बदमाशों ने घर में घुसकर महिला पर ढाया कहर, लाखों की लूटपाट
वजीरगंज(गोण्डा) । थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गाँव में बीती देर रात्रि एक घर में घुसे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने, घर के अंदर एक कमरे में सोई हुई महिला और उसके तीन वर्ष के मासूम बच्चे को मारपीट कर बेहोश कर दिया तथा आलमारी में रखे हुये लाखों के सोने-चाँदी के जेवरों समेत 1 लाख 75 हजार की नगदी उठा ले गये।अपने खेत की रखवाली कर रहे जब गृहस्वामी को इसकी जानकारी हुई तो उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बदमाशों के हमले में घायल महिला व उसके बच्चे को बेहोशी की हालत में सीएचसी वजीरगंज पहुँचाया।जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज गोण्डा रेफर कर दिया।वहाँ भी हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
आधी रात को हुई इस बड़ी घटना से गाँव समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया,जहाँ लोग बदमाशों की इस वारदात से सन्न हैं वहीं इससे पुलिस गस्त पर बड़ा सवाल पैदा हो रहा है।थानाक्षेत्र के मोहनपुर गाँव निवासी पुरूषोत्तम शुक्ला पुत्र विंदेश्वरी शुक्ला ने बताया कि,रोज की भांति बीते मंगलवार की रात वह छुट्टा पशुओं से अपने आलू और गन्ने की फसल की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान घर के अंदर उसकी बहू सोनी शुक्ला अपने पति रमाशंकर शुक्ला और तीन वर्षीय बच्चे अयान के साथ सो रहे थे। रात में करीब एक बजे बरामदे में अपनी माँ के बगल चारपाई पर सो रहे उनके दूसरे बेटे संदीप शुक्ला की तबियत खराब हुई और उसे उल्टी होने लगी,जिसपर रमाशंकर अपने कमरे से आये और उसका मुँह धुलाया तथा उसके बाद वह बरामदे के बगल कमरे में सो गये।
लगभग ढाई बजे रात में आधा दर्जन के करीब बदमाश सामने से बरामदे में आये तथा चैनल खोलकर अंदर बहू के कमरे में घुस गये तथा उसे जगा कर उससे कमरे में रखे आलमारी की चाबी माँगने लगे।बहू के चाबी न देने पर उसे वह मारने लगे इस दौरान उसकी कनपटी पर किसी भारी चीज से मार दिया,जिससे उसकी कनपटी फट गई और वह बेहोश हो गई।इसी बीच बहू के साथ सो रहा ढाई वर्षीय मासूम जाग कर रोने लगा तो, बदमाशों ने उसे भी मारकर बेहोश कर दिया और आलमारी खोलकर उसमें रखा चार थान चाँदी व आठ थान सोने के जेवर के साथ 1 लाख 75 हजार रूपये लूटकर बाहर निकलने लगे,तभी उसकी पत्नी की आँख खुल गई तो बदमाशों ने उनपर सरिये से हमला बोल दिया,इस पर जैसे ही वह चिल्लाते हुये अपने बेटे को आवाज लगाई तो बदमाशों ने उनका मुँह दबा दिया।माँ की आवाज सुन जबतक रमाशंकर बाहर निकले तबतक बदमाश भागकर जा चुके थे। उनकी पत्नी ने रमाशंकर से कहा कि,किसी ने उनके सिर और शरीर पर सरिये से मारा है।इसकी सूचना करीब 2:30 बजे खेत में जाकर संदीप ने उन्हें दी।इस पर वह भागते हुये घर पत्नी के पास पहुँचे।जिसपर उनकी पत्नी ने कहा कि उनका हाथ टूट गया है तेल लगा दो फिर कहीं जाओ। इस दौरान रमाशंकर अपनी पत्नी के पास गये तो वहाँ उन्हें इस हाल में देख उसके होश उड़ गये। पुत्र रमाशंकर ने अंदर की घटना पिता को बताई तो आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
एएसपी और सीओ ने जाँच कर दिये एसओ को निर्देश।
वजीरगंज में हुई इस घटना की जानकारी होने पर एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय व सीओ तरबगंज उमेश प्रताप सिंह ने मोहनपुर पहुँच कर जाँच-पड़ताल की व परिजनो और आसपास के लोगों से बातचीत कर डाॅग स्क्वाड एसओजी और सर्विलांस टीमो को बुलाया टीमो की जाँचोपरान्त घटना के अतिसीघ्र खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं।
गाँव के अधिकांश लोग रात में करते हैं खेतों की रखवाली।
मोहनपुर गाँव के लोगों के मुताबिक गाँव के अधिकांश ग्रामीण रात में क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं से अपने खेतों की रखवाली करते हैं।
जिससे गाँव में अधिकांश महिलायें ही घर में रहतीं हैं।शायद बदमाशों को इस बात की जानकारी थी,तभी इतनी बड़ी वारदात को यहाँ उन्होंने अंजाम दिया।
पुलिस की गश्त पर खड़े हुये सवाल
वजीरगंज के मोहनपुर गाँव में हुये इस बड़ी वारदात पर वहाँ के लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाये हैं।
जबकि,अभी हाल ही में एसपी विनीत जायसवाल के जनपद की पुलिस को सर्दी के इस मौसम में पुलिस गश्त को चुस्त बनाने के निर्देश दिये थे। जिसे स्थानीय स्तर पर पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया ,जिसकी वजह से इस तरह की बड़ी वारदात को बदमाश आसानी से अंजाम देने में कामयाब हो गये।
Jan 01 2025, 15:27