यूनियन के सदस्य हुए आक्रोशित
बोकारो डेस्क :जहां नए साल में लोगों में खुमार चढ़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ विस्थापित एवम् कर्मचारियो के 16 सूत्री मांगो को लेकर टी टी पी एस विद्युत कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी आज प्रबंधन के बुलावे पर वार्ता हेतु टी टी पी एस ललपनिया के प्रशासकीय भवन पहुंचे। लेकिन कार्यालय में वार्ता के लिए प्रबंधन के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। टी टी पी एस प्रबंधन के इस रवैए को देखकर यूनियन के के लोग आक्रोशित। हो गए और नारेबाजी करने लगे।और धरने के शक्ल में मुख्य गेट पर बैठ गए ।यह देखते हुए प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात कर दिया। बताते चले कि यूनियन द्वारा एक अगस्त को 16 सूत्री मांगो पर समझौता वार्ता करने के लिए आग्रह भी किया गया । परन्तु कोई नतीजा नहीं निकला।आचार संहिता में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो ने महाप्रबंधक को मामले को लेकर वार्ता करने का निर्देश दिया।बावजूद इसके कुछ भी नहीं क्या गया।तब माननीय मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी महाप्रबंधक को फोन कर मांगो पर वार्ता कर पहल करने और समाधान करने की बात कही।प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को एक जनवरी को वार्ता के लिए टी टी पी एस प्रबंधन ने बुलाया। किंतु कार्यालय में कोई नहीं था। काफी देर बाद टी टी पी एस ललपनिया के उप महाप्रबंधक वहां पहुंचे । इसी क्रम में गरमा गरम बहस शुरू हो गए।उपमहाप्रबंधक अशोक प्रसाद ने कहा कि महाप्रबंधक बाहर गए है उनके आते ही वार्ता का समय निर्धारित कर समस्या का समाधान जल्द निकला जाएगा। साथ ही सभा मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का जाने का आश्वासन दिया। यूनियन के महामंत्री ऐनुल हौदआ ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि कर्मचारी एवम् विस्थापितों से संबंधित कई समस्या परियोजना में लंबित है उसको लेकर यूनियन ने तेनुघाट विद्युत निगम को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा है जिसको लेकरआज वार्ता होनी है पदाधिकारी मौजूद नहीं है। प्रबंधन जिस तरह से यूनियन के पदाधिकारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है वो बर्दास्त नहीं किया जाएगा । और अगर प्रबंधन मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन करने पर यूनियन मजबूर होगी । इस मौके पर मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष रामजी मरांडी,उपाध्यक्ष बहाराम मांझी,महामंत्री ऐनुल हौदआ,संगठन सचिव मोहमद जलालुद्दीन,कार्यकारी सदस्य जैनुल आबेदीन,विराम कुमार मांझी,अब्बास अंसारी, कृष्णा किस्कू,मनोवर अंसारी,अलीमुद्दीन अंसारी,हलीम राय,आदि दर्जनों कर्मचारी और विस्थापित मौजूद थे।
*ईएसएल स्टील लिमिटेड के बिजनेस पार्टनर वेसुवियस ने सीएसआर पहल के माध्यम से ईएसएल की परियोजना स्थलों में निवेश किया*
बोकारो: 25 दिसंबर 2024 ईएसएल स्टील लिमिटेड के बिजनेस पार्टनर वेसुवियस ने चार स्मार्ट बायो टॉयलेट, एक शुद्ध पेयजल मशीन का उद्घाटन करके और एक स्वच्छता जागरूकता सत्र आयोजित करके ईएसएल की परियोजना स्थलों में निवेश किया। यह प्रमुख पहल, मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता सत्र, जो ईएसएल की सीएसआर परियोजना स्थलों में एक नियमित गतिविधि है, का उद्देश्य स्कूली बच्चों, विशेष रूप से लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित करना और एक स्वस्थ और अधिक सूचित जीवन शैली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में 450 स्कूल बैग का वितरण भी शामिल था, जिसमें महिला छात्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अतिरिक्त, मधुनिया हाई स्कूल में एक वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को बल मिला। *स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य व्यक्ति* स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिमा दास, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे; मधुनिया पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार, ईएसएल के रिफ्रैक्टरी प्रमुख सुमन त्रिवेदी, ईएसएल के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा और वीआईएल के बिजनेस हेड अरविंद कुमार सिंह। विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद शॉल और गुलदस्ते भेंट करके पारंपरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। *अन्य उपस्थितगण* वेसुवियस इंडिया लिमिटेड के प्रमुख अधिकारी, जिनमें वीआईएल के बिक्री प्रमुख अतनु मुखर्जी, वीआईएल के वरिष्ठ प्रबंधक जलाराम आया, वेसुवियस इंडिया लिमिटेड के सीएसआर विभाग से राजश्री दास, वेदांता ईएसएल की सीएसआर टीम से शारदेंदु त्रिपाठी, स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश झा, शिक्षक और छात्र शामिल थे, इस कार्यक्रम में शामिल हुए। *बेहतर स्वच्छता के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए ईएसएल की प्रतिबद्धता* इस अवसर पर बोलते हुए, ईएसएल की रिफ्रैक्टरी प्रमुख सुमन त्रिवेदी ने कहा, "चार स्मार्ट बायो टॉयलेट, एक शुद्ध पेयजल मशीन का उद्घाटन करके और स्वच्छता जागरूकता सत्र आयोजित करके, हम अपने समुदायों में स्वास्थ्य और स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए सार्थक कदम उठा रहे हैं। यह पहल छात्रों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने और उन्हें अधिक सूचित और आत्मविश्वासपूर्ण जीवन जीने के लिए ज्ञान के साथ सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। *" कार्यक्रम के अन्य मुख्य क्षण और मुख्य आकर्षण* कार्यक्रम का एक अन्य मुख्य आकर्षण छात्रों को 450 स्कूल बैग वितरित करना था, जिससे उनकी भागीदारी और उत्साह सुनिश्चित हुआ। वेसुवियस इंडिया लिमिटेड द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जहाँ प्रशिक्षक ने स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म और उनके मासिक धर्म चक्र के दौरान उचित स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित किया। इस सत्र का उद्देश्य युवा लड़कियों के बीच बेहतर स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम समुदायों के उत्थान और सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए वेदांता ईएसएल और वेसुवियस के चल रहे प्रयासों में एक और मील का पत्थर है। *वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में:* झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित, ईएसएल स्टील लिमिटेड स्टील उत्पादों का एक अग्रणी निर्माता है। इसका 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है जो पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है। यह प्लांट निर्धारित पर्यावरण मानकों के अनुरूप काम करता है, जो विश्व स्तरीय सेवाओं और उत्पादों की पेशकश करने के लिए प्रतिष्ठित निर्माताओं से अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधान लाता है। *वेसुवियस पीएलसी के बारे में:* वेसुवियस पिघली हुई धातु प्रवाह इंजीनियरिंग में एक वैश्विक नेता है, जो उच्च तापमान वाले वातावरण में उद्योगों की सेवा करता है। हम डेटा कैप्चर जैसी तकनीकी सेवाओं के साथ-साथ प्रवाह नियंत्रण प्रणाली, उन्नत रिफ्रैक्टरीज और उपभोग्य सामग्रियों जैसे अभिनव, अनुकूलित समाधान प्रदान करते हैं। दुनिया भर में एक मजबूत उपस्थिति के साथ, हम अपने ग्राहकों के करीब लागत-कुशल संयंत्र संचालित करते हैं और उद्योग विशेषज्ञों के साथ उनका समर्थन करते हैं। हमारी ताकत में बाजार नेतृत्व, मजबूत ग्राहक संबंध और वैश्विक पहुंच शामिल है, जो हमें उभरते बाजारों में विस्तार करने में सक्षम बनाती है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों के लिए मूल्य बनाना, शेयरधारकों के लिए स्थायी विकास प्रदान करना और हमारे कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित, पुरस्कृत कार्यस्थल सुनिश्चित करना है।
बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ का प्रेस वार्ता
बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने सेक्टर 3 टू-टैंक गार्डेन में अपने हक़ अधिकार की मांग को लेकर आंदोलन करते हुए सनी कुमार ने बताया कि हम लोग विगत कई वर्षों से अपने मृत पिता जो सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत थे और सेवाकाल अवधी रहते उनकी मृत्यु होने के कारण बोकारो इस्पात संयंत तत्कालिन प्रबंध निदेशक एवं एनजेसीएस यूनियनो के बीच समझौता किया गया था कि डी ऐ बेसिक के बदले उनके परिवार के एक सदस्य को प्रशिक्षण देकर बिना उम्र सीमा के प्रशिक्षित किया गया। ट्रेड अपरेटिस प्रशिक्षण आश्रितो को आवास आवंटन कर एवं बीजीएच का पूरे परिवार के मेडिकल लाभ की सुविधा दी गई, यह कहते हुए सारे आश्रितों को नियोजित कर लिया जाएगा परन्तु बोकारो इस्पात प्रबंधन अपने बनाए हुए नियम को तोड़ते हुए प्रशिक्ष आश्रितों को लंबे समय तक रोक कर रखा परन्तु बाद में उम्र सीमा, 28 वर्ष कर दी गई जिससे कुछ आश्रितों की उम्र 28 वर्ष पार कर चुकी है। आश्रित के परिवारों की जिंदगी के साथ सेल प्रबंधक खिलवाड कर अपने गत कर्मचारीयों के आश्रितों के साथ धोखाधड़ी करते उनको उनके हक़ अधिकार देने से बच रही है। सभी आश्रितों पर जुल्म ढहाते हुए सेल इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन द्वारा अपने अपने मृत कर्मचारी के आश्रितों के आवास की बिजली विच्छेद करते हुए तथा हम आश्रितो को गैर-कानूनी करार देकर अन्याय कर रही है जिससे हम आश्रित परिवार में सेल प्रवधान के खिलाफ गुस्सा के साथ अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। अगर हम आश्रितों ने निर्णय लिया है कि 18/12/24 दिन बुधवार समय 10:30 बजे टू-टैंक गार्डन के तालाब में जल सत्याग्रह करेंगे। जब तक हम आश्रित को न्याया मिलने तक हम सभी आश्रित परिवारों के साथ तालाब में ही रहेंगे । इस दौरान किसी तरह अप्रिय घटना होती है तो सारी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन बोकरों की होगी । मौके पर दर्जनों आश्रित मौजूद रहे।
लंबे समय से चले आ रहे वाले विवाद हुआ खत्म
बोकारो के मौजा चास के भर्रा बस्ती में दो लोगों द्वारा एक ही जमीन को अपना बता लंबे समय से चले आ रहे विवाद अब खत्म हो गया । इस जमीनी विवाद का पहला पक्ष मुख्तार अंसारी ने अपने दो बेटे के नाम पर जमीन खरीद किया जिसमें पहला बेटा का नाम मारूफ हुसैन व दूसरा बेटा का नाम शाहरुख हुसैन  है जिसका केवाला संख्या 3861/4149 है जिसको लेकर एसडीएम कोर्ट में मुख्तार अंसारी ने केस दायर भी किया गया जिसका केस नंबर-  LDC173/25-25 है । दूसरा पक्ष अमीर हुसैन जिनका केवाला संख्या 8852 है जिसमे कितनी बार पंचायत भी सामाजिक स्तर पर किया गया अंततः मुख्तार अंसारी को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा , कोर्ट ने सरकारी अमीन से जमीन मापी का आदेश दे दिया दोनों पक्ष और अमीन के साथ समाज के लोग भी मापी में उपस्थित रहे तत्पश्चात अमीन ने मापी कर रिपोर्ट चास अंचल पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जहां कोर्ट ने कागजातों के आधार पर मुख्तार अंसारी के पक्ष में फैसला सुनाया और मुख्तार अंसारी को डिग्री मिली।
भारी मात्रा में अवैध स्क्रैप को पचौरा के ग्रामीणों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले
बोकारो : थाना प्रभारी के संरक्षण में राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी तस्करों ने बीएसएल पंप हाउस काटा एसपी व हरला थानेदार को आचार संहिता की परवाह नहीं हरला के पचौरी में ग्रामीणों ने स्क्रैप लदा वाहन रोका बोकारो। हरला पुलिस के संरक्षण में स्क्रैप चोरी का काम धड़ल्ले से चल रहा है। रविवार सुबह पचौरा में ग्रामीणों के जरिए स्क्रैप लदे तीन वाहनों को रोके जाने पर इस गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। स्क्रैप लदा दो वाहन तो तस्कर लेकर भाग निकले,परंतु स्क्रैप लदे एक वाहन संख्या डब्लूबी37डी2868 को ग्रामीणों ने रोक रखा है। मौके पर मौजूद जोहर पार्टी से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी मनोज महली ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान यह गंभीर मामला है। तस्कर आलम से उनकी नोक झोंक हुई। जिसमें तस्कर में बताया कि स्क्रैप चोरी का काम बंद नहीं करवा सकते। क्योंकि यह सारा काम हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कश्यप व एसपी के संरक्षण में होता है। थाना प्रभारी को स्क्रैप चोरी के एवज में रुपए दिए जाते हैं। थाना प्रभारी ही एसपी का भी रुपया कलेक्ट करते हैं। मनोज महली ने बताया कि हरला थाना क्षेत्र आर्थिक अपराध का अड्डा बन चुका है। थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध शराब, बालू उठाव, कोयला तस्करी, जुआ अड्डा व स्क्रैप तस्करी का काम रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहा है। जिस पर बोकारो पुलिस के आलाधिकारियों का कोई अंकुश नहीं है। बोकारो पुलिस के इन अधिकारियों व थाना प्रभारी को आदर्श आचार संहिता का भी कोई परवाह नहीं है। थाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वह इस मामले की जांच के लिए सीबीआई का दरवाजा खटखटाएंगे, साथ ही इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष रखेंगे।

अमरनाथ पोद्दार,संवाददाता बोकारो
चांदनकियारी पहुंचे प्रधानमंत्री
बोकारो के चांदनकीयारी विधानसभा में विजयी संकल्प सभा में जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष नें 10 साल मे 80 हजार करोड़ दिया था लेकिन जब एनडीए की सरकार बनी तो हमने झारखण्ड को तीन लाख करोड़ दिया. उनसे चार गुणा अधिक. मैंने इसलिए दिया की झारखण्ड मैंने बनाया था, लेकिन हेमंत सोरेन के मंत्रियो नें राज्य को लूट लिए. इनके मंत्रियो के पास से नोटों के पहाड़ मिले, गिनने मे मशीन भी फेल कर गया. मोदी ने कहा की हवा की रुख साफ है. उन्होंने कहा सरकार बनी तो इन भृष्टाचारियों को कोर्ट का रास्ता दिखाएंगे. केंद्र द्वारा दी गई राशि का दुरूपयोग किया. मैंने किसान निधि योजने जैसा मे देखा की गड़बड़ी हो रही है तो मैंने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, एक स्विच दबाया तो सीधे खाते मे राशि गई. उन्होंने कहा की बोकारो से शीघ्र हवाई सेवा शुरू होगी, हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से यात्रा करेंगें. उन्होंने कहा की बोकारो रेलवे स्टेशन हाई टेक होगी. मेरी सरकार बनी तो नये उद्योग लगाएंगे, बंद पडे उद्योग शुरू होंगे. उन्होंने सिंदरी फैक्ट्री का जिक्र किया कहा पूर्व की सरकार ने बंद किया लेकिन मेरी सरकार ने उसे पुनः शुरू किया. उन्होंने कहा मेरी सरकार खर्ची और पर्ची को खत्म किया. झारखण्ड मे पेपर लिक माफियाओ पर सीधा प्रहार होगा. पताल से ढूंढ़ कर जेल भेजेंगे. जिन्होंने राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया उसे मोदी नहीं छोड़ेगा. मोदी ने कहा कि झारखण्ड भाजपा ने गो गो योजना की घोषणा किया है, सरकार बनते ही सीधे खाते मे पैसे जायेंगे, राज्य के महिलाओ को मुफ्त गैस दिया, मोदी बैठने के लिए पैदा नहीं हुआ है जैसे घर मे पानी पाइप से जाता है वैसे घर घर गैस पहुंचेगा, वह सस्ता. इसपर ओएनजीसी काम शुरू कर दिया है. बिजली बिल को भी जीरो करेंगें.हर घर सोलर पंप लगेंगे, हर घर को 75 से 80 हजार रूपये देगी. हर घर मे पैदा होगी बिजली, 35 यूनिट से अधिक जो बिजली पैदा करेंगें उनका बिजली सरकार खरीदेंगी.उन्होंने कहा कांग्रेस, जेएमएम सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है, इनकी सरकार दलित विरोधी रहा है. बचने के लिए गोलबंद होना पड़ेगा.ओबीसी को तोड़कर कांग्रेस विभिन्न जातियों मे बाँटना चाहती है,जबकि ओबीसी देश की विकास की ताकत है, उन्होंने कहा की हम ओबीसी को टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा की एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा की हमने 370 की दीवार को जमीन मे गाड़ दिया है, लेकिन कांग्रेस को यह पसंद नहीं है, सात दशक तक जम्मू कश्मीर मे विकास बाधित रहा, लेकिन इस दीवार को जमीन मे गाड़ने के बाद बाबा साहेब के संबिधान को लागू करवाया, उन्हें अधिकार दिया. दलितों, पिछड़े को उनके अधिकार कांग्रेस, जेएमएम छिनना चाहते है.मुझे ऐसा झारखंड बनाना जो सबसे मजबूत होगा. उन्होंने अपने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशीयो को जिताने की अपील की.
विधानसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान चला रहे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन जब्त
# पश्चिम बंगाल से झारखंड लाया जा रहा था शारब
# शक्करकंद के बोरियों के नीचे छुपाकर रखें गये थे शराब
# एनएच 32 पर पुलिस ने दबोचा
# व्यवसाई फरार, चालक गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. यह सफलता पिंडराजोरा पुलिस को मिली है. थाना प्रभारी अमरजीत कुमार ने बताया कि वह झारखंड बंगाल के सीमा पर वाहनों की जांच कर रहे थे तभी एक पिकअप वैन आई जब उसकी तलाशी की बारी आई तो चालक वाहन समेत भागने लगा. पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. जिसके बाद वह विभिन्न रास्ते से भागते हुए पुनः एनएच पर आ गया जिसे दबोच लिया गया, हलांकि व्यवसाई भागने में सफल हो गया जबकि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. एसआई अमरजीत ने बताया की जब उसकी तलाशी ली गईं तो उसपर शक़्करकंद लदे हुए थे जिसके नीचे कई कार्टूनो में शराब रखें गये थे. हलांकि शराब के बोतलों की काउंटिंग नहीं हुई है, चालक से पूछताछ जारी है. बाइट अमरजीत कुमार,थाना प्रभारी पिंडराजोरा
रेल अधिकारी की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा - मो ज़्याऊद्दीन
धनबाद मंडल के बरकाकाना सिगनल विभाग के एक वरीय सिगनल कर्मचारी विक्टर अमर सिंह पिछले चार वर्षों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। वे शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार के कार्य करने से बिल्कुल ही अक्षम हो गए हैं। सभी प्रकार की छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं और बिना वेतन के ही बड़ी मुश्किल से जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री तथा धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि बरकाकाना में पदस्थापित सिगनल विभाग के अधिकारी मंडल दूर संचार व टेलकम अभियंता श्री प्रभात कुमार वर्मा की संवेदनहीनता के कारण विक्टर की स्थिति काफी दयनीय हो गई है क्योंकि मंडल कल्याण कोष से आर्थिक सहायता के आवेदन पर अपनी अनुसंशा नहीं कर रहे हैं। उक्त अधिकारी की यह मानसिकता उनकी मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को दर्शाता है। मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि वैसे रेल कर्मचारी जो काफी अरसे से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और शारीरिक अक्षमता के कारण अपनी डियूटी नहीं कर पा रहे हैं और छुट्टियां समाप्त हो जाने के कारण उन्हें वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है, वैसे कर्मचारियों को मंडलीय कर्मचारी कल्याण कोष से दस हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग ईसीआरकेयू द्वारा रखी गई थी। इस मांग के प्रति मंडल रेल प्रबंधक और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने भी सहमति देते हुए प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत प्रभावित कर्मचारियों को आवेदन जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत कई रेलकर्मियों को उक्त मदद देने की शुरुआत हो गई है लेकिन बरकाकाना के विक्टर अमर सिंह के आवेदन को प्रशासनिक तानेबाने की जाल में उलझा कर रख दिया गया। जबकि विक्टर ने अपनी बीमार हालत में ही ह्वील चेयर पर चलकर उक्त अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आवेदन अग्रसारित करने का अनुरोध भी किया था। इधर मंगलवार को विक्टर की हालत अत्यंत गंभीर हो जाने पर उनके परिवार जनों द्वारा बरकाकाना रेलवे अस्पताल लाया गया। जानकारी मिलते ही ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, मुकेश लाल, चन्द्रदेव तथा अनिल राय रेलवे अस्पताल पहुंचे और उनके गंभीर हालत को देखते हुए मेदांता अस्पताल रांची रेफर करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्टर की हालत गंभीर है और वे निरंतर सघन चिकित्सा के अधीन हैं।
धनबाद क्रू लॉबी में ईसीआरकेयू ने किया जन संपर्क अभियान
*बड़ी संख्या में लोको पायलट सहायक पायलट और ट्रेन मैनेजर उपस्थित थे। * धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद ने क्रू लॉबी धनबाद में एक जनसंपर्क अभियान किया। जिसमें भारी संख्या में लोको पायलट लोको सहायक पायलट और ट्रेन मैनेजर के उपस्थित में संपन्न हुआ। यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हमारा फेडरेशन एआईआरएफ जिसकी स्थापना सन 1924 में हुआ,और हम इस वर्ष शताब्दी समारोह मना रहे हैं और एआईआरएफ भारत मे सबसे पुराना मजदूर संगठन में से एक है एआईआरएफ से संबद्ध यूनियन ईसीआरकेयू को पिछले दो चुनाव वर्ष 2007 एवं वर्ष 2013 के चुनाव में जीतकर आई थी। इस वर्ष 2024 में भी ईसीआरकेयू निश्चित रूप से विजई होगी क्योंकि यह यूनियन रनिंग कर्मचारी और रेल कर्मचारी हित में अनेकों काम किए हैं साथ ही साथ आठवें वेतन आयोग का गठन और यूपीएस में सुधार संघर्ष जारी रहेगा। आज का इस सभा में केंद्रीय संगठन मंत्री नेता जी सुभाष,सोमेन दत्ता मंडल चुनाव प्रभारी श्री राजेश कुमार महासचिव मंडल युवा समिति के राकेश प्रसाद धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास धनबाद तीनों शाखा के शाखा सचिव बीके दुबे आरके सिंह जे के साव के अलावे बी.के.सिंह,सुदर्शन महतो,सुबोध कुमार सिंह,एम.के.मुकेश,अरुण कुमार दास,प्रभाकर कुमार,अजय कुमार,एस.के.सिन्हा,विनय कुमार,एम.आसारी,ललीतेशवर कुमार,धनंजय कुमार,अमीत कुमार,बबलु यादव,मुन्ना सिंह,उदय सिंह,प्रेम रंजन,रामप्रवेश,राकेश महतो,संतोष कुमार,संजय शर्मा,राधवेंद्र कुमार,इजहार आलम,अमरजीत यादव,रूचि कुमारी,दिलीप कुमार,विमान मंडल,अजय कुमार सिंहा,सि एस प्रसाद,सुरेंद्र चौहान,प्रसांत बैनर्जी,उपेन्दर मण्डल,पिंटू नंदन,शिवजी प्रसाद,भानु प्रकाश,विद्या भूषण,अर एन विश्वकर्मा रंजीत यादव और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।
ऐसे सिविल सर्जन को जूता से पिटना चाहिए: डॉ.प्रकाश सिंह, भाजपा नेता
चास (बोकारो) डेस्क:      तक़रीबन दो महीनों से मानदेय राशि की भुगतान नहीं होने से नाराज चल रहे एम्बुलेंस संचालकों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. संचालकों ने कहा की हमें अपने किये कार्यों की मजदूरी नहीं दी जाती है, 30 दिन ड्यूटी करने पर कंपनी द्वारा 26 दिन की पैसे दी जाती है, सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा मे भी भुगतान नहीं किया गया हम अपना परिवार कैसे भरण पोषण करते है इससे कंपनी एवं प्रशासन दोनों को कोई मतलब नहीं है.108 एम्बुलेंस संचालकों ने कहा की 24 घंटे ड्यूटी पर है, हमलोग न केवल गाड़ी चलाते है बल्कि जिम्मेदारी पूर्वक मरीजों को लाते तथा ले जातें है.लेकिन हमें पीएफ तथा मेडिकल की सुविधा नहीं दी जाती है.साथ ही एंबुलेंस में किसी तरह का दवा, न ग्लोब्स और ना ही किसी तरह का किट ही दिया जाता है दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने कहा की रात को हड़ताल की खबर मिली थी, मैंने जिला मैनेजर तथा एम्बुलेंस कर्मियों के साथ बैठक की है, तीन दिनों के भीतर समस्याओ का निराकरण कर दिया जायेगा जो हमारे अधिकार क्षेत्र मे है.उन्होंने कहा की एम्बुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, मरीजों को परेशानी नहीं होगी.वहीं भाजपा नेता डॉ प्रकाश सिंह ने कहा की इस एंबुलेंस चालक को छोटा व्यक्ति कहा गया ऐसे सिविल सर्जन को जूता खोल कर मारना चाहिए और हेमंत सरकार के कार्यकर्ता को पटक पटक कर मारना चाहिए।

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार