शैक्षिक उन्नयन और निपुण लक्ष्य के लिए बीआरसी में संगोष्ठी का आयोजन
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में शैक्षिक उन्नयन और शत प्रतिशत निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए बीईओ की अध्यक्षता में स्थानीय जन प्रतिनिधि ग्रामप्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे ने कहा कि शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार और बच्चों के क्रमिक शैक्षणिक योग्यताओं के विकास के लिए गांव में स्थित परिषदीय सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के साथ ग्राम प्रधानों का बेहतर सामंजस्य होना जरूरी है, जिससे कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गांवों के बच्चे प्रतिभावान संस्कारित बनें उनकी प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत हो। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के सहयोग से शत प्रतिशत निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम को ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी का कुशल संचालन एआरपी राजेश यादव ने किया। इससे पूर्व बीईओ ने उपस्थित ग्रामप्रधानों और शिक्षक प्रधानाध्यापकों को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया।
संगोष्ठी में सतुआभार, देवडार तुला, आशापार, खुटहना, बदरां, शहीदाबाद, बरपार बरगाह आदि गांवों के ग्राम प्रधान तथा संजय मिश्र, आशुतोष त्रिपाठी, सुरेंद्र बहादुर सिंह, प्रेम नारायण तिवारी, राकेश सिंह, अंजनी कुमार त्रिपाठी, संजय यादव, रामानंद मौर्य, ज्ञानेश्वर शुक्ल, राम मूरत मौर्य, विजय मिश्रा, नीरज राय, अरविंद पाठक, संजीव सिंह राजपूत ,शशि कला त्रिपाठी नीति यादव
भगवती, नरसिंह मौर्य, राकेश चौहान,विश्वनाथ,वीरेंद्र प्रसाद, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
Dec 30 2024, 17:30