*थाने की सफाई के साथ थानाक्षेत्र के अपराधियों की सफाई मे भी करें सहयोग : चक्रेश मिश्र*
*नवीनीकृत प्रशासनिक और सभागार भवन का एसपी ने किया लोकार्पण*
*कृष्णपाल (के डी सिंह)*
पिसावां (सीतापुर) नए वर्ष के प्रथम दिन थाना परिसर में एसपी चक्रेश मिश्र ने नवीनीकृत प्रशासनिक भवन व सभागार कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस दौरान एसपी ने थाना परिसर में कई पटलों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को निर्देश भी दिए।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र पिसावां थाने पहुंचे।
परिसर में नवीनीकृत प्रशासनिक और सभागार कक्ष का उन्होंने लोकार्पण किया। भवनों के नवीनीकरण मे सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों,प्रधानो व प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि थाने की सफाई के साथ ही क्षेत्र में फैले अपराधियों की भी सफाई करने में पुलिस का सहयोग करें। एसपी ने मौजूद प्रधानों से कहा आप सभी अपने इलाके के अपराधियों व संदिग्ध लोगों की सूचना थाने पर समय-समय पर देते रहें।
जिसके कारण अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।उन्होंने थाना कार्यालय,सभागार,कंप्यूटरकक्ष व परिसर का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह, प्रभारी सीओ देवेश शुक्ला, महोली कोतवाल विनोद मिश्रा सहित काफी संख्या मे पुलिस कर्मी व क्षेत्रीय प्रधान मौजूद रहे
Jan 01 2025, 18:22