*जिलाधिकारी द्वारा अंकारीपुर, दूबेपुर स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयर हाउस (स्ट्रांग रूम) का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा रायबरेली रोड स्थित अंकारीपुर,दूबेपुर में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, रिजेक्टेड यूनिट कक्ष, वीवी पैट कक्ष का अवलोकन किया गया। उक्त वेयर हाउस में विधानसभा क्षेत्र-सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर निर्वाचन क्षेत्र की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीने लॉक के अन्दर संरक्षित हैं। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।
*अभाविप काशी प्रान्त के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश बने (रुद्र प्रताप सिंह, सत्यम त्रिपाठी,अमन राठौर, तेजस्व पाण्डेय,रितिक द्विवेदी,प्रीति....
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त का 64वॉ प्रान्त अधिवेशन केएनआईटी फरीदीपुर परिसर में सम्पन्न हुआ। प्रान्त अधिवेशन का उदघाटन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह द्वारा हुआ। अधिवेशन में विविध शैक्षिक, सामाजिक,पर्यावरणीय मुद्दे पर गहन बौद्धिक चिंतन हुआ। यहां चार प्रस्ताव भी पारित हुए।इस अधिवेशन में प्रान्त अध्यक्ष प्रो सुचिता त्रिपाठी ने प्रान्त दायित्वों की घोषणा किया। कुशभवनपुर विभाग ( सुल्तानपुर ,अमेठी) के विभाग प्रमुख डॉ संतोष कुमार सिंह 'अंश' प्रान्त उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए। डॉ संतोष अंश राणा प्रताप पी जी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। रुद्र प्रताप सिंह रुद्र प्रान्त कार्यसमिति सदस्य, अमन राठौर और सत्यम त्रिपाठी प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, तेजस्व पाण्डेय प्रान्त सह संयोजक एसएफडी, ऋतिक द्विवेदी प्रान्त सह संयोजक कजेलो भारत आयाम, प्रीति शर्मा प्रान्त सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच के रूप में मनोनीत किये गए। डॉ संतोष अंश एवं जनपद के सभी नवीन दायित्वधारियों को क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही जी,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, राष्ट्रीय मंत्री अंकित, प्रान्त अध्यक्ष सुचिता त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जनपद से प्रान्त स्तर के दायित्व प्राप्त प्राप्त करने पर कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष है।
*रेलवे स्टेशन परिसर की गतिविधियों पर 32 नई सीसीटीवी कैमरे रखेगी नजर*
सुल्तानपुर,बीबीआईपी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन की ओर से 32 नए CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैैं। पहले लगे कैमरों में खराबी आने पर उन्हें पुनः बदला जा रहा है। नए कैमरे लगने से स्टेशन परिसर के विभिन्न स्थानों पर होेने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। इसलिए 32 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यहां जिनका इंस्टाॅलेशन चल रहा है। कंट्रोल रूम RPF की निगरानी में संचालित होगा।
*धनपतगंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी पर शिकंजा कसा गया, बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा*
सुल्तानपुर

मनरेगा सामग्री मद से 1 करोड़ चार लाख रुपये अधिक भुगतान करने का मामला सामने आया।

धनपतगंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी पर शिकंजा कसा गया।

शासन तक मामला पहुंचने पर ग्राम्य विकास आयुक्त ने सीडीओ से BDO के खिलाफ आरोप पत्र मांगा है। आयुक्त के निर्देश से अधिकारी सकते में आ गए हैं।

धनपतगंज के बीडीओ ने अक्तूबर में मनरेगा सामग्री भुगतान के लिए आई धनराशि से करीब एक करोड़ चार लाख रुपये अधिक का भुगतान कर दिया था।

इस पर उपायुक्त मनरेगा ने बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा।
*अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी*
यूपी के सुल्तानपुर जिला में इनदिनों किसी ना किसी आपराधिक घटना को लेकर चर्चा में है। बीती देर शाम घर से दूध लेने जा रहे एक युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया,जहाँ उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुडिला पुलिस चौकी के पास हसनपुर टैनी गांव का। जहां रविवार की देर शाम पड़ोस के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के उडरी गाँव के रहने वाला युवक अपने एक साथी के साथ दूध लेकर जा रहा था। तभी सामने से बाइक सवार बदमाश आए और मोनू को हाथ देकर रुकवा लिया,जब तक वो कुछ समझपाता,तब तक उसपर बदमाशों ने फायर कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं आनन फानन में उसके दोस्तो ने एक लोकल डाक्टर को यह कह कर दिखाया कि हम गिर गए थे और हाथ मे गिट्टी लग गयी। लेकिन जब लोकल डाक्टर ने घायल मोनू के सीने और हाथ मे लगे गंभीर जख्म के निशान देखे तो उसने उपचार करने से मना कर दिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया,जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही घायल मोनू और उसके दोस्त के मुताबिक इनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश नही है। इन्हें ये भी नही पता कि इन पर गोलियां चलाने वाले बदमाश कौन थे। वहीं फिर हुए गोलीकांड में युवक को गोली लगने की खबर सुनते ही आनन फानन में कादीपुर थाने की पुलिस और डॉयल 112 पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।सीओ विनय गौतम की माने तो घायल मोनू यादव पर 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस को शुरुवाती जांच में यह पता चला है कि मोनू द्वारा खुद को एक लोकल डॉक्टर को दिखाया गया था और यह बताया गया था कि हम गिर गए गए और गिट्टी लग गयी है।जिससे ये घटना सम्पूर्ण संदिग्ध प्रतीत हो रही है। लेकिन पुलिस द्वारा हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। वहीं लगातार हो रही घटनाओं से झल्लाई सुल्तानपुर पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस पूरी घटना और मामले को ही संदिग्ध बताकर अपना पल्ला झेलते नजर आ रही है।लेकिन जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डॉक्टर दिनेश गौतम की माने तो घायल अवस्था मे आये मोनू यादव को फायर इंजरी है।लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। अब ये गोलीकांड की घटना सही है या फिर आये दिन हो रहे अपराधों को रोक पाने में नाकाम पुलिस अब मामले को संदिग्ध बताकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
*दबंग विद्यालय प्रबंधक के आगे राजकीय इंटर कालेज का प्रधानाचार्य हुए बेबस,शिक्षा विभाग में मचा हड़कम*
सुल्तानपुर में एक दबंग विद्यालय प्रबंधक के आगे राजकीय इंटर कालेज का प्रधानाचार्य बेबस है। हाल ये है कि दबंग प्रबंधक ने विद्यालय की सरकारी जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। प्रधानाचार्य ने विरोध किया तो प्रबंधक ने प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ को फर्जी मुकदमे में फंसाने के साथ साथ गोली मारने की धमकी दे डाली। बेबस प्रधानाचार्य की सुनवाई न हुई तो उसने जिला विद्यालय निरीक्षक को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। प्रधानाचार्य के इस्तीफे की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि आरोपी प्रबंधक मामले को सिरे से नकार रहे हैं। दरअसल ये मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र के तेंदुआकाजी स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज का। इसी राजकीय इंटर कालेज में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत मल्टीपर्पज हाल और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा था। आरोप है कि बाबा भोले, मां पार्वती, मां शोभावती आदर्श महाविद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद मिश्रा ने दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ निर्माण कार्य रुकवा दिया। लिहाजा राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की। जीआईसी की भूमि का सीमांकन करवाने के लिए प्रधानाचार्य मो रफीक ने आलाधिकारियों से गोहार लगाई जिसके बाद डीएम सुल्तानपुर के निर्देश पर एसडीएम कादीपुर को निर्देशित किया। जांच के दौरान राजस्व टीम ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज की 28 बिस्वा जमीन कम है, जिसके निस्तारण के लिए तहसीलदार कादीपुर की अगुवाई में 24 दिसम्बर 2024 की राजस्व टीम मौके पर पहुंची। लेकिन हैरानी इस बात की कि दबंग महाविद्यालय के प्रबंधक ने राजस्व अधिकारियों के निर्देश को मानने से इनकार कर दिया। साथ ही वहां खाई खुदवाने लगा। इसी पर जीआईसी के प्रधानाचार्य मो रफीक और स्टाफ ने विरोध किया तो दबंग महाविद्यालय के प्रबंधक ने इन सभी को गोली मारने, दंगा फसाद करवाने और हाइकोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पार्टी बनाकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाने लगी जिससे प्रधानाचार्य सहित पूरा स्टाफ भयभीत हो गया। इसी से बेबस और लाचार जीआईसी के प्रधानाचार्य मो रफीक ने जीआईसी की जमीन का सीमांकन न करवा पाने, अवैध अतिक्रमण न रोक पाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक की माने तो राजकीय इंटर कालेज का इस्तीफा लेना उनके कार्य क्षेत्र में नहीं है,बहरहाल इस मामले में आलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। वहीं धमकी पाने के बाद प्रधानाचार्य मो रफीक मीडिया से दूरी बनाए हुए है। हालांकि राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मो रफीक के आरोप को महाविद्यालय का प्रबंधक जीतेन्द्र प्रसाद मिश्रा सिरे से खारिज कर रहा है। उसकी माने तो उसने ये जमीन का बैनामा लिया था, जिसकी खारिज दाखिल हुई। जिसके बाद उन्होंने एडीएम के यहां बंटवारे का मुकदमा किया,2018 में बंटवारे के आदेश के बाद उन्होंने इसकी पैमाइश करवाई जहां राजस्व टीम ने चिन्हांकन किया वही वो अपना मेडबंदी जो पहले से थी वही पिलर गड़वा दिया। इनकी माने तो विद्यालय में आने जाने का रास्ता भी नहीं था जिसे उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार के कहने पर अपनी हिस्से से 8 बिस्वा जमीन भी दे दिया है। बावजूद इसके केवल धमकाने के लिए वो इस्तीफा दे रहे हैं।
*ना गर्मी की चिंता ना सर्दी का भय, गोमती मित्रों का श्रमदान होना है तय*
सुल्तानपुर,एक वर्ष में में 52 रविवार होते हैं और पिछले 12 वर्षों में कोई रविवार ऐसा नहीं बीता जब गोमती मित्र मंडल ने स्वच्छता जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन न किया हो, चाहे तपती गर्मी हो,पानी जमा देने वाली ठंड हो या फिर घनघोर बारिश और यही वजह है कि जनपद वासी भी कहने लगे हैं की गोमती मित्र बनना नहीं है आसान हर मौसम में करना होता है श्रमदान। वर्ष 2024 के आखिरी रविवार को भी गोमती मित्रों ने पूरे उत्साह के साथ सीता कुंड धाम पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाते हुए पूरे परिसर की सफाई की साथ ही सोमवार प्रात: 10:00 बजे उ.प्र.के मा.मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने के लिए सीता कुंड धाम से निकलने वाली ज्ञापन यात्रा की भी तैयारी की। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी को जिम्मेदारी सौंपते हुए जनपद के तमाम स्वयंसेवी संगठनों से ज्ञापन यात्रा में उपस्थित रहने का आवाहन किया,यात्रा संयोजक युवा मंडल के आलोक तिवारी ने सभी को यात्रा मार्ग की जानकारी दी,श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, आलोक तिवारी,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दाऊजी कैलाशी,सुजीत कसौधन,अमित पांडा,अर्जुन, अभय,आयुष आदि उपस्थित रहे।
*अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत*
सुल्तानपुर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित।

देहात कोतवाली के अहिमाने गांव की घटना।
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटकता मिला शव,शव को भेजा पोस्टमार्टम*
सुल्तानपुर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।

घर के अंदर कमरे में लटकता मिला शव।

सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव।

देहात कोतवाली के चकरपुर गांव का मामला।
*अयोध्या-प्रयागराज लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज जर्जर,NHAI की बड़ी लापरवाही,कर रहा बड़े हादसे का इंतजार*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। हाल यह है कि करीब 6 वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज एक बार फिर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर बना ये रेलवे ओवर ब्रिज जर्जर हो चुका है। ऐसे में महाकुंभ मेला शुरू होने में भले ही कुछ दिन ही बाकी हों लेकिन सुल्तानपुर में जर्जर हो चुके इस रेलवे ओवर ब्रिज पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। ऐसे में खामियाजा इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के सौरमऊ स्थित रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने रेलवे ओवर ब्रिज का। करीब 6 साल पहले नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस ओवर ब्रिज को शुरू किया था। तब से ही इसकी दुर्दशा शुरू हो गई थी, जितने साल इसे बने नहीं हुआ उतनी बार तो अब तक इसकी मरम्मत हो चुकी है। इस बार फिर ये ओवर ब्रिज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। ओवर ब्रिज जर्जर हो चुका है। ऐसे में सुल्तानपुर बाईपास पर अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर बने इस पुल पर आने वाले राहगीरों को कभी भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हैरानी इस बात की कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने है, कल्पवासियों के साथ साथ अयोध्या प्रयागराज की ओर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है। ऐसे में जर्जर हो चुके पुल पर विभाग ने आँखें बंद कर रखी है। वहीं जिले के आलाधिकारी इस मामले में बोलने से कतरा रहे हैं। बहरहाल इसका निर्माण इसका नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा करवाया गया था जिसका कार्यालय रायबरेली जिले में हैं। जिसके कारण यहां की जनता ना अपनी शिकायत कर सकती है ना ही उन्हें जानकारी दें सकती है। आखिर यहां की जनता करे तो क्या करें।