रेल यात्रियों के काम की खबर : कल 1 जनवरी से कई ट्रेनों के समय में बदलाव, जानिए पूरा डिटेल


डेस्क : रेल यात्रियों के लिए एक काम की खबर है। यात्रा से पहले वे अपने ट्रेन के एक जनवरी से दानापुर रेल मंडल होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इनमें मंडल के करीब 58 ट्रेनें शामिल हैं। इनके परिचालन में 10 से 25 मिनट तक का बदलाव किया गया है। 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना से 25 मिनट पहले काशी जनशताब्दी खुलेगीय़ इसके अलावा, 14 अन्य ट्रेनों की समय सारणी में भी संशोधन किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी से लागू नयी समय सारणी में आंशिक बदलावों के साथ आठ वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, 14 ट्रेनों का समय संशोधन, नौ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन, 13 ट्रेनों के मार्ग विस्तार और तीन ट्रेनों की बारंबारता में वृद्धि शामिल है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ली गई है।

*इन ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव*

• 12363 आसनसोल सुपर फास्ट एक्सप्रेस- पटना जंक्शन से 13:40 की जगह अब 13:30 बजे रवाना होगी.
• 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से 16:55 की जगह 16:50 बजे जायेगी.
• 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस : पाटलिपुत्र स्टेशन से 4:15 की जगह 4:05 बजे रवाना होगी.
• 12436 जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस : 5:55 के बदले 5:45 बजे जायेगी.
• 13249 भभुआ रोड इंटरसिटी : 5:25 के बदले 5:20 बजे रवाना होगी.
• 13257 आनंद विहार जनशताब्दी एक्सप्रेस : दानापुर स्टेशन पर 4 बजे के बदले 3:50 बजे जायेगी.
• 13282 राजेंद्र नगर डिब्रूगढ़ साप्ताहिक : राजेंद्र नगर टर्मिनल से 15 बजे के बदले 14:45 बजे जायेगी.
• 13330 गंगा दामोदर : पटना जंक्शन से 23:30 के बदले 23:20 बजे रवाना होगी.
• 15126 पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से 17:20 के 16:45 बजे जायेगी.
• 15528 कमला गंगा एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 17 बजे के बदले 15:45 बजे रवाना होगी.
• 22406 भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 5:55 के बदले 5:45 बजे जायेगी.
• 22948 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 11:45 बजे के बदले 11:25 बजे रवाना होगी.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट का राजभवन मार्च, पुलिस ने बीच रास्ते मे रोका

* डेस्क : 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा और अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। वही अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। बीते रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की गई थी और उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था जिसके बाद से विपक्ष पूरी तरह से सरकार और आय़ोग पर हमलावर हो गया है। वहीं अब बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट की ओर से राजभवन मार्च किया जा रहा है। बिहार की विपक्षी पार्टी कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक विधानसभा से राजभवन मार्च कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने विधायकों को रोक दिया है। विधायक राजभवन जाने की जिद्द पर अड़े हैं। विधायकों का कहना है कि वो राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। विधायकों का कहना है कि अभ्यर्थियों पर अन्यथा ही लाठीचार्ज किया जा रहा है। वो इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, महागठबंधन के इस राजभवन मार्च से राजद ने दूरी बना ली है। मार्च में न तो तेजस्वी यादव नजर आए और ना ही आरजेडी का कोई विधायक ही दिखा है।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने सरकार के रुख को किया साफ, पीके की चेतावनी को लेकर कही यह बात

* डेस्क : 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा और अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन में प्रदेश के विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है। वहीं बीते सोमवार को अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात भी की। इसी बीच आज मंगलवार को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा संकेत दिया। उन्होंने परीक्षा रद्द करने और आंदोलनकारियों पर हुए एफआईआर मामले में सरकार के पक्ष से अवगत कराया। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि BPSC मामले में मुख्य सचिव ने पहले ही कहा है कि किन्ही को पेपर लीक के बारे में या एग्जाम को लेकर कोई शिकायत है उनपर संज्ञान लेंगे। कार्रवाई करेंगें। लेकिन अभ्यर्थियों ने पेपर लीक से जुड़े कोई सबूत नहीं दिये है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से खुला न्योता दें रखा। सरकार को जो करना होगा करेंगें। छात्र के हित मे सरकार काम करेंगी। पेपर लीक का कोई सबूत नहीं दिया गया है लेकिन पेपर लीक को लेकर हंगामा हुआ। ऐसे में ये किसकी साजिश है। छात्रों के भविष्य को खराब करने के लिए उन्हें कौन बहका रहा है। इसकी जाँच भी जाँच होगी। उन्होंने कहा कि छात्र हमारे भविष्य हैं। नीतीश कुमार की सरकार छात्रों के पक्ष मे हैं। उनके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी। वहीं प्रदर्शन के बीच हुए लाठीचार्ज के बाद प्रशांत किशोर सहित कई अन्य पर एफआईआर भी किया गया है। इसमें कुछ अभ्यर्थी, कोचिंग संचालक और अज्ञात शामिल हैं। इनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के मामले पर विजय चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा FIR मामले पर जो उदारपूर्वक विचार होगा वो किया जाएगा। एग्जाम को लेकर जो भी फैसला होगा वो BPSC तय करेगी। वहीं जनसुराज के प्रशांत किशोर के अल्टीमेटम पर उन्होंने सख्त रुप से कहा कि सरकार किसी के अल्टीमेटम को नहीं समझती। सरकार जनता के हित मे काम करती है। अल्टीमेटम की कोई जरुरत नहीं उसकी कोई अहमियत नहीं है। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुख्य सचिव के स्तर पर बात होना सरकार की पहल है।
नये साल के जश्न को लेकर राजधानी पटना मे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, इनपर रहेगी पुलिस की विशेष नजर

* डेस्क : आज वर्ष 2024 का आखिरी दिन है। खट्टी-मीठी यादों के साथ लोग पुराने साल को अलविदा कहने को तैयार है। वहीं नये साल के आगमन की तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। नव वर्ष की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पार्क और पर्यटन स्थल तैयार हैं। नए साल पर पटना धमाल मचाएगा। वहीं साल के आखिरी व पहले दिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। अधिकांश बड़े व छोटे होटलों के सामने भी पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। लोग रात के वक्त अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करने निकलेंगे। ऐसे में स्थानीय थानेदारों व डीएसपी को अलर्ट रहने को कहा गया है। जेपी-गंगा पथ, अटल पथ, फतुहा फोरलेन जैसे इलाकों में बाइकर्स गिरोह पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में स्थित पार्कों और पटना जू में भी लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी। लिहाजा वहां भी पुलिस की तैनाती की गई है। आने वाले दो दिनों में सड़क जाम यातायात पुलिस के लिये बड़ी चुनौती होगी। अगर भीड़ वाले इलाकों में जाम को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई तो आम लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ेगी। बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिये निकलेंगे। ऐसे में शाम के वक्त जाम लगने की संभावना है। इससे पहले 25 दिसंबर के रोज यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं रहने के कारण पटना के कई इलाकों में भीषण जाम लगा था।
नये साल के स्वागत के लिए राजधानी पटना सजधज कर तैयार, पार्कों और पर्यटन स्थलों पर न्यू ईयर जश्न के लिए पूरी तैयार

* डेस्क : आज वर्ष 2024 का आखिरी दिन है। खट्टी-मीठी यादों के साथ लोग पुराने साल को अलविदा कहने को तैयार है। वहीं नये साल के आगमन की तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। नव वर्ष की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पार्क और पर्यटन स्थल तैयार हैं। नए साल पर पटना धमाल मचाएगा। आने वाला नया साल अपने साथ नई उमंगें और नई उम्मीदें लेकर आएगा। नए साल के स्वागत के लिए जगह-जगह सजावट की गई है। पार्क, जू, तारामंडल, बिहार संग्रहालय और श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र ने भी भीड़ को देखते हुए अपने टिकट काउंटर्स में बढ़ोतरी की है। जू में टिकट के दामों में बढ़ोतरी से लेकर सुरक्षा के इंतजाम तक कई बदलाव किए गए हैं। 101 अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ बोटिंग को बंद रखा गया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वहीं बिहार संग्रहालय में 100 जवानों की तैनाती के साथ डॉक्टरों की टीम भी रहेगी। श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में भी दो अतिरिक्त काउंटर लगाने की बात हुई है। यहां टिकट के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। रविवार को यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 4400 रही। वहीं सोमवार को भी 3700 की संख्या में लोग यहां पहुंचे। राजधानी वाटिका में छह और काउंटर्स लगाए जाएंगे। टिकट के दामों में भी बदलाव हुए हैं। जहां व्यस्कों के टिकट दर 20 रुपये से 50 रुपये हो गया है, वहीं बच्चों के टिकट 10 रुपये से बढ़कर 25 रुपये हो गया है। सोमवार को यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे। ठंडी हवाओं और धीमी बारिश के बीच बच्चों ने भी खूब आनंद लिया। उनमें कई स्कूली बच्चे भी रहे।
पटना के नये एसएसपी अवकाश कुमार ने ग्रहण किया पदभार, कहा-अपराध नियंत्रण उनकी प्रथम प्राथमिकता

* डेस्क : पटना जिले के नये एसएसपी अवकाश कुमार ने बीते सोमवार को गांधी मैदान स्थित पटना पुलिस कार्यालय में योगदान दे दिया। एसएसपी अवकाश कुमार वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं योगदान देने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को कायम करना है। पद पर योगदान देने से पहले नये एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने सभी सिटी एसपी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है। लंबित मामलों का निपटारा करना भी नये एसएसपी की प्राथमिकताओं में एक है। जल्द नये एसएसपी सभी डीएसपी व थानेदारों के साथ बैठक करेंगे। जनवरी के पहले सप्ताह में क्राइम मीटिंग भी होगी। नए एसएसपी योगदान देने के साथ ही पूरे एक्शन में है। वे बीते सोमवार देर रात शहर का जायजा लेने निकले। इस दौरान दानापुर-रूपसपुर सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। सूत्रों की माने तो पुलिस कप्तान ने रूपसपुर थानेदार की क्लास लगाई। पुलिस कप्तान ने थानेदारों को निर्देश दिया कि हर हाल में रात में चौकस बरतें।
साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की तैयारी : ईओयू में बनेगा विशेष साइबर सेल, आईजी से लेकर पुलिस बल तक की होगी तैनाती

* डेस्क : बिहार में बढ़ते साइबर क्राइम से निपटने के लिए बड़ा तैयारी की जा रही है। इसके लिए ईओयू में एक विशेष साइबर सेल बनाने की कवायद तेजी हो गई है। इस सेल में आईजी, डीआईजी, एसपी और डीएसपी के साथ-साथ इंस्पेक्टर, दरोगा और पुलिस बल की तैनाती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पटना कोतवाली थाना के पास साइबर सेंटर बनाने की योजना है। यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अनुसंधान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला का गठन किया गया है, ताकि इन मामलों की जांच की जा सके। पटना में अलग से एक हाइटेक कॉल सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित होगा। यह कॉल सेंटर अभी चल रहे 1930 के अतिरिक्त होगा। इस केंद्र में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में साइबर कमांडो बनाने की भी तैयारी है। इसके लिए आईटी और तकनीकी क्षेत्र में डिग्री वाले 176 पुलिस अधिकारियों का चयन विशेष परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इस परीक्षा में पास अधिकारियों की विशेष ट्रेंनिग आईआईटी और एनआईटी में होगी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध में सबसे अधिक वित्तीय धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। इससे निपटने के लिए खासतौर से तैयारी की गई है। साइबर सेंटर में इससे जुड़े मामलों को तुरंत सुलझाने के लिए बैंक के एक अधिकारी की 24 घंटे तैनाती होगी। इस सेल के पास राज्य सरकार के कई महत्वपूर्णं विभागों की डाटा सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होगी।
बिहार में बदला मौसम का मिजाज : तापमान में 8 डिग्री गिरावट के साथ बढ़ी ठंड, अगले दो-तीन दिनों में शीत दिवस के आसार

* डेस्क : साल के अंत होने तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही थी। लेकिन अचानक बीते सोमवार से राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया। पटना सहित बिहार में दिन के तापमान में सोमवार को 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। प्रदेश में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवा चलने और बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के दौरान अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को इसी तरह के मौसम का एहसास होगा। जिस कारण प्रदेश में शीत दिवस जैसे हालात बनने के आसार हैं। वहीं प्रदेश के न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के 33 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। वहीं 27 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा का अगवानपुर और सबसे गर्म शहर 25.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रहा। बीते सोमवार को पटना में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला-बदला सा था। बादल छाए रहने और हवा चलने के कारण दिन में भी लोगों को ठंड का एहसास हुआ। हालांकि सुबह में हल्के स्तर का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार पटना के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और अधिकतम तापमान में 6.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। पटना का न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यानी पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ 2.6 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रहा। मोतिहारी का 7.7, आरा का 7.4, बाल्मीकि नगर व बक्सर का 7, पटना का 6.6 वैशाली का 6.5, सासाराम का 6.4, पूसा का 6.3, फारबिसगंज का 6.2, मधुबनी का 6.1, दरभंगा का अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गिरा। इसके अलावा उन शहरों के तापमान में छह डिग्री सेल्सियस से काम की गिरावट हुई।
बिहार में बढ़ी भूमि सर्वे की डेटलाइन, नीतीश सरकार ने बिहारवासियों को नए साल पर दी बड़ी सौगात*

रिपोर्टर जयंत कुमार पटना : बिहार भूमि सर्वे को लेकर कई तरह की बातें अक्सर होती रहती हैं। बिहार सरकार ने बिहारवासियों को नए साल पर बड़ी सौगात दी है। साल के अंत में सरकार ने उन बातों को काफी हद तक स्पष्ट करते हुए बदले प्रावधानों की जानकारी दी। बिहार सरकार ने बिहार भूमि सर्वे को पूरा करने की समय सीमा जुलाई 2026 तक कर दी है। बिहार में अपनी जमीन का सर्वे करवा रहे लोगों को सीएम नीतीश कुमार ने नये वर्ष के मौके पर बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए। जमीन मालिकों को अपनी जमीन की सर्वे करवाने के लिए विशेष सहूलियत देने की घोषणा की है। भूमि सुधार विभाग के अनुसार जमीन सर्वे की प्रक्रिया जुलाई 2025 की जगह अब जुलाई 2026 में पूरी की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर जमीन मालिकों को परेशानी नहीं हो। *बिहार सरकार ने नियम में किए है बदलाव, जाने यहां* पहले जमीन का सर्वे करने के लिए अधिसूचना की तिथि से 30 दिन दिया जाता था। लेकिन अब संबंधित जिले में हुई उद्घोषणा की तिथि से 180 दिन के अंदर जमा कर सकते हैं। यह दिन कार्य दिवस या, किस्तवार के काम की समाप्ति से पहले भी हो सकता है। किस्तवार का काम गांवों का मानचित्र बनाया है जिसके लिए पहले 30 दिनों का कार्य दिवस मिलता था जिसे बढाकर 90 दिनों का कर दिया गया है। खानापूरी पर्चा वितरण के बाद दावा या आपत्ति देने का समय पहले 15 कार्य दिवस हुआ करता था, जिसे बढाकर अब इतना ही नहीं दावा या आपत्ति को पहले 30 दिन में पूरा कर लेना होता था, जिसे बढाकर अब 60 दिन कर दिया गया है।
पंचतत्व में विलिन हुए आचार्य किशोर कुणाल, कोनहरा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

डेस्क ; बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी और धार्मिक न्यास बोर्ड के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल आज पंचतत्व में विलिन हो गए। हाजीपुर के कोनहरा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी इच्छा थी कि तीर्थमोक्ष धाम कोनहारा में ही पंचतत्व में विलीन हों। 

आज पटना स्थित उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा शुरु हुई। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। उनके पार्थिव शरीर को पटना महावीर मंदिर होते हुए हाजीपुर के कोनहारा घाट ले जाया गया। जहां उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार तीर्थमोक्ष धाम कोनहारा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

आचार्य किशोर कुणाल के अंतिम संस्कार में बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी, उनके पुत्र सायन कुणाल, पुत्रवधू समस्तीपुर सांसद संभवी चौधरी, समेत प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेश कई सांसद और विधायक के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए।