धनबाद तेली साहू समाज ने पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से की मुलाकात, 31 जनवरी को तोपचांची में आयोजित वनभोज के लिए किया आमंत्रित
धनबाद: सोमवार को धनबाद तेली साहू समाज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा के पुर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर स्थित उनके आवास में मिले और  31 जनवरी को धनबाद तेली साहू समाज की ओर से  तोपंचांची, लीची बगान में होने वाले वनभोज हेतु आमंत्रित किये।साथ ही झारखंड में पुनः वापसी की शुभकामनाएं दिए।मुलाकात में धनबाद जिला तेली साहु समाज के संस्थापक रंजन गुप्ता, जिला अध्यक्ष  जगदीस साव,ग्रमीण जिला अध्यक्ष अशोक साव,भजन साव,संतोष साव,विकास साव, अजय साव,विकास कुमार थे।
इनमोसा ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया
धनबाद: शनिवार को कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में इनमोसा ने सामाजिक हित के लिए स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया,ताकि स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। बस्ताकोला, ऑफिसर्स क्लब, धनसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह,  निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया , निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय एवं चीफ मेडिकल ऑफिसर  डॉक्टर बंदना ठाकुर ने फीता काटकर किया। निदेशक मंडल एवं सीएमओ ने इनमोसा द्वारा आयोजित रक्तदान महादान शिविर की सराहना किया। निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि इनमोसा के द्वारा समाज हित के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना उल्लेखनीय है। कुश कुमार ने बताया कि शिविर में पचास रक्त माइनिंग सुपरवाइजर वीरों का पंजीयन किया गया था जो रक्त महादान किया। उन्होंने कहा कि इनमोसा खदानों के उत्थान के साथ-साथ सामाजिक दायित्व के निर्वाह के लिए अग्रसर है और रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक 3 महीने में करने का इनमोसा ने संकल्प लिया है। कुश कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन में बस्ताकोला एवं कुसुंडा एरिया के माइनिंग सुपरवाइजर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुश कुमार ने अवगत कराया कि सभी लगभग 40 यूनिट ब्लड केंद्रीय अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित जमा कराए गए ।रक्तदान शिविर की सफलता के लिए प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (बस्ताकोला) अनिल कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक (बस्ताकोला) अभिषेक राय, क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी देवाशिश बाग एवं एरिया मेडिकल ऑफिसर ( बस्ताकोला) डॉक्टर  और इनमोसा के एम पी चौहान, अजीत सिंह, अशोक कुमार कन्नौजिया, विजय यादव, यशवंत कुमार सिंह, जय नंदन पासवान, ओमप्रकाश सिंह, शिव शंकर महतो, रविओंकार,राकेश प्रसाद सिन्हा, बमबेश सिंह, शाम रजक, अरविन्द सिंह , बालेश्वर पंडित, मो. शाहुद अनवर मल्लिक , संजय महतो, नागेंद्र सिंह, रवि भूषणआदि लोग ने  सहयोग किया।
पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
 
जिसके बाद से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी आए और दो दमकल की गाड़ियां मिलकर आग को बुझाने में पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
 
वही कामकाज मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धूकर जलने लगी अभी पूरी तरह से कह पाना मुश्किल है कि इसमें कितना का नुकसान हुआ है।
पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगी आग मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
  जिसके बाद से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी आए और दो दमकल की गाड़ियां मिलकर आग को बुझाने में पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
 
वही कामकाज मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धूकर जलने लगी अभी पूरी तरह से कह पाना मुश्किल है कि इसमें कितना का नुकसान हुआ है।
पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
 
जिसके बाद से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी आए और दो दमकल की गाड़ियां मिलकर आग को बुझाने में पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
 
वही कामकाज मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धूकर जलने लगी अभी पूरी तरह से कह पाना मुश्किल है कि इसमें कितना का नुकसान हुआ है।
पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
जिसके बाद से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी आए और दो दमकल की गाड़ियां मिलकर आग को बुझाने में पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
वही कामकाज मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धूकर जलने लगी अभी पूरी तरह से कह पाना मुश्किल है कि इसमें कितना का नुकसान हुआ है।
चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर निकाली प्रभातफेरी
धनबाद:शहीद हुए चार साहिबजादे की याद में आज धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित छोटा गुरुद्वारा से मटकुरिया गुरूद्वारे तक पांच प्यारे को सजा प्रभातफेरी निकाली गई। गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह,बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की अद्वितीय शहादत को याद किया गया।इस दौरान कीर्तन व रागी जत्थों द्वारा गुरुजन से श्रद्धालुओं को निहाल किया। वहीं साहिबजादों की शहीदी व जीवनी का विस्तारपूर्वक वर्णन करके संगतो को निहाल किया।इस प्रभातफेरी में विधायक राज सिन्हा, समाजसेवी दिलीप सिंह समेत जिले के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चार साहिबजादो की याद में यह प्रभातफेरी निकाली गई है। इसे बाल दिवस के रूप में भी मनाते हैं और उनके शहादत को याद किया गया।उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से उन बलिदानियों का जो इतिहास रहा उसका संदेश पुरे विश्व में जाता है।समाजसेवी दिलीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रभातफेरी मटकुरिया गुरुद्वारा पहुंचने के बाद वापस प्रभात फेरी बड़ा गुरुद्वारा पहुंची जहाँ सभी लंगर में शामिल हुए जिनके बीच लंगर वितरित किया गया।गुरु सिंह सभा के द्वारा नगर कीर्तन हुआ।
अचानक गाड़ी में लगी आग आसपास में अफरतरफी का माहौल। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर पाया काबू
धनबाद जिले लगातार वाहनों में आग लगी की घटना प्रकाश में आ रहा इसी तरह आज करीब शाम 5 बजे बरवाअड्डा  थाना क्षेत्र के  लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर अचानक ब्रेक फेल हो गई और आग लग गई गाड़ी चालक सौरभ सिंह ने बताया  गाड़ी में वो अकेले थे हैंड ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोका गया किसी की हताहत की खबर नहीं , स्थानीय लोगों की सूझ बुझ  से आग़ पर  काबू पाया गया।गनीमत रही  चालक को किसी तरह की छती नहीं हुई।वो सकुशल गाड़ी से निकल गए।किसी तरह का जैविक नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी जल गई ।
अचानक गाड़ी में लगी आग आसपास में अफरतरफी का माहौल। स्थानीय लोगों द्वारा आ पर पाया काबू
धनबाद जिले लगातार वाहनों में आग लगी की घटना प्रकाश में आ रहा इसी तरह आज करीब शाम 5 बजे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर अचानक ब्रेक फेल हो गई और आग लग गई गाड़ी चालक सौरभ

पहला कदम में तीन दिवसीय क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन
धनबाद:नारायणी चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित  जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में  मंगलवार को तीन दिवसीय क्रिसमस सेलिब्रेशन के पहले दिन सिंगापुर से खुशबु झुंझुनवाला , पहला कदम स्कूल की चेयर मैन  रेनु दुदानी  का आगमन हुआ। सभी अतिथियों ने सभी बच्चों के साथ  दीप प्रज्ज्वलित कर  कार्यक्रम की  शुरुआत की।  बच्चों ने इस अवसर पर  जिंगल बेल, हैप्पी क्रिसमस  गीत मे शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। सभी छोटे बच्चों ने सांता  के ड्रेस मे केक काटकर आज के बड़े दिन को मनाया।  सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया की पहला कदम स्कूल मे किसी भी त्यौहार की छुट्टी नही दे कर स्कूल प्रांगण मे बच्चों के साथ ही सभी त्योहार मनाये जाते है। खुशबु झुंझुनवाला  सिंगापुर  मे रह कर भी इन दिव्यांग बच्चों के साथ लगाव रखती है जो बहुत ही सराहनीय है।  खुशबु झुनझुनवाला  जब भी इंडिया आती है पहला कदम स्कूल विजिट कर बच्चों से  अवश्य  से मिलती है  तथा उनका साथ  इन बच्चो  के चेहरे  में मुस्कान आता है।सचिव  अनिता अग्रवाल ने उन्हे दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया और पहला कदम परिवार ने उनका आभार  प्रकट किया।