*मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल वैदहा में सोमवार को अपार आईडी व आधारकार्ड को लेकर अध्यापक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*
सुल्तानपुर,जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल वैदहा में सोमवार को अपार आईडी व आधारकार्ड को लेकर अध्यापक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहाँ न्याय पंचायत स्तर से जिला स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वैदहा प्राथमिक विद्यालय में संगोष्ठी के दौरान बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम समिति सदस्य डॉ. एहसान अहमद ने कहा कि शिक्षा की आवश्यकता हमें नौकरी के लिए नहीं बल्कि हम अच्छा जीवन जी सकें इसलिए जरूरी है। उन्होंने अपार आई डी के बारे में लोगों जानकारी दी। शिक्षक एवं साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने सरकार द्वारा अपार आईडी को लेकर की गई पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपार आईडी अब विद्यार्थियों के प्रमुख पहचान पत्र की भूमिका में होगा। सरकार के इस अभियान में जुड़कर हम सभी संबंधित लाभ ले सकते है। प्रधानाध्यापिका कांति सिंह ने अभिभावकों से कहा कि अपार के लिए आधार कार्ड जरूरी है। कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आधार प्रकट किया। कार्यक्रम के पहले पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह को अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अध्यापक विकास कुमार, श्रद्धा सिंह,केश कुमार सिंह,रीना सिंह,मालती यादव, मोहम्मद जहीर, श्यामलाल प्रधानपति,इंद्रावती, उमा देवी,मालती सहित सैकड़ो की संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।
*अभाविप प्रान्त अधिवेशन में स्ट्रिंग आर्ट से विवेकानंद की विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति बनी*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के काशी प्रान्त के 64वें प्रांत अधिवेशन कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की धागे से बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति धागे से बनाई गई । जिसका साइज 10×10 फिट है और इसमें 240 कील और 5511 बार धागा लगाकर बनाया गया है। जिसके मुख्य कलाकार शिवा मोदनवाल हैं और इस टीम को अतुल कुमार सिंह ने लीड किया है जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के राष्ट्रीय कला मंच संयोजक के दायित्व पर हैं। इन विद्यार्थियों ने जो कलाकृति बनाई उसको स्ट्रिंग आर्ट बोलते हैं। इस अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने इस कला की बहुत तारीफ की और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। यह कला विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में पहली बार दिखाई और बनाई गयी है। स्वामी विवेकानंद जी के इस चित्र को महाकुंभ ( प्रयागराज ) में प्रदर्शनी के रूप में रखा जाएगा। स्वामी विवेकानंद की कलाकृति बनाने वाले स्ट्रिंग टीम के सदस्यों में शिवा मोदनवाल,अतुल कुमार सिंह, निधि गौतम,शिवम सिंह ,शिवा सिंह,श्रेया मिश्रा, ज्योति चौहान, अर्चना राव, नंदनी कुमारी शामिल रहे। अभाविप प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश ने बताया कि अभाविप कुशभवनपुर अधिवेशन में यह स्ट्रिंग आर्ट आकर्षण का केंद्र रही, स्वामी विवेकानंद युवावों के प्रेरणास्रोत है। अधिवेशन में युवाओं के साथ आने वाले सभी लोगो ने इस आर्ट के साथ सेल्फी ली। स्ट्रिंग आर्ट टीम द्वारा विवेकानंद के साथ कुश महाराज, लोकमाता अहिलाबाई का सैंड आर्ट , विशाल रंगोली बनाकर अधिवेशन में चार चांद लगाने के लिये एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, प्रान्त अध्यक्ष प्रो सूचिता त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्रवीर, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, जिला संगठन मंत्री, विभाग संयोजक शिवम दुबे, रितिक द्विवेदी, विपुल मिश्र उत्कर्ष ने धन्यवाद दिया।
*उत्तर रेलवे कर्मचारियों को किया गया मोमेंटो देकर सम्मानित,कर्मचारियों के लिए संघर्ष जारी रहेगा:आरपी राव*
सुल्तानपुर,उत्तर रेलवे कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा। रेलवे संगठन की मान्यता के चुनाव में URMU का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इसके लिए सभी रेलवेे कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। यह बातें यूआरएमयू के मंडल अध्यक्ष आरपी राव ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के संघ भवन में सोमवार को आयोजित बैठक में कहीं। जहां इस मौके पर शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव,मिथिलेश पांडेय,रईस अहमद,सुभाष चंद्र मौर्य, एसपी यादव,कमलेश सिंह,राजेंद्र यादव,कुलदीप छोंकर,इंद्रजीत कुमार,मुकेश कुमार,अवनीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के संघ भवन में सोमवार को हुई संगठन के पदाधिकारियों की मासिक में मंडल अध्यक्ष आर पी राव ने रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर संघर्ष चल रहा है,जो आगे भी जारी रहेगा। संगठन के शाखा संरक्षक मुन्ना तिवारी ने कहा कि एकता के दम पर संगठन काफी मजबूत है। चुनाव के दौरान यूनियन के लिए प्रचार-प्रसार करने वाले रेलवे कर्मचारियों को स्मृति चिह्न व उपहार से सम्मानित किया गया। इस बैठक का संचालन करते हुए शाखा मंत्री पंकज दुबे ने सभी के प्रति आभार जताया।
*मंदबुद्धि युवक को जंजीर से बांधा, सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल*
सुल्तानपुर मंदबुद्धि युवक को जंजीर से बांधा।

क्षेत्र में इधर उधर टहल रहा मंदबुद्धि युवक।

इलाहाबाद का रहने वाला बता रहा युवक। आस पास के लोग भी जंजीर खोलने से काट रहे कन्नी।

क्षेत्रवासियों की माने तो सुबह से युवक के हाथों में बंधी है जंजीर।

सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो   वायरल। नगर कोतवाली के लखनऊ वाराणसी हाइवे पर आस्कर हाउस के पास टहल रहा युवक।
*जिलाधिकारी द्वारा बस स्टेशन स्थित रैन बसेरा व अलाव का किया गया निरीक्षण*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा रविवार की रात्रि नगर पालिका परिषद द्वारा बस स्टेशन पर संचालित रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बिस्तर, गददा व रजाई लगे हुए पाये गये। उन्होंने रैन बसेरा में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों से सुबिधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई आदि व्यवस्था का भी जायजा लिया गया, जो संतोष जनक पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर रैन बसेरा में रात्रि विश्राम कर रहे व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त करते रहे तथा सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराना सुनिश्चित कराए। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में रूकने वाले लोगों का दैनिक रस्टिर तैयार कर सभी का डाटा रखा जाय। तत्पश्चात उन्होंने बस स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एस. सुधाकरन, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, तहसीलदार हृदयराम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लालचन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
*जिलाधिकारी द्वारा अंकारीपुर, दूबेपुर स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयर हाउस (स्ट्रांग रूम) का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा रायबरेली रोड स्थित अंकारीपुर,दूबेपुर में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, रिजेक्टेड यूनिट कक्ष, वीवी पैट कक्ष का अवलोकन किया गया। उक्त वेयर हाउस में विधानसभा क्षेत्र-सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर निर्वाचन क्षेत्र की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीने लॉक के अन्दर संरक्षित हैं। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।
*अभाविप काशी प्रान्त के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश बने (रुद्र प्रताप सिंह, सत्यम त्रिपाठी,अमन राठौर, तेजस्व पाण्डेय,रितिक द्विवेदी,प्रीति....
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त का 64वॉ प्रान्त अधिवेशन केएनआईटी फरीदीपुर परिसर में सम्पन्न हुआ। प्रान्त अधिवेशन का उदघाटन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह द्वारा हुआ। अधिवेशन में विविध शैक्षिक, सामाजिक,पर्यावरणीय मुद्दे पर गहन बौद्धिक चिंतन हुआ। यहां चार प्रस्ताव भी पारित हुए।इस अधिवेशन में प्रान्त अध्यक्ष प्रो सुचिता त्रिपाठी ने प्रान्त दायित्वों की घोषणा किया। कुशभवनपुर विभाग ( सुल्तानपुर ,अमेठी) के विभाग प्रमुख डॉ संतोष कुमार सिंह 'अंश' प्रान्त उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए। डॉ संतोष अंश राणा प्रताप पी जी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। रुद्र प्रताप सिंह रुद्र प्रान्त कार्यसमिति सदस्य, अमन राठौर और सत्यम त्रिपाठी प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, तेजस्व पाण्डेय प्रान्त सह संयोजक एसएफडी, ऋतिक द्विवेदी प्रान्त सह संयोजक कजेलो भारत आयाम, प्रीति शर्मा प्रान्त सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच के रूप में मनोनीत किये गए। डॉ संतोष अंश एवं जनपद के सभी नवीन दायित्वधारियों को क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही जी,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, राष्ट्रीय मंत्री अंकित, प्रान्त अध्यक्ष सुचिता त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जनपद से प्रान्त स्तर के दायित्व प्राप्त प्राप्त करने पर कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष है।
*रेलवे स्टेशन परिसर की गतिविधियों पर 32 नई सीसीटीवी कैमरे रखेगी नजर*
सुल्तानपुर,बीबीआईपी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन की ओर से 32 नए CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैैं। पहले लगे कैमरों में खराबी आने पर उन्हें पुनः बदला जा रहा है। नए कैमरे लगने से स्टेशन परिसर के विभिन्न स्थानों पर होेने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। इसलिए 32 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यहां जिनका इंस्टाॅलेशन चल रहा है। कंट्रोल रूम RPF की निगरानी में संचालित होगा।
*धनपतगंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी पर शिकंजा कसा गया, बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा*
सुल्तानपुर

मनरेगा सामग्री मद से 1 करोड़ चार लाख रुपये अधिक भुगतान करने का मामला सामने आया।

धनपतगंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी पर शिकंजा कसा गया।

शासन तक मामला पहुंचने पर ग्राम्य विकास आयुक्त ने सीडीओ से BDO के खिलाफ आरोप पत्र मांगा है। आयुक्त के निर्देश से अधिकारी सकते में आ गए हैं।

धनपतगंज के बीडीओ ने अक्तूबर में मनरेगा सामग्री भुगतान के लिए आई धनराशि से करीब एक करोड़ चार लाख रुपये अधिक का भुगतान कर दिया था।

इस पर उपायुक्त मनरेगा ने बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा।
*अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी*
यूपी के सुल्तानपुर जिला में इनदिनों किसी ना किसी आपराधिक घटना को लेकर चर्चा में है। बीती देर शाम घर से दूध लेने जा रहे एक युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया,जहाँ उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुडिला पुलिस चौकी के पास हसनपुर टैनी गांव का। जहां रविवार की देर शाम पड़ोस के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के उडरी गाँव के रहने वाला युवक अपने एक साथी के साथ दूध लेकर जा रहा था। तभी सामने से बाइक सवार बदमाश आए और मोनू को हाथ देकर रुकवा लिया,जब तक वो कुछ समझपाता,तब तक उसपर बदमाशों ने फायर कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं आनन फानन में उसके दोस्तो ने एक लोकल डाक्टर को यह कह कर दिखाया कि हम गिर गए थे और हाथ मे गिट्टी लग गयी। लेकिन जब लोकल डाक्टर ने घायल मोनू के सीने और हाथ मे लगे गंभीर जख्म के निशान देखे तो उसने उपचार करने से मना कर दिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया,जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही घायल मोनू और उसके दोस्त के मुताबिक इनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश नही है। इन्हें ये भी नही पता कि इन पर गोलियां चलाने वाले बदमाश कौन थे। वहीं फिर हुए गोलीकांड में युवक को गोली लगने की खबर सुनते ही आनन फानन में कादीपुर थाने की पुलिस और डॉयल 112 पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।सीओ विनय गौतम की माने तो घायल मोनू यादव पर 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस को शुरुवाती जांच में यह पता चला है कि मोनू द्वारा खुद को एक लोकल डॉक्टर को दिखाया गया था और यह बताया गया था कि हम गिर गए गए और गिट्टी लग गयी है।जिससे ये घटना सम्पूर्ण संदिग्ध प्रतीत हो रही है। लेकिन पुलिस द्वारा हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। वहीं लगातार हो रही घटनाओं से झल्लाई सुल्तानपुर पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस पूरी घटना और मामले को ही संदिग्ध बताकर अपना पल्ला झेलते नजर आ रही है।लेकिन जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डॉक्टर दिनेश गौतम की माने तो घायल अवस्था मे आये मोनू यादव को फायर इंजरी है।लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। अब ये गोलीकांड की घटना सही है या फिर आये दिन हो रहे अपराधों को रोक पाने में नाकाम पुलिस अब मामले को संदिग्ध बताकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।