नोएडा में नए साल का जश्न: शराब की बिक्री में नया रिकॉर्ड, जाने कितने करोड़ की बिक्री हुई
नए साल 2025 को देशभर के लोगों ने अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया. कुछ लोगों ने तीर्थ स्थलों पर जाकर भगवान की आराधना की, तो कुछ लोगों ने जमकर डीजे पार्टी की, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने जमकर शराब पी और अपने ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. ऐसा ही कुछ नोएडा में हुआ है, जहां लोगों ने जमकर नए साल का जश्न बड़ी ही धूमधाम से मनाया और शराब के सेवन में एक नया रिकॉर्ड बना डाला.
देशभर के साथ-साथ नोएडा के लोगों ने भी खूब हर्षोल्लास के साथ नए साल का जश्न मनाया. नोएडा के लोगों ने इस साल शराब पीने का एक नया रिकॉर्ड बनाया. आबकारी विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नोएडा में शराब की कुल बिक्री 16 करोड़ रुपये से अधिक रही, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है. दो दिनों में 16 करोड़ की शराब का सेवन होना नोएडा के लोगों के लिए अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है.
इस साल 16 करोड़ की हुई बिक्री
आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल नोएडा में दो दिनों में शराब की बिक्री करीब 14.82 करोड़ रुपये की हुई थी, जो इस साल बढ़कर करीब 16 करोड़ हो गई है. पहले दिन 31 दिसंबर 20124 को 14 करोड़ की शराब बिकी हैं. वहीं, एक जनवरी को शराब की बिक्री करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की हुई है. पिछले साल की तुलना में इस साल शराब की ज्यादा बिक्री हुई है.
172 जगहों पर परमिशन लेकर की गई पार्टी
इस साल नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों ने क्लब, पब, बार और घरों में जमकर जाम छलकाया. बताया जा रहा है कि बड़े होटलों, बार और पार्टियों में जमकर शराब का सेवन हुआ. इसके अलावा निजी पार्टियों और घरों में भी लोगों ने जाम छलकाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इस साल नोएडा में 172 जगहों पर परमिशन लेकर पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी. इसके साथ शराब के ठेके भी इस साल एक घंटे एक्ट्रेस खोले गए थे.
Jan 02 2025, 11:00