*ना गर्मी की चिंता ना सर्दी का भय, गोमती मित्रों का श्रमदान होना है तय*
सुल्तानपुर,एक वर्ष में में 52 रविवार होते हैं और पिछले 12 वर्षों में कोई रविवार ऐसा नहीं बीता जब गोमती मित्र मंडल ने स्वच्छता जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन न किया हो, चाहे तपती गर्मी हो,पानी जमा देने वाली ठंड हो या फिर घनघोर बारिश और यही वजह है कि जनपद वासी भी कहने लगे हैं की गोमती मित्र बनना नहीं है आसान हर मौसम में करना होता है श्रमदान। वर्ष 2024 के आखिरी रविवार को भी गोमती मित्रों ने पूरे उत्साह के साथ सीता कुंड धाम पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाते हुए पूरे परिसर की सफाई की साथ ही सोमवार प्रात: 10:00 बजे उ.प्र.के मा.मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने के लिए सीता कुंड धाम से निकलने वाली ज्ञापन यात्रा की भी तैयारी की। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी को जिम्मेदारी सौंपते हुए जनपद के तमाम स्वयंसेवी संगठनों से ज्ञापन यात्रा में उपस्थित रहने का आवाहन किया,यात्रा संयोजक युवा मंडल के आलोक तिवारी ने सभी को यात्रा मार्ग की जानकारी दी,श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, आलोक तिवारी,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दाऊजी कैलाशी,सुजीत कसौधन,अमित पांडा,अर्जुन, अभय,आयुष आदि उपस्थित रहे।
*अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत*
सुल्तानपुर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित।

देहात कोतवाली के अहिमाने गांव की घटना।
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटकता मिला शव,शव को भेजा पोस्टमार्टम*
सुल्तानपुर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।

घर के अंदर कमरे में लटकता मिला शव।

सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव।

देहात कोतवाली के चकरपुर गांव का मामला।
*अयोध्या-प्रयागराज लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज जर्जर,NHAI की बड़ी लापरवाही,कर रहा बड़े हादसे का इंतजार*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। हाल यह है कि करीब 6 वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज एक बार फिर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर बना ये रेलवे ओवर ब्रिज जर्जर हो चुका है। ऐसे में महाकुंभ मेला शुरू होने में भले ही कुछ दिन ही बाकी हों लेकिन सुल्तानपुर में जर्जर हो चुके इस रेलवे ओवर ब्रिज पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। ऐसे में खामियाजा इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के सौरमऊ स्थित रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने रेलवे ओवर ब्रिज का। करीब 6 साल पहले नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस ओवर ब्रिज को शुरू किया था। तब से ही इसकी दुर्दशा शुरू हो गई थी, जितने साल इसे बने नहीं हुआ उतनी बार तो अब तक इसकी मरम्मत हो चुकी है। इस बार फिर ये ओवर ब्रिज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। ओवर ब्रिज जर्जर हो चुका है। ऐसे में सुल्तानपुर बाईपास पर अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर बने इस पुल पर आने वाले राहगीरों को कभी भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हैरानी इस बात की कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने है, कल्पवासियों के साथ साथ अयोध्या प्रयागराज की ओर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है। ऐसे में जर्जर हो चुके पुल पर विभाग ने आँखें बंद कर रखी है। वहीं जिले के आलाधिकारी इस मामले में बोलने से कतरा रहे हैं। बहरहाल इसका निर्माण इसका नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा करवाया गया था जिसका कार्यालय रायबरेली जिले में हैं। जिसके कारण यहां की जनता ना अपनी शिकायत कर सकती है ना ही उन्हें जानकारी दें सकती है। आखिर यहां की जनता करे तो क्या करें।
*घर में घुसकर बदमाशो ने महिला को मारी गोली,मौके से हुए फरार,पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश*
सुल्तानपुर में बीती देर शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं घायल आवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के करौंदिया मोहल्ले का। जहां महिला थाने के सामने बल्दीराय थानाक्षेत्र के बल्लीपुर गांव की रहने वाली रजिया बेगम बेटे फहीम मिर्जा के साथ किराए पर मकान में रहती थी। बीती देर शाम इसके घर तीन लोग पहुंचे और इसके गले में गोली मार दी। सूचना मिलते ही इसका बेटा घर पहुंचा और आनन फानन में लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां हालत गंभीर देख रजिया को डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस की माने तो पारिवारिक विवाद के चलते महिला बेटे के साथ किराए के मकान में रह रही थी। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
*महाकुम्भ में विश्वभर से आ रहे श्रद्धालुओं के अभिनंदन हेतु पारित हुआ स्वागत प्रस्ताव*
*अभाविप का प्रांत अधिवेशन हुआ संपन्न, नवीन कार्यकारिणी का किया गया गठन।* 

*शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में एवं शैक्षिक परिसरों को पर्यावरणीय गतिविधियों का केंद्र बनाने का प्रस्ताव पारित; प्रयाग महाकुंभ व यूपी सरकार की टैबलेट वितरण योजना का स्वागत।*

*कथ्य को तथ्य बनाकर समाज में विकृति फैलाने वाले छात्र संगठनों को रोकने का कार्य करेगी अभाविप: घनश्याम शाही* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत का चार-दिवसीय 64वाँ अधिवेशन भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। चार दिन तक चले इस प्रांत अधिवेशन में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें 'कोचिंग संस्थानों द्वारा शिक्षा ने व्यवसायीकरण एवं अनैतिक क्रिया-कलापों पर लगे रोक', 'पर्यावरण संरक्षण की गतिविधि का केंद्र बने शैक्षणिक परिसर', 'महाकुम्भ 2025 मे पधारने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत प्रस्ताव' एवं 'उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति को कुशल बनाने का आधार बन रही है स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना' स्वागत प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित हैं। इस प्रांतीय अधिवेशन में काशी प्रांत के लगभग बारह सौ (1200) विद्यार्थी एवं शिक्षक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए हैं, जिसमें पुनः प्रांत अध्यक्ष एवं मंत्री के रूप में प्रो सुचिता त्रिपाठी एवं अभय प्रताप सिंह का निर्वाचन किया गया है। अभाविप, काशी प्रांत के इस प्रांत अधिवेशन में पारित किए प्रस्ताव में कोचिंग संस्थानों द्वारा शिक्षा के बढ़ते बाजारीकरण एवं अनैतिक क्रिया कलापों के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शिक्षा के व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने वाले क्रिया कलापों पर तत्काल रोक लगाते हुए कोचिंग संस्थानों में मानवीय संवेदना एवं नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की सभी हितधारकों से मांग की है। विश्व भर में उत्पन्न हो रही पर्यावरणीय समस्याओं के निवारण में परिसरों की महती भूमिका सुनिश्चित करने हेतु पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों का केंद्र बने शैक्षणिक परिसर विषय पर प्रस्ताव पारित किया गया है। इसी के साथ प्रयाग में आयोजित हो रहे महाकुंभ की विशिष्टता एवं महत्ता बताए हुए विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं संतों का स्वागत प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही 'स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना' का अभिनंदन करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया है। इन चार प्रस्तावों के प्रस्तावक प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव मिश्र, प्रांत सह-मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी एवं प्रांत सह-मंत्री नमन श्रीवास्तव ने सुझावों हेतु सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया था, जिसके पश्चात सभी सुझावों को सम्मिलित करते हुए प्रांत अध्यक्ष सुचिता त्रिपाठी द्वारा इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया गया है। भाषण सत्र के वक्ता के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि युवा भारत का आधार है और यह ही देश की दिशा और दशा को तय करने वाला होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं के व्यक्तित्व विकास की नर्सरी के रूप में कार्य रही है साथ ही युवा राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ आगे बढ़ सके इसके हेतु भी बीजारोपण कर रही है। अभाविप का कार्यकर्ता अपने विद्यार्थी दायित्व के साथ ही सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करता है, जो इसे अन्य छात्र संगठनों से अलग बनाती है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़ी छात्र संगठन के रूप में बनकर उभरी है, यह अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अनन्य संघर्षों की देन है। कुछ छात्र संगठन कथ्य को तथ्य बनाकर समाज में विकृति फैलाने का कार्य कर रहे हैं, अभाविप उनको रोकने का कार्य करेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारत को पुनः वैश्विक पटल पर स्थापित करने को ठान लिया है। जिस विकसित भारत का सपना हम सभी देख रहे हैं, वह भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से ही संभव हो पाएगा। यदि हम इतिहास के पन्नों में देखेंगे तो मिलेगा कि भारत की संस्कृति विश्व में किसी अन्य संस्कृति से अधिक उन्नत रही है। आज हम पंच परिवर्तनों की बात करते हैं, उन सभी पंच परिवर्तन की जड़ हमारी उदात्त संस्कृति में विद्यमान है। मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि भारत अब प्रश्न पूछने वाले नहीं प्रश्नों के उत्तर देने वाला बनेगा और पुनः विश्व का सिरमौर बन उभरेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने इस सत्र हेतु नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अभाविप, काशी प्रांत का यह अधिवेशन ऐतिहासिक अनुभवों का गवाह रहा है। यहां के कार्यकर्ताओं में इस अधिवेशन को भव्य बनाने हेतु बहुत प्रयास किया है, जिसके फलस्वरूप आज इस भव्य अधिवेशन का समापन हो रहा है। आज नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई है और मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यकारिणी साल भर विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए और भी प्रभावी रूप से कार्य करेगी।
*सुल्तानपुर वन स्टॉप सेंटर को दो मासूम बच्चे मिले है, बच्चे कुछ भी बता पानी में असमर्थ हैं*
सुल्तानपुर,उक्त दोनों बच्चे वन स्टाप सेंटर सुल्तानपुर को मिले हैं अपना नाम गांव पता कुछ नहीं बता पा रहे हैं। कृपया कुछ पता चले तो आप लोग थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को अवगत कराने की कृपया करें।

*पूर्व नायब तहसीलदार श्री यादव को किया गिरफ्तार,1 करोड़ 5 लख रुपए का लगा था आरोप,खबर हो रहा वायरल*
अयोध्या,वाराणसी आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व नायब तहसीलदार राम प्रीत यादव को किया गिरफ्तार। थाना महाराजगंज के अल्नाभारी से किया गिरफ्तार। दरअसल पूर्व नायब तहसीलदार राम प्रीत यादव पर 1 करोड़ 05 लाख रुपए के गबन का आरोप। सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान गबन का है आरोप। पूर्वांचल एक्सप्रेस के निर्माण के दौरान किसानो की जमीन की रजिस्ट्री व मुआवजे दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 5 लाख रुपए का किया था गबन। 4 वर्ष पहले हो चुके हैं रिटायर।सुल्तानपुर के कादीपुर थानाक्षेत्र में 2016 में दर्ज हुआ था मुकदमा।
*हलियापुर में महाराजा बिजली पासी नाम का बोर्ड लगाये जाने पर हुआ जमकर विरोध,खबर हो रही वायरल*
सुल्तानपुर,बल्दीराय तहसील के हलियापुर में एक सड़क पर विधायक निधि से महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार का बोर्ड क्षेत्रीय विधायक द्वारा लगाया गया। जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया है व विधायक से इसे अन्यत्र लगवाने की मांग की है। दरअसल जगदीशपुर विधानसभा में वर्तमान समय मे क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी द्वारा अपने नाम के साथ किसी न किसी क्षेत्रीय महापुरुष या स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में विधायक निधि से बोर्ड लगवाया जा रहा है। हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साइड लेन से होकर हलियापुर से कांकरकोला को एक संपर्क मार्ग गया है। इस रोड पर हलियापुर की तरफ से देर शाम महाराजा बिजली पासी के नाम का एक बोर्ड लगा दिया गया। ग्रामीणों ने देखा तो दर्जनो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिसमे ज्यादातर सुरेश पासी के समर्थक थे। उनके समर्थक अखिलेश सिंह नकुल ने विधायक को फोन करके विरोध जताया। भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि बिजली पासी का हमारे क्षेत्र से कोई नाता नहीं है। अगर बोर्ड लगवाना ही है तो इस क्षेत्र के महापुरुषों या देवी देवताओं के नाम पर लगाया जाय। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह ने कहा कि बिजली पासी के नाम का बोर्ड लगाना गलत है,उनका हमारे क्षेत्र से कोई वास्ता नही है। अगर पासी के नाम पर ही बोर्ड लगाना है तो बदलू पासी इस क्षेत्र के कम्युनिस्ट पार्टी के जुझारू नेता थे। वह कांकरकोला के निवासी थे,हलियापुर में उनकी ससुराल थी। सन 1975 में उन्होंने नसबंदी आंदोलन में क्षेत्र में लगे कैम्प में भी घुसकर विरोध किया था व क्षेत्र के दलितों के मसीहा थे।विरोध करने वालों में तिरहुत स्टेट के रायविक्रम सिंह,धीरेन्द्र सिंह,धर्मदेव सिंह,सर्वेश सिंह,बलजीत सिंह, विजय सिंह,सरयू प्रताप सिंह, नितिन सिंह,अवधेश उपाध्यय,राम मनोहर, सुशील सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
*शादी का झांसा देने वाला युवक लकी पर लगा दुष्कर्म का आरोप,बनाया वीडियो और अब जान से मारने एवं वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी,युवती की शिकायत*
सुल्तानपुर,शादी का झांसा देकर युवक लकी जायसवाल पर दुष्कर्म का आरोप। रोजगार के बहाने युवक लकी जायसवाल की हुई थी युवती से मुलाकात।रोजगार के नाम पर युवती से एक लाख रुपए लेने का भी है आरोप।एक साल से झांसा दे रहा आरोपी युवक लकी जायसवाल।अयोध्या जिले की रहने वाली है पीड़ित युवती।पीड़ित युवती ने पुलिस से की लिखित शिकायत।देहात कोतवाली के अहिमाने स्थित कृषि भवन के पास रहता है आरोपी लकी जायसवाल। कौन नहीं कहता कि इश्क सिर चढ़ कर नहीं बोलता,मोहब्बत का भूत इस कदर परवान चढ़ा कि आज युवती को दर दर की ठोकरें खाने के लिए अब मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला जो पुलिस अधीक्षक से शिकायक करने पहुंची और लिखित शिकायत की। सालभर से दिया शादी का झांसा, लूटी आबरू,कराया गर्भपात,लाखों ठगे,अब मुकर गया,बनाया था अश्लील वीडियो और वायरल करने का दे रहा अब धमकी,:सूत्र.....