सिकरीगंज में मंदिर से चोरी हुए प्रतिमाओं के मुकुट पुनः पहनाए गए


सिकरीगंज गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में खाकी बाबा कुटी प्रांगण में स्थित प्राचीन भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं को पहनाए गए चांदी के मुकुट बीते दिनों चोरी हो गए थे। क्षेत्र के लोगों की आस्था और श्रद्धा के केंद्र भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में प्रतिमाओं को आज पुनः खरीद कर लाए गए नए मुकुट क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और स्थानीय डॉक्टर सी.एस.सिंह के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुनः भगवान की प्रतिमाओं को मुकुट पहनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा,श्रीराम स्तुति और आरती की गई। मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य मनोज निगम ने बताया कि समिति सदस्यों के सहयोग से नए मुकुट और सीसीटीवी कैमरा खरीद कर लगाया गया है। इस दौरान रविकांत, आकाश, प्रदीप कसौधन, प्रमोद जायसवाल, विशाल , सोनू, बाबूलाल, शिवनाथ, शिवकुमार, शंकरदयाल, परमानंद, रितेश, अच्छेलाल , राकेश, मंटू, अजय, पिंटू , दयानंद, आजाद हिंद, प्रदीप सहित कस्बे और आसपास के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

सहजनवां से गोरखपुर जा रही ट्रेलर जीरो प्वॉइंट पर पलटी आवागमन बाधित

गोरखपुर। सहजनवां औद्योगिक क्षेत्र गीडा से गोरखपुर की ओर जा रही ब्रान की बोरियों से लदी ट्रेलर जीरो प्वॉइंट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लंबे चौड़े लोड ट्रेलर वाहन को जीरो प्वॉइंट पर मोड़ते समय अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते लंबी चौड़ी भारी भरकम ब्रान की बोरियों से लदी ट्रेलर सड़क पर पलट गई। सड़क पर ट्रेलर पलटने से बड़ी संख्या में ब्रान से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गईं। हादसे के दौरान कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ किन्तु आवागमन कुछ देर तक बाधित रहा।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यातायात व्यवस्था पुनः सुचारू रूप से चालू कराई।

सड़क पर पलटी हुए भारी भरकम ट्रेलर को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत,उनवल नगर पंचायत में पसरा मातम

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 6 के निवासी सुभाष चंद्र एडवोकेट के 23 वर्षीय पुत्र शिवमचंद्र अपने मित्र के बुलावे पर बीती रात लगभग 10.30 बजे बाइक से गोरखपुर पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गैमेन इंडिया के पास दाईं पटरी पर गोरखपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में शिवमचंद्र के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। एक स्थानीय युवक ने उसे पहचान लिया सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे युवक के पिता सुभाष चंद्र उसे चारपहिया वाहन से लेकर इलाज के लिए जिले पर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि हादसे के दौरान युवक ने हेलमेट नहीं पहना लगाया था।

सूचना मिलते ही उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में मातम पसर गया। बताया गया कि मृतक शिवम अपने पिता सुभाष चंद्र एडवोकेट की संतानों में दो भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था तथा स्नातक के बाद आईटीआई में प्रवेश लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मृत युवक होनहार और मृदुभाषी था, असामयिक मृत्यु से परिजनों का रो कर बुरा हाल है।

नर्वदेश्वर पांडेय की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के निवासी समाजसेवी नर्वदेश्वर पांडेय की चतुर्थ पूण्यतिथि पर उनके पुत्रों अनूप पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय एवं स्वजनों के द्वारा दर्जनों गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। इससे पूर्व बड़ी संख्या में उनके पैतृक निवास पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने समाजसेवी स्वर्गीय पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और सामूहिक रूप से मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

पांडेय बंधुओं ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता हमेशा यही प्रयास करते थे कि कोई भी गरीब असहाय जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार भूखा ना रहे वे हमेशा ठंड के मौसम में कंबल वितरित किया करते थे। उनकी पुण्यतिथि पर हमने भी यथा शक्ति जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया है।

इस दौरान शिक्षक नेता राजेश पांडेय, कृपा पांडेय, अनिल पांडेय, शेषमणि पांडेय प्रधान प्रतिनिधि चंद्र कुमार सिंह सोनू, अखिलेश पांडेय, लालजी पांडेय,अरुण पांडेय, श्रीप्रकाश पांडेय, अंकित पांडेय, निखिल पांडेय मौजूद रहे।

*गोरखपुर को 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे सीएम योगी*

गोरखपुर, 1 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को करीब 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे। वह 2 जनवरी (गुरुवार) को 1478 करोड़ 80 लाख 68 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 53 करोड़ 73 लाख 66 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण और शिलान्यास के ये कार्यक्रम जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में गुरुवार को दोपहर बाद होंगे।

लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा के नवीन प्रशासनिक भवन, इसी विद्यालय में किसान हॉस्टल, नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का निर्माण और राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 6 किमी तटबंध के सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल हैं। जबकि शिलान्यास वाली परियोजनाओं में गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर राप्ती नदी के अप और डाउन स्ट्रीम पर नए पुल, गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग, चारफाटक-असुरन फोरलेन मार्ग तथा गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य सम्मिलित हैं।

9.88 करोड़ रुपये की लागत से बना है प्रशासनिक भवन, छात्रावास के निर्माण पर आई है 9.08 करोड़ रुपये की लागत

कृषि क्षेत्र की प्रगति और अन्नदाता किसानों के हित के प्रति संवेदनशील रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चरगांवा में नव वर्ष के दूसरे दिन (2 जनवरी) नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और छात्रावास (किसान हॉस्टल) का लोकार्पण करेंगे। इस कृषि विद्यालय में कृषि से जुड़े मास्टर ट्रेनरों, कमर्चारियों और प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। राजकीय कृषि विद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के निर्माण पर 9.88 करोड़ रुपये तथा किसान हॉस्टल के निर्माण पर 9.08 करोड़ रुपये की लागत आई है। इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च 2021 को किया था। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के मुताबिक इस राजकीय कृषि विद्यालय के नवीनीकृत हो जाने से अधिक संख्या में किसानों को खेती किसानी की नवीनतम जानकारियों से रूबरू कराया जा सकेगा। पूर्व के भवन में मात्र 80 लोग ही प्रशिक्षण प्राप्त कर पाते थे। नई बिल्डिंग में 200 लोग प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे। चरगांवा में स्थित राजकीय कृषि विद्यालय की स्थापना 1932 में की गई थी। तब इस विद्यालय से कृषि डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी। प्रदेश में कृषि स्नातकों की संख्या पर्याप्त हो जाने के कारण 1984 में यहां कृषि डिप्लोमा कोर्स बंद कर दिया गया। डिप्लोमा कोर्स बंद होने के बाद राजकीय कृषि विद्यालय द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों, प्रगतिशील किसानों तथा किसान विद्यालय के मास्टर ट्रेनरों को अद्यतन कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्तमान में इस राजकीय कृषि विद्यालय के कार्यक्षेत्र में गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी और विंध्याचल मंडल के 17 जिले सम्मिलित हैं।

24.44 करोड़ रुपये से बना है क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला

मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाले क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला के निर्माण पर 24 करोड़ 43 लाख 63 हजार रुपये खर्च हुए हैं। इस प्रयोगशाला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से खाद्य पदार्थों एवं दवाओं के नमूनों की जांच की जाएगी। इस प्रयोगशाला का फायदा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को मिलेगा।

10.28 करोड़ रुपये खर्च कर किया गया राप्ती नदी पर नौसढ़-कालेसर तटबंध के सुदृढ़ीकरण

राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक गोरखपुर रोड के समानांतर स्थित तटबंध पर 6 किलोमीटर की लंबाई में सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया है। इस पर 10 करोड़ 27 लाख 58 हजार रुपये की लागत आई है।

रोड कनेक्टिविटी मजबूत करने की परियोजनाओं पर खर्च होंगे 1479 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जिन चार परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, वे सभी रोड कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन चारों परियोजनाओं पर करीब 1479 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनका विवरण निम्नवत है-

-लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, अप स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 103 करोड़ 92 लाख 76 हजार रुपये)

-लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, डाउन स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 117 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये)

-गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का 19.485 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 917 करोड़ 40 लाख रुपये)

-चारफाटक-असुरन मार्ग का 2.60 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 278 करोड़ 89 लाख 13 हजार रुपये)

-गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 60 करोड़ 58 लाख 95 हजार रुपये)

अधिकारियों और कर्मचारियों ने मानसिक मन्दित बच्चों के साथ मनाया नया साल

गोरखपुर। हम सब मिलकर उनके दिन रोशन कर सकते हैं और उनके भविष्य को प्रेरित कर सकते हैं। इस उद्देश्य से इंडियन ऑयल डिविजनल ऑफिस गोरखपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नए साल की नई शुरुआत मानसिक मन्दित आश्रय गृह प्रशिक्षण केंद्र नॉर्मल केंपस में पहुंचकर नए साल का पहला दिन मनाया गया। मानसिक मन्दित आश्रय गृह की अधीक्षक रविकांत पांडे की मौजूदगी में मण्डल एलपीजी प्रमुख रवि कुमार चंदेरिया ने मानसिक मन्दित बच्चों में लंच पैकेट आदि का वितरण कर उनका हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वही सेल्स मैनेजर सुनील कुमार यादव ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर उन्हें लाड़ दुलार किया।

इस मौके पर अमित गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, तनिष्क गुप्ता, हर्ष गुप्ता, ओमप्रकाश इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड डिविजनल ऑफिस गोरखपुर के स्टाफ आदि मौजूद रहे

*सीसी रोड की पटरी काट कर खेत में मिलाकर बेखौफ घूम रहे आरोपित*

एसडीएम की जांच में हुआ खुलासा

खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के विनायका गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। बीते दिनों सीसी रोड के किनारे स्थित लगभग एक मीटर चौड़ी पटरियों को काट उसे खेत में मिला लिया गया।

विनायका गांव आमी नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र है हर साल बाढ़ आने पर सीसी रोड के दोनों तरफ जलभराव हो जाता है।

बीते दिनों ग्रामप्रधान ने पटरियों को काट कर खेत में मिलाने की शिकायत एसडीएम खजनी से की एसडीएम के आदेश पर जांच में पहुंचे लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट आख्या में बताया कि गांव के चकमार्ग आराजी संख्या 275 रकबा 0.044 पर सीसी रोड का निर्माण कराया गया है जिसकी लगभग एक मीटर चौड़ी पटरियों को गांव के निवासी अखिलेश सिंह और गुड्डू सिंह ने काट कर अपने खेत में मिला लिया है। मामले में ग्राम प्रधान द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया एसपी साउथ के निर्देश पर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह को दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक ने दिया ठंडी का तोहफा

गोरखपुर। कड़ाके की ठंड में छात्रों के दर्द को समझने वाले मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक फैयाज आलम ने महसूस किया की बहुत से बच्चे फुल यूनिफॉर्म में स्कूल ड्रेस में नहीं आ रहे हैं जब वजह पूछा तो उन लोगों का दर्द छलका और छात्रों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है यही वजह है कि उनके अभिभावक स्वेटर खरीदने में असमर्थ है। ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को चिन्हित करने के लिए उन्होंने स्कूल के टीचरों को निर्देशित किया कि ऐसे छात्रों को चिन्हित करे जो वाकई में स्कूल का नीला स्वेटर पहनकर कर नहीं आ रहे हैं।

बहुत से तो बच्चे ऐसे भी मिले जिनके पास कोई भी स्वेटर नहीं था वह अंदर पुराने कपड़े और ऊपर स्कूल का ड्रेस पहन कर आ रहे थे जिसकी सूचना उन्होंने स्कूल के प्रबंधक फैयाज आलम को दी तो उन्होंने तय किया कि इन तमाम बच्चों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें स्वेटर वितरित किया जाए इसके लिए मंगलवार का दिन मुकर्रर किया गया आज स्कूल के प्रांगण में तमाम बच्चों को गर्म स्वेटर उपलब्ध कराया गया।

मीडिया से बात करते हुए प्रबंधक फैयाज आलम ने कहा कि पिछले 2017 से यह सिलसिला लगातार चल रहा है। बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो फीस भी नहीं दे पाते हैं उनकी फीस की भी जिम्मेदारी मैंने ली है आज उन तमाम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई है जो तालीम के लिए स्कूल में आते हैं लेकिन गर्म कपड़े न होने की वजह से ठंड से बचने के लिए अपने तन को ढकने के लिए पुराने कपड़े अंदर पहनते हैं और ऊपर से स्कूल का ड्रेस पहनते हैं उन तमाम बच्चों को स्वेटर देकर दिल को बहुत सुकून मिला रहा है और बच्चों ने भी स्कूल प्रबंधन की जमकर तारीफ की है ।

इस मौके पर मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष चौधरी मोइनुद्दीन, प्रधानाचार्य डॉक्टर गुलाम हैदर, कीड़ाध्यक्ष अमीरुद्दीन अंसारी, अध्यापक मोहम्मद इरफान, शमशाद आलम ,संजय यादव, सफदर अहसन ,जैनुल बशर आदि लोग उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक संत प्रसाद की धर्मपत्नी का निधन शोक में उमड़ा जनसैलाब

खजनी गोरखपुर।खजनी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे तथा बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से एक बार विधायक रहे पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार की धर्मपत्नी किसमती देवी का निधन हो गया, बताया गया कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं और उनका उपचार चल रहा था। असामयिक निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने लोग उनके पैतृक निवास पर पहुंचे और अंत्येष्टि में शामिल हुए। उनका अंतिम संस्कार बड़हलगंज स्थित मुक्तिपथ पर किया गया, उन्हें मुखाग्नि पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार ने दी।

निधन की सूचना पर खजनी विधायक श्रीराम चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया भाजपा नेता राजाराम कन्नौजिया, विनोद शर्मा,रामकृष्ण पाठक, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, धरणीधर राम त्रिपाठी, तारकेश्वर मिश्रा, अरविंद सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, बजरंगी सिंह, बलवंत सिंह, सत्यप्रकाश सिंह,अजय ओझा,मान सिंह, दिनेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने परिवारजनों को धैर्य बंधाया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

प्रेमी के साथ घर से भागी युवती बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

खजनी गोरखपुर।बीते नवंबर माह की 17 तारीख को थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती अपना घर छोड़ कर चली गई थी। युवती के पिता ने थाने में गांव के ही एक युवक पर अपनी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर खजनी पुलिस युवती की तलाश में लगी हुई थी। मोबाइल काॅल डिटेल के आधार पर आखिरकार खजनी थाने के एसआई रजनीश कुमार और कांस्टेबल हीरेन यादव ने युवती को गोरखपुर से बरामद कर लिया। खजनी पुलिस युवक और युवती को थाने ले आई, विधिक कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार तुर्कवलियां गांव के मोहित प्रसाद ने 17 नवंबर को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। गांव का युवक उनकी बेटी को लेकर दिल्ली चला गया था और वहां से लौटकर गोरखपुर शहर में रह रहा था बीते दो महीने से खजनी पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई थी, अंततः खजनी थाने के एसआई रजनीश कुमार के हांथ सफलता लगी और दोनों प्रेमी युगल को पुलिस ने बरामद कर लिया। बताया गया कि दोनों ने आपसी सहमति से विवाह कर लिया था और पति-पत्नी की भांति रह रहे थे।