पंजाब बंद: किसानों का प्रदर्शन जारी, जानें क्या हैं मांगें और कैसे पड़ा यातायात पर असर।
किसान संगठनों ने आज 10 घंटे का बंद रखा है. ये बंद शाम चार बजे तक चलेगा. वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 35 दिन से जारी है. खनौरी में किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखने के लिए गांधीवादी तरीके का पालन कर रहे हैं और ये सरकार को तय करना है कि वह उनके नेता को हटाने के लिए बल प्रयोग करना चाहती है या नहीं. इस बीच सुबह 7 बजते ही पंजाब के मोहाली में एयरोसिटी रोड पर मुख्य सड़क और ऊपर जा रही रेलवे लाइन को किसानों ने जाम कर दिया.
जाम के दौरान इमरजेंसी सेवाओं और एयरपोर्ट की ओर जा रहे यात्रियों को निकलने की अनुमति दी गई है. आज पंजाब बंद को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा के लिए लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है. बंद को देखते हुए पंजाब में सड़क और ट्रेन यातायात पर खासा असर पड़ा है. कई ट्रेनों रूट बदल दिए गए हैं, जबकि 163 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पूरे पंजाब में करीब चार घंटे तक सरकारी बसें नहीं चलेंगी. 1 हजार से ज्यादा बसों के पहिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह जाम रहेंगे.
किसानों से बंद में शामिल होने की अपील
हरियाणा के हिसार में कल किसान आंदोलन के समर्थन में खाप महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी किसान मोर्चों से एकजुट हो कर आंदोलन आगे बढ़ाने की अपील की गई थी. किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के कॉर्डिनेटर और किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और रेसलर बजरंग पुनिया भी हिसार महापंचायत में पहुंचे थे. उन्होंने पंजाब के लोगों से आज किए जा रहे पंजाब बंद में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील जारी की है.
किसानों की क्या हैं मांगें
MSP पर खरीद की गारंटी का कानून.
स्वामीनाथन आयोग के हिसाब से कीमत.
भूमि अधिग्रहण कानून 2013 लागू हो.
आंदोलन में लगे मुकदमे वापस लिए जाएं.
किसानों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए.
फसल बीमा योजना का प्रीमियम सरकार दे.
मारे गए किसानों के परिजनों को नौकरी.
लखीमपुर कांड के दोषियों को सजा मिले.
मनरेगा में 200 दिन काम, 700 रु. मजदूरी.
नकली बीज-खाद पर सख्त कानून.
मसालों की खरीद पर आयोग का गठन.
भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार.
मुक्त व्यापार समझौते पर रोक लगाई जाए.











Dec 30 2024, 11:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.8k