कार्रवाई क्यों नहीं?
गोला बिजली विभाग पर दलालों को सह देने का आरोप, स्पेशल सुविधा देने को लेकर जनता ने किया हंगामा
गोला. थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र गोला जो कि जिले के बड़े उपकेंद्रों में से एक है वहां पर दलालों को सह देने का आरोप लगाकर मंगलवार को मौजूद प्रद्दुम्न कुमार, पंकज यादव वकील, रामनिवास, भगत यादव समेत अन्य लोगों ने हंगामा कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि वर्तमान समय मे विद्युत उपकेंद्रों पर राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना ओटीएस को लेकर काफी भीड़ हो रही है, ऐसा ही कुछ हाल मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र गोला का भी देखने को मिला. जहा एक तरफ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए हुए लोग पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए ओटीएस योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन होने के वजह से किसी भी तरह अधिक से अधिक छुट का लाभ ले सके इसके लिए लाइन में लगे थे तो वही अधिकतर उपभोक्ता अपने गलत आए बिजली के बिल को लेकर परेशान थे तभी उपकेन्द्र के कुछ खास लोग वहा आ जाते है और अंदर जाकर बिल बनवाकर निकलने लगते है यह नजारा जब काफी देर तक नहीं रुका तो लाइन में खड़ी भीड़ आक्रोशित हो गई और कहने लगी कि "हम सब पागल थोड़े है जो दिन भर यहा लाइन में लगकर मर रहे है और आप लोग ऐसे ही किसी को भी अंदर ले- ले रहे है हम ऐसा नहीं होने देंगे अगर हम सब लाइन में लगे है तो सभी को लाइन में लगकर ही काम करवाना पड़ेगा, किसी को स्पेशल व्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए" ऐसा कहकर उनका हंगामा काफी देर तक चला हालांकि वही मौजूद लोगों द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जो कि अब जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि गोला उपकेन्द्र के लिए ये कोई नई बात नहीं है यहा के लोगों पर अक्सर निजी लाभ देने व स्पेशल सुविधा देने का आरोप लगता रहता है और आए दिन ऐसी झड़प देखने को मिलती है वो तो इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वरना यह बात भी दबकर रह जाती.
कार्रवाई क्यों नहीं?
वही मौजूद लोगों के बीच में ये सवाल भी काफी तेजी से दौड़ रहा है कि क्या इसकी जानकारी तहसील के बिजली अधिकारियों को नहीं है जो खुद वही बैठे रहते है?और अगर है तो फिर उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि वो इन दलालों और इनके कर्मचारियों पर कार्रवाई करने में नाकाम है.
हालांकि इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी गोला सुशील कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वो अपना पक्ष रखने से पीछे हट गए.
वही इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि मैं उपखण्ड अधिकारी गोला को फोन कर के सूचित करता हु और अगर ऐसी कुछ विशेष सुविधा दी जा रही है तो ये गलत है कार्रवाई की जाएगी.
Dec 31 2024, 21:19