*महाकुंभ: औराई ट्राॅमा सेंटर में होगी विशेषज्ञों की तैनाती, लगेंगे उपकरण* *13 जनवरी से पूर्व हो सकेगी आपरेशन की व्यवस्था, होंगे विशेष इंतजाम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सीएचसी औराई परिसर में बना बाबू पारसनाथ मौर्या राजकीय ट्राॅमा सेंटर में 13 जनवरी से पूर्व ऑपरेशन शुरु कर दिया जाएगा। सर्जन और उपकरण न होने के कारण यहां केवल अभी प्राथमिक उपचार की जरूरत विभागीय स्तर से इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। यहां पर विशेष तैयार पर सर्जन, दो आर्थोपेडिक सर्जन, एक बेहोशी के डॉक्टर के अलावा महिला-पुरूष मेडिकल अफसर तैनात होंगे। वहीं विशेष उपकरणों का इंतजाम होंगे। जिले में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित उपचार के लिए औराई ट्राॅमा सेंटर का निर्माण कराया गया। हालांकि ट्राॅमा सेंटर का दो बार नामकरण जरूर कर दिया गया, लेकिन अब तक उसमें सुविधाएं दुरूस्त नहीं की जा सकी। जिससे दुर्घटना में घायल होने पर गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय या वाराणसी रेफर करना पड़ता था। मरीजों को त्वरित उपचार मिलने में समय लगता था।आगामी जनवरी माह से प्रयागराज महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। इसके पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग ट्राॅमा सेंटर में सुविधाएं दुरूस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके विभागीय स्तर से ही तैयारी शुरू की गई है।ट्राॅमा सेंटर में विशेष तौर पर एक सर्जन, दो आर्थोपेडिक सर्जन, एक बेहोशी के डॉक्टर, चार मेडिकल आफिसर, दो एलएमओ, 22 स्टाफ नर्स, एक ओटी टेक्निशियन, एक एक्स-रे टेक्निशियन, आठ लैब टेक्निशियन, पांच वार्ड आया, 11 वार्ड बॉय, पांच फार्मासिस्टों की तैनाती होगी। इसके अलावा आपरेशन टेबल, ओटी लाइट, सीमिंग लाइट, ट्राॅली और मेडिसिन और एसी इत्यादि जिले के सीएचसी से वहां ट्रांसफर किया जाएगा। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। औराई ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञों की तैनाती के साथ जिले के सीएचसी से आपरेशन उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को आपात स्थिति से उपचार पहुंचाया जा सके। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
Dec 30 2024, 09:01