*ना गर्मी की चिंता ना सर्दी का भय, गोमती मित्रों का श्रमदान होना है तय*
सुल्तानपुर,एक वर्ष में में 52 रविवार होते हैं और पिछले 12 वर्षों में कोई रविवार ऐसा नहीं बीता जब गोमती मित्र मंडल ने स्वच्छता जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन न किया हो, चाहे तपती गर्मी हो,पानी जमा देने वाली ठंड हो या फिर घनघोर बारिश और यही वजह है कि जनपद वासी भी कहने लगे हैं की गोमती मित्र बनना नहीं है आसान हर मौसम में करना होता है श्रमदान। वर्ष 2024 के आखिरी रविवार को भी गोमती मित्रों ने पूरे उत्साह के साथ सीता कुंड धाम पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाते हुए पूरे परिसर की सफाई की साथ ही सोमवार प्रात: 10:00 बजे उ.प्र.के मा.मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने के लिए सीता कुंड धाम से निकलने वाली ज्ञापन यात्रा की भी तैयारी की। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी को जिम्मेदारी सौंपते हुए जनपद के तमाम स्वयंसेवी संगठनों से ज्ञापन यात्रा में उपस्थित रहने का आवाहन किया,यात्रा संयोजक युवा मंडल के आलोक तिवारी ने सभी को यात्रा मार्ग की जानकारी दी,श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, आलोक तिवारी,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दाऊजी कैलाशी,सुजीत कसौधन,अमित पांडा,अर्जुन, अभय,आयुष आदि उपस्थित रहे।
Dec 29 2024, 18:38