जयकारों में गूंजी साहिबजादो की शहादत गाथा
गोरखपुर। देश व धर्म की रक्षा एवं मानव कल्याण के लिए खुद को न्योछावर कर देने वाले दशम गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चार वीर साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत पर गुरुवार को निकली नमन यात्रा वीर सपूतों के गुणगान की गूंज से सराबोर रही। नमन यात्रा में उमड़े श्रद्धालु जो बोले सो निहाल - सत श्री अकाल के जयघोष से महान बलिदान गाथा को नमन वंदन कर साहिबजादो के प्रति अपनी श्रद्धा को निवेदित कर रहे थे।
नमन यात्रा का शुभारंभ महानगर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में विगत एक माह से चल रहे पाठ की समाप्ति व अरदास के बाद हुआ।
सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की अगुवाई में नमन यात्रा अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। यात्रा में सबसे आगे वहां पर सवार पांच प्यारों के स्वरूप में सुसज्जित छोटे-छोटे बच्चे चल रहे थे। उनके बाद हाथों में साहिबजादे के पोस्टर हमें जयकारों की गूंज लगाते श्रद्धालुओं का काफिला और भजन कीर्तन करती महिलाओं की टोली आगे बढ़ रही थी।
इसके अलावा नमन यात्रा में सैकड़ो दोपहिया वाहन और कार, स्कूटी, ई रिक्शा पर सवार होकर चलते युवाओं के गगनभेदी जयकारे माहौल को भक्ति और शक्ति के जोश से सराबोर किए रहे। इस मौके पर डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि साहिबजादों के त्याग, बलिदान और समर्पण को देश 'वीर बाल दिवस' के रूप में हमेशा याद रखेगा।नमन यात्रा गुरुद्वारा जटाशंकर से सुमेर सागर, विजय चौक, सिनेमा रोड, गणेश चौक, टाउन हॉल शास्त्री चौक, अंबेडकर चौराहा से छात्र संघ चौराहा होते हुए गुरुद्वारा पैडलेगंज साहिब पहुंची जहां 1 घंटे तक कीर्तन सत्संग व अरदास के साथ साहिबजादे को नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच गुरु का लंगर प्रसाद वितरण हुआ।यात्रा का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू तथा आभार ज्ञापन गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह व गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीलू ने किया।
यात्रा में राजेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह, चरनप्रीत सिंह मोंटू, मनप्रीत सिंह उप्पल, धर्मपाल सिंह राजू, डॉ दीपक सिंह, मनजीत सिंह, जगमीत सिंह, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, अतिंदर पाल सिंह, गगनदीप सिंह, निरंजन सिंह सोनू, अंबर सिंह डेजी, जगदीप सिंह, सोल्टी दिलजीत सिंह, मनजीत सिंह भाटिया, केशव मृगवानी, परमिंदर सिंह रोबिन, मनोज आनंद, राजू मदान, अरविंद हरी गुप्ता, एडवोकेट मुकेश कुमार गुप्ता, मनजीत सिंह, एडवोकेट अरविंदर सिंह, रसपाल सिंह, तेजिंदर सिंह अमृतसरी, विक्की कुकरेजा, अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह बंटी, संजू सिंह, सतवंत सिंह संकोली, जयपाल सिंह कोहली समेत भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल रहे।
-भाजपाइयों ने दर्जनों जगह की नमन यात्रा पर पुष्प वर्षा
गोरखपुर। गुरुद्वारा जटाशंकर से निकाली गई नमन यात्रा का शहर में दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। बीच रास्ते जहां-जहां सिख सिंधी पंजाबी समुदाय के लोगों की दुकान थी, उन लोगों ने चाय पान के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की। दूसरी और भारतीय जनता पार्टी संगठन की तरफ से विजय चौक से लेकर शास्त्री चौक के बीच लगभग 10 स्थलों पर कार्यकतार्ओं व पदाधिकारी के समूह द्वारा नमन यात्रा पर पुष्प वर्षा का प्रबंध किया गया था, जो देखने लायक रहा। नमन यात्रा में लगभग हर धर्म- वर्ग के लोग शामिल रहे। स्वागत करने वालों में विशेष रूप से भाजपा नेता पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पाण्डेय, कामेश्वर पांडेय, डॉक्टर बच्चा पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव,जनार्दन तिवारी, शिवसागर तिवारी, अच्युतानंद शाही, इंद्रमणि उपाध्याय, सिद्धांतों घोष, श्रीमती सुधा मोदी, पार्षद छठी लाल गुप्ता, पार्षद मनोज निषाद, शशांक शेखर तिवारी, दुर्गेश कोरी, अमर दत्त दुबे, अरविंद हरी गुप्ता, डॉ सौरभ पांडेय, विक्की कुकरेजा, पूर्व पार्षद जितेंद्र सैनी, महिला क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता, अनुपमा पाण्डेय, सरिता गुप्ता, सचिन गुप्ता शाहिद तमाम भाजपाइयों के अलावा आप पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ विनय पांडेय, कलीमुल हक, आदिल अमीन, मोहम्मद रजी सहित तमाम वरिष्ठ जन व समाजसेवी शामिल रहे।
Dec 29 2024, 16:18