्ती की। इस दौरान कुछ लोगों ने घरों में ही केक काटकर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोला। होटलों में डिस्को लाइट औरत डीजे की धुन पर भी जमकर थिरके। यह सिलसिला देर रात चलता रहा। ऐसे ही सुबह होते ही शहर के मंदिरों और पिकनिक स्पॉट की ओर लोग निकल पड़े। इधर, बुधवार को भी पुलिस जगह-जगह पर तैनात है। शहर के अधिकांश लोगों की पसंद राज कैम्पस रही, वहां भीड़ देखने को मिली। पिकनिक मनाने के बीच विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने को लेकर लाइन लगी रही। तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। साल 2025 के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर भीड़ जुटी रही। श्रद्धालु दर्शन कर पूरा साल अच्छे से बीतने की मनोकामना कर रहे है।

इधर, मंदिर में महिला और पुरुष दोनों की ही ही लंबी कतारें लगी हैं। मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए हैं। सुबह 4 बजे से ही भक्त लाइनों में लग गए और नए साल की शुरुआत बाबा के दर्शन से करने पहुंच गए। मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। शहर के ऐतिहसिक बंदर, तालाबों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लगे सीसीटीवी से पुलिस के साथ ही नगर निगम के कर्मी निगरानी करते रहे। मंदिर समेत तमाम भीड़भाड़ वाले मंदिरों में पुलिस सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही है। जगह-जगह पर पुलिस भी तैनात है। इसके साथ ही सीसीटीवी के लिए शहर के ट्रैफिक थाना में बने कंट्रोल रूम से जगह-जगह लगे सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

इस दौरान लोग सेल्फ खींचकर लुत्फ उठा रहे। साथ ही राज कैम्पस, दिग्घी, हराही में भी लोग नजर आ रहे है। चर्च दोनार में भी सुबह से भीड़ रही।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
5 मिनट के CCTV फुटेज से खुली पुलिस की पोल
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पंचवटी चौक के पास शराब तस्करी के झूठे आरोप में गिरफ्तार करने के मामले में एसआई गोपाल कुमार निलंबित किया गया है। जिसकी जानकारी उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह और सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रदीप कुमार ने दी।

आरोपी के परिजन की ओर से की गई शिकायत के बाद मामले की जांच की गई थी। जांच पड़ताल की जानकारी देते हुए उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने अवर निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दरभंगा के सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गोपाल कुमार सिंह को ग्रुप सेंटर गया तलब किया गया है। गोपाल भी मंगलवार सुबह गया के लिए रवाना हो गए। हालांकि, जब उसने उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उनका फोन नॉट रीचेबल आया।

समाजसेवी ने अधिकारियों से सच्चाई की दी जानकारी मिंटू की पत्नी जिवछी कुमारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान मानदंडों का उल्लंघन किया और झूठी जानकारी FIR में दी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से यह साबित हो रहा था कि मिंटू कुमार को पुलिस ने दुकान से खाली हाथ उठाया था, न कि शराब के साथ। हमारे दावों के बाद जांच समिति का गठन किया गया और समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की सही जानकारी दी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
वॉलीबॉल खेलने गए सिपाही, हार्ट अटैक से मौत
दरभंगा के पुलिस महकमा में अचानक डायल 112 के सिपाही 38 वर्षीय संजीव कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक सिपाही मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टोफीकरारी टोला गांव निवासी देवन यादव का 38 वर्षीय बेटे संजीव कुमार के रूप में हुई है। वह लहेरियासराय थाना में डायल 112 के सिपाही के पद पर लंबे समय से तैनात थे। शनिवार की सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर से पुलिस लाइन वॉलीबॉल खेलने पहुंचे। वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वॉलीबॉल खेलने के दौरान खड़े होकर गपशप कर रहे थे। अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। इसके बाद साथियों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया।

हार्ट अटैक से मौत की आशंका

उनकी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद सिपाही संजीव कुमार को दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान सिपाही ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा लाया गया।

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सिपाही के परिजनों को सूचना दी गई है। हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। वैसे अन्य बीमारी था या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है।

दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि लहेरियासराय थाना में पदस्थापित डायल 112 के 99 सिपाही संजीव कुमार का हार्ट अटैक से हुए अचानक असामयिक निधन पर पूरा पुलिस महकमा शोक व्यक्त कर रहा है। पीड़ित परिवार के साथ हम सभी खड़े हैं।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
99.31 करोड़ फर्जीवाड़ा करने वाले दो भाई गिरफ्तार
दरभंगा में जीएसटी में 99.31 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने के मामले में अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने रैयाम थाना क्षेत्र के बनसारा गांव से 2 सगे भाइयों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशुतोष कुमार झा और विपिन कुमार झा के रूप में हुई है।
उनके दो चचेरे भाई सोनू कुमार झा और बिट्टू कुमार झा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार दोनों भाइयों को शनिवार को दरभंगा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अरुणाचल प्रदेश की पुलिस आरोपियों को अपने साथ लेकर चली गई।

आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और GST नंबर से पाकिस्तान की चर्चित महिला सीमा हैदर और उसके पति सचिन का फोटो इस्तेमाल किया। फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर 99.37 करोड़ रुपए की GST राशि की निकासी की। आरोपियों ने सिद्धि विनायक ट्रेड मर्चेंट कंपनी नाम पर 650 करोड़ रुपए का कारोबार दिखाया था। फर्जी GST रिटर्न फाइल करके 99.31 करोड़ रुपए की फर्जीवाड़े में राहुल जैन, आशुतोष झा, विपिन झा, सोनू झा और बिट्ट झा शामिल हैं।

दो दिन से पुलिस कर रही थी रेकी

अरुणाचल प्रदेश के सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार झा ने बताया कि वे गांव में दो दिनों तक सादे लिबास में रेकी कर रहे थे। शुक्रवार की देर शाम स्थानीय पुलिस की मदद से दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश कर अरुणाचल प्रदेश की पुलिस अब साथ ले जा रही है।

बताया जाता है कि गिरफ्तार भाइयों ने गांव में 4 करोड रुपए से अधिक की लागत से आलीशान मकान बनाया है। फरार आरोपियों ने ईटानगर में अपना कार्यालय बंद कर दिया था और लंबे समय से फरार थे। अरुणाचल प्रदेश GST कमिश्नर ने इन आरोपियों के खिलाफ ईटानगर थाने में मामला दर्ज कराया था। मामला कांड संख्या 183/24 के मुख्य आरोपी राहुल जैन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
ट्रक बाइक को रौंदकर खंभे से टकराया, 1 की मौत
दरभंगा में तेज रफ्तार 16 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के रॉन्ग साइड चला गया। सामने बाइक सवार युवक और युवती आ रहे थे। बाइक की भी रफ्तार काफी तेज थी। इस बीच ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया। मृतक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के बिरखौली निवासी महेश यादव के 25 वर्षीय बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है। घायल केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा गांव निवासी कृष्ण कुमार ठाकुर की 25 वर्षीया बेटी वंदना भारती है। दोनों बाइक से कहां जा रहे थे, दोनों के बीच क्या रिश्ता है, ये अभी क्लियर नहीं है। घटना एनएच-27 दरभंगा-सकरी हाईवे पर दिल्ली रेस्टोरेंट के पास की है।

हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार

घटना की सूचना मिलने के बाद भालपट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी दोनों फरार हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है। घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी लगा था, जिसमें हादसा कैसे हुआ देखा जा सकता है।

मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।

ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है

मृतक के परिजन संजीव कुमार ने बताया कि 16 चक्का ट्रक 11:00 के आसपास रॉन्ग साइड से आया और राकेश कुमार को कुचल दिया। घायलों को पहले इलाज के लिए सकरी के रामशिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच लाया गया है। घायल युवती की भी स्थिति नाजुक है।

थाना अध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
DEO ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया निर्देश
बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम 4 के तहत साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सफलतापूर्वक काउंसलिंग करा चुके शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रखंड बार तिथि तय कर दिया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक ने दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है जारी निर्देश के अनुसार पूर्व में आवंटित जिला के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं वितरित नियुक्ति पत्र खुद से निरस्त समझ जाएंगे। सभी विशिष्ट शिक्षकों का उसी विद्यालय में जहां वे पूर्व से कार्यरत थे पदस्थापन आदेश अलग से निर्गत किया जाएगा।

1 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक शिक्षकों को विद्यालय में योगदान विशिष्ट शिक्षक के रूप में देना है। औपबंधित रूप से नियुक्त विशिष्ट शिक्षक पदस्थापन आदेश के बाद विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपना योगदान समर्पित करेंगे। विशिष्ट शिक्षकों का 1 जनवरी 2025 से वेतन अनुमन्य होगा। विद्यालय में योगदान की तिथि उसके बाद होने की स्थिति में योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतन देय होगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि 26 दिसंबर की संध्या 5:00 बजे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय शिक्षा भवन दरभंगा से अपने प्रखंड के विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लें। 27 दिसंबर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड क्षेत्र के विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देंगे।

वितरण के पूर्व सभी औपबंधिक नियुक्ति पत्रों की एक छाया प्रति तैयार कर संबंधित शिक्षक से छाया प्रति पर हस्ताक्षर प्राप्त कर उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। औपबंधिक प्रमाण पत्र की पार्वती की एक प्रति जिला स्थापन शाखा को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे।

विशिष्ट शिक्षक अगर किसी कारणवश निर्धारित तिथि को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं कर पाए, तो वे अन्य कार्य दिवस में सुविधा अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है कि औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान उनके क्षेत्र का कोई विद्यालय बंद ना रहे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
5.91 लाख के गबन के आरोप में टीचर गिरफ्तार
दरभंगा के गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र में समकालीन अभियान के दौरान बड़गांव थाना की पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर स्कूल के 5 लाख 91 हजार रुपए गबन के आरोपित शिक्षक को अधलाइर गांव से गिरफ्तार किया है। साथ ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीचर मध्य विद्यालय अधलाइर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर साल 2022 में पदस्थापित थे।अधलाइर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पलवा निवासी रामभरोस प्रसाद ने विकास मद, पोशाक राशि और छात्रवृत्ति सहित विभिन्न मद के पांच लाख 91 हजार रुपए का गबन दो साल पहले कर लिया था।

अधलाइर निवासी संजय पासवान ने टीचर के विरुद्ध जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद मामले की छानबीन की गई। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर शिक्षक पर करवाई हुई है। इससे पहले भी आरोपी शिक्षक को इसी मामले में एक साल पहले जेल भेजा जा चुका है। जेल से निकलने के बाद टीचर दोबारा स्कूल में अपनी सेवा दे रहे थे। प्रतिदिन स्कूल में पढ़ाने जाते थे। मंगलवार को भी शिक्षक स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में दवा कारोबारी की रॉड से पीटकर हत्या
दरभंगा में दवा दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उसके शव को बदमाशों ने रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। घटना मनीगाछी थाना क्षेत्र के कनोखर रेलवे गुमटी के पास की है। घटना सोमवार देर रात की है।
मृतक नारायणपुर गांव निवासी महेश प्रसाद साहु का बेटा मनोज कुमार साहु (35) है। पिता ने दो पड़ोसी पर जमीन विवाद में हत्या करने की बात कही है। बुधवार को पोस्टमार्टम कराने आए पिता ने कहा कि मनोज करीब दो साल से नेहरा थाना क्षेत्र की राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना गांव में दवा दुकान करते थे। साथ में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम भी करते थे।

प्रतिदिन रात 8 बजे दुकान बंद करके घर आ जाते थे। रात जब 9.28 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो मोबाइल पर फोन किया। लगातार फोन करने के बाद जब फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने खोजना शुरू किया।

इसके बाद मकान मालिक को फोन किए तो बताया कि मनोज 8.30 बजे ही दुकान बंद कर घर निकल गए हैं। इसी बीच पता चला कि उनके बेटे की रॉड से मारकर किसी ने हत्या कर दी है। बेटे को इतना मारा कि स्पॉट डेथ कर गया। पुलिस ने परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

मनिगाछी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मौके से एक शॉकर वाला रॉड भी बरामद किया गया है। मौके पर एफएसएल और टेक्निकल टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटा चुकी है। जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।

एक सप्ताह पहले भी हुआ था विवाद

मृतक मनोज के पिता महेश प्रसाद साहू के बयान पर मनीगाछी थाना में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। उसमें कहा गया है कि उसके बेटे का गांव के ही मो. शौकत और मो. हैदर से करीब 10 सालों से जमीन विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पहले भी विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई थी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। दोनों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी। घटना के बाद पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसआईटी और FSL की टीम कर रही जांच

एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। मंगलवार को एसआईटी और FSL की टीम ने घटना की जांच की। आवश्यक साक्ष्यों को एकत्रित किया। मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की एवं जानकारी हासिल की है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
दरभंगा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.25 लाख रुपए नगद, 5 मोबाइल फोन और सोने जैसा दिखने वाला पदार्थ बरामद किया है। सभी पकड़े गए आरोपी उड़ीसा के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों को भालपट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को एक ऑटो से गिरफ्तार किया, जो चोरी के सामान के साथ यात्रा कर रहे थे। कड़ी पूछताछ में उन्होंने दरभंगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इनमें सदर थाना क्षेत्र के दो घर, भालपट्टी थाना के दो घर और लहेरियासराय थाना के दो घर शामिल हैं।

अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है

लहरिया सराय थाना परिसर में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी दिन के समय घरों की रेकी करते थे, खासकर बंद घरों को टारगेट करते थे। रात में मौका मिलते ही घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नकद पैसे की चोरी करते थे।

सभी अंतरराज्य गिरोह के शातिर चोर हैं। जो घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। अपराधियों में सुधारिया दास (20), मनोज दास (35), प्रशांत दास (36), दीपुणा दास (25), पुलिसवास्कर दास (33) और नीलकंठ राउत (62) शामिल हैं। सभी को जेल भेजा जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट